Sunday, November 22, 2009

पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए ०९ गिरफ्तार

पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक २१-२२ नवम्बर २००९ की मध्य रात्री में पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे ०९ लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो पिस्टल, तीन कारतूस, तलवार, व दो मोटर सायकलें बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक पण्डरीनाथ गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में शहर के थाना प्रभारी छत्रीपुरा राकेश व्यास व उनके अधिनस्थ कर्मचारियो द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २२ नवम्बर २००९ के १.१० बजे रात्री में पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे पिन्टू उर्फ पिन्टा पिता बलराम, संजय उर्फ राजीव पिता अशाोक, गोलू पिता किशनराव, कालू उर्फ आलोक पिता भगवानदास, नितिन पिता अमरसिह निवासी बालदा कालोनी इन्दौर, एजाज पिता नबाब निवासी ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर, लव वर्मा पिता मोहन निवासी इतवारिया बाजार इन्दौर, गिरीश पिता हरीकिशोर निवासी बालदा कालोनी इन्दौर, चन्दन पिता अभय भाटी निवासी गंगाबाई जोशी नगर इन्दौर, को पकडा तथा विक्की, व साकिर फरार हो गये जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है, तलाशी के दौरान इनके कब्जे से दो पिस्टल, तीन जीवित कारतूस, तलवार, तथा दो मोटर सायकलें, एमपी-०९ एमएच/९४९४, एमपी-०९/एमजी/२१२१, बरामद की है, तथा स्कार्पियो कार एमपी-०९/ एचडी/४४६६ से दो बदमाश साकिर निवासी बारह भाई, तथा विक्की निवासी संगमनगर इन्दौर के भाग निकले। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि सभी आरोपियो के अपराधिक रिकार्ड है। पुलिस छत्र+ीपुरा द्वारा सभी आरोपियो के विरूद्ध धारा ३९९.४०२.भादवि तथा २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment