Saturday, March 21, 2020

वाहन चोर मय चोरी की मोटर सायकल के पुलिस थाना बङगोदा की गिरफ्त मे।



इंदौर- दिनांक 21 मार्च 2020- फरियादी लेखराज शर्मा  निवासी जोशी मोहल्ला महू ने दिंनाक 16/03/20 को रिपोर्ट कि थी कि, दिंनाक 15/03/20 को जामगेट से शाम 07.00 बजे अपने घर आ रहे थे तभी ग्राम गांगलाखेडी के पास मेरी मोटर सायकल होन्डा सोईन एम.पी-09/ वी.सी-3205 का पेट्रोल खत्म हो गया तो मै वहां गाड़ी खड़ी कर  पेट्रोल पम्प से पेट्रोल लेकर वापस आया तो देखा मेरी मोटर सायकल नही दिखी कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बङगोदा पर अपराध क्रं 145/20 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना क्षेत्र में चोरी/नकबजनी, वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये  निर्देशानुसा थाना प्रभारी बङगोदा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललितसिंह सिकरवार ने टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी दौरान मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल को लेकर ग्राम केलोद बैरछा तिराहे पर बैचने की फिराक मे खडा है। मुखबिर के द्वारा बताये स्थान पर टीम पहुची तो वहां पर एक व्यक्ति मोटर सायकल पर बैठा दिखा जिसने मोटर सायकल के कागजात के बारे मे पूछते नही होना बताया। जब उससे हिकमत अमली से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहनलाल उर्फ मोनू पिता छोटेलाल कश्यप उम्र 32 साल निवासी पेन्शनपुरा महू का रहना बताया एंव मोटर सायकल एमपी-09/ वी.सी-3205 होन्डा साईन के सम्बन्ध मे ग्राम गांगलाखेडी से दिंनाक 15/03/20 को शाम 07.00 बजे चोरी करना बताया। आरोपी को मय मोटर सायकल के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। 

उक्त कार्यवाही प्रशिक्षु डी.एस.पी श्री ललितसिह सिकरवार , प्र.आऱ 1318 मुनेश यादव व 1906 दौलतराम की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment