Wednesday, February 13, 2019

चंबल के राबिनहुड मलखान सिंह की फिल्म देख, आरोपी स्वयं मलखान सिंह बनकर युवतियों को कोरियर के माध्यम से भेज रहा था अश्लील पत्र।


·      
·        पेशे से इंजीनियर आरोपी कोटा राजस्थान में करता है नौकरी।

·        सर्व जातीय प्रणय स्मारिक पत्रिका से चुराये थे आरोपी ने युवतियों के पते व मोबाईल नम्बर।

·        आरोपी की पतासाजी कर व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) ने पकड़ा।


इंदौर- 13 फरवरी 2019- शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर (शहर) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा  इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

व्ही केयर फार यू कार्यालय जिला इंदौर में थाना कनाड़िया क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिकागण नंदिनी व रोशनी (परिवर्तित नाम) द्वारा लिखित आवेदन पत्र के माध्यम से शिकायत की गई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिकाओं के निवास पर, मधुर कोरियर के माध्यम से अश्लील पत्र भेजे जा रहे हैं। इस प्रकार के पत्र लगातार आवेदिकाओं के घर पर प्राप्त होने से वे माानसिक रूप से कॉफी व्यथित थीं जिसमें अज्ञात व्यक्ति प्रेषक पत्र में अपना नाम मलखान सिंह लिखता था। प्रेषक व्यक्ति पत्र के माध्यम से आवेदिका पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था तथा शादी ना करने की दशा में जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।
          उपरोक्त शिकायत को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुये वी केयर फॉर यू की टीम ने मधुर कोरियर ऑफिस से संपर्क किया जिसमें कोरियर द्वारा उपरोक्त पत्रों के प्रेषक के बारे में जानकारी मांगी गई जिसमें कोरियर संचालक ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कोरियर कार्यालय मे डाक बुक करवाई थी जोकि इंदौर एवं अन्य जिलों के पते पर भेजने के लिए रजिस्टर्ड की गई थी किंतु किस व्यक्ति ने उपरोक्त डाक भेजी हैं उसके बारे में कोरियर कार्यालय में पर्याप्त जानकारी नहीं है। कोरियर संचालक को उपरोक्त प्रेषक के बारे में जानकारी एकत्रित कर सूचना पुलिस को देने के लिये कहा गया परिणामस्वरूप, जब वह व्यक्ति पुनः कोरियर बुक कराने के लिये मधुर कोरियर कार्यालय पहुंचा कोरियर संचालक ने तुरंत पुलिस को खबर कर दी जिस पर से वी केयर फॉर यू की टीम ने कोरियर कार्यालय से गुमनाम, अश्लील पत्र भेजने वाले व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम विकास पिता शिवप्रकाश ताम्रकर उम्र 42 साल निवासी 1/175 स्वामी विवेकानंद कालोनी जिला कोटा राजस्थान का होना गताया।

        आरोपी विकास ताम्रकर ने पूछताछ में बताया कि वह बी.ई इलेक्ट्रॉनिक से विदिशा कॉलेज से पासआउट है तथा वर्तमान मे कोटा मे नौकरी करता है। आरोपी सपरिवार कोटा मे निवास करता है। आरेापी ने बताया कि इंदौर मे उसका ननिहाल है जिस कारण से इंदौर आता रहता है इसीलिये वह उपरोक्त कृत्य को करने के लिये इंदौर के ही कोरियर का उपयोग करता था। आरोपी ने बताया कि सर्व जातीय प्रणय स्मारिक पत्रिका में से उसने लड़कियो के निवास पते की जानकारी, मोबाईल नम्बर आदि निकाले थे जिन्होनें उक्त पत्रिका में वैवाहिक उद्देशय से इश्तेहार छपवाये थे। उन सभी लडकियो के पते पर आरोपी बारी बारी से अश्लील पत्र लिखकर मधुर कोरियर के माध्यम से भेज रहा था जिसमें स्वयं की पहचान छुपाकर वह वर्तमान मे रीगल सिनेमा हॉल मे लगी दद्दा मलखान सिंह नामक फिल्म को देखकर, प्रेषक के स्थान पर मलखान नाम लिखकर पत्र भेज रहा था। आरोपी विकास शादी करना चाहता था इसलिये उसे लगता कि इस प्रकार पत्र भेजने से लडकियां दबाव मे आकर शादी कर लेंगी। टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना कनाड़िया पुलिस के सुपुर्द किया गया।




पेट्रौल पंप पर डकैती डालनें की योजना बनाते हुए 05 आरोपी, पुलिस थाना किशनगंज द्वारा गिरफ्तार।



आरोपियों के कब्जें सें एक देशी कट्टा मय कारतूस, एक तलवार, एक कटार, एक चाकू व लट्ठ सहित दो मोटर सायकलें भी हुई जप्त।

इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2019-शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के द्वारा प्रतिदिन सघन चैकिंग व गश्त कर लूट/डकैती जैसी वारदातों व अवैधानिक गतिविधियों अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू/ देहात श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन में  पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कार्यवाही करते हुए डकैती की योजना बनाते हुए 05 बदमाशो को मय हथियार पकडने में  महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना किशनगंज परदिनांक 12.02.19 को मध्य रात्रि मे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम टीही गांव ए बी रोड नाले मे बनी पुलिया के पास पांच व्यक्ति कोई गंभीर घटना घटित करने के लिए चर्चा करते इकट्ठे हुये है। उक्त सूचना पर एसडीओपी महू श्री विनोद शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज श्री करणी सिंह शक्तावत द्वारा पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए, मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचे, जहां पर पांच व्यक्ति इकट्ठे दिखे जो आपस मे बातचीत कर रहे थे कि आज हम सभी को मिलकर रघुनाथ पेट्रोल पंप पर डकैती डालना है। पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ करनें पर उन्होंने अपना नाम - 1. शिवम उर्फ गोल्डी पिता जगदीश सारन, 21 साल, निवासी मेला मैदान मनावर हाल मुकाम विजय नगर कालोनी इण्डोरमा, जिला धार, 2. ब्रजेश उर्फ गोलु पिता सुरेश यादव,18 साल. निवासी ग्राम खोई थाना मझगवा, जिला सतना हाल मुकाम कौशिकी होटल के पास लालु सेठ का मकान इण्डोरमा जिला धार, 3. शुभम उर्फ प्रशांत उर्फ राधे पिता अशोक गोस्वामी 21 साल निवासी खेडीपुरा मोहल्ला हरदा हाल मुकाम विजय नगर कालोनी चोकसे का मकान इण्डोरमा जिला धार, 4. सचिन पिता जयसिंह जायसवाल 19 साल निवासी ग्यारसपुर थाना हाट पिपलीया देवास हाल मुकाम नंद किशोर का मकान सेक्टर नंबर एक पिथमपुर जिला धार 5. संदीप पिता श्यामधर मांझी (केवट) उम्र 19साल निवासी मकान न. 396 विजयनगर कालोनी इण्डोरमा जिला धार को पकडा। जिनके पास से एक देशी कट्टा 12 बोर का ,एक जिन्दा कारतुस, एक लोहे की कटार,एक लोहे की छोटी तलवार, एक लोहे का चाकू, दो लठ व दो मोटर साईकिल जप्त की गई। आरोपिया का यह कृत्य अपराध धारा 399, 402, भादवि व 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से अपराध क्रमांक 58/19 धारा 399, 402 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज करणी सिंह शक्तावत, उनि राजूसिह चौहान, उनि. अनिला कैथवास, उनि दीपक कुमार बघेल, सउनि रूपलाल मोरे, प्र आऱ 2332 मुन्नालाल, प्र आऱ 3003 महेन्द्र सिंह, आर 431 रणजीत, आर 594 सुभाष, आर 1888 रामेश्वर, आर 3609 दीपक पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 93 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 93 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

34 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 34 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी एवं 122 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 13 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 फरवरी 2019 को 03 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी एवं 122 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2019-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2019 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कदवाली खुर्द इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, आनंद पिता पर्वत, छतरसिंह पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2019- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2019कों 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोया रोड उर्दु स्कुल के पास खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 182 जल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी इब्राहिम पिता सरफराज खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रू. कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2019 कों 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पलसीकर कालोनी आम रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 2 विजय पैलेस कालोनी पलसीकर इंदौर निवासी मो फहीम पिता मो हमीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2019 कों 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली बस स्टेंड के पास से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 55 कुम्हारभट्‌टी पालदा इंदौर निवासी रामलाल पिता धन्नालाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
                पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2019 कों 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर घनश्यामदास नगरइन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 48 क्रांतिकृपलानी नगर इंदौर निवासी आकाश पिता जगदीश चांदवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2019 कों 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हुक्माखेडी लाल मल्टी के पास रेल्वे की पटरी के किनारें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 21 सी बृज गिहार कालोनी अन्नपुर्णा इंदौर निवासी सोनू पिता नरसिंह पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 27120 रूपयें कीमत की 452 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2019 कों 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम नौगावा सर्फ का फाटे के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम नौगावा सर्फ इंदौर निवासी दिलीप पिता हिंदुसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
               
सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13फरवरी 2019- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2019 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुनपुरा मल्टी के पास आम रोड से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, भरत मार्ग नलिया बाखल इंदौर निवासी अखिलेश पिता दिलीप कुमार को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2019-पुलिस थाना राजेद्र नगर द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2019 को 23.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम मंडी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 32 अहीरखेडी मल्टी द्वारकापुरी इंदौर निवासी महेश पिता सुरेश भूरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रंगवासा मेन रोड बेटमा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम बद्रीपुरा बालाजी मंदिर के सामनें बेटमा इंदौर निवासी दिलीप पिता हिंदूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सेएक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                 पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।