इन्दौर -दिनांक 18 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन, 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 171, 179 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Friday, May 18, 2012
37 स्थाई, 01 फरारी, 65 गिरफ्तारी व 177 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 18 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मई 2012 को 37 स्थाई, 01 फरारी, 65 गिरफ्तारी व 177 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 30 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 18 मई 2012- पुलिसथाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को 15.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोनी फेक्ट्री के पीछे इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कमलेद्गा, विकास, भगवान, बंसीलाल तथा चेतन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 14 मोबाईल फोन, 08 केलक्यूलेटर, 91 हजार 20 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को 16.50 बजे नार्थ तोड़ा इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले शकील, सलीम तथा मोतीराम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1430 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को 16.30 बजे तिल्लोर खुर्द से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले लखन, राजेद्गा, जगदीद्गा, अर्जुन, दिनेद्गा व अन्य को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को एमआईजी थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले रवि, राकेद्गा, श्रृष्टि, हजारीलाल, मुकेद्गा, जयराम, किद्गाोर,देवेन्द्र तथा मनोज को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1900 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले ओमप्रकाद्गा, मुकेद्गा, दादरा तथा नरेन्द्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 505 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को 11.30 बजे शर्मा उपहार गृह से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मानपुर निवासी हरीद्गा पिता पुरूषोत्तम तथा पुरूषोत्तम पिता नंदन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2248 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को 16.50 बजे नार्थ तोड़ा इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले शकील, सलीम तथा मोतीराम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1430 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को 16.30 बजे तिल्लोर खुर्द से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले लखन, राजेद्गा, जगदीद्गा, अर्जुन, दिनेद्गा व अन्य को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को एमआईजी थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले रवि, राकेद्गा, श्रृष्टि, हजारीलाल, मुकेद्गा, जयराम, किद्गाोर,देवेन्द्र तथा मनोज को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1900 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले ओमप्रकाद्गा, मुकेद्गा, दादरा तथा नरेन्द्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 505 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को 11.30 बजे शर्मा उपहार गृह से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मानपुर निवासी हरीद्गा पिता पुरूषोत्तम तथा पुरूषोत्तम पिता नंदन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2248 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब ले जाते हुये आरोपी 10 गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 18 मई 2012- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को 10.00 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लोखंडापुल रामबाग से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 526 भागीरथपुरा निवासी मोनू पिता राजेन्द्र सिंह (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 11 हजार रूपये कीमत की 56 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को 10.00 बजे घनद्गयामदास नगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले राजेद्गा पिता देवेन्द्र (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को 10.30 बजे झूलेलाल नगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले दिनेद्गा पिता जोरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को 18.00 बजे ग्राम काकरिया से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले उमराव पिता कालू (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को बेटमा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले माचल निवासी बरकत पिता मोहम्मद करीम (27) तथा घाटाबिल्लौद निवासी अद्गाोक पिता रतन (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयेकीमत की 10 बॉटल देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को बड़गौंदा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले जामली निवासी विष्णु पिता रामजी बलाई (33) तथा गवली पलासिया निवासी कैलाद्गा पिता कन्हैया (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1230 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को 10.00 बजे घनद्गयामदास नगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले राजेद्गा पिता देवेन्द्र (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को 10.30 बजे झूलेलाल नगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले दिनेद्गा पिता जोरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को 18.00 बजे ग्राम काकरिया से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले उमराव पिता कालू (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को बेटमा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले माचल निवासी बरकत पिता मोहम्मद करीम (27) तथा घाटाबिल्लौद निवासी अद्गाोक पिता रतन (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयेकीमत की 10 बॉटल देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को बड़गौंदा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले जामली निवासी विष्णु पिता रामजी बलाई (33) तथा गवली पलासिया निवासी कैलाद्गा पिता कन्हैया (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1230 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 18 मई 2012- पुलिस थाना हातोद द्वारा दिनांक 17 मई 2012 को 10.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेद्गाम केन्द्र के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले अजनोदी निवासी रणजीत पिता रतनलाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा दिनांक 17 मई 2012 को 16.00 बजे ग्राम करोदिया चोपाटी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बंजारी निवासी कल्लू पिता सन्नी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा दिनांक 17 मई 2012 को 16.00 बजे ग्राम करोदिया चोपाटी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बंजारी निवासी कल्लू पिता सन्नी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)