Saturday, March 21, 2020

वाहन चोर मय चोरी की मोटर सायकल के पुलिस थाना बङगोदा की गिरफ्त मे।



इंदौर- दिनांक 21 मार्च 2020- फरियादी लेखराज शर्मा  निवासी जोशी मोहल्ला महू ने दिंनाक 16/03/20 को रिपोर्ट कि थी कि, दिंनाक 15/03/20 को जामगेट से शाम 07.00 बजे अपने घर आ रहे थे तभी ग्राम गांगलाखेडी के पास मेरी मोटर सायकल होन्डा सोईन एम.पी-09/ वी.सी-3205 का पेट्रोल खत्म हो गया तो मै वहां गाड़ी खड़ी कर  पेट्रोल पम्प से पेट्रोल लेकर वापस आया तो देखा मेरी मोटर सायकल नही दिखी कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बङगोदा पर अपराध क्रं 145/20 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना क्षेत्र में चोरी/नकबजनी, वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये  निर्देशानुसा थाना प्रभारी बङगोदा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललितसिंह सिकरवार ने टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी दौरान मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल को लेकर ग्राम केलोद बैरछा तिराहे पर बैचने की फिराक मे खडा है। मुखबिर के द्वारा बताये स्थान पर टीम पहुची तो वहां पर एक व्यक्ति मोटर सायकल पर बैठा दिखा जिसने मोटर सायकल के कागजात के बारे मे पूछते नही होना बताया। जब उससे हिकमत अमली से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहनलाल उर्फ मोनू पिता छोटेलाल कश्यप उम्र 32 साल निवासी पेन्शनपुरा महू का रहना बताया एंव मोटर सायकल एमपी-09/ वी.सी-3205 होन्डा साईन के सम्बन्ध मे ग्राम गांगलाखेडी से दिंनाक 15/03/20 को शाम 07.00 बजे चोरी करना बताया। आरोपी को मय मोटर सायकल के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। 

उक्त कार्यवाही प्रशिक्षु डी.एस.पी श्री ललितसिह सिकरवार , प्र.आऱ 1318 मुनेश यादव व 1906 दौलतराम की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 145 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में





इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 के सुबह से आज दिनांक 21 मार्च 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 145 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

51 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 51 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 93 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 मार्च 2020 को 05 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 93 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

 जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
                                पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को 16.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबादीप कांम्पलेक्स के पास सियागंज इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 12/7 परदेशीपुरा निवासी नरेन्द्र पांचाल और धन लक्ष्मी पान की दुकान सियागंज निवासी अजय पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को 0.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीड रोड बेटमा सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें। ग्रीड रोड निवासी विक्की उर्फ कालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 425 रुपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रति आटो गैरेज मैन फैक्ट्री के पास इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले। जूनी मैटल मैन फैक्ट्री के पास निवासी मुन्ना पिता देवचन्द्र कांे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 140 रु. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।   
                पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल ब्रिज के पास इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें। आन्नद नगर झोपडपट्टी के पास इंदौर निवासी रामचन्द्र पाल कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त किये गये। 
               
               
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को 20.0 बजें ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला उर्दू स्कूल के पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, जुगल नगर खजराना के पास इंदौर निवासी राजू जोसेंफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को 19.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विश्रान्ति चैराहा के पास इंदौर सेें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 733 भागीरथपुरा निवासी रितेश कुमार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रुप्यें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका के पास सुलभ काम्प्लेक्स की आड मे इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, सांवरिया दूध डेरी के पास भवानी नगर इंदौर निवासी साजन उर्फ चेतन पिता मुन्नालाल संदवाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से जहरीली अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 कों 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी हातोद किराने की दुकान के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, हातोद निवासी देवकरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सें 1470 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 कों 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ठन्डी सडक कोदरिया इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, तेजा मोहल्ला कोदरिया निवासी सुरेश उर्फ कालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 कों 12.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास ग्राम शिवगढ इदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,ग्राम सगडोद निवासी कान्हा उर्फ काना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रुपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तालाब के पास असरावदखुर्द इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, रमेश पिता किशन चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रुपये कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को, 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पलसीकर चौराहा एक्सेस बैंक के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 145 त्रिवेणी कालोनी निवासी गोलू उर्फ कपिल तथा 19 विजय पैलेस कालोनी निवासी सुधीर राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रुपयें कीमत की 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडागणपति चैराहा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 10 पेनजान कालोनी मल्हारगंज निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरटीओ के पास केशर बाग रोड और चाण्क्या पुरी चैराहा मंदिर के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 118 बाबू घन श्याम दास नगर निवासी नीरज और 141 पटेल नगर पीथमपुर हाल मुकाम बलई मोहल्ला सिरपुर इंदौर निवासी  संजय तथा प्रतीक शेतू के पास झुग्गी झोपडी राजेन्द्र नगर निवासी नेवसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5500 रुपयें कीमत की 33 क्वाटर व 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
               
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्द कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 14 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को 23.35 बजें,, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्प्लेक्स यशवंत चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिल, ग्राम घाट पिपरिया रायसेन निवासी अमित राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
                                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सी.एच.एल अस्पताल के पास इंदौर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 169 पंचम की फैल निवासी राहुल उर्फ रिंका को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।
                                पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, बिचैली हप्सी इंदौर निवासी दीपक बैरवा और विष्णु चौहान तथा 514 सी ब्लाक करुणा सागर अपार्टमेंट कनाडिया निवासी पवन उर्फ चिकना शर्मा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गये।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 04 रोड लक्ष्मी बाई स्टेशन आटो स्टैण्ड के पास और दीपशिखा होटल के पास आम रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 238/1 प्रिन्स नगर निवासी धर्मेन्द्र शर्मा और 240 भवानी नगर इंदौर निवासी नवीन पिता मुन्नालाल राजपूत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छुरे जप्त किये गये।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को, 21.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांति नगर कलाली के पास मुसाखेडी इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिले, गली नं0 1 शांति नगर मुसाखेडी निवासी राजा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
                 पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदुरनगर चैराहा चेंकिग प्वाईट इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 400 ऋषि विहार कालोनी निवासी सागर जोशी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।     
                पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश कोल्ड स्टोर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, लोधी मोहल्ला कोदरिया निवासी रवि जरिया़ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।       
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को 9.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार दशहरा मैदान सांवेर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, दशहरा मैदान सांवेर निवासी पंकज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक एक अवैध तलवार जप्त कि गई।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को 11.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंगलवारिया हाट देंपालपुर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, अयोध्या बस्ती देपालपुर निवासी विक्रम पिता कालूराम जोशी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त कि गइ्र्र।    
 पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को 11.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काली मंदिर के पास जीवन ज्योति कालोनी इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, यादव काम्प्लेक्स सागोर कुटी रोड बेटमा निवासी गणेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।  
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 को 11.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चार खंबा चैराहा आदर्श इंदिरा नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, वैध ख्याली राम का बगीचा निवासी महेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।
                 
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
                                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोकनायक नगर के पास से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, लोकनायक नगर इंदौर निवासी बंटी पिता किशोरी लाला प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2020 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विकाश नगर चैराहा इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 77/3 लोकनायक नगर इंदौर निवासी कुणाल पिता गुलाबचनद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                               
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्द कर कार्यवाही की गयी है।