Wednesday, June 13, 2012

वाहन चोर गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 जून 2012- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयगोपाल चौकसे की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राकेश पिता बच्चूलाल (27) जाति हरिजन नि0 घनश्यामदास नगर इन्दौर चोरी की मोटर साइकिल लाल पेशन प्लस चला रहा हैं। टीम द्वारा उक्त आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर थाना चंदन नगर क्षेत्र से उक्त वाहन चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से एक हीरो होण्डा पेशन एमपी-09/एमआर/3324 (फर्जी नंबर) वाहन बरामद किया गया। आरोपी से और भी वाहन बरामद होने की संभावना हैं। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना चंदन नगर के सुपुर्द किया गया। आरोपी के साथ पीछे मोटर सायकल पर बैठे रितेश पिता रूपसिंह (21) नि0 203 ऋषि पेलेस इन्दौर को भी पकड़ा जिसके विरूद्ध थाना चंदन नगर के अपराध में गिरफ्‌तारी वारंट जारी हुआ हैं। उक्त आरोपीरितेश थाना सांवेर के अप0क्र0 130/12 धारा 34 आबकारी अधि0 में भी फरार हैं। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के आर0 बसीर, ओंकार शुक्ला, राजभान, महेन्द्रसिंह, योगेन्द्रसिंह चौहान, दीपक वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

लाबरिया भेरू क्षेत्र का कुखयात बदमाश भारत कंजर एन.एस.ए में निरूध

इन्दौर -दिनांक 13 जून 2012- लाबरिया भेरू , थाना छत्रीपुरा क्षेत्र का कुखयात गुंडा बदमाश भारत पिता किशन कंजर जिस पर 29 आपरााधिक प्रकरण दर्ज है जिसमें प्रमुखता से व्यापारियो से अवैध वसूली, बलवा, गुंडागर्दी घरों मे घुसकर मारपीट, सहित अवैध शराब , अवैध शस्त्र इत्यादी प्रकरण दर्र्ज है। इसकी फायर आर्म्स रखने की खयाती है इसके आतंक से लाबरिया भेरू एवं शहर के कई थाना क्षेत्रों के व्यापारी एवं जन सामान्य काफी भयभीत है लोग इसके विरूध रिपोर्ट लिखाने एवं गवाही देने से भी डरते है पूर्व में भी इसके विरूध जिलाबदर एवं एन.एस.ए की कार्यवाही संपादित की गयी थी तद्‌परांत भी कुखयात बदमाश के आचरण में कोई सुधार नही हुआ। भारत कंजर थाना छत्रीपुरा के अवैध वसूली के प्रकरण क्र. 128/12 धारा 327 323 294 506 भादवि एवं 174/12 धारा 323 294 506भादवि एवं एनएसए प्रकरण क्र. 26/डिटे/स्टे/एनएसए/जिला इंदौर दि. 24.05.12 मे काफी दिनो से फरार था जिसकी सघन तलाशी की जा रही थी सूचना संकलन के आधार पर आज रात देवास में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्‌तार किया गया है। छत्रीपुरा, टी.आई. अनिरूध वाधिया ने मय फोर्स के अपराधों की रोकथाम एवं शांती व्यवस्था हेतु डी.एम. महोदय इंदौर के एन.एस.ए. वांरट आदेश के पालन में भारत कंजर को काफी मशक्कत के बाद देवास से गिरफ्‌तार कर केन्द्रीय जेल रीवा भेजा।

18 आदतन, 23 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 जून 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन, 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

23 स्थाई, 48 गिरफ्तारी व 112 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 13 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीयवारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जून 2012 को 23 स्थाई, 48 गिरफ्तारी व 112 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
      पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 जून 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 12 जून 2012 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं. 140 इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संदीप, विनय, रामू, अकील, नरेद्गा, शहजाद तथा अखतर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4880 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 12 जून 2012 को 17.00 बजे नवलखा चौराहा इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजेद्गा, मनोज, महेद्गा तथा उमेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कलदिनांक 12 जून 2012 को 18.30 बजे पारसी मोहल्ला इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले शाहिन पिता मुरली वर्मा (32) तथा आजाद नगर इंदौर निवासी फिरोज पिता अनवर अली (35) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 410 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 12 जून 2012 को 18.55 बजे भोई मोहल्ला सरकारी स्कूल के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें संविदनगर कनाड़िया रोड़ इंदौर निवासी आद्गाीष पिता अद्गाोक वर्मा (24) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1180 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 जून 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 जून 2012 को 12.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर झुमरू कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले नवाब पिता अजीज खान (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रूपये कीमत की60 लीटर देद्गाी कच्ची शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 12 जून 2012 को 20.45 बजे मरीमाता का बगीचा जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले जबरन कॉलोनी निवासी महेन्द्र पिता दौलतराम (38) को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 12 जून 2012 को 12.00 बजे कबूतरखाना झोपड़पट्‌टी नाले के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले कलाली मोहल्ला निवासी अजय पिता लल्लू चौरसिया (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1440 रूपये कीमत की 24 क्वाटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 12 जून 2012 को 19.30 बजे सुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले सुनील पिता रंजीत मानकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 12 जून 2012 को 08.30 बजे करोंदा रोड़ से अवैध शराब ले जाते हुए मिले पितावली निवासी बद्रीलाल पिता पूना सोलंकी (45) को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 12 जून 2012 को 16.00 बजे ग्राम जनकपुर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले पवन पिता रामसिंग डाबर (28) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 825 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 जून 2012- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 12 जून 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोमा की फेल इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजा पिता श्यामलाल मालवीय (30), सोनू पिता राजेद्गा पचोरिया (24) तथा बंबई की चाल निवासी सोनू पिता सुरेद्गाचंद्र दुबे (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा, 01 चाकू तथा 01 तलवार बरामद की गई।
       पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 12 जून 2012 को 10.30 बजे नंदलाई घाटी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिनेद्गा पिता चंपालालभील (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।