Friday, July 31, 2020

· दो शातिर नकबजन, पुलिस थाना गांधी नगर की गिरफ्त में



·        घटना के 24 घंटे के भीतर नकबजनों को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार

इंदौर- दिनांक 31 जुलाई 2020- पुलिस महानिरीक्षक,इंदौर  झोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा व पुलिस उप  महानिरीक्षक  शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इन्दौर शहर में चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चोरो की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।  उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन-2 पश्चिम श्री मनीष खत्री, नगर पुलिस अधीक्षक गाँधी नगर श्रीमती सौम्या जैन द्वारा थाना क्षेत्रों मेें अवैधानिक गतिविधियों चोरी के प्रकरण में संदिग्धों पर कड़ी नजर रख कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
जिसके पालन में थाना प्रभारी गाँधी नगर संजय सिह बैस के व्दारा थाना क्षैत्र मे लगातार पुराने संपत्ति संबधी बदमाशो व बाहरी क्षैत्रो से आने वाले संदिग्धो की बारिकी से चैकिग करने व धरपकड़ करने हेतु  टीमे बनाई गई । उक्त टीमो व्दारा मुखबीर मामुर कर क्षैत्र मे भ्रमण किया जा रहा था ।
            दिनांक 30/7/2020 को फरियादी राघेश्याम पिता जीवन गुदिया ने थाने पर सुचना दिया की कोई बदमाश मेरे आफीस के दरवाजे पर लगा ताला खोलकर एक कंप्युटर सेट जिसमे एलसीडी एचसीएल कंपनी की , सीपीयु थिंक सेंटर कंपनी की व कीबोर्ड व माउस जेबरानिक्स कंपनी के किमती 30,000/- रुपये का चोरी कर ले गया । फरियादी की सुचना पर थाना गांधी नगर पर अपराध क्र. 283/2020 धारा 457/380 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया जाकर चोरी गई सपत्ति व आरोपी की तलाश हेतु थाने की टीम गठित की गई । उक्त टीम व्दारा घटना स्थल के आसपास रहने वाले पुराने चोर व बदमाशो की तलाश करना शुरु की । संदिग्धो की तलाश करने के दौरान मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति पिर्त पर्वत मेन रोड पर  कंप्युटर लिये खड़े है । मुखबिर सुचना पर बताये स्थान पर पर टीम व्दारा दबिस देकर बताये हुलिये के दो आरोपियो को पकड़ा जिनका नाम व पता पुछते अपना नाम राजेश पिता गोमा चौहान 22 साल निवासी पंचायत क्षैत्र गांधी नगर व किशोर पिता गंगाराम गोस्वामी 46 साल निवासी विशाल चौराहा पिथमपुर जिला धार तथा जिनके पास से एक कम्प्युटर सेट जिसमे एलसीडी एचसीएल कंपनी की , सीपीयु थिंक सेंटर कंपनी की व कीबोर्ड व माउस जेबरानिक्स कंपनी के किमती 30,000/- रुपये का मिला जिसके संबध मे जानकारी प्राप्त करते अपराध क्र. 283/2020 धारा 457/380 ताहि का मश्रुका होना पाया गया । मौके पर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर कम्प्युटर जप्त किया गया ।
            गिरफ्तार दोनो आरोपियो राजेश पिता गोमा चौहान 22 साल निवासी पंचायत क्षैत्र गांधी नगर व किशोर पिता गंगाराम गोस्वामी 46 साल निवासी विशाल चौराहा पिथमपुर जिला धार से अन्य संपत्ति संबधी अपराधो के संबध मे जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
      इस उल्लेखनीय कार्य को थाना प्रभारी संजय सिह बैस के निर्देशन मे  उनि केपी पाराशर, प्र.आऱ. 1209 बालसिह, आर. 2826 विजय, आर. 3065 दिनेश, आऱ. 3432 मनोज, व आर. 915 राजेश के व्दारा सराहनीय कार्य किया ।



· दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



·        शादीशुदा होते हुये भी आरोपी ने, सैलून पर काम करने वाली युवती से शादी करने का झांसा देकर बनाये संबंध।
·        आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा।

इंदौर-दिनांक  31 जुलाई 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर जिले के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध गंभर प्रकृति के अपराधों में फरार तथा उद्घोषित ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के तारतम्य में इनामी बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा फरार उद्घोषित ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर, उसको योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्देश दिये गये थे।
            थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर के माध्मय से सूचना मिली थी कि थाना लसूड़िया के अपराध क्रमांक 413/20 धारा 376, 376(2)(एन), 506, 328 भादवि के प्रकरण में फरारी ईनमी आरोपी अनिकेत पिता किशोर कनोजिया निवासी महू जिला इंदौर, वर्तमान में महू में देखा गया है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी की पतारसी कर उसे महू क्षेत्र से हिरासत में लिया जिसे बाद में अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना लसूड़िया पुलिस के सुपुर्द किया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा पुलिस अधीक्षक पूर्व जिला इंदौर द्वारा की गई थी।
            आरोपी पर आरोप है कि उसने शादीशुदा होते हुये सैलून में कार्य करने वाली युवति को शादी करने का वादा कर झांसे में लिया, बाद कई बार अंतरंग संबंध बनाये तथा मिलने के लिये बार बार डराया धमकाया। अंततः जब युवक शादी करने से मुकर गया तो युवती को पता करने पर ज्ञात हुआ कि वह पूर्व से शादीशुदा है जिसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।



आनलाईन धोखाधड़ी, बैकिंग व फायनेंशियल फ्राॅड की रोकथाम हेतु, बैंको व पुलिस के बेहतर समन्वय के साथ कार्यवाही के लिये हुआ, आॅनलाईन कार्यशाला का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2020- वर्तमान समय में बढ़ते सायबर अपराधों एव आॅनलाईन ठगी की रोकथाम एवं पुलिस व बैंक द्वारा बेहतर आपसी तालमेल व समन्वय के साथ नई तकनीकों का प्रयोक करते हुए कार्य करके, इन अपराधों पर नियत्रंण पाया जा सके इसी को ध्यान में रखते हुए, एचडीएफसी बैंक के सहयोग से इन्दौर पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों के लिये एक आॅनलाईन कार्यशाला आयोजन आज दिनांक 31.07.20 को पुलिस कंट्रोल रूम पर किया गया। जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र की विशेष उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री वियज खत्री, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद जैन, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा सहित जिले के सभी अति. पुलिस अधीक्षकगण उपस्थित रहे।
            उक्त कार्यशाला में एचडीएफसी बैंक की ओर से श्री सुनिल पंजवानी (ज़ोनल हेड-एमपी ज़ोन), श्री अर्नव सूरी (ज़ोनल हेड-काॅरर्पोरेट सेलरी), श्री अजय गोविंद (क्लस्टर हेड), श्री शिवकुमार राम गिरी (रिजनल हेड- रिस्क इंटेलिजेंस एंड कंट्रोल), श्री विनय तिवारी (रिस्क इंटेलिजेंस एंड कंट्रोल), सुश्री आयुषी तिवारी (एरिया एक्यूएशन हेड-एमपी ज़ोन) के साथ में पुलिस अधिकारियों द्वारा वर्तमान परिदृश्य में बढ़ते आॅनलाईन ट्रान्जेक्शन के कारण, सायबर अपराधियों द्वारा की जाने वाली आॅनलाईन ठगी व धोखाधड़ी की वारदातों की रोकथाम एवं इनसे बचने के लिये ध्यान में रखने वाली आवश्यक बातों पर चर्चा की गयी। डीआईजी इन्दौर ने पुलिस व बैंक बेहतर आपसी समन्वय व तालमेल के साथ काम करके, इन अपराधों पर बेहतर तरीके से नियंत्रण पाया जा सकता है, अतः उन्होने बैंक व पुलिस द्वारा मिलकर नई तकनीकों का उपयोग कर कार्य करने की आवश्यकताओं पर जोर दिया गया।
            इस वेबिनार में बैकिंग व वित्तिय फ्राड के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी, जिसमें प्रमुख रूप से
·        सोशल इंजीनियरिंग धोखाधड़ी जैसे- Vishing / Phishing / Smishing

·       Card cloning and ATM Skimming

·        वर्तमान के धोखाधड़ी ट्रेंड- UPI / Netbanking / Ecommerce Site का उपयोग कर की जाने वाली धोखाधड़ी

·        Law Enforcement Department and Bank Co - ordination

·        उक्त धोखाधड़ी हेतु कानूनी प्रावधान एवं उनका नयी तकनीको का उपयोग कर बेहतर तालमेल का उपयोग कर, इन आॅनलाईन अपराधों पर नियत्रंण हेतु की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयी।






विभिन्न वेबसाइट पर कस्टमर केयर प्रतिनिधि तथा हेल्पलाइन नम्बर के स्थान पर ठगी करने वाले व्यक्तियों द्वारा स्वयं के मोबाईल नम्बर किये गए अपलोड, प्राप्त शिकायतों की जाँच पर से 31 आरोपियों के विरुद्ध हुआ मुकदमा दर्ज।


·       क्राइम ब्रान्च थाने पर हुआ प्रकरण पंजीबद्ध।
·        किसी कम्पनी अथवा संस्थान से मदद लेने हेतु गूगल सर्च करने पर, लोगों को प्राप्त होते थे ठगी करने वालों के नम्बर।
·        ठगी करने वाले स्वयं को बैंक, वैलेट, संस्था, कम्पनी का कस्टमर केयर/प्रतिनिधि बताकर, आवेदकों को झाँसे में लेकर करते हैं ठगी।
·        भादवि तथा आई टी एक्ट की धाराओं के तहत किया अपराध पंजीबद्व।

इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र (शहर) इंदौर द्वारा लोगों के छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्षन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा ऑनलाईन ठगी की शिकायतों की जांच हेतु विशेष टीमों का गठन किया गया है जिसमें रोजाना विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त होती हैं। इस प्रकार प्राप्त शिकायतों का प्रभावी पर्यवेक्षण कर अपुअ अपराध द्वारा क्राईम ब्रांच थाने में ठगी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण क्रमांक 09/20 धारा 419, 420, 120 बी भादवि तथा 43, 66 आईटी एक्ट के तहत कायम कराया गया है।

            प्रायः यह देखने मे आ रहा है कि ठगी करने वाले लोगों द्वारा विभिन्न कम्पनियों के फर्जी वेबसाइट बना ली गई अथवा कुछ ठगों द्वारा गूगल सर्च के दौरान प्राप्त होने वाले कस्टमर केयर नम्बर के स्थान पर छलपूर्वक स्वयं के नम्बर अपडेट किये गए हैं।



ऐसी स्तिथि में जब कोई व्यक्ति आवश्यकतानुसार किसी कम्पनी अथवा वेबसाइट पर हेल्पलाइन या कस्टमर केयर नम्बर गूगल के माध्यम से सर्च करता है तो उसे जो नम्बर प्राप्त होते हैं वो ठगी करने वाले लोगों के होते हैं किंतु व्यक्ति इस बात से अनभिज्ञ रहता है कि वह जिन्हें फोन करने जा रहा है वह ठग हैं, दरअसल वह अपनी समस्या के समाधान के लिए गूगल से प्राप्त नम्बर पर सम्पर्क करते हैं जहाँ पर सक्रिय ठग गिरोहों के लोग स्वयं को विभिन्न कंपनी अथवा संस्थाओं का कर्मचारी/प्रतिनिधि बताते हुए आवेदको को झांसे देकर विश्वास में लेते हैं। बाद मनमुताबिक लिंक भेजकर, ओटीपी माँगकर या अथवा अन्य वित्तीय लेन देन में प्रयुक्त होने वाली गोपनीय तथा निजी जानकारी प्राप्त कर लोगों के साथ ठगी करते हैं।
         
            धोखाधड़ीपूर्वक विभिन्न खातो में जिन व्यक्तियों द्वारा अवैध लाभ अर्जित करते हुए आवेदकगणों मारूति नंदन, रावीर राजपूत, खालिद कुरैषी, अवनीश पाठक, पीयुष अग्रवाल, ओमप्रकाष जाटव, ऋचा सिंह आदि को ठगी का शिकार बनाया गया है उनकी शिकायत पर सदोष आर्थिक ठगी कारित करने के परपेक्ष्य में ऐसे 31 आरोपियों, के विरुद्ध क्राईम ब्रान्च इंदौर थाने में अपराध क्रमांक 09/20 धारा 419, 420, 120 बी भादवी 43, 66 आई टी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

            आरोपियों करने का तरीका लगभग एज ही प्रकार का पाया गया है जिसमें आरोपीगणों द्वारा विभिन्न संस्था, बैंक, कंपनी, पैमेंट वॉलेट, आदि कि वेबसाईट पर षड्यंत्र पूर्वक स्वंय के मोबाईल नंबर अपलोड किये गये हैं तथा फर्जी तरीके से ये स्वयं को इन संस्था, बैक, कंपनी,  पैमेंट वॉलेट आदि का कस्टमरकेयर प्रतिनिधि, कर्मचारी, अधिकारी, होना प्रदर्शित कर आवेदको की समस्या का समाधान करने का झांसा देकर विभिन्न ऑनलाईन पेमेट प्रोसेस के माध्यम से एवं विंडो शेयरिंग एप के जरिये आवेदको की राशि आहरित कर और मरचेंट खातों (विक्रयकर्ता फर्म) में राशि ट्रांसफर व शॉपिंग कर षडयंत्रपूर्वक सुनियोजित तरीके से धोखाधडी एवं छल पूर्वक ठगी कर सदोष अवैध लाभ अर्जित करते हैं जिसके सम्बध में क्राइम ब्रांच इंदौर में प्राप्त शिकायतों की जाँच की गई, बाद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

            आरोपीगणों का नेटवर्क भारत के कई राज्यों में सक्रिय है जिनमें से प्राप्त शिकायतों का अवलोकन करने पर आरोपियों की लोकेशन कुड़पाह आन्ध्रप्रदेश, गुड़गांव हरियाणा, अंधेरी मुंबई, बहेला कोलकाता, फर्रूखाबाद/बलिया/बहराईच/कानपुर/कौषाम्बी उ0प्र0, धावादेवधर/धनबाद/जमतारा/ आसनसोल झारखण्ड, जमुरिया/केलाबाद राईखा मालदा/मुर्सीदाबाद/परगण्ना पष्चिम बंगाल, थाणे महाराष्ट्र, जोधपुर राजस्थान आदि पर होना ज्ञात हुई है। जांच में बैंक खातें, मोबाईल सिम, वैलेट केवायसी आदि के संबंध में दस्तावेज प्राप्त करने पर आरोपियों की पहचान सुनिष्चित हो सकी है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 94 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 


इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 के सुबह से आज दिनांक 31 जुलाई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 94 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

34 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 34 आदतन एंव 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 09 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 23.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदननगर गार्डन मे बिजलीे ंखम्बे के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सौरभ, निहाल, भंवरसिंह, अशोक शर्मा, शिवम, भूपेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 21.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुनारिसाला उर्दु स्कुल के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जाकिर हुसैन, शेरु, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद शाकिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2700 रुप्यें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध शराब सहित, 22 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 17.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास लोहा मण्डी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 216 नन्दबाग कालोनी बाणगंगा निवासी केसर सिंह दंेवडा पिता छतर सिंह सेक्टर नंदनबाग निवासी गोपाल पिता मुरलीधर चावडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 72 लीटर व 400 क्वाटर और एक कार एम.पी 09 सी.ए 7130 अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलंभ काम्पलेक्स के पास राजकुमार सब्जी मंडी और एम आर 4 ब्रिज परदेशीपुरा  से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 24 पुरानी जीवन की फेल इंदौर निवासी हिमांशु और पंचम की फंेल निवासी शिवराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रुप्यें कीमत की 143 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टिगरिया काकड बाणगंगा सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,टिगरिया बादशाह निवासी सोना और नादानबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रुपयें कीमत की 6 लीटर और एक अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापूरा मोहल्ला राऊ और रंगवासा नेहरु नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयापुरा मोहल्ला राऊ निवासी राजुबाई पति रामनतन और नेहरु नगर निवासी ममता बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 640 रुपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को  22.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा रुकमणी गार्डन के पास लिम्बोदी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 200 भील मकान के पास भील मोहल्ला मोहन भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर करोदिया चैराहा चैपाटी और टी ही फाटा राऊ से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 559 दर्पण कालोनी निवासी अंशुल और नया बसेरा निवासी शुभम तथा विष्णु,  दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8900 रुपयें कीमत की 80 क्वाटर व 25 लीटर और एक मो.सा हीरो स्पेलेन्डर क्रं एमपी 09 एम वाय 8413 अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बड़गौदा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 18.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरापी के घर के पास कोदरिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बलई मोहल्ला निवासी महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रुप्यें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना सांवेेर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सावित्री पति बाबूलाल चमार, जसवंत, यशोदाबाई, लीला बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  900 रुपयें कीमत की 9 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना गांैतमपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 22.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम छडौदा आम रास्ता इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गा्रम छडौदा आम रास्ता निवासी जगदीश चमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रुपयंे कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोथला फाटा के पास धार रोड बेटमा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बलाई मोहल्ला ग्राम गुरदाखेडी हातोद निवासी मिथुन पिता राधेश्याम बलई और यसवंत पिता विक्रंम बलई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21000 रुपयंे कीमत की 54 लीटर और मो.सा डिलक्स एमपी 09 वीवी1463 अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनांेबा नगर गढ्ढां इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 584 विनोबा नगर इंदौर निवासी शुभम पिता मनोज डोगरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध चाकु जप्त किये गया।

                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 10.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटू श्रीवास के मकान के पास लाल पूरा इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, सौरभ उर्फ काला पिता प्रहलाद और इन्दलकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध बांक जप्त किया गया।

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहर शाह वली दरगाह के पास काम्पलेक्स और स्टार चैहारा एमआर 10 रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 16 गोहर नगर खजराना निवासी मोहम्मद शकील और कृष्णा बाग बी सेक्टर निवासी संदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे अवैध छुरे जप्त किये गये।

                पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन कालोनी पुल के पास इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, हरिजन कालोनी निवासी सन्नी गौंसर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 16.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लुनिया पुरा रेल्वे ब्रिज के पास इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 31 चम्पाबाग इंदौर निवासी इरफान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 18.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शीतलेश्वर मंदिर के पास इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, गरिब नवाज कालोनी इंदौर निवासी अज उर्फ राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।