Tuesday, July 19, 2016

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा सनसनीखेज हत्या काण्ड का खुलासा, दुकान मालिक ने ही करवाई, अपने नौकर की हत्या


इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2016-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा एक सनसनीखेज हत्या काण्ड का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 18.07.16 को श्रीमति राखी शर्मा पति दिनेश शर्मा ने, छोटू की मां सुल्ताना करीम निवासी बुरहानपुर के साथ पुलिस थाना सदर बजार आकर, अपनी दुकान पर काम करने वाले छोटू उर्फ यासिर पिता कलीम उम्र 19 साल निवासी बुरहानपुर हाल साउथ गाडराखेडी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तथा बताया कि छोटू उर्फ यासिर दिनांक 15.07.16 की रात्री से बिना बताये कही चला गया है एवं उसका मोबाइल भी बंद है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा गुमशुदगी दर्ज की गई।उक्त गुमशुदगी दर्ज होने के पूर्व दिनांक 17.07.16 को दिनेश शर्मा, सुल्ताना करीम के साथ थाना सदर बाजार पर छोटू की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने आया था, उस समय ड्‌यूटी पर उपस्थित सउनि विजय नाथ पाण्डे ने सुना तथा दिनेश शर्मा से नाम पूछने पर कहा कि तुम तो वही हो जो थाना सराफा मे फर्जीवाड़े मे जेल गए थे व तुम्हारे खिलाफ 3-4 केस भी दर्ज है, इस पर दिनेश शर्मा द्वारा इंकार किया गया व जब सउनि. विजय नाथ पाण्डे ने रिपोर्ट लिखने के लिए थाने के अंदर चलने के लिए कहा तो वह पेशाब करने के बहाने से गया और लौटकर नही आया। फिर सउनि. द्वारा उसे उसके घर पर तलाश किया जो वहा नहीं मिला। अगले दिन गुमशुदगी दर्ज की गई ।
पुलिस थाना सदर बाजार के सउनि विजय नाथ पाण्डे ने फरियादिया को सुना व पूरे प्रकरण मे गंभीरता से पूछताछ की। पूछताछ पर राखी शर्मा ने बताया कि छोटू का एक दोस्त पवन है जो छोटू के बारे मे जानकारी दे सकता है। इस पर पुलिस द्वारा जब पवन को बुलवाया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि आकाश को उसकी जानकारी होगी। जब आकाश को बुलावाकर पूछताछ की तो सभी एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने लगे। जब इन लोगो से सखतीसे पूछताछ की गई तब छोटू की हत्या का खुलासा हुआ।
उक्त घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई जिनके मार्गदर्शन मे टीम गठित कर आरोपियो की पतारसी कर पूछताछ की गई, तो उन्होने बताया कि छोटू उर्फ यासिर राजबाडे पर दिनेश शर्मा के कपडो की दुकान पर काम करता था। दिनेश शर्मा को छोटू उर्फ यासिर पर अपने परिवार की महिलाओं पर गलत नियत रखने का शक था, इस कारण से दिनेश शर्मा ने छोटू को ठिकाने लगाने के लिये पवन से उसे मारने के लिए कहा एवं छोटू की हत्या के एवज मे उसे व उसके साथियो को 5 लाख रुपये देने का वादा किया था। पवन ने उसके दोस्त आकाश एवं रवि को यह बात बताई, तब इन सब ने मिलकर छोटू को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। दिनांक 15.07.16 को पवन ने पंढरीनाथ मंदिर के पास की एसटीडी से छोटू उर्फ यासिर को फोन करके सीपी शेखर नगर बुलाया, छोटू सफेद कलर की एक्टिवा गाडी से सीपी शेखर नगर आया, तब पवन व उसके चार अन्य साथियो ने छोटू को साथ लेकर सीपी शेखर के पीछे नाले किनारे गये जहां सभी ने साथ बैठकर शराब पी। छोटू को शराब का अधिक नशा हो गया था तब रवि, पवन, चिन्टू राहुल और आकाश ने घेर करचाकूओ से वार कर छोटू उर्फ यासिर की हत्या कर दी व गर्दन काट कर धड़ से अलग कर दी और फिर उसकी लाश को वही नाले के अंदर कीचड मे पत्थरो से दबाा दिया। आरोपी चिन्टू के बयान के आधार पर पुलिस टीम सीपी शेखर नगर के पीछे नाले मे मृतक के शव की तलाश की गई जहां, नाले के अंदर कीचड़ मे पत्थरो से ढकी हुई एक लाश मिली जिसे आरोपी चिन्टू की निशादेही पर पहचाना गया जो मृतक छोटू की होना बताया। उक्त मृतक की लाश को नाले में से ढूंढकर, निकलवाने में पुलिस थाना पढरीनाथ का विशेष योगदान रहा।
पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना क्रम के आधार पर आरोपियो के विरूद्ध धारा 302,147,148,149,201 एवं 120 बी भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
घटना मे संलिप्त आरोपी निम्न है ।
1.            आकाश पिता राजू धनगर नि. कबूतर खाना
2.            चिन्टू पिता बाबूलाल मंगरोले नि. कोष्ठी धर्मशाला के पीछे नंदलालपुरा
3.            पवन पिता राजू राजपूत नि. नंदलालपुरा
4.            राहुल पिता सुनील पंवार नि. नंदलालपुरा
5.            रवि पिता रघुनाथ तायड़े नि. कोष्ठी धर्मशाला के पास नंदलालपुरा
6.            दिनेश शर्मा पिता प्रकाश शर्मा नि. साउथ गाड़राखेड़ी इंदौर
                               

उक्त सनसनीखेज हत्याकाण्ड काखुलासा करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सदर बाजार श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में, सउनि. विजय नाथ पाण्डे अहम योगदान रहा, साथ आर. सुधीर राय तथा आर. चरण सिंह की भी सराहनीय भूमिका रही।


पुलिस थाना आजाद नगर का शातिर बदमाश, संजय उर्फ भूरा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश संजय उर्फ भूरा पिता छगनलाल (31) निवासी शिवदर्शन नगर इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत पकड़ा गया है। 
आरोपी संजय उर्फ भूरा थाना आजाद नगर क्षेत्र का शातिर बदमाश है। आरोपी के विरूध्द थाना आजाद नगर में मारपीट, अवैध हथियार रखने, अवैध वसूली करन व तोडफोड करने आदि जैसे कुल 14 अपराध पंजीबध्द, होकर विभीन्न न्यायालयों में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनके तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी संजय उर्फ भूरा को पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल गया है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में उनि एस.एस. चौहान तथा प्रआर. प्रवेश की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 135 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 19 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 67 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
19 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 24 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को 03 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते मिले 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2016-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को 15.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नट बोल्ट चौराहा के सामने मांगलिया इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, कैलाश पिता अम्बाराम खाती, महेश पिता पंचमलाल कोरी, सूरज पिता सुन्दरलाल वर्मा, अनिल पिता सुभाष कुशवाह तथा बन्टी उर्फ बन्डा पिता शिवनारायण कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2520 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।     
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2016-पुलिसथाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग नगर कांकड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, बजरंग नगर कांकड इन्दौर निवासी संदीप राय पिता जगदीश राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को 18.20 बजे, नयाबसेरा निर्माणाधीन नाले के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 141/2 छोटी खजरानी इंदौर निवासी अजय पिता ओमप्रकाश विनाकिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को 11.00 बजे, बड़ी ग्वालटोली से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें  117 बड़ी ग्वालटोली इंदौर निवासी संजू पिता मुरारीलाल सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20  क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब 06पीते मिले आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2016-पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नार्थ तोड़ा कार्नर जवाहर मार्ग इंदौर से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, नीलेश उर्फ अप्पू पिता अशोक गंगे तथा लखन पिता मिश्रीलाल जाटव को पकडा गया।
                पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को 20.15 बजे, पत्थर गोदाम रोड़ से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, इब्राहिम पिता हनीफ तथा अनवर पिता मो. ईस्माइल कुरैशी को पकडा गया।
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को 23.30 बजे, दवा बाजार अंग्रेजी शराब दुकान के सामने से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, सलीम पिता शहजाद को पकडा गया।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को 22.00 बजे, पंजाबी ढाबा नेमावर चौराहा बायपास रोड़ से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, विनोद पिता लेखनी प्रसाद मण्डलेकर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाहीकी गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 17 नलिया बाखल थाना महांकाल जिला उज्जैन निवासी-शौकत पिता अल्ताफ, आगर नाका विराट नगर जिला उज्जैन निवासी-लाखन पिता किशोर सिंह तथा 294/4 मनोहर यादव कालोनी चिमनगंज उज्जैन निवासी-इरफान पिता मंशी शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमश्सः एक छुरा, व एक-एक चाकू जप्त किया गया। 
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 19 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 68 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-
03 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारन्टी, 29 गिरफ्तारी तथा 120 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को 08 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 120 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2016-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2016 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदन नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, लोकनायक नगर इंदौरनिवासी-जीतू पिता रामेश्वर तथा जवाहर टेकरी  इंदौर निवासी-बाबूलाल पिता गंगाराम बंजारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2150 रूपये कीमत की 43 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को 17.00 बजे, आस्था पैलेस कालोनी से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 187 आस्था पैलेस कालोनी इंदौर निवासी राजू पंवार पिता केशरसिंह पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को 00.15 बजे, गोधा पेट्रोल पंप के पास गांधी नगर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले लोकनायक नगर इंदौर निवासी सत्येन्द्र स्वामी पिता मोहनलाल स्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को थाना क्षेत्रान्तर्गत महूं से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले रिसाला धारनाका महूं निवासी-राजू पिता ओमप्रकाश जाटव तथा पाण्डे गली धार नाका महूं निवासी-नेहरूसिंह पिता घेघरिया भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से 2250 रूपये कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को 21.10 बजे, नंदलालपुरा पुल के किनारे कबूतरखाना से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 22 पाटनीपुरा इंदौर निवासी-ऋषभ पिता दिलिप साहू तथा 78 नंदा नगर गली नं. 9 निवासी-राजा पिता रामदास कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 16 हजार 800 रूपये कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को 13.30 बजे, चंद्रावतीगंज रोड़ केसरीपुरा तिराहा से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले 214 महेश यादव नगर बाणगंगा इंदौर निवासी ईश्वर पिता छगनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को बक्षीबाग इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 59 बक्षीबाग निवासी-रवि पिता राधेश्याम गौड तथा 50 बक्षीबाग निवासी-अनिल पिता गणेश गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1850 रूपये कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2016 को22.00 बजे, निहालपुर मंडी बिजलपुर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले सुभाष पिता मुकेश जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपये कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।