Friday, October 27, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा जनरल परेड के दौरान किया बलवा ड्रिल का भी अभ्यास


इन्दौर-दिनांक 27 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाने एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों में अनुशासन व मनोबल बढ़ाने के उद्‌देद्गय से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में रक्षित केन्द्र इन्दौर में आज दिनांक 27.10.17 को जनरल परेड का आयोजन किया गया।

            उक्त जनरल परेड की सलामी पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मो.युसुफ कुरैशी द्वारा ली गयी। उक्त जनरल परेड में अति. पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षकगण, उप पुलिस अधीक्षकगण, रक्षित निरीक्षक इन्दौर व शहर के थानों के थाना प्रभारियों सहित पुलिस थानों व रक्षित केन्द्र के करीब 300 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण इसमें शामिल हुए। इस दौरान परेड में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों सहित थाना प्रभारियों ने भी स्कॉट ड्रिल, कदमताल आदि का अभ्यास किया गया तथा समस्त बल द्वारा कानून व्यवस्था आदि की स्थिति में बेहतर पुलिस व्यवस्था व नियंत्रण आदि को ध्यान में रखते हुए, सभी ने बलवा ड्रिल का अभ्यास भी किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री मो.युसुफ कुरैशी द्वारा परेड का अवलोकन किया गया और उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की वेशभूषा आदि को चैक किया गया, इस दौरान अच्छी, व्यवस्थित व साफ सुथरी वेशभूषा वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया एवं अव्यवस्थित व खराब वेशभूषा वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को चेतावनी दी गयी। इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों में अनुशासन व फिटनेस बनाये रखने हेतु, प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को रक्षित केन्द्र इन्दौर में जनरल परेड की जावेगी।





पत्नी की हत्या कर फरार हुआ आरोपी 48 घंटे में पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 27 अक्टूबर 2017- शहर के पुलिस थाना कनाडिया क्षेत्रांतर्गत दिनांक 23/24.10.2017 की रात्री मे प्रातः 4 से 5 बजे के बीच शेखर उर्फ सेकडा उम्र 35 वर्ष निवासी एच-301 आईडीए मल्टी भूरी टेकरी इन्दौर ने अपनी पत्नि की नृशंस रुप से जमीन पर सिर पटक पटककर व सिर मे गैस की टंकी मारकर हत्या कर दी थी। उक्त घटना मे आरोपी ने अपने मासुम बच्चों अमित उम्र 8 साल, राहुल उम्र 10 व लक्की उम्र 6 साल के सामने अंजाम दिया। घटना के तत्काल बाद ही अनीता की मौके पर मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शेखर उर्फ सेकड़ा अपने दो छोटे बच्चो राहुल व लक्की को लेकर फरार हो गया था। बड़े लडके अमित ने घटना की जानकारी अपने मामा प्रकाश व नानी धनी बाई को दी, जो उसी मल्टी के फ्लेट नंबर 311 मे रहते थे। प्रकाश पिता रामजी भील नि.एच -/311 की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कनाडिया द्वारा अपराध क्रमांक 379/17 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त फरार आरोपी शेखरउर्फ सेकडा की तलाश कर आरोपी को शीघ्र गिरफतार करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपालसिंह धाकड द्वारा थाना प्रभारी कनाडिया के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उसकी रिश्तेदारी मे बागली जिला देवास, जोबट जिला अलीराजपुर, झिंकियाली जिला मोरबी गुजरात के लिए रवाना किया गया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी शेखर उर्फ शेकडा पिता झुमला उम्र 35 साल जाति भील नि. एच -301 आईडीए मल्टी भूरी टेकरी इन्दौर को दिनांक 26.10.17 को भूरी टेकरी पर स्थित सरकारी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी अपने दो बच्चो को साथ लेकर सरकारी स्कूल के पीछे छुपा था। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी को हत्या के 48 घंटे के अदंर गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाड़िया श्री एम.एल. चौहान व उनकी टीम के सउनि सुनिल रैकवार, आर. 838 योगेश झोपे,आरक्षक 1525 प्रदीप पटेल, आर 3167 विजेन्द्रसिह चौहान की सराहनीय व महत्वपूर्ण भूमिका रही।


आर्मी का मेजर व केप्टन बनकर लोगों से करोड़ो की ठगी करने वाला आरोपी क्राईम ब्रान्च इंदौर की गिरफ्त में,

·      

  • आरोपी पूर्व मे नायक के पद पर 12 वर्ष तक आर्मी मे पदस्थ रहा, आर्मी के केप्टन का फर्जी नाम से आईडी कार्ड बनाकर, फर्जी सील व लेटर पेड का करता था ठगी करने के लिये उपयोग,
  •  ठगी के लिये आर्मी के पुराने वाहनों को सस्ते दामों मे दिलाने का वादा कर रकम अपने खातो मे जमा कराता था आरोपी, ठगी कर प्राप्त राशि को प्रेमिका व अन्य महिलाओ पर करता था खर्च,
  • आर्मी इंटेलीजेंस को भी थी आरोपी की तलाश,


इन्दौर-दिनांक 27 अक्टूबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे नकली फौजी व नकली पुलिस बनकर ठगी करने वालों के खिलाफ अंकुश लगाने हेतु कड़ी नजर रखते हुये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के पालन मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस दिशा मेप्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। क्राईम ब्रांच की टीम ने इस दिशा मे कार्यवाही करते हुये थाना राजेन्द्र नगर इंदौर की सिलिकाँन सिटी मे नकली आर्मी अफसर बनकर लोगो को आर्मी के पुराने वाहन सस्ते दामों पर दिलाने का लालच देकर फर्जी आर्मी केप्टन बनकर ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्राईम ब्राँच की टीम ने इस और प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर रामबाग क्षेत्र की मल्टी के एक फ्लेट से एक संदेही व्यक्ति को पकडकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम विपिन शुक्ला बताया। उससे विस्तृत पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मनोज पिता फौजदार यादव उम्र 32 साल निवासी मं.नं. 445 सिलिकांन सिटी राजेन्द्र नगर हाल मुकाम 31/1 दादावाडी रामबाग जगदीद्गा शर्मा के मकान में किरायें से रहना बताया, जबकि मूलरूप से आरोपी का स्थाई निवास उ0प्र0 में है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह उक्त पते पर पिछले 3 महीने से रह रहा है एवं इससे पहले सिलिकान सिटी में पिछले 4 साल से रह रहा है। आरोपी कक्षा 12 वीं तक पढ़ा लिखा है।
मनोज यादव उर्फ विपिन शुक्ला सन्‌ 1996 में नाद्गिाक में आर्मी 26 ए.ए.डी. सेंटर नाद्गिाक रोडमहाराष्ट्र में पद गनर सिपाही आर्मी न-15766886 एफ मे भर्ती हुआ था। इसकी पहली पोस्टिंग जामनगर गुजरात में हुई थी जहां पर यह चार साल रहा, फिर उसके बाद दूसरी पोस्टिंग श्रीनगर में हुई यहां पर तीन साल रहा। उसके बाद उधमपुर में टाईपिंग क्लास के लिये छः महीने के कोर्स पर आया था। उसके बाद अगली पोस्टिंग फिरोजपुर केंट पंजाब में 2007 मे हुई थी इसके बाद 2009 मे उसने पारिवारिक कारणो से रिजाईन दे दिया था। वर्ष 2009़ मे आर्मी की नौकरी छोडने के बाद, आरोपी मनोज अपने पिताजी के दोस्त अरुण कुमार डोगरे निवासी मडंलेद्गवर जिला खरगोन के साथ ऐटा से मंडलेद्गवर आ गया। मंडलेद्गवर मे मनोज ने ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय चलाया जिसमे कमीद्गान बेस पर माल की ढुलाई कराता था।
             इसके बाद मनोज ने एक वर्ष पश्चात राऊ जिला इन्दौर में आकर ओम महाकाल रोड लाइंस के नाम से ट्रांसपोर्ट का कार्य शुरु किया और सिलीकॉन सिटी इंदौर मे मं.नं. 445 का मकान किराये पर लेकर रहने लगा। वर्ष 2015 मे मनोज ने एक प्लाट नं-वी 124 सिलीकॉन सिटी मे खरीदा था जिसकी कीमत 21 लाख रुपये थी, जो मनोज ने महेन्द्र श्रीकोटे उर्फ राज एवं कन्हैयालाल साहू प्रॉपर्टी पार्टनरसे खरीदा था। जिसकी कुछ राशि डी.एच.एफ.एल बैंक से करीब 10 लाख रुपये का लोन करवाया था व शेष रकम थोडी थोडी करके नगद मे देना थी।  ट्रासंपोर्ट का व्यवसाय ठीक नही चलने के कारण मनोज प्लाट की शेष रकम समय पर नही चुका पा रहा था इस कारण मनोज ने गूगल सर्च कर आर्मी का परिचय पत्र निकालकर उस पर अपना फर्जी नाम विपिन शुक्ला डालकर एव अपना फोटो लगाकर बना लिया था और लोंगो को आर्मी की पुरानी गाडी नीलामी मे कम भाव पर दिलाने का भरोसा देकर कई लोगो के साथ ठगी करने लगा। इस हेतु उसे आर्मी के लेटर पेड की आवश्यकता होने के कारण मनोज ने स्टाम्प व विजिटिंग कॉर्ड बनाने की दुकान पर अपना फर्जी परिचय प़़त्र आर्मी केप्टन का बताकर एवं उसकी एक फोटो कॉपी देकर एक सिल गोलनुमा जिस पर cod bord vehicle work shop Jabalpur एवं जिसमे बीच मे दिनांक लिखा हुआ था बनवाई एवं एक मोहर केप्टन के नाम से वनवाई जिसमे COL A-K- BIjLANIA vehicle work shop Jabalpur लिखा हैं, और उसका प्रयोग लोगों को आर्मी का फर्जी लेटर तैयार कर और उस पर उक्त फर्जी सीलों का इस्तेमाल कर धोखाधडी कर ठगी करने लगा।

आरोपी मनोज ने पहले 7 लाख रुपयेराजकुमार कुद्गावाह सिलीकॉन सिटी से बुलेट एवं थार जीप दिलाने हेतु आर.टी.जी.एस. के माध्यम से अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट मै ट्रांसफर करवाये थे, इसी प्रकार मनोज द्वारा राजश्री कोटे से 3 लाख 20 हजार नगद, ललीत पॉल निवासी गौपुर चौराहा से 2 लाख 20 हजार नगद, संजय पाटीदार निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग से 2 लाख 24 हजार नगद, जगदीद्गा चौहान निवासी राजेन्द्र नगर से 45 हजार नगद, प्रेमपाल शर्मा निवासी नगर निगम जिसकी फोटो कापी की दुकान है से 50 हजार रुपये अपने बैंक ऑफ वडौदा राऊ की शाखा मे एनईएफटी से ट्रांसफर किये थे। मनोज द्वारा राजेन्द्र नगर स्थित अल्टीनेट इंटरप्राईजेस फोटो कापी दुकान के मालिक उम्मीद नागदा वाला पिता देवकर्ण नागदा वाला को आर्मी स्टेद्गान हेडक्वार्टर महू मे डाटा इंट्री का कार्य दिलाने हेतु उम्मीद से 20 हजार रुपये सिक्यूरेटी के नाम से नगद लिये थे एवं उसे एक 100 रुपये के स्टाम्प पर लिखा पढी कर फर्जी केप्टन की मोहर लगाकर उम्मीद नागदा वाले को दिया था। आरोपी मनोज द्वारा अपना फर्जी नाम विपिन शुक्ला बताकर इस वर्ष 2017 माह सितम्बर मे महू स्थित नावेल्टी आर्मी स्टोर के मालिक नवीन गोयल को फर्जी आईडेंण्टी कार्ड आर्मीकेप्टन का बताकर आर्मी केप्टन एवं मेजर की ड्रेस सिलवाई थी और उसे बताया था कि किसी को अगर आर्मी की पुरानी गाडी नीलामी की चाहिये तो मुझे बताना इसके बाद नवीन गोयल ने अपने मित्र चंदद्गोखर और गौरव गोयल का परिचय विपिन शुक्ला से करवाया इसके बाद चन्द्र शेखर व गौरव गोयल को आर्मी की पुरानी गाडी बुलेट व थार जीप दिलाने के नाम पर चंद्रद्गोखर से 3 लाख 26 हजार 9 सौ एवं गौरव गोयल से 4 लाख 43 हजार 8 सौ रुपये मनोज ने खुद के बैंक ऑफ बडौदा शाखा राऊ मे चेक जमा करके उक्त रकम निकाल ली थी। आरोपी मनोज उर्फ विपिन शुक्ला द्वारा वर्ष 2014 मे आद्गाीष वर्मा निवासी विजय नगर को आर्मी की पुरानी गाडी नीलामी की दिलाने के नाम से 4 लाख 50 हजार रुपये नगद प्राप्त कर धोखाधडी की है, मनोज उर्फ विपिन शुक्ला द्वारा इस प्रकार कई लोगो को आर्मी का केप्टन एव मेजर की ड्रेस पहनकर उसका रौब जमाते हुये कई लोगो के साथ धोखाधडी कर करोड़ो की ठगी की है। आरोपी ठगी से प्राप्त रकम अपनी प्रेमिका के साथ एवं अन्य महिलाओं के साथ अय्याशी करने मे खर्च करता था। आरोपी द्वारा अपनी प्रेमिका को विपिन शुक्ला के नाम की आर्मी का फर्जी कार्ड लगाकर फ्रिजव अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान फाईनेंस कराकर उपहार मे दिये है। आरोपी से शहर मे हुई नकली फौजी व नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाली घटनाओं के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 96 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफत्‌ में


इन्दौर-दिनांक 27 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
05 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 79 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 27अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अक्टूबर 2017 को 01 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 79 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2017 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हीरानगर कलाली का ग्राउंड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रितेश पिता दामोदर दीक्षित, सुनील पिता जवाहर प्रसाद, विक्रम पिता राजेंद्र सिंह, गोलु पिता रमेश पंडीत, आदर्श पिता ज्ञानीसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर2017 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रंगवासा राऊ और बाडी मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नहर के पास रंगवासा राऊ इन्दौर निवासी सोदराबाई पति तुलसीराम सोलंकी और बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर निवासी शारदाबाई पति बद्रीलाल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2017 को 12.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दो नम्बर स्कुल ग्राउंड दीवाल की आड़ में और धार कोठी के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मुराई मोहल्ला इन्दौर निवासी आकाश पिता चंदन लोधी और होटल औंकाप श्री सरवटे बस स्टैंड छोटी ग्वालटोली इन्दौर निवासी मोहित पिता धर्मनारायण मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 27 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षकइंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 अक्टूबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 27 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अक्टूबर 2017 का 02 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिकतत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडवाली चौकी उर्दु स्कुल के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नईम पिता शौकत अली, विशाल पिता मुन्ना वर्मा, मोहसिन पिता सुभान खान, अब्दुल आरीफ पिता अब्दुल शकुर  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 27700 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 अक्टुबर 2017 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिन्सी हाट मैदान रामदेव बाबा मंदिर के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 21 रामगंज जिन्सी इन्दौर निवासी इमरान उर्फ मानसिक पिता मो. रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त की गयी ।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।