आरोपियों के कब्जें सें एक देशी कट्टा मय कारतूस, एक तलवार,
एक कटार, एक चाकू व लट्ठ सहित दो मोटर सायकलें भी हुई जप्त।
इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2019-शहर में अपराध व
अपराधियो पर नियंत्रण हेतु, वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के द्वारा प्रतिदिन सघन चैकिंग व गश्त
कर लूट/डकैती जैसी वारदातों व अवैधानिक गतिविधियों अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त
आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये है। उक्त
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज वर्मा व अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक महू/ देहात श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना किशनगंज
द्वारा कार्यवाही करते हुए डकैती की योजना बनाते हुए 05 बदमाशो को मय
हथियार पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना किशनगंज परदिनांक 12.02.19 को मध्य रात्रि मे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम टीही गांव
ए बी रोड नाले मे बनी पुलिया के पास पांच व्यक्ति कोई गंभीर घटना घटित करने के लिए
चर्चा करते इकट्ठे हुये है। उक्त सूचना पर एसडीओपी महू श्री विनोद शर्मा के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज श्री करणी सिंह शक्तावत द्वारा पुलिस टीम का
गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए, मुखबिर के द्वारा
बताये गये स्थान पर पहुचे, जहां पर पांच
व्यक्ति इकट्ठे दिखे जो आपस मे बातचीत कर रहे थे कि आज हम सभी को मिलकर रघुनाथ
पेट्रोल पंप पर डकैती डालना है। पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम
द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ करनें पर उन्होंने अपना नाम - 1. शिवम उर्फ गोल्डी
पिता जगदीश सारन, 21 साल, निवासी मेला मैदान
मनावर हाल मुकाम विजय नगर कालोनी इण्डोरमा, जिला धार, 2. ब्रजेश उर्फ गोलु
पिता सुरेश यादव,18 साल. निवासी ग्राम खोई थाना मझगवा, जिला सतना हाल
मुकाम कौशिकी होटल के पास लालु सेठ का मकान इण्डोरमा जिला धार, 3. शुभम उर्फ प्रशांत
उर्फ राधे पिता अशोक गोस्वामी 21 साल निवासी
खेडीपुरा मोहल्ला हरदा हाल मुकाम विजय नगर कालोनी चोकसे का मकान इण्डोरमा जिला धार, 4. सचिन पिता जयसिंह
जायसवाल 19 साल निवासी ग्यारसपुर थाना हाट
पिपलीया देवास हाल मुकाम नंद किशोर का मकान सेक्टर नंबर एक पिथमपुर जिला धार 5. संदीप पिता श्यामधर
मांझी (केवट) उम्र 19साल निवासी मकान न. 396 विजयनगर कालोनी
इण्डोरमा जिला धार को पकडा। जिनके पास से एक देशी कट्टा 12 बोर का ,एक जिन्दा कारतुस, एक लोहे की कटार,एक लोहे की छोटी
तलवार, एक लोहे का चाकू, दो लठ व दो मोटर
साईकिल जप्त की गई। आरोपिया का यह कृत्य अपराध धारा 399, 402, भादवि व 25, 27 आर्म्स एक्ट का
पाया जाने से अपराध क्रमांक 58/19 धारा 399, 402 भादवि,
25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर
विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की
जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज करणी सिंह शक्तावत, उनि राजूसिह चौहान, उनि. अनिला कैथवास, उनि दीपक कुमार
बघेल, सउनि रूपलाल मोरे, प्र आऱ 2332 मुन्नालाल, प्र आऱ 3003 महेन्द्र सिंह, आर 431 रणजीत, आर 594 सुभाष, आर 1888 रामेश्वर, आर 3609 दीपक पाटीदार की
महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment