Friday, March 23, 2012

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 18 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 मार्च 2012- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2012 को  00.40 मुखबिर से मिली सूचना के आधार नया बस स्टेण्ड सांवेर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मंसूर, सिकन्दर तथा आसिफ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परेदशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2012 को 14.20 बजे वेरवा समाज का अखाड़ा कुलकर्णी का भट्‌टा से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जितेन्द्र, बल्ली, रमेद्गा, गोलू, गणेद्गा, लक्ष्मण, गेंदालाल तथा रमेद्गा को पकडा।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 310 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2012 को 17.20 बजे शीतला माता ओटला लाला का बगीचा से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सुनील तथा ओमप्रकाद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 360 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2012 को 21.45 बजे चेईथराम मण्डी गेट नं. 1 के पास ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजेद्गा तथा अर्जुन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 290 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2012 को चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविघि में लिप्त मिले 568/4 चंदूवाला रोड चंदननगर निवासी इरफान पिता इकबाल, 890 लोहा गेट निवासी हकीम पिता हमीद तथा 115/7 चंदूवाला रोड निवासी निजाम पिता मोइनउद्‌दीन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3 हजार 50 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा पर्ची बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment