इन्दौर-दिनांक 02 नवम्बर 2014- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मोहर्रम के मौके पर शहर के कई इलाकों से निकलकर ताजिये कर्बला पहुंचेगें तथा मोहर्रम का सरकारी ताजिया जब कर्बला पर आयेगा तथा कर्बला पर मेला एवं मंगलवार की आरती के दौरान कर्बला पर भीड़ होने पर बड़े वाहन चार पहिया, दो पहिया वाहनों का डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा।
1. भारी वाहन एवं लोक परिवहन वाहन का डायवर्शनः- जो भारी वाहन एवं लोक परिवहन भॅवरकुआ से गंगवाल की ओर जाना चाहते है वह भंवरकुआं से राजीव गांधी चौराहा से राजेन्द्र नगर, उत्सव होटल, गोपुर चौराहा, फूटीकोठी, चंदननगर से गंगवाल की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार जो भारी वाहन एवं लोक परिवहन वाहन गंगवाल से भॅवरकुआ तरफ जाना चाहते है वह गंगवाल से चंदन नगर, फूटीकोठी, उत्सव होटल, राजेन्द्रनगर रेतीमंडी, गोपुर चौराहा, राजीव गांधी से भंवरकुआं की ओर जा सकेगें।
2. प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहन जो पलसीकर तरफ से महॅूनाका, अन्नपूर्णा, फूटीकाठी तरफ जाना चाहते है वह पलसीकर सेमाणिकबाग ब्रिज, चोइथराम सब्जी मण्डी होते हुये केसरबाग रेल्वे क्रांिसंग से अन्नपूर्णा, फूटीकोठी एवं महूनाका की ओर जा सकते है।
3. जब सभी ताजिये करबला के अंदर प्रवेद्गा कर जायेगे तब यातायात के दबाब को देखते हुये प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहनो को जो महूनाका की ओर जाना चाहते है उन्हे हेमू कालोनी, हरसिद्धि, मच्छीबाजार, यद्गावंत रोड़, राजमोहल्ला होते हुये महूनाका की ओर भेजा जा सकता है।
4. फूटीकोठी, अन्नपूर्णा रोड़ तरफ से आने वाले लोक परिवहन के वाहन महूनाका से राजमोहल्ला, यद्गावंत चौक होते हुये भंवरकुआं की तरफ जा सकते है।
5. अन्नपूर्णा रोड़ तथा फूटीकोठी तरफ से यद्गावंत रोड़ तरफ जाने वाले प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहन महूनाका से छत्रीपुरा, मालगंज, नरसिंह बाजार से यद्गावंत रोड़ की ओर जा सकते है।
6. चार पहिया, दो पहिया प्रायवेट वाहन चालक जो महूनाका से भंवरकुआ, टॉवर की तरफ जाना चाहते है वह महूनाका से आरटीओ रोड़ होते हुये केद्गारबाग रेल्वे क्रासिंग से चोइथराम होते भॅवरकुआ एवं टॉवर की ओर आवागमन कर सकेंगे।
7. लालबाग के पीछे स्थित त्रिवेणी कालोनी पुलिया निर्माणधीन होने केकारण सामान्य यातायात पूर्णतः बन्द रहेगा केवल दो पहिया वाहन के आवागमन की अनुमति रहेगी।
अतः जनता से अनुरोध है कि वह असुविधा से बचने के लिये परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें एवं व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें।