Friday, March 23, 2012

पुलिस संचार प्रशिक्षण विद्यालय (पीआरटीएस) में प्रथम बार सेमिनार का आयोजन


इन्दौर -दिनांक 23 मार्च 2012- पुलिस रेडियो प्रशिक्षण संस्था के निदेशक/पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर ने बताया कि पुलिस दूरसंचार प्रशिक्षण विद्यालय, इंदौर में कई क्षेत्रों में विकास व विस्तार की योजना तेज गति से चल रही है । इस संस्था में कई नये प्रयोगों के तहत कार्य किया जा रहा है, जिसमें पुलिस की संचार शाखा के प्रशिक्षण के साथ-साथ जिला पुलिस बल के अधिकारियों के प्रशिक्षण ने भी मूर्तरूप ले लिया है । इस प्रशिक्षण के तहत सायबर अपराध एवं अव्यवस्था प्रबंधन के क्षेत्र में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम सुचारू रूप से चलाये जा रहे है । अभी तक 150 जिला पुलिस बल के, उप निरीक्षक व उससे उपर के स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है । नये प्रयोगों को आगे बढ़ाते हुए पहली बार प्रबंधन के क्षेत्र में संचार शाखा के अधिकारियों के लिये सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार का शीर्षक था Communication Skills for Law Enforcement''। इसका विधिवत्‌ उद्‌घाटन श्री एस.पी.डंगवाल सेवा-निवृत्त पुलिस महानिदेशक ने दिनांक 22.3.2012 को किया ।उद्‌घाटन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक, (विशेष सशस्त्र बल), श्री डी.एस. सेंगर, पुलिस महानिरीक्षक (नारकोटिक्स) श्री डी. श्रीनिवास राव, उप पुलिस महानिरीक्षक, (अग्निशमन सेवाएं), श्री एम.एस.कंवर, सैनानी,  (आर.ए.पी.टी.सी.) श्री अखिलेश झा व पुलिस अधीक्षक (अग्निशमन सेवाएं) श्री बी.एल.गंधर्व भी उपस्थित रहे।
         इस योजना के प्रणेता व पुलिस रेडियो प्रशिक्षण संस्था के निदेशक/पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर ने बताया कि सफल उद्‌घाटन समारोह के उपरान्त सेमिनार को प्रथम सत्र में उज्जैन से पधारे डॉ. सुरेंद्र सोनी ने एवं द्वितीय सत्र में आई.आई.पी.एस. इंदौर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ यामिनी करमरकर ने, उपस्थित प्रतिभागियों कोCommunication Skills के संबंध में विस्तार से व्याखयान प्रस्तुत किए। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया व इस व्याखयान से उनकी क्षमता में वृद्धि व ज्ञानवर्द्धन भी हुआ ।
           पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर ने आगे बताया कि पुलिस रेडियो प्रशिक्षण संस्था इंदौर के इस प्रथम प्रयास में पुलिस दूर संचार के ग्वालियर, भोपाल, इंदौर व जबलपुर झोन के अधिकारियों ने भाग लिया व आने वाली दिनांक30.3.2012 को प्रबंधन के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण विषय-Stress and Time Management '' पर भी द्वितीय सेमिनार आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्‌घाटन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) श्री बी.मारिया कुमार करेंगे । इस प्रकार दूरसंचार शाखा के अधिकारियों के लिये प्रबंधन के क्षेत्र में भी ज्ञानवर्द्धन की इस अनूठी योजना को आगे बढ़ाते हुए आने वाले वित्तीय वर्ष में भी कई नवीन विषयों पर ऐसे ही प्रयास किए जाएंगे, जो कि इस शाखा के क्षमता वृद्धि में कारगर सिद्ध होगा ।

लूट करने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार 03 मोबाईल फोन, 01 मोटरसाइकिल तथा नगद रूपये बरामद

इन्दौर -दिनांक 23 मार्च 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पद्‌मविलोचन शुक्ल ने बताया कि पुलिस थाना गौतमपुरा क्षैत्रांतर्गत फरियादी कैलाश पिता गोबीराम (27) से जो भील बड़ोली स्थित शराब की दुकान पर सेल्समेन था, दिनांक 05 मार्च 2012 को 21.45 बजे शराब की दुकान भील बड़ौली पर तीन अज्ञात आरोपियों ने शराब खरीदने के बहाने फरियादी की आंख मे मिर्ची झोंककर कट्‌टा अडाकर नगदी 9-10 हजार रूपये , तीन मोबाइल फोन छीन कर भाग गये।
फरियादी कैलाश की रिपोर्ट पर पुलिस थाना गौतमपुरा पर अपराध क्रं. 27/12 धारा 392 भादवि का पंजीबद्व कर थाना प्रभारी गौतमुपरा अशोक उपाध्याय के नेतृत्व में उनि राधेश्याम मालवीय, आर. भूपेन्द्र बौरासी, ओमप्रकाद्गा, रमेश, राधेश्याम तथा आर. भारत की टीम गठित की गई। उपरोक्त टीम द्वारा आज दिनांक 23 मार्च 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर  1. बंटी पिता रामसिंह भील (19) निवासी गौतमपुरा हाल मुकाम जिला धार 2. मुकेश पिता आत्माराम (23) ग्राम बानियाखेड़ी तथा 3. अनुसारसिंह पिता मानसिंह बघेल (22) निवासी द्वारका नगर सिवनी हाल मुकाम पीथमपुर तथा इनके कब्जे से फरियादी से छीने गये 03 मोबाईल फोन, 01 बजाज पल्सर एमपी-09/जी/1533 तथा नगदी 4000 रूपयें बरामद किये गये। आरोपियों को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

01 किलोग्राम गांजा कीमती 7 हजार रूपये का बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक 23 मार्च 2012 - पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2012 को  18.00 बजे दरगाह के पास सांवेर निवासी गोलू पिता कमल (22) तथा सांवेर निवासी युसूफ पिता यासीन केविरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
    पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना सांवेर के सामने से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त दोनो आरोपियो को पकडा गया तथा इनके कब्जे से 01 किलोग्राम गांजा कीमती 7 हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस सांवेर द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी दरगाह के पास सांवेर निवासी गोलू पिता कमल (22) तथा सांवेर निवासी युसूफ पिता यासीन को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर -दिनांक 23 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थाई, 67 गिरफ्तारी व 157 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 23 मार्च2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 मार्च 2012 को 07 स्थाई, 67 गिरफ्तारी व 157 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 18 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 मार्च 2012- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2012 को  00.40 मुखबिर से मिली सूचना के आधार नया बस स्टेण्ड सांवेर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मंसूर, सिकन्दर तथा आसिफ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परेदशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2012 को 14.20 बजे वेरवा समाज का अखाड़ा कुलकर्णी का भट्‌टा से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जितेन्द्र, बल्ली, रमेद्गा, गोलू, गणेद्गा, लक्ष्मण, गेंदालाल तथा रमेद्गा को पकडा।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 310 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2012 को 17.20 बजे शीतला माता ओटला लाला का बगीचा से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सुनील तथा ओमप्रकाद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 360 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2012 को 21.45 बजे चेईथराम मण्डी गेट नं. 1 के पास ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजेद्गा तथा अर्जुन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 290 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2012 को चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविघि में लिप्त मिले 568/4 चंदूवाला रोड चंदननगर निवासी इरफान पिता इकबाल, 890 लोहा गेट निवासी हकीम पिता हमीद तथा 115/7 चंदूवाला रोड निवासी निजाम पिता मोइनउद्‌दीन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3 हजार 50 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा पर्ची बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपी 04 गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 मार्च 2012- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2012 को 11.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे कॉलोनी के सामने से अवैध शराब ले जाते हुये मिले परदेशीपुरा निवासी राजेद्गा पिता बनवारीलाल (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 हजार 40 रूपये कीमत की 3 पेटी देशी  मसाला शराब बरामद की गई।           
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2012 को सदरबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले सेक्टर बी नंदबाग निवासी सुनील पिता रमेद्गा (27) तथा 20 भोई मोह. इंदौर निवासी गणेद्गा पिता नारायण (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 240 रूपये कीमत की 58 क्वाटर देशी  शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2012 को 10.00 बजे एबी रोड नदी के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले काली किराय निवासी नाहरसिंह पिता चंदन सिंह (32) पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 200 रूपये कीमत की 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 मार्च 2011- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2012 को 21.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केट चौराहा से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जबरन कॉलोनी जूनी इंदौर निवासी राजू उर्फ राजकुमार पिता रतनलाल (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस संचार प्रशिक्षण विद्यालय (पीआरटीएस) में प्रथम बार सेमिनार का आयोजन



इन्दौर -दिनांक 23 मार्च 2012- पुलिस रेडियो प्रशिक्षण संस्था के निदेशक/पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर ने बताया कि पुलिस दूरसंचार प्रशिक्षण विद्यालय, इंदौर में कई क्षेत्रों में विकास व विस्तार की योजना तेज गति से चल रही है । इस संस्था में कई नये प्रयोगों के तहत कार्य किया जा रहा है, जिसमें पुलिस की संचार शाखा के प्रशिक्षण के साथ-साथ जिला पुलिस बल के अधिकारियों के प्रशिक्षण ने भी मूर्तरूप ले लिया है । इस प्रशिक्षण के तहत सायबर अपराध एवं अव्यवस्था प्रबंधन के क्षेत्र में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम सुचारू रूप से चलाये जा रहे है । अभी तक 150 जिला पुलिस बल के, उप निरीक्षक व उससे उपर के स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है । नये प्रयोगों को आगे बढ़ाते हुए पहली बार प्रबंधन के क्षेत्र में संचार शाखा के अधिकारियों के लिये सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार का शीर्षक था Communication Skills for Law Enforcement''। इसका विधिवत्‌ उद्‌घाटन श्री एस.पी.डंगवाल सेवा-निवृत्त पुलिस महानिदेशक ने दिनांक 22.3.2012 को किया ।उद्‌घाटन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक, (विशेष सशस्त्र बल), श्री डी.एस. सेंगर, पुलिस महानिरीक्षक (नारकोटिक्स) श्री डी. श्रीनिवास राव, उप पुलिस महानिरीक्षक, (अग्निशमन सेवाएं), श्री एम.एस.कंवर, सैनानी,  (आर.ए.पी.टी.सी.) श्री अखिलेश झा व पुलिस अधीक्षक (अग्निशमन सेवाएं) श्री बी.एल.गंधर्व भी उपस्थित रहे।
         इस योजना के प्रणेता व पुलिस रेडियो प्रशिक्षण संस्था के निदेशक/पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर ने बताया कि सफल उद्‌घाटन समारोह के उपरान्त सेमिनार को प्रथम सत्र में उज्जैन से पधारे डॉ. सुरेंद्र सोनी ने एवं द्वितीय सत्र में आई.आई.पी.एस. इंदौर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ यामिनी करमरकर ने, उपस्थित प्रतिभागियों कोCommunication Skills के संबंध में विस्तार से व्याखयान प्रस्तुत किए। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया व इस व्याखयान से उनकी क्षमता में वृद्धि व ज्ञानवर्द्धन भी हुआ ।
           पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर ने आगे बताया कि पुलिस रेडियो प्रशिक्षण संस्था इंदौर के इस प्रथम प्रयास में पुलिस दूर संचार के ग्वालियर, भोपाल, इंदौर व जबलपुर झोन के अधिकारियों ने भाग लिया व आने वाली दिनांक30.3.2012 को प्रबंधन के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण विषय-Stress and Time Management '' पर भी द्वितीय सेमिनार आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्‌घाटन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) श्री बी.मारिया कुमार करेंगे । इस प्रकार दूरसंचार शाखा के अधिकारियों के लिये प्रबंधन के क्षेत्र में भी ज्ञानवर्द्धन की इस अनूठी योजना को आगे बढ़ाते हुए आने वाले वित्तीय वर्ष में भी कई नवीन विषयों पर ऐसे ही प्रयास किए जाएंगे, जो कि इस शाखा के क्षमता वृद्धि में कारगर सिद्ध होगा ।