Wednesday, May 2, 2018

अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने वाला आरोपी पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में ,



इन्दौर-दिनांक 02 मई 2018- शहर में अवैध मादक पदार्थो व गांजे की तस्करी करने वाले आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन -3 श्री डाँ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में  नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवानी के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी के निर्देशन में थाना बाणगंगा क्षैत्र मे मादक पदार्थ का विक्रय करने वाले बदमाशो की धरपकड़ करने हेतु टीम का गठन कर कार्यवाही करने के लिए लगाया गया|
   उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि  बाणेश्वरी कुण्ड के पीछे बाणगंगा से बदमाश त्रिलोक पिता मोहनलाल शर्मा निवासी वृन्दावन कालोनी इन्दौर को अवैध रुप से एक सफेद रंग के बोरे मे गांजा लेकर जा रहा है| उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ा गया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से मौके पर से 03 किलो ग्राम गांजा जप्त किया जाकर आरोपी त्रिलोक शर्मा को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अवैध गांजा कहां से लाने व ले जाने के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 82 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 02 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 25 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 57 आरोपियों, इस प्रकार कुल 82 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 मई 2018 को 03 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 मई 2018-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 01 मई  2018 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेंट पाल स्कुल के पास गुमटी की आड में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजेश पिता शिवनारायण मीणा, सुरेंद्रपाल पिता रूपनारायण उम्रक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 800 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयीहैं।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 मई 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 मई  2018 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 171 बदल का भट्‌टा इन्दौर निवासी लखन पिता राजाराम कोष्ठी और 112/2 शीतल नगर इन्दौर निवासी ऋषि पिता भेरूलाल चौहान और 841 तेजाजी मंदिर के पास भागीरथपुरा इन्दौर निवासी अभिषेक उर्फ राहूल पिता जयप्रकाश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

21 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 33 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 मई  2018 को 04 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 33 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 मई 2018-पुलिस थाना चंदन नगर  द्वारा कल दिनांक 01 मई  2018 को आशा मस्जिद के पास गीतानगर और चंदुवाला रोड पर पुलिया के पास बिजली पोल के नीचे थाना चदंन नगर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, नईम पिता अहमद हुसैन, मो मुबारिक पिता अब्दुल रहमान, अय्यूब पिता शहजाद खान और माजिद पिता मो अनवर, मो. सिद्दीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 10500 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्धजुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 मई 2018- पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 01 मई  2018 को 00.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीप श्री ढाबा सिलीकान सिटी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 111 संप्तश्रंगी नगर इन्दौर निवासी जोगेंद्र पिता धर्मराज सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी। 
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 01 मई  2018 को गुरूशंकर नगर लाल बाउंड्री गेट के पास और ऋषि पैलेस कालोनी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 2620 ई सेक्टर सुदामा नगर इंदौर निवासी अशोक पिता होतूमल कासेला और बी 9 सांईबाबा नगर इन्दौर निवासी अशोक पिता भगवानलाल बैलानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3500 रूपयें कीमत की 60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 01 मई  2018 को 01.50 बजें, बडा बांगडदा मल्टी के पास खुले स्थान पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मंगल मार्ग गांधीनगर इन्दौर निवासी जयप्रसाद पिता नत्थूप्रसाद कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 01 मई 2018 को जमगौंदा फाटा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम गढी बिल्लौद इन्दौर निवासी रवि पिता नागजी और ग्राम भील बडौली इन्दौर निवासी अनिल पिता दीना जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 मई 2018- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 01 मई  2018 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कलाली के सामनें और मोतीमहल टाकीज के पास सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुये मिलें, संजय गांधी कालोनी मंहू इन्दौर निवासी लेखराज पिता मुन्ना वर्मा और 2901 मोतीमहल मंहू इन्दौर निवासी सन्नीपाल पिता रामचंद्र पाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।