Saturday, January 5, 2013

क्राईम ब्रांच के द्वारा शातिर नकबजनों को पकड़ा


इन्दौर -दिनांक 05 जनवरी 2013- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में बढ रही नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर एवं उनि कैलाश पाटीदार, उनि विनोद सिंह राठौर, उनि आमोद सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 03 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में थाना भंवरकुआ क्षेत्र में घुम रहे है जिस पर टीम द्वारा भंवरकुआ थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए आरोपी 1. रतन पिता रूम सिंह भिलाला (27) नि ग्राम जूनापानी जिला खरगोन हाल मुकाम झुग्गी झोपडी अहिरखेडी इंदौर, 2. सुनील पिता रामसिंह भील (20) नि ग्राम भील मोहल्ला देशगांव हाल झुग्गी झोपडी अहिरखेडी इंदौर, 3. अनिल पिता राधेश्याम बलाई (25) नि झुग्गी झोपडी अहिरखेडी इंदौर को पकडा एवं पूछताछ करने पर आरोपियों ने थाना अन्नपूर्णा इंदौर एवं थाना भंवरकुआ क्षेत्र में रात्रिमें चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीगण पूर्व में थाना भंवरकुआ, जूनी इंदौर, अन्नपूर्णा, पलासिया में चोरी के मामलों में 10-15 बार बंद किये जा चुके है। आरोपीगण चोरी करने के आदि है इनके  पास से मकानों एवं दुकानों के ताला तोडने के आलाजरब भी मिले है। भवंरकुआ क्षेंत्र में जे के टायर की दुकान के चोकीदार को बांध कर  दुकान का सामान एवं नगदी चुराकर ले गये थे एवं कुछ दिन पूर्ण थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र के रहवासी इलाके में रात्रि में 03-04 मकानों कें ताले तोडकर मश्रुका एवं नगदी चुराकर ले गये थे। आरोपीयों से चोरी मश्रुका चांदी के सिक्के, चांदी की मूर्तियां, कंगन, पायजेब, केमरे, घडियां आदि सामान पकडा गया है एवं अन्य चोरीयों के मामले में पूछताछ की जा रही है। अन्य चोरियों के मामले में खुलासा होने की संभावना है। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु मय मश्रुका के थाना भंवरकुआ पुलिस के सुपूर्द किया गया। 
उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के प्रआर नरेन्द्र सिह गौर, आर. भगवान सिंह, देवेन्द्र सिंह, मनीष तिवारी, जितेन्द्र सिंह परमार, संतोष सेंगर, विनोद शर्मा, विशाल दीक्षिति का सराहनीय योगदान रहा।

'' 24वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह '' (Stay Alive, don't drink and drive)


इन्दौर -दिनांक 05 जनवरी 2013- आज ज्ञान शिखर काम्पलेक्स ब्रम्हकुमारी आश्रम न्यु पलासिया में आटोरिक्शा चालकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया । 32 आटोरिक्शा चालकों को यातायात नियमों की जानकारी तथा यातायात नियमों के पालन से होने वाली सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । उपस्थित आटोरिक्शा चालकों को नशा कर वाहन चलाने से होने वाली दुर्धटनाओं की जानकारी देकर इन दुर्धटना में होने वाली जन-धन हानि से अवगत कराया जाकर वाहन चालन करते समय किसी भी प्रकार का नशा न करने सम्बन्धी हिदायत दी गयी  । यातायात विभाग के सउनि.नारायण सिंह तथा ओमशांती भवन के ब्रम्हकुमारी बहनों भी सहयोग प्रदान किया गया । 
आय.टी.आय.नन्दानगर कार्यशाला में आज 30 यात्री वाहनों के चालकों को यातायात नियमों की जानकारी प्रोजेक्टर,तथा यातायात नियमों पर आधारित फिल्म के माध्यम से दिया गया । इस प्रशिक्षण केम्प में यातायात विभाग के उपनिरीक्षक आर.के.दुबे,आय.टी.आय.कार्यशाला नन्दानगर के विशेषज्ञों ने सहयोग दिया गया । 
आज प्रातः 11 बजे से सांयकाल 6 बजेतक प्रीतमलाल दुआ सभागृह में नगर के लगभग 28 स्कूलों के 90 बच्चों व्दारा, जूनियर ग्रुप तथा सीनियर ग्रुप की वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जूनियर ग्र्रुप का विषय '' इंदौर शहर का यातायात सुधारना,केवल पुलिस की कड़ी कार्यवाही से ही संभव है '' सीनियर ग्रुप का विषय '' शहर के यातायात के वर्तमान स्वरूप के लिये जनता ही जिम्मेदार है'' आधारित विषय पर स्कूली बच्चों व्दारा बेबाक एवं काफी रोचक ढंग से अपने-अपने तर्को से सभाकक्ष में उपस्थित जनसमुदाय को काफी गुदगुदाया । इस प्रतियोगिता के निर्णायक कमेटी  में स्टेडी सेन्टर के डायरेक्टर श्री कैलाश शर्मा एवं उनकी टीम तथा यातायात विभाग की एज्युकेशन विंग,तथा नगर के प्रमुख शिक्षण संस्थान के शिक्षणगण की उपस्थिती रही । 
 व्हाईट चर्च चौराहे पर आर.टी.ओ.,प्रदूषण विभाग,नापतौल विभाग तथा यातायात विभाग के अधिकारियों व्दारा सभी प्रकार के दो पहिया वाहन तथा आटोरिक्शा, सिटीवेन, टाटा मेजिक, तथा अन्य यात्री वाहनों चेकिंग केम्प संचालित कर 50 डीजल वाहनों की चेकिंग की गयी जिसमें 12 वाहनों में अनियमिता पाये जाने पर 5830 रूपये अर्थदण्ड भी किया गया । 
नगर के प्रमुखचौराहों एवं मार्गो पर यातायात विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों एवं आर.आय.ग्रुप के स्कूली बच्चों व्दारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार,वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन एवं प्रशिक्षण दिया गया, तथा बच्चों व्दारा तखतीयों पर यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात  साहित्य का वितरण किया गया । 
यातायात नियमों से सम्बधित फिल्म प्रदर्शन नौलखा चौराहा तथा टॉवर राजबाड़ा पर किया गया इसके साथ ही साथ यातायात मोबाईल वाहनों व्दारा सम्पूर्ण शहर में यातायात नियमों एनाउन्समेंट कर प्रचार-प्रसार किया गया । 

02 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 05 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 05 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 स्थाई, 47 गिरफ्तारी व 130 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 05 जनवरी 2013-इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जनवरी 2013 को 16 स्थाई, 47 गिरफ्तारी व 130 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 26 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 05 जनवरी 2013- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2013 को 17.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इदरिद्गा नगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कमल, रामविलास, अंकित, सतीद्गा, गोरेलाल, रेवाराम, विजय, सागर, अजय तथा नरसिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 7100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2013 को सिकन्दराबाद कॉलोनी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें अब्दुल, मुखतयार, इरफान, रफीक, आरीफ, इकबाल,समीर, आलम तथा जाकिर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2530 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2013 को 20.00 बजे महूॅ से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें संजय, अजय, सुदंरलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1450 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
               पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2013 को 16.00 बजे बापू गांधी नगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें रानू, रिजवान तथा नौद्गााद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 480 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2013 को सिकन्दराबाद 18.45 बजे राजीव गांधी चौराहा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले पुडवा साजन अर्पाटमेंट इंदौर निवासी भारत पिता ओमप्रकाद्गा पटेल (20) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1070 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 05 जनवरी 2013- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2013 को 18.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चौपाटी महूॅ से स्कार्पियों गाड़ी में  अवैध शराब ले जाते हुए मिले खेड़ा धार निवासी हेमंत पिता पूनमचंद्र (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 09 हजार रूपये कीमत की 300 क्वाटर देद्गाी शराब तथा स्कार्पियों बरामद की गई। 
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2013 को 19.30 बजे लाबरिया भैरू इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले राकेद्गा पिता शेखर (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3250 रूपये कीमत की 65 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 05 जनवरी 2013- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2013 को 12.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गणेद्गा मंदिर पार्किंग खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलेवृंदावन कॉलोनी निवासी अद्गाोक पिता मोहनलाल (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गयी। 
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2013 को 10.05 बजे अंबेडकर चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बोहरा बाजार बेटमा निवासी राजू पिता भैरूलाल (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।