Tuesday, January 11, 2011

बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिये मॉ बाप ने रची लूट की साजिष, पुलिस ने २४ घंटे में किया पर्दाफाष

इन्दौर - दिनांक ११ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में श्रीमति बिन्दीया गिरी पति अष्विन गिरी (३०) ने रिपोर्ट की थी कि वह दिनांक १०.०१.११ को ०९.४५ बजे से १०.०० बजे के बीच अपने घर में सीडी की सफाई कर जैसे ही घर के हाल में पहुॅची तो वहॉ से तीन लडको को सीडीयो से उतरते देखा जिनमें से एक लडके का हुलिया गोरा सा उम्र करीब २० साल का था जो पूजा के रूपयो व जेवर की पोटली को ले जा रहे थे, मेरे द्वारा उसे पकडा गया तो इतने में दूसरे व्यक्ति द्वार मेरी पीठ में धारदार हथियार से चोट पहुॅचाकर घायल कर दिया व रूपयो की एक पोटली अपने साथ ले जाते हुये किचन से भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अन्नपूर्णा पर अज्ञात तीन लडको के विरूद्व धारा ३९२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा गौरीषंकर चढार व उनकी टीम द्वारा विवेचना के दौरान पूछताछ कि तो बताया गया कि सास इन्द्रागिरी (६५) की उज्जैन की दो बीघा जमीन १५ लाख रूपये में करीब ०२ माह पहले बेची गई थी जिसके रूपये सास इन्द्रा गिरी, पति अष्विन गिरी, ननद अनिता गिरी द्वारा वकील के साथ जाकर १० लाख रूपये लेकर अलमारी में तकिया के खोल में रखे थे और ऊपर से सिमेन्ट की खाली बोरी में रखकर अलमारी के लॉकर में रखे थे। सबसे पहले गणेषजी, लक्ष्मीजी की मूर्तिया रखी थी तथा पूजा के नगद रूपये, सोने व चॉदी के जेवरात की पोटली भी उसी लॉकर में रखी होना बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया था कि अलमारी के लॉकर की चाबी व अलमारी की चाबी को एक पर्स में रखकर पलंग के ड्राज में रखा गया था तथा ड्राज की चाबी सास इन्द्रा गिरी के पास रहती थी। चाबीयो व रूपयो के रखने की जानकारी अष्विन, बिन्दिया व इन्द्रा को थी, दो माह से रूपये नगद अपने घर में ही रखे होना बताया गया था।
        विवेचना के दौरान यह तथ्य संदेह में आये कि जमीन के विक्रय की राषी नगद ली गई और नगद रूपयो को दो माह से अपने मकान मे रखकर किसी को नही देना, रूपये रखने की जानकारी मात्र इन्द्रा गिरी, अष्विन गिरी और बिन्दिया गिरी को होना, लॉकर की चाबी व अलमारी की चाबी पलंग के ड्राज में पर्स में रखी होना तथा ड्राज की चाबी इन्द्रा गिरी के पास होना और अलमारी लॉकर के ताले नही टूटना, लॉकर अलमारी खोलकर रूपये निकाल लेना अन्य कीमती सामान अस्त व्यस्त नही होना।
        एक पोटली जिसमें करीबन ५२ हजार रूपये नगद, चांदी और सोने के जेवरात की पोटली बच जाना, नगद रूपयो की मात्र पोटली ही जाना, इन्द्रा गिरी उम्र ६५ साल, ऋषभ गिरी उम्र १० साल छत पर होना, अष्विन एसेन्ट कार का पंचर बनवाने को जाने को कहना, घटना के वक्त मात्र बिन्दिया का होना, चिल्लाना पति अष्विन के द्वारा घटना वक्त बाथरूम में होने का बताना संदेह पैदा कर रही थी।
        अष्विन पिता सुरेष गिरी (३८) निवासी ५० सुदामा नगर इंदौर से पूछताछ करने पर पहले बताया गया कि वह पंचर बनवाने गया था तथा फिर बताया गया कि वह नहा रहा था, इस तरह विरोधाभासी बयान देने पर पुलिस द्वारा विस्तृत व गहन पूछताछ पर यह बात सामने आई कि अष्विन के दो लडके ऋषभ व रोषन है, ऋषभ परिवार के साथ में रहता है किन्तु परिवार की कलह के कारण रोषन को परिवार के लोग ना रखते हुये उसका लालन पालन नाना के यहॉ हो रहा है जिसका भविष्य बनाने के लिये घटना के दो दिन पहले पति पत्नी ने ही प्लानिंग करते हुये सास इन्द्रा के नहाते वक्त दिनांक ०९.०१.११ को अलमारी के लॉकर का ताला खोलकर दोनो रूपयो से भरी पोटली निकाल ली थी तथा दिनांक १०.०१.११ को प्लान के मुताबिक पति अष्विन द्वारा ही पत्नी बिन्दिया को कटर से पीठ में चोट कर घायल किया गया। बिन्दिया के चिल्लाने पर अष्विन द्वारा कटर को किचन के पीछे नाली में फेक दिया गया और वह स्वयं जीने से ऊपर चले गया। आवाज सुनकर जब सास इन्द्रा नीचे आई तो अष्विन भी नीचे आ गया व बिन्दिया को यूनिक अस्पताल में ईलाज को भर्ती कराया गया। रूपयो के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर अष्विन ने बताया कि वह माइक्रोवेव के अंदर एक पोटली में नगद रूपये भरकर अपने दोस्त महेष शर्मा निवासी भवानीपुर कॉलोनी इंदौर के घर पर रख आया है। अष्विन गिरी के मेमोरेण्डम के आधार पर माइक्रोवेव में रखे साढे ०८ लाख रूपये महेष शर्मा निवासी भवानीपुर कॉलोनी इंदौर के घर से पंचो के समक्ष बरामद किये गये। इस तरह लूट की घटना झूठी पाई गई , अष्विन तथा उसकी पत्नी बिन्दिया द्वारा ही लूट की यह झूठी घटना अपने लडके रोषन उम्र ०७ साल का भविष्य बनाने के लिये कारित करना बताया गया।

०६ आदतन २९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ११ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १० जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा २९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १२५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ११ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १० जनवरी २०११ को २ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १२५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०४ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ११ जनवरी २०११- पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक १० जनवरी २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोदरिया रोड लोधी मोहल्ला के पास से बोलेरो जीप क्रं. एमपी-२८/ए/२२८९ में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले गवली पलासिया निवासी संजय पिता रामचंद्र धाकड (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५७६० रूपये कीमत की ४ कार्टून जिसमें ४८ बॉटल बियर तथा २४ क्वाटर रम बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १० जनवरी २०११ को ११.०० बजे कालका मंदिर के सामने आमरोड से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले सिलगाम थाना बडवाह निवासी हिम्मतसिंह पिता जमीर भील (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की ६० लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।        
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १० जनवरी २०११ को ०८.२५ बजे शेषाद्री कॉलोनी से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले ५१ गरीब नवाज कॉलोनी निवासी पंकज पिता राजू जायसवाल (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३२०० रूपये कीमत की ८० क्वाटर देषी मसाला शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १० जनवरी २०११ को १०.३० बजे भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले दीपक पिता मानसिंह ठाकुर (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुये ०२ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ११ जनवरी २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १० जनवरी २०११ को १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गणेषधाम कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नवाब खान तथा हबीब खान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ११ जनवरी २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक १० जनवरी २०११ को १८.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविदासनगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कालू पिता नंदकिषोर (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १० जनवरी २०११ को ११.४० बजे निरंजनपुर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ११० राजीव आवास विहार निवासी विषाल पिता ओमप्रकाष भील (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १० जनवरी २०११ को १३.०० बजे मरीमाता चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम अटाहेडा निवासी गंगाराम पिता रामसिंह खाती (५३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक १० जनवरी २०११ को १८.०० बजे एबी रोड मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हीरापुर जिला धार निवासी पूनमचंद्र पिता दरियाव भील (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारिया बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

/kkj@>kcqvk] vyhjktiqj ftyks dh vkj{kd HkrhZ 'kkjhfjd izoh.krk ijh{kk fooj.k
bUnkSj & fnukad 11 tuojh 2011& iqfyl miegkfujh{kd [kjxksu jsUt Jh th- tuknZu us crk;k fd vkj{kd th-Mh- ,oa vkj{kd pkyd VªsM vkj{kdks dh HkrhZ gsrq fnukad 03 tuojh ls 10 tuojh 2011 rd vkosnu ftyk iqfyl ykbZu /kkj] >kcqvk] vyhjktiqj esa fy;s x;s FksA vc 'kkjhfjd ukirkSy izfdz;k ds ;ksX; ik;s x;s lHkh mEehnokjks dks 'kkjhfjd izoh.krk ijh{kk ¼800 ehVj nkSM] yEch dwn ,oa xksykQsd½ iq:"k rFkk efgyk mEehnokjks dks eYgkj vkJe xzkmUM] iqfyl ykbZu ds ihNs bUnkSj esa lEikfnr fd;k tkosxkA
            /kkj] >kcqvk ,oa vyhjktiqj ftyks ls vkosnu fn;s x;s mEehnokj fuEu fu/kkZfjr dk;Zdze vuqlkj izkr% 07-00 cts ls eYgkj vkJe bUnkSj esa mifLFkr gksosA

dza-
ftyk
oxZ
'kkjhfjd izoh.krk
VsLV fnukad
jksy uacj
mEehnokjks dh la[;k
mEehnokjks dh dqy la[;k
ls
rd
1
vyhjktiqj
,lVh
13-01-2011
630001
630776
776
776
2
vyhjktiqj
,lVh
14-01-2011
630777
631409
633
777
637001
637030
30
638001
638033
33
639001
639081
81
3
>kcqvk
,lVh
15-01-2011
530001
530600
600
600
4
>kcqvk
,lVh
16-01-2011
530601
530658
58
625
539001
539032
32
537001
537026
26
538001
538086
86
lkekU;
510001
510035
35
519001

1
517001

1
518001
518007
7
,l-lh-
520001
520018
18
528001

1
vkschlh
540001
540048
48
549001
549002
2
547001
547002
2
548001
548009
9
vyhjktiqj
lkekU;
610001
610011
11
,llh
610001
620040
40
627001
627002
2
628001
628004
4
vkschlh
640001
640052
52
647001
647005
5
648001
648005
5
649001
649003
3
/kkj
,llh
420001
420171
171
429001
429006
6
5
/kkj
lkekU;
17-01-2011
410001
410275
275
649
419001
419007
7
vkschlh
440001
440356
356
449001
449011
11
6
/kkj
,lVh
18-01-2011
430001
430760
760
760
7
/kkj
,lVh
19-01-2011
430761
431441
681
760
431451
431469
19
439001
439060
60

dqy




4947
4947