Wednesday, March 31, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 310 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 



इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 31 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 310 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

118 आदतन व 77 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 118 आदतन व 77 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


04 गैर जमानती , 05 गिरफ्तार एंव 43 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 मार्च 2021 को 04 गैर जमानती ,05 गिरफ्तार एंव 43 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 30 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यायनगर पुलिया के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, योगेश, जितेन्द्र पाटीदार को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 700 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को मुखबिर 22.45 बजें से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मांे हसीम अंौर शुभम को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 1600 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामबाग चैराहा के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कुणाल ,सचिन, संजय, विजय, आकाश को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 1250 रूपयें 790  नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मनीष, दयाराम, धरमवीर, मनीष, तुषार, गणेश जितु  को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 4135 रुप्यें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अंकुर, राधेश्याम, प्रदीप, कोे पकडा गया। इसके कब्जे संेें 1310 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

 पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सयाजी होटल के पास और शहीद पार्क पर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सतीश, राजु और राजु पिता बारेलाल को पकडा गया। इसके कब्जे संे 525 रुप्यें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें , शुभम, पटेल और शुभम उर्फ यश को पकडा गया। इसके कब्जे संे 600 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को  0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुख देव वाटिया परिहार के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 47 परिहार के पास निवासी पिंटु उर्फ विकाश को पकडा गया। इसके कब्जे संे 140  नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को , मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिला अस्पताल के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 202 हरिओमनगर निवासी कमलेश को पकडा गया। इसके कब्जे संे 690 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना एमआईजी  द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरु नगर निवासी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ें,  केतन पिता जगीश और अनिल को पकडा गया। इसके कब्जे संे 2380 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 18 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, भूपेन्द्र रमन, शुभम, गंुलशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 900 रूपयें कीमत की 9 लीटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कलाबाई, लीलाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 600 रुप्यें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को 20.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माणिकबाग ब्रिज के पास पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जितेन्द्र शिंदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 75 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदंेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संफेद मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  12/9 परदेशीपरुा निवासी अनुराग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रेखा बाई, दिनेश ,भारती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1000 रुपयें  व 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 16.40 बजें को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शुलभ काम्पलेक्स के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गोविन्द बगीचा के पास निवासी नरेन्द्र को गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना ़छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  माली मोहल्ल के सामनें इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  तरुण , हिमाशुं सैनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधास्वामी आश्रम के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, पोंपसिंह और अर्जुनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3465 रुपयंे कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंन्द्रवतीगंज द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पोटलोद के पासं इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पोटलोद दिनेश निवासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1200 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कायस्खेडी के पासं इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  रजेसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1200 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 15 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना तंकोगंज द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, विजय, सखराम केा पकडा गया।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, अनिल, प्रदीप, देवीलाल, अजय,शंकर, सुखदेव, मुकेश, शिवराम, रवि, पिता रेवाराम  रवि ,सुनील, दीपक, रामेश्वर, केा पकडा गया।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध हथियार सहित, 17 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 कांें 0.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा के सामनें इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 161 अंजनि नगर निवासी रिषभ को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाट मैदान के पास और राज प्लाजा के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले,  फिरोज ,अशरफ को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 कांे 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जैन सिंह के पासं इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, विक्की ,सन्नी ठाकुर को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 कांे 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें,  सुनील को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त की गई।

पुलिस थाना तिलकनगर  द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 कांे 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संाची पाईट के पास सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, विनोबा नगर निवासी आकाश को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त की गई।

पुलिस थाना चंदननगर  द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 कांें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदमारी के पास सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें,  जिनेन्द्र घावरी और अभिषेक को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरे जप्त की गई।

रोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

पुलिस थाना भवंरकुआं  द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 कांें, 11.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मधुर मिलन पास सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, जीत नगर निवासी नारायण को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध गुप्ती जप्त की गई।

पुलिस थाना पढरीनाथं  द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 कांें, 20.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामलक्ष्मण के पास सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, मोहम्मद हुसैन को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध गुप्ती जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधीनगरं  द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 कांें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोम्मटगिरी चैराहा के पास सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, विशाल और मो. हसीम ,तोहसीब को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 कांें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वैध राम बगीचा के पास सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें,  कपील  और शानु को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध गुप्ती जप्त की गई।

पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 कांें, 22.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांेशाला संतोषी माता मंदिर के पास सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, रवि शर्मा को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया  गया।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 कांें, 11.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आठमील चैराहा के पास सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें,  राहुल ैको पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया  गया।


आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 26 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को 15.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, कुशवाह नगर निवासी आनंदत और राजकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, भादर , अरबाज, राजीव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जनता क्वाटर परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अनुराग और मनोज, कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, विकाश, यशवन्त, शुभम, अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को 21.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओमेक्स सिटी के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिले सुरेश चैहान कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को 19.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,देवीसिंह कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 20.45 बजें को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चन्दभागा पुल के पास से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को 14.0 बजें को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम बगीचा के पास से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, प्रजापत नगर निवासी  शिव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना  सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम बगीचा के पास से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, मोहम्म्द और मोह. अनस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना सयांेगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा के पास से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,  पंकज पिता विष्णु , दिनू करण सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रायकववार धमशाला के पास से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सचिन, अनूज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पास से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, दिलीप सिंह , और विक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।


पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2021 को को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कलाली के पास से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, मुकुल और अमन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।