·
इन्दौर-दिनांक
07 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर के विभिन्न थानो मे पूर्व मे हुये अंधेकत्ल,
हत्या
व लूट आदि गंभीर अपराधों के लंबित प्रकरणों मे आरोपियों की पतारसी कर, उनकी
धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के
तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा समस्त टीम
प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राइम ब्रांच की एक टीम को इस कडी मे
कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की कुछ लोग इन्दौर तरफ
से किशनगंज थाना क्षेत्र मे पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाने की तैयारी कर रहे
हैं तथा उनके पास देशी कट्टा, छुरे जैसे घातकहथियार भी है। उक्त
सूचना पर पुलिस थाना किशनगंज को अवगत कराकर साथ लेकर मौके पर पहुंचकर देखा की 6
लोग हथियार से लैस होकर योजना बना रहे हैं, जो पुलिस को पास
आता देख भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबन्दी कर गंभीर नदी की पुलिया के पास
से पकडा गया। जिनसे नाम पता पूछा तो उन्होने अपना अपना नाम (1) नवल
सिंह पिता नारायण सिंह उम्र 38 साल नि.ग्राम मं.नं 264
अमरापुरी थाना हीरानगर इन्दौर, (2) राजेश पटेल पिता विनोद पटेल उम्र 40
साल नि. ग्राम अजनौद थाना साँवेर तहसील साँवेर जिला इन्दौर, (3) गुड्डू
उर्फ सुनील चौधरी पिता विष्णुप्रसाद चौधरी उम्र 40 साल नि. ग्राम
पटाडा थाना बरौठा जिला देवास, (4) सिंगाराम पिता स्व. रणछोड पटेल उम्र 42
साल नि. ग्राम अजनौद थाना साँवेर तहसील साँवेर जिला इन्दौर हाल बापू गाँधी नगर
बिरजू के घर के सामने लसूडिया इन्दौर, (5) मुकेश पिता बाबु पुरी उम्र 42 साल
निवासी एमआर-10 गंदा तलाब भंगड रोड अमरापुरी इंदौर तथा (6)
राजेश
गिरी पिता शंकर गिरी उम्र 41 साल निवासी एमआर-10
गंदा तलाब भंगड अमरापुरी काँलेनी इंदौर का होना बतायस। आरोपीगण के कब्जे से एक
देशी कट्टा 12 बोर का , एक लोहेका
धारधार छुरा, एक लठ, एक सरिया लोहे का जप्त किया गया तथा
आरोपीगण का कृत्य धारा 399,402 भादवि का पाया जाने से आरोपीगण को
अपराध सदर मे विधिवत गिरफ्तार किया जाकर, पुलिस थाना किशनगंज द्वारा अपराध
पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी नवल सिंह ने पूछताछ पर बताया की वह मूलतः
भानगड थाना हीरानगर इन्दौर क्षेत्र का रहने वाला है। उसके विरूद्ध थाना हीरानगर
क्षेत्र, शाजापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र मे, ब्यावरा थाने मे
ट्रक लूट एवं मारपीट के दर्जन भर अपराध पंजीबध्द है। वह वर्ष 2007 से
लूट की घटनाये कर रहा है, सबसे पहले वह हीरानगर थाने मे टवेरा
लूट मे बंद हुआ था तथा उसके बाद से लगातार ट्रक लूट की वारदात कर रहा था। उसने
बताया की वर्ष 2011 के जून माह मे उसके साथी फूल सिंह पिता ज्ञान
सिंह निवासी करनाल हरियाणा के साथ मिलकर ट्रक के ड्रायवर करण सिंह पिता अंगद सिंह,
के
ट्रक पर ड्रायवर एवं कंडक्टर बनकर उसके साथ काम पर चले गये थे। करण सिंह ने परचून (किराने) का सामान भरकर ट्रक
क्रमाँक एमपी-09/एचजी-2102 से गाडवारा मे
एक दुकान मे माल खाली करने के लिये दिनांक 24/6/2011 को निकला तथा
माल खाली करने के बाद दिनांक 25/6/11 को माल देकरजो राशी 16
हजार 500 रुपये प्राप्त हुयी थी उसे लेकर वापस आ रहा था तभी फूल सिंह एवं नवल
सिंह ने मिलकर उसे रायसेन के जंगल मे सिर
मे राड मारकर उसकी हत्या कर दी थी तथा करण सिंह के शव को जंगल मे फेक दिया था। जब
करण सिहं व्दारा लगातार ट्रक मालिक का फोन नही उठाने पर तथा कोई जानकारी नही मिलने
पर थाना गाडवारा मे ट्रक मालिक कि रिपोर्ट पर ड्रायवर करण सिंह पिता अंगद सिंह
गुर्जर के विरुध्द अपराध क्रमाँक 448/11 धारा 407 भादवि का कायम
किया गया था किन्तु आज दिनांक तक करण सिंह गिरफ्तारी नही हो पायी तथा पुलिस व्दारा
फरारी मे चालान पेश किया गया । उक्त ट्रक को नवल सिंह एवं फूल सिंह ने हरियाणा मे
बेच दिया था तथा ट्रक को गाडरवाडा पुलिस व्दारा जप्त किया जा चुका था। रायसेन
पुलिस से संपर्क करने पर थाना उमरावगंज मे अपराध अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने पर
अपराध क्रमांक 101/11 धारा 302, 201 भादवि का कायम
किया गया है। उमरावगंज थाना जिला रायसेन को अग्रिम कार्यवाही तथा आरोपी नवल की
गिरफ्तारी हेतु सूचना भेजी जा रही है।
नवल सिंह ने पूछताछ पर बताया की उसने अपने साथी
राजेश पटेल, गुड्डू उर्फ सुनील चौधरी, सिंगाराम,
राजेश
गिरी,मुकेश पुरी के साथ मिलकर आज से तीन वर्ष पूर्व वर्ष 2015 मे
मई के माह मे राऊ के पास ब्रिज पर से एक ट्रक को गुड्डू चौधरी की सफेद रंग की
सेवरले बीट कार क्रमाँक एमपी-09/सीक्यू-4775 से रोका तथा
ट्रक मे चढकर ड्रायवर एवं कंडक्टर के साथ मारपीट करने के बाद उनके हाथ पैर बाँधकर
एवं ऑंख को कपडे से बांधकर उन्हे गाडी मे बंधकर बनाकर ट्रक का माल अपने घर पर खाली
करके ट्रक को कंडक्टर एवं ड्रायवर सहित रालामंडल मे छोड दिया था। उक्त घटना की
पतारसी करने पर उक्त अपराध थाना किशनगंज के अपराध क्रमाँक 213/15
धारा 394 भादवि का पाया गया । घटना मे लूट गया माल परचून (किराने का सामान)
एवं इलेक्ट्रानिक सामान आरोपीगण ने बांट लिया था जो की जप्त किया जायेगा। नवल सिंह
ने बताया की इसी प्रकार वर्ष 2016 मे उनके व्दारा बागली थाना क्षेत्र से
भी अपने साथी राजेश पटेल, गुड्डू उर्फ सुनील चौधरी, सिंगाराम
, राजेश गिरी , मुकेश पुरी के साथ मिलकर एक ट्रक जिसमे
550 कट्टे चावल के जा रहे थे, उक्त ट्रक को भी सेवरले बीट कार एमपी-09/सीक्यू-4775 से
रोका तथा ट्रक मे चढकर ड्रायवर एवं कंडक्टर के साथ मारपीट करने के बाद उनके हाथ
पैर बाँधकर एवं आंख को कपडेसे बांध कर उन्हे गाडी मे बंधकर बनाकर ट्रक का माल अपने
घर पर खाली करके ट्रक को कंडक्टर एवं ड्रायवर सहित मक्सी रोड पर छोड दिया था। उक्त
मामले मे थाना बागली जिला देवास मे अपराध क्रमांक 436/16 धारा 379
भादवि का पंजीबध्द किया गया है। थाना बागली जिला देवास को अग्रिम वैधानिक
कार्यवाही करने तथा आरोपीगण की गिरफ्तारी करने के लिये सूचना भेजी है। आरोपी नवल
ने पूछताछ पर बताया की वह पहले भी सोयबीन के ट्रक तथा गेहूं के ट्रक के लूट के
मामले मे थान कोतवाली जिला शाजापूर,
ब्यावरा
थाना राजगढ मे भी वर्ष 2010 मे बंद हो चुका है ।
आरोपी गुड्डू चौधरी उर्फ सुनील चौधरी ने पूछताछ
पर बताया की उसने अपने साथी राजेश पटेल, नवल सिंह , सिंगाराम ,
राजेश
गिरी , मुकेश पुरी के साथ मिलकर
वर्ष 2015 मे किशनगंज थाना क्षेत्र एवं 2016 मे बागली थाना
जिला देवास से ट्रक लूटे थे तथा घटना मे उसकी कार क्रमाँक एमपी-09/सीक्यू-4775 का
ही उपयोग किया गया था। उसने उक्त कार को नीलेश रामावत निवासी लोक नायक नगर को बेच
दिया था। आरोपी गुड्डू वर्तमान मे खेती बाडी का काम करता है तथा पूर्व मे भी
सोयबीन के ट्रक तथा गेहूं के ट्रक के लूट केमामले मे थाना कोतवाली जिला शाजापुर,
ब्यावरा
थाना राजगढ मे भी वर्ष 2010 मे बंद हो चुका है ।
आरोपी राजेश पटेल ने पूछताछ पर बताया कि,
उसने
अपने साथी गुड्डू चौधरी, नवल सिंह, सिंगाराम ,
राजेश
गिरी , मुकेश पुरी के साथ मिलकर
वर्ष 2015 मे किशनगंज थाना क्षेत्र एवं 2016 मे बागली थाना
जिला देवास से ट्रक लूटे थे तथा घटना मे गुड्डू की कार एमपी-09/सीक्यू-4775 का
ही उपयोग किया करते थे। आरोपी वर्तमान मे
खेती बाडी का काम करता है तथा कक्षा 12 वी तक पढा है ।
आरोपी सिंगाराम ने पूछताछ पर बताया कि उसने
अपने साथी गुड्डू चौधरी, नवल सिंह, राजेश पटेल,
राजेश
गिरी, मुकेश पुरी के साथ मिलकर वर्ष 2015 मे किशनगंज
थाना क्षेत्र एवं 2016 मे बागली थाना जिला देवास से ट्रक लूटे थे तथा
घटना मे गुड्डू की कार क्रमाँक एमपी-09/सीक्यू-4775 का ही उपयोग
किया करते थे। आरोपी वर्तमान मे खेती बाडी का काम करता है।
आरोपी मुकेश ने पूछताछ पर बताया की उसने अपने
साथी गुड्डू चौधरी, नवल सिंह , राजेश पटेल ,
राजेश
गिरी , सिंगाराम के साथ मिलकर वर्ष 2015 मे
किशनगंज थाना क्षेत्र एवं 2016 मे बागली थाना जिला देवास से ट्रक
लूटे थे तथाघटना मे गुड्डू की कार क्रमाँक एमपी-09/सीक्यू-4775 का
ही उपयोग किया करते थे। उसके विरुध्द थाना हीरानगर मे 34 (2), 34 (1) आबकारी
एक्ट, लूट , मारपीट के करीब दर्जन भर अपराध पंजीबध्द है
।आरोपी वर्तमान मे ट्रक चलाने का काम कर रहा है ।
आरोपी राजेश गिरी ने पूछताछ पर बताया की वह
वर्तमान मे ईंट के भट्टो का काम करता है तथा पूर्व मे उज्जैन मे एसडीएम श्री नागर
के यहां हुई डकैती मे बंद हो चुका है तथा उसके विरुध्द 25 आर्मस एक्ट का
भी एक केस पंजीबध्द है। आरोपी राजेश ने बताया कि, उसने अपने
साथीयों गुड्डू चौधरी , नवल सिंह , राजेश पटेल ,
राजेश
गिरी , मुकेश पुरी के साथ मिलकर
वर्ष 2015 मे किशनगंज थाना क्षेत्र एवं 2016 मे बागली थाना
जिला देवास से ट्रक लूटे थे तथा घटना मे गुड्डू की कार क्रमाँक एमपी-09/सीक्यू-4775 का
ही उपयोग किया करते थे। आरोपी राजेश गिरी इन्दौर के कुखयात गुंडे सत्यनारायण
लूनिया का मुखय सहयोगी माना जाता है।
उक्त गैंग का
गुजरात की ट्रक कटींग गैंग व देवास की कंजर गैंग के साथ में संबंध के बारें में भी
पूछताछ की जा रही है। देवास, रायसेन, नरसिंहपुर एवं
भोपाल में आरोपिया द्वारा घटित की गयी घटनाओं केसंबंध में, संबंधित जिलों
को जानकारी दी जा रही है एवं सभी संबंधित जिलो के साथ मिल कर अग्रिम वैधानिक
कार्यावाही कराई जावेगी।