Friday, July 18, 2014

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 जुलाई 2014 - पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2014 के 20.20 बजे मुकेश पिता श्रीराम तंवर के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
         पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी मुकेश तंवर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक 14 मार्च 2014 से 6 माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी मुकेश पिता श्रीराम तंवर निवासी 74 एकता नगर इंदौर को 17 जुलाई 2014 को 19.30 बजे आई टी पार्क चौराहा इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया जाकर इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया। पुलिस भंवरकुऑ द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

02 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

32 गिरफ्तारी तथा 177 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 18 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जुलाई 2014 को 32 गिरफ्तारी तथा 177 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2014- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2014 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भुट्‌टा चौराहा सांवेर से मोटरसायकल पर अवैध शराब ले जाते मिले पचोला जेल के सामने निवासी राहुल पिता तेजराम चौधरी तथा दीपू उर्फ दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।