Friday, March 25, 2011

अब्दुल समद की हत्या के मामले में, क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा ४८ घंटे में पर्दाफाष, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ मार्च २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेषचंद जैन ने बताया कि दिनांक २३.०३.२०११ की रात्रि करीबन ०९.०० बजे फरियादी गुल मोहम्मद नि० नयापुरा ने एम.जी. रोड थाने आकर सूचना दी कि उसका पुत्र अब्दुल समद उम्र १९ साल का जो १२ वीं कक्षा का गुजराती स्कूल का छात्र हैं, दिन में करीबन डेढ़ बजे घर से पासपोर्ट बनवाने के लिये किसी एजेण्ट के पास जाने का कहकर निकला अभी तक घर नहीं लौटा है और अभी अभी फोन करने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कहा गया कि ५ लाख रू० चाहिये तभी समद मिलेगा। सूचना मिलते ही थाना एम.जी. रोड पर अपहरण का प्रकरण कायम किया गया तथा तत्काल ही मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, अति० पुलिस अधीक्षक (पूर्व) कुमार सौरभ, अति० पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा, उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली राजेश रघुवंशी मौके पर पहुंचे।
        प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री डी. श्रीनिवासराव द्वारा क्राईम ब्रांच को प्रकरण की पतारसी के लिये निर्देशित किया। घटना को एक चुनौती के रूप में लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान, मनीषराजसिंह भदौरिया तथा सोमा मलिक व टीम को लगाया गया। क्राईम ब्रांच को विवेचना के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि अपहृत अब्दुल समद को घटना दिनांक को दिन में लगभग ०२.०० बजे स्नेहलतागंज के चक्रदेव अपार्टमेंट में जाते हुए देखा गया हैं, इस सूचना पर उन्होंने डीएसपी क्राईम जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में उनि मनीषराजंिसंह भदौरिया को अपार्टमेंट पर निगाह रखने हेतु लगाया फलस्वरूप सूचना प्राप्त हुई कि चक्रदेव अपार्टमेन्ट के फ्‌लैट नंबर २०२ में से दिनांक २३.०३.२०११ को देर शाम में २ युवकों को भारी गद्दे में लिपटी हुई कोई संदिग्ध चीज लाल रंग की मारूति वेन में ले जाते हुए देखा गया तथा यह जानकारी भी प्राप्त हुई कि उक्त मारूति वेन गरोठ नि० किसी युवक की है जो दिन में मैकेनिक के पास उसे ठीक कराने ले गया था जिसके साथ एक अन्य युवक था जो इन्डेक्स मेडीकल कालेज में पढ़ता है। इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर संभावित आरोपियों की धरपकड़ हेतु २ टीमें  बनायी जिसमें  डीएसपी जितेन्द्र सिंह की टीम में उनि मनीष भदौरिया को खुड़ैल स्थित मेडीकल कालेज में दबीष हेतु लगाया तथा उनि अनिल चौहान की टीम को गरोठ जिला मन्दसौर में कार्यवाही हेतु भेजा गया।
        प्रकरण में आज क्राईम ब्रांच को सफलता तब प्राप्त हुई जबकि जितेन्द्रंिसंह की टीम ने एक संदेही नावेद पिता डॉ. शहनाज कुरैशी (२१) नि० गरोठ मंदसौर को नवलखा बस स्टैण्ड पर राजस्थान की ओर भागने के लिये बस के इंतजार में खड़ा मिलने पर पकड़ा, जिससे प्रारंभिक पूछताछ में उसके द्वारा पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया गया परंतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेश चन्द जैन, उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह, मनीषराजसिंह, सोमा मलिक द्वारा कढ़ाई से पूछताछ की गयी तो आरोपी नावेद टूट गया और फिर उसने जो कहानी बतायी उससे पुलिस अधिकारी भी चकित रह गये। आरोपी नावेद ने बताया कि अब्दुल समद उसका दोस्त था और वह उसके फ्‌लैट पर आता जाता था। नावेद भी समद की दुकान पर जाता रहता था, होली पर वह अपने घर गरोठ गया था वहां उसके बचपन का साथी मांगू अली पिता शब्बीर अली (२१) नि० गरोठ जिला मंदसौर मिला। मांगू ने उससे कहा कि यार पैसे की जरूरत हैं तब उसने मांगू को बताया कि इन्दौर में उसका एक दोस्त हैं जिसके पिता बहुत पैसे वाला हैं, उसका अपहरण कर ले तो उनसे बहुत पैसे मिल जाएगें। बस तभी से योजना बनाकर दिनांक २२.०३.११ को नावेद और मांगू लाल मारूति वेन लेकर गरोठ से इन्दौर आये और इन्दौर आकर मारूति वेन मैकेनिक के यहां मरम्मत के लिये डालकर नावेद ने समद को स्नेहलतागंज स्थित अपने फ्‌लैट पर बुलाया जैसे ही समद फ्‌लैट पर आकर कुर्सी पर बैठा योजनानुसार मांगू ने रस्सी से समद का गला घोंट दिया और इस दौरान नावेद ने समद के हाथ पैर पकड़ रखे थे। जब समद की सांस रूक गयी और वह मर गया तब दोनों ने उसके हाथ पैर बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया। फिर रात्रि में ९ बजे के करीब समद की लाश को गद्दे में लपेट कर मारूति वेन में रखकर खुड़ैल रोड पर ८ मील के पास नाले के बीच झाड़ी में लाश फेंक आये।
        क्राईम ब्रांच व थाना प्रभारी एम.जी. रोड जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी नाले के बताने पर पुलिस द्वारा मृतक समद की लाश मौके से निकालकर लाश का पंचनामा आदि कार्यवाही की गई। नावेद के बताने पर गरोठ से उसके साथी मांगू अली को उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान की टीम द्वारा गिरफ्‌तार करने में सफलता प्राप्त की। दोस्ती को कलंकित करने वाले आरोपियों को ४८ घंटे में गिरफ्‌तार करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा १० हजार रूपये का नगद ईनाम  एवं अति० पुलिस अधीक्षक क्राईम महेश चन्द जैन, व उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की गई।

१२३ अपारदर्षी फिल्म लगी वाहनों सहित कुल ४०७ वाहनों पर ४४,५०० रूपये अर्थदण्ड

इन्दौर - दिनांक २५ मार्च २०११- यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा ए.बी.रोड़, रिंगरोड़ तथा नगर के आन्तरिक मार्गो पर अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए १२३  चार पहिया वाहनों में अपारदर्षी फिल्म लगी पायी जाने पर कार्यवाही की गयी । इसके साथ ही साथ नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूद्व चलाये गये अभियान में १३ टाटा मैजिक, ८ सिटीवेन रूट का उल्लंघन करते एवं रॉग पार्क पायी जाने पर कार्यवाही की गयी ।
            आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ४०७  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४४,५०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें १०३ रॉग पार्क होने पर, ८४ वाहनों में नियमानुसार नम्बर प्लेट लगी न होने पर, दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी चलते ३० वाहनों पर कार्यवाही की गयी, ६०  दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, ७ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर अर्थदण्ड किया गया ।

०३ आदतन, १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ गिरफ्तारी व ३६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २५ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ मार्च २०११ को ०४ गिरफ्तारी व ३६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले २० गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २५ मार्च २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १७.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बी सेक्टर प्रजापत नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सादिक, अषफाक, सुरेष, गोलू, बिरजू, सौरभ, रहीम, जावेद, मुराद, विनोद तथा हनीफ को  पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६ हजार ६०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १३.३० बजे नगर निगम क्वाटर बाउन्ड्री वाल के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले हरिसिंह, रोजी, वासुदेव तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०७५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १८.०० बजे चंबल फूलान खेत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यषवंत, योगेष, कान्हा, राहुल तथा भैरू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ मार्च २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १६.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संजय नगर राऊ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले मायाराम पिता जंगलिया मानकर (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १३.२५ बजे मायाखेडी चौपाटी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बाबू पिता जगन्नाथ भील (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई। ।
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १४.२० बजे विजयश्री नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सचिन पिता दगडू चौहान (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रू कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १४.१५ बजे साजन नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले पवार नगर काकड निवासी रामनाथ पिता बंदू राठौर (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १७.४० बजे काकडिया बोर्डिया से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले छतरसिंह पिता धूलजी (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपये कीमत की १६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को ०९.०० बजे सुमेरा कुऑ मानपुर के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राकेष पिता माधो भील (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१० रूपये कीमत की ०७ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १४.३० बजे पटेल नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले किषोर पिता मुकुन्द जाटव (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १९.०० बजे बाणगंगा मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से भांग बेचते हुए मिले कुम्हारखाडी इंदौर निवासी सचिन पिता दुर्गाप्रसाद तिवारी (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ३०० ग्राम भांग बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २५ मार्च २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दुर्गा कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राकेष पिता भगवंत (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
               पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १२.३० बजे गायकवाड चौक से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रईस पिता अहियार खॉ (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।