Friday, January 15, 2021

महिलाओं को सम्मान के साथ, स्वरोजगार प्रदान करने हेतु, महिला थाना पलासिया परिसर में हुआ एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन


इंदौर- दिनांक 15 जनवरी 2021- महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु, समाज में एक सकारात्मक माहौल बनाने के उद्देश्य से, वर्तमान में एक प्रदेश स्तरीय जन-जागरूकता अभियान सम्मान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस व प्रशासन द्वारा अन्य विभागो व सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर, विभिन्न माध्यमों से इस संबंध में जागरूकता लाने हेतु नित नये प्रयास किये जा रहे है।

               

इसी अनुक्रम में उक्त जागरूकता अभियान सम्मान के तहत इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित मां अहिल्या स्वावलंबन डेस्क के माध्यम से पीड़ित एवं जरूरतमंद महिलाओं हेतु, वे सम्मान से स्वाभिमान के साथ जी सके, इसके लिये स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, इंदौर पुलिस द्वारा साक्षी सेवा समिति के साथ मिलकर महिला थाना परिसर में आज एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें साक्षी सेवा समिति की संचालिका सीमा सेन के द्वारा अपनी टीम के साथ महिलाओं को वर्तमान समय में उपयोग होने वाली कपड़े की छोटी, बड़ी थैलियां, मास्क, पेपर एनवेलप, बैग बनाना सिखाया गया।

                उक्त कार्यशाला में, पुलिस अधिकारियों द्वारा महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों व उनसे बचाव तथा उनके लिये बनाये गये कानूनी प्रावधानों व शासन की विभिन्न योजनाओं आदि के संबंध में उन्हें महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गयी।

                इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध सुश्री नंदिनी शर्मा की विशेष उपस्थिति में, साक्षी सेवा समिति के सदस्यगणों, महिला थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति शर्मा व उनकी टीम सहित पीड़ित व जरूरतमंद महिलाओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया।

                इस कार्यशाला के अंतर्गत समाज सेविका संतोष जी मूंदड़ा के द्वारा दो सिलाई मशीन भी डोनेट की गई जो कार्यशाला के समापन पर जरूरतमंद महिलाओं को दी जाएगी।







इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 112 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 15 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 112 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

05 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गेैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 49 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जनवरी 2021 को 02 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 49 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 को 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लेकवी गार्डन के पास पीपल्याराव इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, आजाद नगर निवासी मांे सफी पिता रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जत्त कियें गयें।

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 को 16.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्नेह नगर झोपड पट्टी दुर्गा बाई घर के पास इंदौर से ताशं पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुऐ मिलें, राजु, हिरवे राकेश कामले ,दीपक, कामले , को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 415 रूपयें नगदी व ताश ं पत्ते  जत्त कियें गयें।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 को 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टाªसंफोंर्ट नगर हनुमान मंदिर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  383 शिव पार्वती  पाल्दा निवासी दिनेश चैहान  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 460 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जत्त कियें गयें।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 को 1430 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधाकृष्णा मंदिर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गौतमपुरा निवासी पप्पु उर्फ लखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 460 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जत्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 18 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 को 178.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर कर्बला मैदान के पास खजराना से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 14 काजी की चाल के पास निवासी मोम्महद शाकिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रुपयें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तिलकनगर  द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 को 17.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई डी ए मल्टी के पास सें इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 44 आर्द डी के मल्टी के पास निवासी रिंक उर्फ विकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1430 रुप्रूैं कीमत की 13 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, तेज बाई, रेखा बाई, लक्ष्मी बाई, प्रिंयका , रेखा, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2500 रूपयें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 113 भील कालोनी मुसाखेडी निवासी रोकेश डोडीयाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गुलाबसिंह, सोनू, श्रीनिवास, मुकेश, सुगनबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2400 रूपयें कीमत की 28 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला और स्नेह नगर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  बाडी मोहल्ला निवासी विजय पिता प्रेमनारायण और निर्मला जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1700 रुपयें कीमत की 05 लीटर व 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 को 22.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राहुल गांधी नगर निवासी संतोष सितोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 को  बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदमारी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 303 समाजवाद इन्द्रानगर निवासी जितेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 को .0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम शंकरपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए शंकरापुरा निवासी अशोक पिता मदन बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 कांे 20.50 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 09 सब्जी मंडी टावर खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बाखल निवासी महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तंुकोंगज द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 को 2.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार ब्रिज के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, दिनेश पिता नारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षे़़़त्रातर्गत विभिन्न स्थानो से से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सोनू उर्फ विकाश पिता मोहन सिंह लोधी और अमन ,राज, कूणाल को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गाजिन्दा से से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सीमालाल सुखदंेव, धनसिंह , बाबूलाल को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



सिटीजन कॉप एप्प ( Citizen Cop Application ) में प्राप्त शिकायतों पर क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही ।

 

▪️ आवेदकों को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में 130 गुम मोबाईल फोन , किये गये सुपुर्द ।

 ▪️ गुम मोबाईल मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों तथा भारत के अन्य प्रदेशो जैसे मुम्बई , बिहार , झांसी , उडीसा , इलाहबाद , हरियाणा आदि से किये गए बरामद ।

 ▪️ वर्ष 2020-21 में गुम मोबाईल की शिकायतों में 3168 मोबाईल फोन की पतासाजी की गई जिन्हे थानों व पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से आवेदकों को सुपुर्द किया गया ।

 ▪️ बरामद मोबाईल फोन कीमती लगभग 20 लाख रूपये, जिनमें वन प्लस , सेमसंग , रेडमी , विवों , ओप्पो आदि कम्पनीयों के मंहगे मोबाईल फोन भी हुये बरामद ।

 ▪️ शहर में बढ़ा है , Citizen Cop Application पर online Complaint करने की और जनता का रुझान ।


 इंदौर- दिनांक 15 जनवरी 2021- पुलिस महानिरीक्षक/ उप पुलिस महानिरीक्षक ( शहर ) इदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने इदौर पुलिस द्वारा सञ्चालित की जा रही " सिटीजन कॉप एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन के विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरु प्रसाद पाराशर को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के पालन में सायबर सेल द्वारा सिटीजन कॉप | एप्लीकेशन के गुम मोबाईल फोन की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए वर्ष 2020-21 की शिकायतों का निराकरण कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई । गुम मोबाईल फोन जो कि इंदौर तथा प्रदेश व देश के विभिन्न शहरों में चल रहे थे , उन्हें बरामद किया गया । कुल 130 मोबाईल फोन जप्त किये गये हैं जिसमें हजारों रुपये की कीमत के मंहगे मोबाईल फोन शामिल हैं । बरामद मोबाईल फोन में 01 वन प्लस , 23 सेमसंग . 19 ओप्पों , 33 वीवों , रेडमी , 02 मोटोरोला , 01 हॉनर , 101 एचटीसी , 01 जीयों , 01 माइक्रोमेक्स , जस्थिल मी , 4 नोकिया , 1 कूल पेड , 1 टेक्नो के बी -3 एवं 01 आई फोन कम्पनियों के हैं । 

इदौर पुलिस काईम ब्रांच ( Crime Branch ) द्वारा संचालित की जा रही " सिटीजन कॉप एप्लीकेशन ( Citizen Cop Application ) वास्तव में एक Android Phone Application है जिसे आमजन द्वारा | Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है । इस एप्लीकेशन में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के संपर्क नम्बर के अलावा , अन्य महत्वपर्ण फीचर जैसे किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाईन शिकायत | अधवा पुलिस तक सूचना पहुचाये जाने हेतु Report an incident . और किसी वस्तु के चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में Online Complaint दर्ज कराये जाने हेतु Report lost article की सुविधा मुहैया कराई गई है । Report lost article में मोबाईल फोन अथवा अन्य वस्तु के गुमने पर सीधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है , जिसमें आवेदक को आनलाईन ही शिकायत क्रमांक सहित रिपोर्ट से सबंधित रसीद प्राप्त होती है , जिसका उपयोग वह मोबाईल में गुम हुई सिम को बंद कराने , अथवा नई सिम प्राप्त करने के लिये कर सकता है । इस कार्यप्रणाली की ऑनलाईन पद्धति होने से आवेदक को अब थाने अथवा अन्य कार्यालयों में गुम मोबाईल का आवेदन नहीं देना होगा । आवेदक द्वारा की गई संपत्ति गुम / चोरी होने की शिकायत पर क्राईम ब्राच की सायबर सेल टीम द्वारा ऑनलाईन शिकायत के परिपेक्ष्य में पतारसी की जाती है , जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2020-21 मे कार्यवाही करते हुये 3168 मोबाईल फोन की पतारसी की जाकर आवेदकों को उनके मोबाईल थानों के माध्यम से सुपुर्द किये गये हैं । आज 130 मोबाईल फोन आवेदकों को पुलिस कंट्रोल रूम में सुपुर्द किये गए हैं, जिससे आमजन में ऑनलाईन शिकायत के प्रति जागरूकत्ता आए तथा यह विश्वास हो कि , ऑनलाईन शिकायत के माध्यम से भी उनकी गुम वस्तु प्राप्त हो सकती हैं । 

गुम मोबाईल फोन की शिकायतों में कार्यवाही करते हुये यदि आवेदक का मोबाईल फोन गुम होने के बाद | चलना नही पाया जाता हैं , या फिर किसी वजह से खराब हो जाता है तो ऐसी स्थिति में मोबाईल सर्च नहीं हो पाता है । | मोबाईल फोन गुम होने के बाद अगर उपयोग नहीं किया जाता हो तो उसे दुढना सम्भव नहीं हैं ।" 

इंदौर पुलिस द्वारा आमजनता से यह अपील की जाती है कि " सिटीजन कॉप ' एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन का उपयोग कर आपराधिक गतिविधियों की सूचनायें तथा इससे संबंधित शिकायतें घर बैठे सीधे ऑनलाईन पद्धति के माध्यम से पुलिस तक पहुँचाये । इससे न केवल आपके समय की बचत होगी , बल्कि आपकी शिकायतों अथवा सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये पुलिस को मदद मिलेगी । 


"Citizen COP Be an eye"

मोबाईल गुमने / चोरी होने पर शिकायत करने हेतु नीचे दी गई प्रक्रिया से अपनी शिकायत दर्ज करें । ( Process of Complaint ) . 

• प्ले स्टोर से सिटीजन कॉप एप डाउनलोड करें ( Download ) | 

• खोए / चोरी की शिकायत विकल्प का चयन करें ( Select option ) |

• एग्री करें ( Agree ) । खोई / चोरी हुई वस्तु का चुनाव करें- MOBILE + SIM CARD ( Select ) |

• पूर्ण फार्म भरें ( Fill Complete Form ) | 

• बिल / थाने की शिकायत कॉपी , की फोटो अपलोड करें एवं वैकल्पिक नंबर दर्ज करें ( Upload Photo ) | 

• सबमिट करे ( Submit ) |      

• कन्फर्म करें ( Confirm ) | 

• कंप्लेन नंबर सेव करें ( Save )

• मोबाईल मिलने पर आपके द्वारा शिकायत में दर्ज ALTERNATE मोबाईल नम्बर पर सूचित किया जायेगा । . .