पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक २१-२२ नवम्बर २००९ की मध्य रात्री में पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे ०९ लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो पिस्टल, तीन कारतूस, तलवार, व दो मोटर सायकलें बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक पण्डरीनाथ गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में शहर के थाना प्रभारी छत्रीपुरा राकेश व्यास व उनके अधिनस्थ कर्मचारियो द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २२ नवम्बर २००९ के १.१० बजे रात्री में पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे पिन्टू उर्फ पिन्टा पिता बलराम, संजय उर्फ राजीव पिता अशाोक, गोलू पिता किशनराव, कालू उर्फ आलोक पिता भगवानदास, नितिन पिता अमरसिह निवासी बालदा कालोनी इन्दौर, एजाज पिता नबाब निवासी ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर, लव वर्मा पिता मोहन निवासी इतवारिया बाजार इन्दौर, गिरीश पिता हरीकिशोर निवासी बालदा कालोनी इन्दौर, चन्दन पिता अभय भाटी निवासी गंगाबाई जोशी नगर इन्दौर, को पकडा तथा विक्की, व साकिर फरार हो गये जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है, तलाशी के दौरान इनके कब्जे से दो पिस्टल, तीन जीवित कारतूस, तलवार, तथा दो मोटर सायकलें, एमपी-०९ एमएच/९४९४, एमपी-०९/एमजी/२१२१, बरामद की है, तथा स्कार्पियो कार एमपी-०९/ एचडी/४४६६ से दो बदमाश साकिर निवासी बारह भाई, तथा विक्की निवासी संगमनगर इन्दौर के भाग निकले। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि सभी आरोपियो के अपराधिक रिकार्ड है। पुलिस छत्र+ीपुरा द्वारा सभी आरोपियो के विरूद्ध धारा ३९९.४०२.भादवि तथा २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Sunday, November 22, 2009
१३ स्थाई , ३९ गिरफ्तारी व वारन्टी १६५ जमानतीय वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १३ स्थाई , ३९ गिरफ्तारी व १६५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १३ स्थाई , ३९ गिरफ्तारी व १६५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
गिरफ्तारी
११ गुण्डे एवं १५ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए ११ गुण्डो को व अपराध करने की नियत से शहर में घूमते हुए मिले १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ११ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नियत से घूमते हुए मिले १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
२६३ वाहनो को चेक कर २२० वाहनो के चालान बनाये गये
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत २६३ वाहनो को चेक कर ४० दुपहिया वाहनो को चैक कर २२० वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ०३ वाहनो को थाने खडा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की,जिसके तहत २६३ वाहनो को चेक कर ४० दुपहिया वाहनो को चैक कर २२० वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ०३ वाहनो को थाने खडा किया गया।
Labels:
समाचार
मारूती वेन से एक लाख ५० हजार रूपये कीमत का गांजा बरामद
पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक २१ नवम्बर २००९ को ग्राम पिगडम्बर हायवे रोड अग्रेजी शराब की दुकान के सामने लावारिस हालात में खडी मारूती कार से ५१ किलो ८०८ ग्राम गांजा कीमती एक लाख ५० हजार रूपये का बरामद किया है। पुलिस किशनगंज द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २१ नवम्बर २००९ के १५.३० बजे पिगडम्बर हायवे रोड अग्रेजी शराब दुकान के सामने लावारिस हालत मे खडी मारूती वेन एमपी-०९/ बीए/२०११, से ५१ किलो ८०८ ग्राम गांजा कीमती एक लाख ५० हजार रूपये का बरामद किया है। पुलिस किशनगज द्वारा मारूती वेन को जप्त कर इसके चालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Labels:
समाचार
अवैध शराब एवं भांग सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दिनांक २१ नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब एवं भांग सहित तीन लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से अवैध शराब एवं भांग बरामद की। पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २००९ को नन्दननगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही कालानीनगर इन्दौर निवासी विट्टू पिता कैलाश अग्रवाल (२२) को पकडा तथा इसके कब्जे से ०६ हजार ५०० रूपये कीमत की १२० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २००९ को भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले संजय पिता मूलचन्द्र (४१) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक हजार २०० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २००९ को भोई मोहल्ला इन्दौर से अवैध रूप से भांग बेचते हुए यही के रहने वाले नितिन पिता भीमचन्द (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से ५०० ग्राम भांग बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दिनांक २१ नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २००९ को ग्राम कांकरिया हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए नार्थतोडा इन्दौर निवासी विदुर पिता रामचन्द्र (१९) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २००९ को चन्दननगर सिरपुर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले मुन्नवर पिता अनवर खान (२०) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २००९ को बजरंगनगर रिक्सा स्टेण्ड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए नन्दानगर इन्दौर निवासी गुड्डू पिता मनोहर (३२) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
जुऑ खेलते हुए १० लोग गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दिनांक २१ नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए १० लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २००९ को आनन्दनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले दिलीप, भैरूलाल, ओमप्रकाश, तथा दीपक को पकडा तथा इनके कब्जे से ७५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २००९ को रानीपुरा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले कैलाश तथा सुरेशचन्द्र को पकडा तथा इनके कब्जे से २७० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २००९ को केसरीपुरा सांवेर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले दुलीचन्द्र, दिनेश, राजेश तथा मानवलाल को पकडा तथा इनके कब्जे से ३८५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
Subscribe to:
Posts (Atom)