इन्दौर-दिनांक
07 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा
इंदौर शहर मे अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देद्गा
दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में, पुलिस अधीक्षक मुखयालय पश्चिम इंदौर
श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना
मल्हारगंज द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए, 4 बदमाशों को
पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना मल्हारगंज पर आज दिनांक 07.03.18 को
मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, 05 व्यक्ति
पीलिया खाल पुलिया के पास छिपकर बैठकर शराब पीते हुए आपस में बातचीत कर रहें हैं
कि आज किसी भी हालत में बडा गणपति के पास वाले पेट्रोल पम्प को लूटना हैं। उक्त
सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रुपेश द्विवेदी एवं नगर पुलिस
अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज
पवन सिंघल के नेतृत्व में पुलिस टीमें बनाई जाकर आरोपियान को पकडने हेतु रवाना
किया गया। टीमें मुखबिर द्वारा बताये स्थान परनिर्माणाधीन पुलिया पिलिया खाल पर
पहुचे वहां पर 5 व्यक्ति पुलिया के नीचे बैठे दिखे, जो आपस मे
पट्रोल पम्प पर डकैती डालने कि योजना बनाने की बातचीत कर रहे थे। तत्काल पुलिस
टीम घेराबंदी कर, चार व्यक्तियों
को पकडा गया, जिनमें से उनका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर
नाले में कूदकर मौके से भाग गया। पकडे गये से लोगों से नाम पता पूछने पर अपने नाम-
1. बंशी पिता कालु सोलंकी उम्र 29 साल निवासी 307/5 जनता कालोनी इन्दौर, 2.
रवि कुमार पिता कन्हैयालाल ओझा उम्र 27 साल निवासी 171/2 जनता कालोनी इन्दौर,
3.
देवेन्द्र उर्फ बिट्टू पिता दिनेश बाली
उम्र 24 साल निवासी 103/1 विघा पैलेस छोटा बागडदा रोड इन्दौर तथा 4. अभिषेक पिता
भैरूलाल शर्मा 23 साल निवासी 58 सी विघा
पैलेस इन्दौर बताये। चारो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर इनके कब्जे से दो चाकू,
एक
तलवार तथा इनके पास से एक बिना नम्बर कि नीले व काले रंग कि मोटर सायकल यामाहा एफ.झेड, एक बिना नम्बर
की होंडा एक्अीवा गाड़ियां जब्ज की गयी है। चारो व्यक्तियों से इस तरह के सामान के
साथ एकत्रित होने का कारण पूछते बडा गणपति पेट्रोल पम्प को लूटने के ईरादे से
इकट्ठा होना बताये एवं मौके सेभागे उनके साथी का नाम पारस निवासी जनता कालोनी
इन्दोर का होना बताया।
घटना दिनांक की रात्रि को ही फरियादी नरेंद्र व
मोहल्ले के अन्य लोग मुकेश, राजेश, विष्णु, जगदीश
सेन आदि द्वारा उनके चार पहिया वाहनों में सिलसिलेवार तोडफोड कर नुकसान करने की
रिपोर्ट लिखाई थी जिस पर से उक्त प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियान से विवेचना के
दौरान सखती से पूछताछ करते, उक्त गाडियों में तोडफोड करने की
वारदात भी कबूल की है। जिससे अपराध क्रमांक 105/18 धारा 336,427 भादवि. में भी उक्त चारों आरोपियों की गिरफ्तारी ली गई है।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य
वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री पवन सिंघल, उनि अऱविन्द
मचार, उनि. विजेन्द्र शर्मा, सउनि. महेश मोहर, प्रआर.
2661 विजय बहादुर, प्रआर. 243 ऋतुराज, आर. 12 निर्मल,
आर.744
कष्णकुमार, आर.755 धीरेन्, आर. 3036 अर्जुन,
आर.50
रामनरेश तिवारी, आर.2052 शिवकुमार, आर.1066
जितेन्द्र तथा आर. 3164 दीपू यादव की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही। उक्त
सराहनीय कार्य करनेवाली टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा
की गई है।
No comments:
Post a Comment