Sunday, November 2, 2014

कर्बला मेला इंतजाम व्यवस्था के दौरान दिनांक 04, 05 एवं 06 नवम्बर 2014 यातायात डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा


इन्दौर-दिनांक 02 नवम्बर 2014- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मोहर्रम के मौके पर शहर के कई इलाकों से निकलकर ताजिये कर्बला पहुंचेगें तथा मोहर्रम का सरकारी ताजिया जब कर्बला पर आयेगा तथा कर्बला पर मेला एवं मंगलवार की आरती के दौरान कर्बला पर भीड़ होने पर बड़े वाहन चार पहिया, दो पहिया वाहनों का डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा। 

1. भारी वाहन एवं लोक परिवहन वाहन का डायवर्शनः- जो भारी वाहन एवं लोक परिवहन भॅवरकुआ से गंगवाल की ओर जाना चाहते है वह भंवरकुआं से राजीव गांधी चौराहा से राजेन्द्र नगर, उत्सव होटल, गोपुर चौराहा, फूटीकोठी, चंदननगर से गंगवाल की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार जो भारी वाहन एवं लोक परिवहन वाहन गंगवाल से भॅवरकुआ तरफ जाना चाहते है वह गंगवाल से चंदन नगर, फूटीकोठी, उत्सव होटल, राजेन्द्रनगर रेतीमंडी, गोपुर चौराहा, राजीव गांधी से भंवरकुआं की ओर जा सकेगें। 
2. प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहन जो पलसीकर तरफ से महॅूनाका, अन्नपूर्णा, फूटीकाठी तरफ जाना चाहते है वह पलसीकर सेमाणिकबाग ब्रिज, चोइथराम सब्जी मण्डी होते हुये केसरबाग रेल्वे क्रांिसंग से अन्नपूर्णा, फूटीकोठी एवं महूनाका की ओर जा सकते है।
3. जब सभी ताजिये करबला के अंदर प्रवेद्गा कर जायेगे तब यातायात के दबाब को देखते हुये प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहनो को जो महूनाका की ओर जाना चाहते है उन्हे हेमू कालोनी, हरसिद्धि, मच्छीबाजार, यद्गावंत रोड़, राजमोहल्ला होते हुये महूनाका की ओर भेजा जा सकता है।
4. फूटीकोठी, अन्नपूर्णा रोड़ तरफ से आने वाले लोक परिवहन के वाहन महूनाका से राजमोहल्ला, यद्गावंत चौक होते हुये भंवरकुआं की तरफ जा सकते है।
5. अन्नपूर्णा रोड़ तथा फूटीकोठी तरफ से यद्गावंत रोड़ तरफ जाने वाले प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहन महूनाका से छत्रीपुरा, मालगंज, नरसिंह बाजार से यद्गावंत रोड़ की ओर जा सकते है।
6. चार पहिया, दो पहिया प्रायवेट वाहन चालक जो महूनाका से भंवरकुआ, टॉवर की तरफ जाना चाहते है वह महूनाका से आरटीओ रोड़ होते हुये केद्गारबाग रेल्वे क्रासिंग से चोइथराम होते भॅवरकुआ एवं टॉवर की ओर आवागमन कर सकेंगे।
7. लालबाग के पीछे स्थित त्रिवेणी कालोनी पुलिया निर्माणधीन होने केकारण सामान्य यातायात पूर्णतः बन्द रहेगा केवल दो पहिया वाहन के आवागमन की अनुमति रहेगी।
अतः जनता से अनुरोध है कि वह असुविधा से बचने के लिये परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें एवं व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें।

01 आदतन, 05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 02 नवम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 20 गिरफ्तारी तथा 109 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 02 नवम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 नवम्बर 2014 को 01 स्थायी, 20 गिरफ्तारी तथा 109 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 02 नवम्बर 2014- पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर2014 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम जनकपुर से अवैध शराब ले जाते मिलें, यहीं के रहने वाले मुकेद्गा पिता कैलाद्गा भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1280 रूपयें कीमत की 32 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 02 नवम्बर 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, थाना क्षेन्तार्गत लवकुद्गा चौराहा सांवेर रोड़ एवं नरवल सांवेर रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, व्यंकटेद्गा विहार कालोनी इंदौर निवासी-मोहनलाल पिता देवीसिंह बामनिया तथा रोद्गानबाग कालोनी बाणगंगा निवासी-मंगलसिंह पिता रामचंद्र कुर्मी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमद्गाः 01 चाकू तथा 01 तलवार बरामद की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके े विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।