Wednesday, July 8, 2015

शातिर बदमाश लखन जाट को गांजा सप्लाई करने वाला नाना एवं वाहन उपलब्ध कराने वाला विजय जाट क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में

इन्दौर-दिनांक 8 जुलाई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्धारा अपराधों की रोकथाम एवं गंभीर अपराधों में फरार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को गांजा तस्कर नाना को पकडने में सफलता मिली है। नाना उर्फ पवन तिवारी पिता मोहनलाल तिवारी निवासी 288/5 जनता कालोनी बडा गणपति के पास मल्हारगंज इंदौर को क्राइम ब्रांच इंदौर द्धारा गिरफ्‌तार किया गया है। यह बचपन से ही बडनगर में अपनी बुआ के घर ज्यादातर रहने लगा था, युवावस्था तक गलत संगत में पडकर गांजा पीने लगा था, जिससे इसे रूपयों पैसों की तंगी हो गई, गांजा पीने से घर की र्आर्थिक स्थिति खराब होने लगी तो नाना ने शीतलामाता बाजार इंदौर में कपडे की दुकान पर नौकरी करना शुरू की फिर भी स्थिति में सुधार नही आने पर धीरे-धीरे इसने खुद गांजा बेचना शुरू कर दिया, और बडे पैमाने पर गांजे की तस्करी करने लगा।
     दिनांक 14 मार्च 2015 को नाना उर्फ पवन तिवारी ने कुखयात बदमाश लखन जाट एवं उसकी गैंग को बलोदा निवासी गोपाल माली और गोविंद से 60 किलो गांजा दिलवाया था जिसमें इसे दलाली के 10,000 रूपये मिले थे। लखन जाट एवं उसकी गैंग को गांजा लाते समय मुखबिर की सूचना पर सुपर कोरिडोर रेल्वे क्रोसिंग के पास से क्राईम ब्रांच द्धारा स्कार्पियों वाहन, 60 किलो गांजे सहित पकडा था, जिसमें लखन जाट की मॉ कौशल्याबाई भी शामिल थी। लखन जाट उस समय फरार हो गया था जो बाद में थाना एरोड्रम में बैंक डकैती की योजना बनाते हुए पकडा गया। समाचार पत्रों में छपी खबर पढते ही नाना उर्फ पवन तिवारी अंडरग्राउंड हो गया था जिसकी गिरफ्‌तारी पर पुलिस द्धारा  5000 रू का ईनाम भी घोषित किया गया था। आज लखन जाट को गांजा सप्लाई करने वाले तस्कर नाना उर्फ पवन तिवारी पिता मोहनलाल तिवारी को क्राइम ब्रांच इंदौर द्धारा इसे ग्राम लोहाना बडनगर से गिरफ्‌तार किया गया।
                इसके साथ ही कुछ रूपयों के लालच में लखन जाट को गांजा के अवैध धंधे में मदद के लिए स्कार्पियों वाहन उपलब्ध कराने वाले लखन जाट के रिश्तेदार विजय पिता गिरधारी जाट निवासी सुदामा नगर इंदौर को भी क्राइम ब्रांच द्धारा सपना-संगीता टॉकीज के पास से गिरफ्‌तार किया गया है। गांजे जैसे मादक पदार्थ के अवैध धंधे से जुडी इस गैंग के अब तक 9 लोगो को पुलिस गिरफ्‌तार कर चुकी है, नाना को गांजा की सप्लाई कौन करता था, इसके आगे के स्त्रोत का भी पता लगाया जा रहा है, इस प्रकार के मादक पदार्थ के अवैध धंधे में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नही जायेगा, उसके विरूद्ध सखत कार्यवाही की जावेगी।
                उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।




पुलिस थाना पंढरीनाथ का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध



इन्दौर-दिनांक 8 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश मनीष उर्फ कैला पिता संजय पाहुजा, निवासी 62 आड़ा बाजार रेशमगली इन्दौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध थाना पंढरीनाथ एवं रावजी बाजार में लड़ाई-झगड़े, मारपीट आदि के विभिन्न 5 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी मनीष के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी मनीष को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी मनीष उर्फ कैला को पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है, जिसे केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 136 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 08 जुलाई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 72 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                         02 आदतन एवं 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 08 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन एवं 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                 01 फरारी, 27 गैर जमानती वारन्टी, 28 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्टतामील
इन्दौर-दिनांक 08 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जुलाई 2015 को 01 फरारी, 27 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                     अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जुलाई 2015- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2015 को 13.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एनटीसी ग्राउण्ड कलाली के पीछे नीम के झाड के नीचे इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, एम 296 जनता क्वाटर इंदौर हाल रिलायन्स पेट्रोल पम्प के सामने तेजाजी नगर इंदौर निवासी आकाश उर्फ बकरी पिता सुनील भिलवारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                  अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जुलाई 2015-पुलिस थानासंयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2015 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, तीन इमली चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 71/1 लोधीपुरा इंदौर निवासी शशांक बजाज पिता राकेश बजाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू जप्त किया गया। 
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 08 जुलाई 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 64 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                               07 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 08 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन एवं 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                  13 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जुलाई 2015 को 13 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी तथा 96 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                    अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जुलाई 2015- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2015 को 19.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 03 नं. स्कूल पागनिस पागा टंकी के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, 217 जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी भारत पिता सुरेश वानखेडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रूपये कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रहीहै।