Wednesday, December 30, 2020

घर के बाहर खेलते खेलते घर का रास्ता भटके 03 साल के मासूम बच्चे को, पुलिस की डायल-100 सेवा ने त्वरित कार्यवाही कर परिजनों से मिलवाया।

  

इंदौर- दिनाँक  30 दिसंबर 2020- राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में आज दिनाँक 30-12-2020  को  सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर के थाना हीरानगर  के अंतर्गत लवकुश आवास विहार सुखलिया सेक्टर एफ से 03 साल का एक बच्चा गुम गया है, आस पास तलाश करने के बाद भी नही मिल रहा है । उक्त सूचना प्राप्ति पर इंदौर जिले थाना हीरा नगर क्षेत्र अंतर्गत की डायल-100 एफ.आर.व्ही क्र. 09 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया।

            डायल 100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक 20 गोविंद सिंह मीणा पायलेट विनीत द्वारा तत्काल लवकुश आवास विहार  सुखलिया सेक्टर एफ के क्षेत्र में 03 वर्षीय बालक की तलाश आवश्यक जानकारी ली गई। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए पूरे क्षेत्र में उक्त मासूम बालक की तलाश की गई।डायल-100 स्टाफ ने सुखलिया सेक्टर सी में उक्त बालक के मिल जाने पर सत्यापन उपरांत उसके पिता कुशाल पवार के सुपुर्द किया गया । जानकारी लेने पर बताया गया की बच्चा घर के बाहर खेलते खेलते घर का रास्ता भटक कर दूर निकल आया था । डायल 100 सेवा की तत्परता से मासूम बालक को उसके परिजनों से मिलाया गया । बच्चों के परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट होकर,  डायल-100 टीम को धन्यवाद दिया गया।



· जिला बदर आरोपी को चोरी की मोटरसायकल के साथ, पुलिस थाना चंदन नगर ने धरदबोचा

 ·        आरोपी के विरुद्ध धारा 14 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत  की गई कार्यवाही

 

·        आरोपी से थाना छत्रीपुरा क्षेत्र से चोरी की हुई मोटर सायकल भी की जप्त

 

इंदौर- दिनांक 30 दिसंबर 2020- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा इंदौर शहर में सक्रीय गुंडो-असामाजिक तत्वों की धरपकड़ एवं उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।  उक्त निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम  जोन- 2 श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा एक जिला बदर बदमाश को चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

            पुलिस थाना चंदन नगर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि थाना चंदन नगर के एक्सीडेंट के अपराध में फरार आरोपी नावदापंथ के नीचे खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा है ।सूचना पर चंदन नगर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर दबिश दी व घेराबंदी कर एक व्यक्ति को मय मोटरसायकल के पकड़ा जिससे उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम महेश पिता भगीरथ मुकाती निवासी ग्राम मांचल थाना बेटमा का होना बताया। आरोपी से उक्त मोटरसायकल के कागजात का पूछने पर नही होना बताया । मोटरसायकल को चेक करते थाना छत्रीपुरा से चोरी होना पाई गई। आरोपी महेश जिला दंडाधिकारी महोदय जिला इंदौर के आदेश क्रमांक /766/री-ए/ निष्कासन/20 दिनांक 03.12.2020 द्वारा 06 माह को अवधि के लिए जिला इंदौर व उसके समीपवर्ती जिलों की राजस्व सीमा से जिला बदर किया गया है। परन्तु आरोपी महेश पिता भागीरथ द्वारा धारा 14 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का उल्लंघन किया जिससे उसे गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया।

            उक्त आरोपी की धरपकड़ में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि प्रशांत उपाध्याय, प्रआर राजभान गौतम, आर नरेंद्र तोमर, आर कमलेश चावड़ा एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 49 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 30 दिसंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 30 दिसंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 49 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


07 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 09  संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गेैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 12 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 दिसंबर 2020 को 01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 12 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार  

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2020 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीट के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जुआं खेलते हुए मिलें, अशीष पिता नरेन्द्र दुबे, अन्नु पिता विजय सिंह कुशवाह, अर्जुन पिता धन्नालाल भालसे , संतोष पिता तेजराम, सुभाष पिता भागीरथ, लोकेश पिता रामकुमार गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3440 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चन्द्र लोक चैराहा पलासिया इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले , 102 श्री नगर एक्टेशन इंदौर निवासी लकन बजाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार  

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2020 को 2.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमृत होटल के के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 70 पवन पुत्र नगर इंदौर निवासी रवि नीलकंठ और रियाज खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सै 16000 रूपयें कीमत की 02 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैकनिक नगर झण्छा चैक और शहीद पार्क इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, बादल का भट्टा निवासी मनीष उर्फ मोन्टू और आकाश पिता नारायण सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2020 को 23.55 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहर शाह वली दरगाह मैदान के पास निवासी आदिब शेख इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, बादल का भट्टा निवासी मनीष उर्फ मोन्टू और आकाश पिता नारायण सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना  खजराना द्वारा कल दिनांक 29 दिसबंर 2020 को 16.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अशर्फी नगर कालोनी के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 145 सेक्टर बी राम कृष्णा बाग निवासी विनिन पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये। 

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 29 दिसबंर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अपना ढाबा लखानी के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, जगदीश पंडित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये। 

पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 29 दिसबंर 2020 को 16.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दू स्कूल के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 111/2 घडी वाली मजिस्द निवासी साजिद हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये। 




पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।