Saturday, July 11, 2015

इन्दौर शहर में नाबालिक बालक द्वारा की गई 9 चोरीयों का पर्दाफाश, 12 मोबाईल जप्त



इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2015-पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेंत्रान्तर्गत घटना दिनांक 16.05.2015 के दरमियानी रात में एक गुमटी से हुई चोरी के अज्ञात आरोपी की पतारसी करते एवं दौराने विवेचना संदिग्धों से पूछताछ करते दिनांक 10.07.2015 को संदेही बालक पवन (परिवर्तित नाम) निवासी जवाहर टेकरी थाना चंदन नगर इन्दौर को पकड़ा गया। आरोपी बालक से हिकमत अमली से पूछताछ की गई, तो उसने महूनाकां के पास गुमटी से 4 मोबाईल फोन एवं रिचार्ज बाउचर चुराना,  धार रोड़ पर कस्तुर सिनेमा के पास गुमटी से नगदी रूपये व सिगरेट, सिरपुर में कॉपी किताब की दुकान से 5 मोबाईल फोन एवं नगदी रूपये, सिरपुर में ही गुमटी से नगदी रूपये, फूटी कोटी के पास गुमटी में से एक मोबाईल फोन व नगदी तथा फुटी कोटी के आगे से गुमटी से 2 मोबाईल फोन व नगदी रूपये, राऊ रेल्वे क्रासिंग के पास गुमटी से एक मोबाईल व नगदी रूपये तथा राऊ रेल्वे क्रासिंग के पास एक दुकान से 3 मोबाईल फोन व नगदी रूपयें चुराना बताया एवं सभी मोबाईल फोन अपने घर के पास डामरबनाने के ड्रम में छिपाकर रखना बताया गया।
इस प्रकार इस अपचारी बालक से कुल 12 मोबाईल फोन व नगदी 200/- रूपये जप्त किये गये है। उक्त बालक रात्री में टॉमी लेकर अकेला निकलता था तथा सुनसान एरिया में रात 2 से 3 बजें के बीच गुमटियों व कमजोर दुकानों को अपना निद्गााना बनाता था और दुकान के कीमती सामान चुराकर बाजार में बैच देता था। आरोपी उक्त जप्त शुदा 12 मोबाईल फोन भी बैचने की फिराक में था किन्तु पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। अपचारी बालक से कुल 9 घटना का माल जप्त किया जा चुका है। इससे अन्य घटनाओं के सबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं। उपरोक्त घटनाओं की पतारासी पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में तथा नपुअ सराफा श्री डॉ. नीरज चौरसिया के नेतृत्व में की गई, जिसमें थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री आर.डी. कानवा एवं उनकी टीम सउनि बी.एस. रघुवंशी, सउनि एस.बी.एस. कुशवाह, आर. बलराम चौहान, आर. लक्ष्मीकांत अवस्थी तथा आर. हेमराज राणें का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

5 हजार का फरार ईनामी आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त तथा लम्बे समय से फरार अपराधियों की गिरफ्‌तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत क्राईम ब्रांच इंदौर तथा पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा 5 हजार रू. का ईनामी फरार आरोपी अंकुश पिता ओमप्रकाश केसरिया निवासी नार्थ तोडाइंदौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अपराधी अंकुश पिता ओमप्रकाश केसरिया निवासी नार्थ तोडा को पकड़ा, जिस पर थाना सेन्ट्रल कोतवाली के अप.क्र. 400/14 धारा 323,294,354,506 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध हुआ था। उक्त अपराध में आरोपी अंकुश ने अपने दोस्तो के साथ रात के समय अकेली युवती को घर के पास रोककर उसके साथ मारपीट, छेडछाड तथा गाली-गलौच की थी। उक्त अपराध के  अन्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे लेकिन आरोपी अंकुश लगभग 8-9 माह से फरार था तथा उसने अपने घर पर भी आना-जाना छोड दिया था। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व द्वारा 5 हजार रू. का ईनाम घोषित किया गया था।
आरोपी अंकुश को क्राईम ब्रांच तथा थाना सेन्ट्रल कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा दि. 11.07.15 को हरदा से इंदौर आते समय चापडा में हिरासत में लिया गया है। आरोपी फरारी के दौरान मुम्बई, अकोला, भोपाल तथा हरदा में रहकर पुताई का काम करता रहा। आरोपी अंकुश नार्थ तोडे पर अज्जू खटीक के साथ मिलकर अवैध शराब का धंधा करता था लेकिन कुछ विवाद होने पर अंकुश द्वारा अज्जू खटीक पर गोली चलाकर हत्या का प्रयास किया गया था, इस घटना के लगभग 8-9 महीने बाद अज्जू खटीक की अवैध शराब विक्रय के विवाद में हत्या कर दी गई थी। आरोपी अंकुश एक आदतन अपराधी होकर इसके विरूद् थाना सेन्ट्रल कोतवाली में मारपीट, हत्या का प्रयास तथा अवैध शराब विक्रय करने आदि के 7 प्रकरण पंजीबद्ध है, जिसे आज पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है। 
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इन्दौर तथा पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की संयुक्त टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा से पैरोल अवधि से फरार हत्यारा 17 वर्ष बाद गिरफ्‌तार



इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद् विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत लम्बे समय से फरार तथा पैरोल से भागे अपराधियों की धरपकड़ की कमान अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर श्री विनय प्रकाश पॉल को सौंपी गई है। इस अभियान के तहत इन्दौर शहर के कई अपराधियों को शिकंजे में लिया जा चुका है। इसी कड़ी में आज अति.पुलिस अधीक्षक श्री विनय प्रकाश पॉल के नेतृत्व में पैरोल से फरार कैदियों की धर पकड़ हेतु गठित टीम द्वारा हत्या के अपराध के फरार आरोपी श्यामलाल चौकसे (जायसवाल) को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
आरोपी श्यामलाल पिता रतनलाल चौकसे (जायसवाल) (55) निवासी फिरोजगांधी नगर थाना परदेशीपुरा इन्दौर, जन्म से ही अपने पैतृक मकान में निवास कर रहा था। आरोपी की शादी दिनांक 26 जनवरी 1984 में हुई थी। आरोपी लाईटिगं का कार्य करता था। शादी के एक साल बाद सन्‌ 1985 में पत्नी से विवाद होने पर उस पर मिट्‌टी का तेल डालकर आग लगा दी थी। जिस पर से थाना परदेशीपुरा में अपराध कायम हुआ था।
आरोपी को 21.02.1985 में जेल हुई और 25.02.85 में जमानत पर बाहर आया। आरोपी ने जमानत पर आने बाद 6 माह बाद पुनः दूसरी शादी कर ली थी। उसके बाद आरोपी को 18.11.85 को सेशन न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा दी थी। आरोपी श्यामलाल दिनांक 30.11.85 को 12 दिन बाद हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आया गया था और सन्‌ 1990 तक करीब पांच साल तक जमानत पर बाहर रहा। आरोपी अपने घर फिरोजगांधी नगर परदेशीपुरा इन्दौर में रहकर लाईट डेकोरेशन का धंधा करता रहा। आरोपी ने इसी बीच बर्ष 1990 में फिरोजगांधी नगर में अवैध शराब का धंधा शुरू किया था, जिस पर थाना परदेशीपुरा में अवैध शराब के 2 एवं मारपीट का एक अपराध पंजीबद्ध किये गये थे। वर्ष 1990 में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आरोपी श्यामलाल की अपील निरस्त करते हुये उसकी आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखते हुए, उसे पुनः जेल भेज दिया गया था। वर्ष 1992 में आरोपी 10 दिन का पैरोल काटकर वापस जेल में दाखिल हो गया। इसके बाद आरोपी ने जेल से ही सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने भी आरोपी की आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा था, तो आरोपी ने सोचा कि अब मै कभी भी जिन्दगी भर बाहर नही आ पाउंगा। फिर आरोपी ने जेल में रहकर प्लान बनाया कि अगर किसी तहर एक बार और पैरोल मिल जाये तो मै कभी जेल वापस नही आउंगा। कही भी दूर जाकर अपनी पहचान छुपाकर जीवन यापन करूंगा।
दिनांक 9/12/1998 को आरोपी 10 दिन के पैरोल पर छोड़ा गया था, जिसे दिनांक 21/12/1998 को वापस पैरोल का लाभ उठाकर जेल में दाखिल होना था, लेकिन आरोपी बनाये हुये प्लान के मुताबिक पैरोल से फरार होकर अपनी पत्नी व दोनो बच्चो को साथ लेकर इन्दौर से अपने ससुराल ग्राम बाड़ी  थाना कसरावद जिला खरगौन में आकर रहने लगा। एक सप्ताह रहने के बाद आरोपी ने खरगोन में गौर टे्रवल्स की बस पर ड्रायवरी करना शुरू किया व बस को खरगौन से इन्दौर चलाने लगा। आरोपी वर्ष 1999 में राज्य परिवहन डिपो बैतूल में सरकारी बस पर ड्रायवरी करने लगा तथा बैतूल के सदर इलाके में किराये का मकान लेकर परिवार के साथ रहने लगा। आरोपी ने राज्य परिवहन डिपो में 3 साल तक नोकरी की इसके बाद खरगौन डिपो में ट्रांसफर होकर बस चलाने लगा व गोपालपुरा खरगौन मे प्लाट लेकर मकान बना लिया व परिवार के साथ वही निवास करने लगा। इसके कुछ माह बाद राज्य परिवहन निगम की बसे बंद होने से पुनः बेरोजगार हो गया और खरगौन में ही घर पर किराना दुकान खोलकर अपना जीवन यापन करने लगा। आरोपी अपने दोनो बच्चों की शादी भी कर चुका है।
आज दिनांक को क्राईम ब्रांच को जरिये मुखबिर सूचना मिली की आरोपी श्यामलाल चौकसे (जायसवाल) किसी से मिलने चिमनबाग ग्राउण्ड के पास आया है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच व थाना एमजी रोड की पुलिस टीम को लगाया गया। काफीलम्बे समय से फरार होने के बाद आरोपी को यह एहसास नहीं था कि वह अब कभी भी पकड़ा भी जाएगा, परन्तु क्राईम ब्रांच व थाना एमजी रोड पुलिस टीम की पैनी निगाहो से आरोपी बच नहीं सका व घेराबंदी कर पकड़ा गया।
उक्त फरार हत्यारे को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इन्दौर तथा पुलिस थाना एमजी रोड़ की संयुक्त टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 136 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 11 जुलाई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                            03 आदतन एवं 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन एवं 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                        12 गैर जमानती वारन्टी, 24 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जुलाई 2015 को 12 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                       सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2015- पुलिस थाना से. कोतवाली द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2015 को 21.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, काम्पलेक्स के पास रीव्हर साईड रोड लाईट के नीचे इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 274 नयापुरा इंदौर निवासी सईद पिता नवाब खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1470 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                    अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2015 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना केआधार पर, दीपमाला ढाबा के आगे देशी कलाली के सामने उज्जैन रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 506/4 नंदा नगर इंदौर निवासी गगन सोलंकी पिता राजेन्द्र सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी रिवाल्वर मय एक ंिजंदा कारतूस के जप्त की गयी। 
      पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2015 को 10.45 बजे, कैला माता मंदिर के पास नेहरू नगर रोड नं. 1 इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 152/1 नेहरू नगर इंदौर निवासी भीम उर्फ प्रवीण पिता स्व. दयाराम कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल जप्त की गयी।  
     पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2015 को 12.40 बजे, लक्ष्मी पेट्रोल पंप के सामने देवासनाका एबी रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 135 शीतल नगर इंदौर निवासी मनोज पिता मदनलाल वैष्णव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 11 जुलाई 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह केनिर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 71 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                  05 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन एवं 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                  16 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी तथा 124 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जुलाई 2015 को 16 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी तथा 124 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्नप्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।


                                                     अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2015- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2015 को 11.45 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमपीईबी के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिले 412 खाती वाला टैंक 203 सागर अपार्टमेण्ट इंदौर निवासी हर्ष पिता धर्मचंद्र कुरील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।