Saturday, September 29, 2018

क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचना के आधार पर, धराया सटोरिया। · चाय की दुकान के आड़ मे चल रहा था अवैध सट्‌टा।


·        
इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2018-इंदौर द्गाहर अपराधो पर नियत्रंण व अपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त आरोपियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु, पुलिस उप महानिरिक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित करते हुए, इसमें आमजन की सहभागिता बढ़ाने के लिये भी प्रयासरत रहने के निर्देश दिये है। इस कडी मे समाज मे व्याप्त विभिन्न अपराधो से संबंधित गोपनीय सूचनाओ के संकलन हेतु इंदौर पुलिस द्वारा क्राईम वॉच हेल्पलाइन नंबर 7049124444/7049124445 जारी किये गये थे जिस पर आमजनो द्वारा शहर/समाज मे व्याप्त आपराधिक गतिविधियो की सूचना सीधे पुलिस तक पहुंचा सकने की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अति.पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त शिकायतो पर उचित आवश्यक त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस की क्राईम ब्रांच की हेल्पलाइन की टीम को समुचित दिशा निर्देश दिये गये हैं।
क्राईम वॉच हेल्पलाइन पर सूचना प्राप्त हुई थी कि इंदौर शहर के थाना मल्हारगंज के क्षेत्र मे रामदेव बाबा मंदिर के पास चाय की दुकान जिंसी हाट मैदान इंदौर पर एक व्यक्ति अंकों की सट्‌टा पर्चियों पर दाव लगा रहा है। क्राईम वॉच हेल्पलाईन की टीम द्वारा संबंधित थाने को आवद्गयक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया जिस पर से थाना मल्हारगंज की पुलिस टीम ने रामदेव बाबा मंदिर के पास से हार-जीत पर दाव लगाकर सट्‌टा पर्ची के साथ आरोपी इमरान पिता शहजाद उम्र 30 साल निवासी 18/2 मल्हारगंज इंदौर को धरबदोचा, जिसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये। आरोपी के विरूद् थाना मल्हारगंज पर अपराध क्रं 439/18 धारा 4-क सट्‌टा अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

युवती के बारे मे अश्लील बातें कर परेशान करने वाला, पूर्व परिचित मनचला बैंककर्मी, वी.केयर.फॉर.यू. (क्राइम ब्रांच) की गिरफ्‌त मे।


§  
  •        निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर, ब्लैकमेल कर बना रहा था संबध बनाने व दोस्ती रखने का दबाव।

          
इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2018- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा महिलाओं को परेशान करने व छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक व त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर, महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा वी केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों के प्रकरणों मे त्वरित व उचित वैधानिक कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
इसी अनुक्रम में पुलिस थानाभंवरकुआ क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका निकिता (परिवर्तित नाम)  द्वारा वी केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) में शिकायत की थी, कि अनावेदक जितेन्द्र सिंह हाड़ा जिसे वह वर्ष 2013 से जानती है, वह आवेदिका के साथ स्कूल मे पढाई करता था। आवेदिका ने बताया कि माह अक्टूबर 2017 मे एक जन्मदिन की पार्टी मे जितेन्द्र ने आवेदिका को कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर आवेदिका के कुछ फोटो लिए जो जितेन्द्र के पास सेव थे। जितेन्द्र आवेदिका को उन्ही फोटो के लेकर ब्लैकमेल कर रहा है। आवेदिका के दोस्तो को कॉल कर आवेदिका के चरित्र को लेकर अश्लील बाते कर रहा है तथा संबंध बनाने के साथ ही बात करने के लिये दबाव बना रहा है।
फरियादिया की शिकायत पर टीम वी. केयर. फॉर. यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादिया को कॉल व मैसेज करने तथा उसके चरित्र के बारे में अश्लील बातें कर उसके सम्मान को ठेस पहुंचाने के परिपेक्ष्य में - आरोपी जितेन्द्र सिंह हाड़ा पिता शिव सिंह हाड़ा उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्र 03 सरस्वती मंदिर के पास सिंगौली नई आबादी पोस्ट सिंगौली जिला नीमच को पतासाजी कर पकड़ा गया, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भंवरकुआंके सुपुर्द किया गया।
आरोपी जितेन्द्रसिंह हाडा द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं सिंगौली जिला नीमच का रहने वाला हूं और वर्तमान में प्रायवेट बैंक में सेल्स एक्सीक्विट के पद पर कार्य करता हूं। जितेन्द्र नें बताया की में आवेदिका को पिछलें 08 साल सें जानता हूं, हम लोग नीमच के ही रहने वालें है और एक साथ ही स्कूल में पढ़ते थे। आवेदिका की अन्य जगह पर सगाई होने सें सगाई तोडनें की नीयत सें ही उसे परेशान करता था।



लडकी के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2018- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा महिलाओं/बालिकाओं को परेशान करने व छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक व त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर, महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षकइंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गाँधी नगर श्री अखिलेश रेनवाल के द्वारा थाना प्रभारी गांधीनगर सुश्री नीता देअरवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर थाना क्षेत्रांतर्गत अभियान चलाकर कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये गयें।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान दिनांक 28.09.2018 को थाना गांधीनगर पर  उपस्थित होकर पीडिता ने बताया कि मेरे घर के पीछे वाली गली में रहने वाला अनिकेत उर्फ शक्तिमान मेरा हाथ पकडकर बुरी नियत से कपडे खींचने लगा व मुझसे संपर्क करने का प्रयत्न किया। मेरे द्वारा मना करने पर भी मेरा बार-बार पीछा कर आये दिन परेशान करता रहता है। फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी अनिकेत उर्फ शक्तिमान के विरूद्ध पर अपराध क्रमांक 278/18 धारा 354(क), 354(घ) भादवी का पंजीबध्द कियार जाकर विवेचना में लिया गया। उक्त फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करतें हुए आरोपी अनिकेत उर्फ शक्तिमान पिता ठाक्कर सिंहउम्र 18 साल निवासी, अगर बत्ती कारखाने के पास कस्तुर नगर गांधी नगर को चन्द घण्टों में गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधीनगर सुश्री नीता देअरवाल, सउनि रामसेवक मीणा की सराहनीय भूमिका रही।



प्रतिबंधित दवाओं की खपत करने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में।


·      
  • ·        आरोपी गुजरात से लाकर इन्दौर में सप्लाय करता था प्रतिबंधित सायरप।
  • ·        जेल से छूटने के बाद पुनः करने लगा था आरोपी प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री।
  • ·        आरोपी के कब्जे से 175 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सायरप सहित डुओ गाड़ी जप्त।


इंदौर- दिनांक 29 सितंबर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी व इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु   इनमें संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं । उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
         क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रावजी बाजार थाना क्षेत्र में मोती तबेला के पास अवैध रूप से कोरेक्स सायरप (मादक पदार्थ) बेचने के लिये से घूम रहा हैं। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा थाना रावजी बाजार पुलिस के साथ मिलकर कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के घेराबंदी कर एक संदेही व्यक्ति को पकड़ाजिसने पुलिस पूछताछ में अपना नाम पवन पिता रामचन्द्र सोनगरा उम्र 28 साल नि, 892 भागीरथपुरा इंदौर का होना बताया। आरोपी के पास उसकी डुओ गाड़ी क्रमांक एमपी-09/यूएफ-0208 पर रखी बोरी की तलाशी लेने पर उसमें कोरेक्स नाम की सायरप रखी मिली जिसके संबंध में ज्ञात हुआ कि उक्त सायरप बिना चिकित्सक की परामर्श के बेचने की अनुमति नहीं है तथा उक्त सायरप की बिक्री पर सरकार व्दारा प्रतिबंध लगाया गया हैं।
        पकड़े गये व्यक्ति से उपरोक्त दवा, खरीदने/बेचने के संबंध में लायसेंस तलब करने पर आरोपी ने दवा का व्यापारिक उद्देश्य से अवैध रूप से स्वयं के पास रखना बताया जिस पर से आरोपी का कृत्य धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट की परिधि मे आने से आरोपी के कब्जे से 175 बोतल कोरेक्स सायरप की कीमती करीबन 35000 रुपये एवं आरोपी की गाड़ी क्रमांक डच् एमपी-09/यूएफ-0208 को  विधिवत् जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध थाना रावजी बाजार मे अपराध क्रमांक 306/18  धारा 8/21 स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 
       आरोपी पवन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह मूलतः इन्दौर का निवासी है तथा कक्षा 8 वीं तक पढ़ा है। आरोपी ने बताया कि वह विगत दो सालों से अवैध रूप से कोरेक्स सायरप बेचने का काम कर रहा है जबकि पूर्व में आरोपी दवा बाजार मे हम्माली का काम करता था , इसी दौरान आरोपी की पहचान गुजरात के रहने वाले संजय नामक व्यक्ति से हुई थी। आरोपी ने बताया कि संजय ने उसे पिछले साल 10 पेटी कोरेक्स सायरप बेचने के लिये दी थी जिनको बेंचने के दौरान नारकोटिक्स थाने की पुलिस द्वारा आरोपी पवन को दिनांक 20/9/17 को पकड़ा गया था जिसके कब्जे से तत्समय कोरेक्स सायरप व अल्फाजोलम की टेबलेट को नारकोटिक्स विंग की टीम ने जप्त की थी, तथा आरोपी के विरूद्ध थाना नारकोटिक्स में अपराध क्रमांक 26/17 धारा 8/21, 8/22 स्वाःपक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत अपराध पंजीबध्द कर आरेपी को जेल भेज दिया था।तत्समय आरोपी उक्त प्रकरण में 01 वर्ष तक से जेल मे निरुध्द था परंतु दिनाँक 14/8/18 को जेल से छूटते ही उसने कोरेक्स सायरप बेचने का कार्य पुनः प्रारंभ कर दिया था जिसकी सूचना क्राईम ब्रांच की टीम को मिलने पर आरेपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने बताया कि वह  दो गुने दामों मे उक्त प्रतिबंधित दवा बेचाता था। उसने बताया कि कोरेक्स सायरप का नशा अकल्पनीय होता है जिसका नशा करने के बाद व्यक्ति के दिमाग में जुनून सवार हो जाता है। 
        आरोपी अन्य किन किन लोगों से सायरप खरीदकर इनकी कहां कहां खपत करता था इस संबंध में आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है अन्य लोगां के नाम सामने पर उनके विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 143 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 66 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 77 आरोपियों, इस प्रकार कुल 143 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

14 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 08 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मन मंदिर टाकीज के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सूरज पिता बबनराव, शेखर पिता धन्नालाल मोरेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 140 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कलदिनांक 28 सितंबर 2018 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एस्सार पेट्रौल पंप के पास कनाडिया रोड से सट्‌टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, 87 सर्व सुविधा नगर कनाडिया निवासी भरत पिता गुलाब आइदासानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2200 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेताला आटो पार्टस की दुसरी गली देवास नाका से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सोनू पिता प्रेम कुशवाह और दिनेश पिता अगंद तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ले खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चमार मोहल्ला खजराना निवासी डालीबाई पति प्रभुलाल सोलंकी को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 402 लक्ष्मीपुरी कालोनी निवासी विशाल पिता नरेंद्र गायकवाड और 559/5 भवानी नगर निवासी दीपक उर्फ कल्लू पिता बनेंसिंह और 31/2 गोमा की फेल निवासी विक्की उर्फ विक्रम पिता बद्रीलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

21 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधीजो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन व 09 बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 10 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2018-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूशकंर नगर खाली मैदान और लाल बाउंड्री के पास बिजली के पोल के नीचे गुरूशकंर नगर खाली मैदान से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कालुराम पिता भागीरथ राठौर, अमरसिंह पितापोमासिंह चौहान, मुकेश पिता पन्नालाल जाधव और दिनेश पिता गोंविद राठौर, पूनमचंद्र पिता बाबूलाल यादव, दिनेश पिता चंदुलाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 6250 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, 102 मार्तंड नगर निवासी धर्मेद्र पिता घासीराम सांवरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1130 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उंडवा तिराहा मानपुर थाना मानपुर और बस स्टेड तिराहा मानपुर से सट्‌टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, ग्राम उंडवा थाना मानपुर निवासी राकेश पिता खेमा गिरवाल और काकरिया थाना मानपुर निवासी कृष्णा पिता लालसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 770 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।अवैध शराब सहित 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2018- पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 11.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माणिक बाग ब्रिज के नीचे पालीवाल चाय की दुकान से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 21/1 जगजीवन राम नगर निवासी पियुष पिता अजय सुर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 09.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव मोबाईल दुकान के पास श्रद्धापुरी कालोनी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 256 श्रद्धापुरी कालोनी इन्दौर निवासी चेतन पिता विजय पिंगले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बदरखा शमशान के सामनें आम रोड थाना हातोद से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बदरखा थाना हातोद निवासी मनोज पिता रमेश चौकसें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 10.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाट मैदान झोपड पट्‌टी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हाट मैदान मंहू निवासी मदननाथ पिता अमीरनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेट्रौल पंप के सामनें गुमटी के पास मालवीय नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चंद्र विहार कालोनी मालविय नगर निवासी विजय पिता प्रहलाद चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेशन मानपुर थाना मानपुर और टीसीबाई ढाबा के पास ग्राम खेडी सिहोद से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम उकाला थाना मानपुर निवासी जितेंद्र पिता अंतरसिंह कशाना और ग्राम खेडी सिहोद निवासी राधेश्याम पिता थावंरसिंह गिरवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्तकी गयी।
       पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजेश बागरी की दुकान ग्राम बरलई जागीर और सुभाष यादव का मकान ग्राम लसुडिया परमार से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बरलई जागीर निवासी राजेश पिता मदनलाल और रविंद्र पिता देवीप्रसाद जायसवाल, धर्मेद्र पिता पलटुराम, दीपक पिता जायसवाल, सुभाष यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें ग्राम बाईग्राम से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाईग्राम निवासी सोहन पिता गुलाब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम युवराज ढाबा फली फाटा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अरनिया कुंड निवासी जितेंद्र पिता रंजित सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2018- पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 09.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव सांची पाईट के पास चौईथराम चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 71 महादेव नगर निवासी रितेश पिता प्यारेलाल सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू हथियार जप्त किया गया।
              पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।