Wednesday, June 20, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 78 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 20 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 जून 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 34 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 44 आरोपियों, इस प्रकार कुल 78 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 जून 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 जून 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 39 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जून 2018 को 02 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 39 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जून 2018 -पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर नगर खजराना और गौहर नगर खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अब्दुल रहीम पिता अब्दुल हमीद, अकरम पिता मुबारिक और शाहरूख पिता अमीन खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 जून 2018 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपरकारीडोर के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दीपक पिता प्रेमकुमार शर्मा, भगवानदास पिता बेनीप्रसाद, योगेश पिता मुकेश जायसवाल, तेजकुमार पिता बाबूलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 जून 2018-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 19 जून 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हेमिल्टन रोड अखाडें के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नयापुरा पुलिस चौकी के सामनें जुनैद भाई का मकान इन्दौर निवासी शादाब पिता मो. शहजाद अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुमताज बाग कालोनी खजराना और एम आर 9 रोड टावर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, स्वर्णबाग कालोनी खजराना इन्दौरनिवासी अंकित पिता रामू ओसवाल और रमेश उर्फ जाडिया पिता अमर फरकलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरी और संतूर जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 जून  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 81 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जून 2018 को 04 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 75 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वाराविभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जून 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 19 जून 2018 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाउंड्री गुरूशकंर नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शनि मंदिर के पास बाउंड्री गुरूशकंर नगर इंदौर निवासी सुनिता पति भारत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब                जप्त की गयी।
                पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 19 जून 2018 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जबरन कालोनी जोशी मोहल्ला मंहू इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जोशी मोहल्ला मंहु इन्दौर निवासी एडविन सालोमन पिता जोसेफ सालोमन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 19 जून 2018 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी की चाय की दुकान गुमटी ग्राम बरलई जागीर क्षिप्रा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,बरलई जागीर क्षिप्रा इन्दौर निवासी मोहन पिता ओमप्रकाश परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी व 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 जून 2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 19 जून 2018 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सदर बाजार थानें के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 40 भिस्ती मोहल्ला इन्दौर निवासी बिलाल पिता मो. सलीम अशरफी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।