Tuesday, December 10, 2019

· वाहन चोरी करने वाले 03 शातिर बदमाश क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। · आरोपी इरफान है शातिर वाहन चोर, पूर्व में भी 04 बार वाहन चोरी के जुर्म में पकड़ा जाकर जेल जा चुका है। · नशा तथा अपने शौक पूरा करने के लिए करते थे वाहन चोरी। · कुल 03 दो पहिया वाहन आरोपियों से बरामद।




इंदौर दिनांक 10 दिसम्बर 2019 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा शहर मे  लगातार हो रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने एवं आरोपियो की पतारसी कर उनकी धरपकङ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।


             क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना कोतवाली क्षेत्र में दो व्यक्ति चोरी की गाड़ियो से घूम रहे हैं जिसकी पतारसी हेतु क्राईम ब्राँच की टीम ने थाना सेंट्रल कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए संदेही 1. इरफान पिता शरीफ खान उम्र 21 साल निवासी मकान नम्बर-31 गली नम्बर 01, चम्पाबाग, इन्दौर एवं 2. सलमान पिता जाकिर हुसैन उम्र 28 साल निवासी चम्पाबाग, हाथीपाला, इन्दौर को पकङा जिनके पास दो पहिया वाहन स्प्लेंडर के संबंध मे पूछताछ करने पर वह पुलिस को गुमराह करने का प्रयत्न करने लगे किंतु सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंनें  वाहन क्रमांक MP 09 QH8502 दो पहिया वाहन चोरी का होना बताया जिसके दस्तावेज उनके पास मौजूद नहीं थे।



             वाहन चोरी के जुर्म में उपरोक्त दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया जाकर पूछताछ करने पर आरोपी इरफान ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है एवं शहर में घूमता रहता है, कक्षा 6वीं तक पढ़ा है। आरोपी इरफान पहले भी वाहन चोरी के प्रकरण में सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा 02 बार, थाना रावजी बाजार एवं थाना तुकोगंज के 01-01 प्रकरण में जेल जा चुका है जोकि वाहन चोरी कर बेचकर पैसा अर्जित कर नशा करने का आदी भी है। आरोपी इरफान अपने साथीदारान सलमान के साथ दो पहिया वाहनों की चोरी करता था तथा चोरी किये गये वाहन अपने परिचित नसिया रोड पर नदीम गैरिज वाले को बेच देता था।


       उपरोक्त आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने एक्टिवा गाडी MP 09 SQ 0162 सैफी होटल के पास से , लाल रंग की स्प्लेंडर गाडी MP 09 QH 8502 संयोगितागंज थाना क्षेत्र से एवं एक अन्य गाडी बुलेट MP 09 VB 0759 नयापूरा से चोरी की थी जिन्हें बरामद कर लिया गया है।


            आरोपी सलमान ने बताया कि वह तरापे की सेटिंग लगाने का काम करता है तथा आरोपी इरफान का दोस्त है। आरोपी ने बताया कि पैसे के लालच में आकर वह इरफान के साथ गाड़ी चुराने एवं बेचने का काम करने लगा।


          आरोपी नदीम ने बताया कि वह मैकैनिक है एवं नासिया रोड पर उसकी गैरेज है। आरोपी नदीम से चोरी की बुलेट बरामद हुई है अतः तीनों आरोपियों  के विरुद्ध क्रमशः थाना सेन्ट्रल कोतवाली में अपराध क्रमांक 0255/19 धारा 379 भादवि. एवं थाना संयोगितागंज में अपराध क्रमांक 0534/19 धारा 379 भादवि एवं थाना एम.जी.रोड में अपराध क्रमांक 0427/19 धारा 379 भादवि के तहत पंजीबद्ध होकर विवेचनाधीन है। आरोपियो से इस लिप्त अन्य आरोपियों एवं चोरी किये गये वाहनो के बारे में पूछताछ की जा रही है।




अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस अवसर पर इन्दौर पुलिस द्वारा “स्वच्छ पर्यावरण-मानव अधिकार“ विषय पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन



इन्दौर दिनांक 10 दिसबंर 2019 - मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के द्वारा अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। जिसकें अंतगर्त मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन मे इन्दौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के मार्गदर्शन मे पुलिस कंट्रोल रूम सभागृह मे स्वच्छ पर्यावरण-मानव अधिकारविषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम मे अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय वाजपेयी, मास्टर ट्रेनर श्री राकेश उपाध्याय, मानव अधिकार आयोग मित्र सहित इन्दौर शहर के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें है।
            उक्त कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर श्री राकेश उपाध्याय के द्वारा बताया कि जैसा कि आप जानते है कि वायु, जल, ध्वनि प्रदुषण के कारण देश की आबादी विभिन्न बीमारियों की चपेट मे आ रही है। अतः हम सब का कर्तव्य है कि पर्यावण प्रदुषण को रोकने के लिए कारगर उपाय किये जाये। न केवल वृक्षारोपण से पर्यावरण संरक्षण हो, वरन् अन्य सभी अन्य सभी उपाय भी उतने ही सहायक हो सकते है जितना की वृक्षरोपण। इसलिए ऐसे अन्य और भी प्रयास होने चाहिए जिनसे की चाहे वायु अथवा जल या फिर ध्वनि प्रदुषण क्यों न हो, उसे सटिक एवं प्रभावी रूप से रोका जा सके।
            इसी दौरान अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा बताया कि पर्यावरण के संरक्षण तथा प्रदुषण नियत्रंण मे सरकार के प्रयासो के साथ- साथ समाज की भी सहभागिता आवश्यक है तभी हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा और हम सभी स्वस्थ जीवन व्यतीत करते हुए आने वाली पीढी को एक अच्छा वातावरण प्रदान कर सकते है।
            उक्त कार्यक्रमों के द्वारा माननीय आयोग की मंशा है कि इस महत्वपुर्ण कार्यक्रम मे जिले के सभी आयोग मित्र आपसी समन्वय से तथा विभागों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों के माध्यम से हर वर्ग को पर्यावरण के प्रति सचेत करना है।




चोरों का अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया, तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में। · आरोपियो से करीब 15 लाख रूपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात बरामद। · इंदौर पुलिस की आरोपियो से हुई थी मुठभेड़, जिसमे एक आरोपी हुआ था घायल। · इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र के सरस्वती नगर में दो नकबजनी की वारदात को दिया था अंजाम।


·

इंदौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2019- पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र मे 201 एवं 202  मंगलमूर्ति अपार्टमेंट 37 सरस्वती नगर इंदौर में दिनांक 27.11.19 को श्री दिलीप गुप्ता पिता कैलाशचंद गुप्ता के घर पर 27.11.19 के 14.30 से 15.40 बजे के बीच जब वह अपने घर पर ताला लगाकर काम से बाहर गये थे, किन्ही अज्ञात बदमाशो ने घरो के ताले तोड़कर, घर में से सोने का कमर बंद 1, 6 सोने की चूड़ी, सोने के 2 ब्रेसलेट, एक सोने का रानी हार, 3 सोने की चैन, कान के 6 जोड़, सोने का मंगल सूत्र 3, सोने की 3 चैन, मंगल सूत्र के सोने के पेंडल 4,  सोने की अंगुठी जेंस 2, सोने की लेडिस की 10 अंगुठी, सोने का टीका 1, 1 सिक्का सोने का 10 ग्राम का, सोने का पेण्डल सेट -1, चांदी के सिक्के करीब 30, तथा अन्य चांदी का सामान , करीब 10 हजार रूपये नगद एवं श्रीमती स्मिता पति योगेश क्षीर सागर उम्र 50 साल नि. 202 मंगलमूर्ति अपार्टमेंट 37 सरस्वती नगर इंदौर के घर में से सोने का मंगल सूत्र 1 , सोने की चैन -2 , सोने की 4 चुड़ियां , सोने का 1 हार साथ में कान के टाप्स ,  5 दृ 5 ग्राम के  दो सोने के सिक्के , 54 ग्राम सोने के टुकड़े ,1 अंगुठी सोने की , नगदी करीब 30000 रूपये तथा 11 एफडी व घर के कागजात, चुराकर ले गया है। फरियादिया स्मिता द्वारा यह भी बताया गया कि जब वह बाहर से घर आई तब अपार्टमेंट की सीढी पर 3 लोग उतर रहे थे जो एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार से जाते दिखे थे।  फरियादी की रिपोर्ट से थाना अन्नपूर्णा पर अपराध क्रं. 493ध्2019 ,495ध्19 धारा 454 ,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त घटना को  गम्भीरता से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा शीघ्र आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधैश गोस्वामी, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री एवं सीएसपी अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री सतीश द्विवेदी द्वारा टीम को लगाया गया। टीम द्वारा मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी आधार पर  आरोपियों की जानकारियां निकाल कर टीमों को महाराष्ट्र भेजा गया, जहां पर आरोपी कैलाश मोरे को चिन्हित किया गया तो पता चला कि कैलाश मोरे चोरों के एक गिरोह का सरगना है और इस गिरोह के विरूद्ध महाराष्ट्र ,गुजरात एवं अन्य राज्यो में दर्जनों अपराध पंजीबध्द है।
उक्त टीम दिनांक 03.12.19 को जब महाराष्ट्र से इंदौर लौट रही थी तो जब टीम मानपुर के पास ही थी तभी करीब सूबह 06.30 बजे सूचना मिली कि कैलाश अपने साथी अजय के साथ मानपुर तथा पीथमपुर के बीच में मारूति स्विफ्ट सफेद रंग की MH-02/BT-0582 से आ रहा है। टीम द्वारा उक्त मारूति स्विफ्ट कार को आता देख कर रौकने का प्रयास किया गया परंतु आरोपियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गाड़ी चढाने का प्रयास किया गया और आरोपी द्वारा देशी पिस्टल से पुलिस टीम पर फायर किया गया, जिस पर से जवाबी कार्यवाही में एवं आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा अपने बचाव में भी शासकीय पिस्टल से एक फायर किया जिससे आरोपी कैलाश मोरे घायल हुआ। बाद पुलिस पार्टी द्वारा आरोपी 1. कैलाश पिता चिंतामण मौरे नि. सोनगीर धुलिया महाराष्ट्र , 2. अजय पिता प्रताप कटवाल निवासी नगांव पारी पुरूषोत्तम कालोनी धुलिया महाराष्ट्र  को पकड़ा गया। आरोपियो को पकड़ने एवं गुत्थमगुत्था होने में पुलिस टीम घायल हुई है। इस संबंध में थाना मानपुर पर अपराध क्रं. 346/19 धारा 307, 34, भादवि 25 ,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कराया गया।
      बाद थाना अन्नपूर्णा इंदौर के अप.क्रं. 493/19495/19 धारा 454 ,380 भादवि में उक्त दोनो आरोपियो का जिला न्यायालय से पी.आर. प्राप्त किया गया तथा अपराध में चोरी किये गये मश्रुका के संबंध में पूछताछ की गई। आरोपी कैलाश द्वारा बताया कि डोंडाईचा जिला धुले महाराष्ट्र के रहने वाले अंकलेश सोनार द्वारा उन्हे चोरी करने के लिये एडवांस खर्चा दिया गया था तथा उसे पता था कि हम कहां चोरी करने वाले है, और बोला था कि जब तुम माल लेकर आओगे तो सब को हिस्सा बाट दूंगा। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी कैलाश मोरे की निशादेही से अंकलेश पिता वसंत सोनार उम्र 34 साल निवासी डोंडाईचा जिला धुले महाराष्ट्र के कब्जे से भी चोरी गया मशरूका जप्त किया गया तथा सदर प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर थाने लाया गया। बाद आरोपी कैलाश मोरे एवं अजय कटवाल के कब्जे से भी चोरी गया मशरूका जप्त किया गया । इस प्रकार उक्त तीनो आरोपियों से प्रकरण में चोरी गया मश्रुका सोने चांदी के जेवर कुल वजनी करीबन 450 ग्राम कीमती करीबन 15 लाख रूपये का बरामंद किया गया । प्रकरण में आरोपियो के अन्य तीन फरार शुदा आरोपियो की पुछताछ कर जानकारी एकत्र की गई है जिनकी तलाश की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में थाना अन्नपूर्णा निरी. सतीश द्विवेदी , उप निरी तोसिफ अली, उप निरी. अंकित शर्मा, उप निरी. प्रेमसिंह ,पी.एस.आई. विशाल नागवे, प्रआर मंगलेश्वर, आर. जोगेश लश्करी,आर सुनील, आर.मनीष, आर. दिपेन्द्र , आर. नरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 111 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 10 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 10 दिसंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 111 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

14 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 दिसंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 168 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 दिसंबर 2019 को 07 गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 168 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला ढाबे के पास बाणगंगा से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, 622 भवानी नगर निवासी सुनील पिता मगनलाल और 100 भूरी रंडी सुपर कोरीडोर निवासी नितेश पिता मंगेश उपाध्याय को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2935 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एरेाड्रम द्वारा कल दिनांक 09 दिसंबर 2019 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा बावडी गढ्ढे के पास से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 113 यादव मार्केट अखंड धाम के पास एयरपोर्ट निवासी राकेश पिता कैलाश पराते को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 09 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तिल्लौर बुजुर्ग जगंल और घर के सामनें पिपल्दा घाटी से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम तिल्लौर बुजुर्ग नगर निवासी शर्मा सिंह और विष्णु कोरकु को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 09 दिसंबर 2019 को 23.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिग्विजय मल्टी एम ब्लाक के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, नाथ मोहल्ला अहीरखेडी निवासी लक्कीनाथ को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध गंडासा जप्त की गई।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 09 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, माता मंदिर के पास श्यामाचरण शुक्ल नगर नवलखा निवासी संतोष उर्फ शांतिलाल और दयालुनगर इलाहाबाद बैंक के पीछे खुडेल जिला इन्दौर निवासी पप्पु उर्फ समद हुसैन और नवलखा बस स्टेंड निवासी चंद्रकांत उर्फ राहुल पाटीदार को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
 पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, नंदबाग गली न 03 निवासी मुकेश पिता घनश्याम चंदेल और 136/4 नंदबाग डी सेक्टर निवासी मनोज पिता दयाराम मालविय और बेटु का मकान गली न 03 नंदबाग निवासी रविंद पिता खिलवानसिंह यादव और 136 नंदबाग कालोनी निवासी महेश पिता दयाराम मालविय को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।