वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जयवीरसिह भदौरिया के मार्गदर्शन थाना प्रभारी रामलखनसिह भदौरिया व उनके अधिनस्थ स्टाफ द्वारा हत्या के मामले मे फरार दो आरोपियो को आज दिनांक ०७ दिसम्बर २००९ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना बाणगंगा क्षैत्रान्तर्गत दिनांक २९ नवम्बर २००९ को एफ सेक्टर सांवेर रोड इन्दौर में मयंक श्रीवास्तव पिता सफी श्रीवास्तव निवासी भवानीपुर कालोनी इन्दौर की लोकेश खण्डारे , शरद मिश्रा, पप्पू उर्फ लक्ष्मण कुशवाह, टिन्कू उर्फ विनय पिता रामकिशन बौरासी निवासी दुर्गा कालोनी इन्दौर अमित शर्मा उर्फ अमित चाट पिता रामलखन शर्मा निवासी छोटा बांगडदा इन्दौर तथा अनिल द्वारा हत्या कर दी थी। पुलिस बाणगंगा द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी लोकेश खण्डारे , शरद मिश्रा, पप्पू उर्फ लक्ष्मण कुशवाह, को गिरफ्तार कर लिया था, तथा घटना के समय से फरार चल रहे टिन्कू उर्फ विनय पिता रामकिशन बौरासी निवासी दुर्गा कालोनी इन्दौर अमित शर्मा उर्फ अमित चाट पिता रामलखन शर्मा निवासी छोटा बांगडदा इन्दौर को आज दिनांक ७ दिसम्बर २००९ को गिरफ्तार कर लिया है तथा इनका एक साथी अनिल अभी फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ था कि आरोपी पप्पू को मृतक मयंक से दो हजार रूपये लेना थे, मृतक द्वारा आनाकानी करने पर आरोपी पप्पू ने अपने साथियो के साथ मिलकर मयंक की हत्या कर दी थी। पुलिस बाणगंगा द्वारा टिन्कू उर्फ विनय पिता रामकिशन बौरासी निवासी दुर्गा कालोनी इन्दौर अमित शर्मा उर्फ अमित चाट पिता रामलखन शर्मा निवासी छोटा बांगडदा इन्दौर को आज दिनांक ७ दिसम्बर २००९ को गिरफ्तार कर लिया है तथा इनका एक साथी अनिल अभी फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Monday, December 7, 2009
डकैती के योजना बनाने के मामले मे फरार बदमाश गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा प्रभारी रामलखनसिह भदौरिया व उनके स्टॉफ द्वारा थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक २१ मार्च २००८ को डकैती की योजना बनाते हुए आरोपी मनीष, योगेश, राजेश, को गिरफ्तार किया था, आरोपी संजय पिता अजबसिह व आरोपी लोकू उर्फ लोकेश उर्फ लवकुश पिता हीरालाल पटेल (२४) निवासी ग्राम सागवी कसरावद जिला खरगोन के घटना स्थल से फरार हो गये थे, संजय पिता अजबसिह की गिरफ्तारी हेतु १० हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसे दो माह पूर्व बाणगंगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया था परन्तु आरोपी लोकू उर्फ लोकेश उर्फ लवकुश पिता हीरालाल पटेल (२४) निवासी ग्राम सागवी कसरावद जिला खरगोन फरार था जिसे आज दिनांक ७ दिसम्बर २००९ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बाणगंगा द्वारा आरोपी लोकू उर्फ लोकेश उर्फ लवकुश को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
Labels:
गिरफ्तारी
०७ स्थाई, ३२ गिरफ्तारी, ०१ फरारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०७ स्थाई, ३२ गिरफ्तारी, ०१ फरारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०७ स्थाई, ३२ गिरफ्तारी, ०१ फरारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १५० वाहनो के चालान बनाये
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १५० वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई व बिना नम्बर व बिना कागजात के मिले चार वाहनो को थाने पर खडा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की गई, जिसके तहत १५० वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई व बिना नम्बर व बिना कागजात के मिले चार वाहनो को थाने पर खडा किया गया।
Labels:
समाचार
१३ आदतन अपराधीे एवं ३२ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए १३ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ३२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १३ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ३२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ०६ दिसम्बर २००९ को थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले दो बदमाश को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २००९ को अमरटेकरी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले भीमाजी पिता अशोक डॉन मराठा (२८) को पकडा तथा पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २००९ को रामगंज जिन्सी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही रामगंज जिन्सी के रहने वाले मुन्ना पिता गणेश प्रसाद (१९) को पकडा तथा पुलिस मल्हारगंज द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
जुऑ खेलते हुए १७ जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ०६ दिसम्बर २००९ को तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए १७ जुऑरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २००९ को गौरीनगर जाम के बगीचे के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले प्रभाकर, सिद्धनाथ, संजय, तथा वासुदेव को पकडा तथा इनके कब्जे सें दो हजार १० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २००९ को ग्राम रंगवासा पानी की टंकी के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले देवकरण, पे्रमकुमार, राकेश, जितेन्द्र, जाकिर हुसैन, तथा रामकुमार को पकडा तथा इनके कब्जे सें एक हजार ३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २००९ को बापूगांधी नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राकेश, संतोष, राजू, अखिलेश तथा संतोषकुमार को पकडा तथा इनके कब्जे सें ७९० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २००९ को लूनियापुरा महू से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले आकाश पिता प्रहलाद, तथा विनय पिता संतोष को पकडा तथा इनके कब्जे सें ४०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध शराब सहित महिला गिरफ्तार
पुलिस बडगोदा द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २००९ को लोधी मोहल्ला कोदरिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाली मन्जीबाई पति राममूर्ति लोधी (१९) को पकडा तथा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बडगोंदा द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)