Saturday, August 11, 2012

03 चैन स्नैचर गिरफ्तार, सोने की चैन तथा मंगलसूत्र बरामद

इन्दौर -दिनांक 11 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी.त्रिपाठी द्वारा इंदौर शहर में चोरी ,लूट तथा चैन स्नैचिंग के बढ़ते अपराधों के संबध में अपराधों की पतारसी करने हेतु निर्देश दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र जोन- 2 श्री रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्री एस.एम.जेदी के मार्गदशन में इंचार्ज थाना प्रभारी पलासिया व्हाय.एस.सेंगर व उनकी टीम के आरक्षक जीशान अहमद, हरीशचंद तथा प्रदीप को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रोहित निवासी नेमावर रोड़, पवन तथा ईश्वर निवासी बिचोली मर्दाना, चैन स्नैचिंग तथा लूट की वारदातो में शामिल है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त संदिग्ध आरोपियों 1. रोहित पिता नागराज सुनेल उम्र 20 साल निवासी 7 मील नेमावर रोड़ हाल सूरज नगर इंदौर, 2. पवन पिता संतोष मालवीय उम्र 22 साल निवासी बिचोली मर्दाना तथा 3. ईश्वर पिता बद्रीलाल बलाई उम्र 30 साल निवासी बिचोली मर्दाना इंदौर को पकड़ा गया तथा पूछताछ की गई तो इन्होने चैन स्नैचिंग की वारदात करना स्वीकार किया।आरोपियों के कब्जे से सोने की 01 चैन एवं 01 मंगलसूत्र कीमती करीबन 30 हजार रूपयें का जप्त किया गया।
         उल्लेखनीय है कि आरोपियों द्वारा दिनांक 04 अप्रेल 2012 को अभिरूची भार्गव पति प्रणय भार्गव निवासी 3/2 संविदनगर इंदौर से सोने की चैन तथा दिनांक 28 जून 2012 को रचना पति धीरेन्द्र नागरे निवासी भोपाल से मंगलसूत्र लूटा था। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी कई चैन स्नैचिंग की घटनाओं का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। 

देशी पिस्टल सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी.त्रिपाठी द्वारा इंदौर शहर में बढते हुए अवैध शस्त्र के उपयोग, अवैध शस्त्र धारको की तलाश एवं अपराधों की पतारसी व रोकथाम हेतु निर्देश दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र जोन- 2 श्री रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना प्रभारी तुकोगंज अशोक तिवारी को दिनांक 10/08/12 को रात्रि में ट्रेड सेन्टर साउथ तुकोगंज के सिक्योरिटी गार्ड ने सूचना दी कि कुछ गुण्डे पिस्टल लेकर ट्रेड सेन्टर के अंदर घूम रहे है। सूचना पर रात्रि गस्त के दौरान तुरंत कार्यवाही करते हुये घेराबंदी की जाकर दो आरोपी 1. आनन्द पुरोहित पिता उमाशकर पुरोहित उम्र 34 साल निवासी 615/8 नन्दानगर इंदौर तथा 2. रवि पिता ताराचंद गौड़ उम्र 31 साल निवासी 4 रूपराम नगर माणिकबाग रोड़ इंदौर को ट्रेड सेन्टर साउथ तुकोगंज से पकड़ा गया व उनकी तलाशी लेते उनके कब्जे से दो 7.6 एम.एम. देशी पिस्टल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पिस्टल कहॉ से खरीदी गयी या प्राप्त की गयी इस संबंध में पूछताछ जारी है।
       आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी तुकोगंज अशोक तिवारी व उनकी टीम के उपनिरीक्षक वाय.बी. मिश्रा, सउनि डी.के.डन्डोतिया, आरक्षक चालक सर्वेन्द्र उर्फ अन्नू यादव, बाज स्कॉट के आरक्षक आलोक व अनिल की सराहनीय भूमिका रही है।

03 आदतन तथा 05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थाई, 14 गिरफ्तारी, 86 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 11 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अगस्त 2012 को 08 स्थाई, 14 गिरफ्तारी व 86 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 अगस्त 2012- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गली नं. रविजागृति नगर आम रोड से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले अमृत, रूपेद्गा, सूरज, धर्मराज तथा अर्जुन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 अगस्त 2012- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2012 को 10.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिपलिया कुम्हार चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुम्हारखाड़ी उज्जैन निवासी विजय पिता बाबूलाल (19) तथा सदर निवासी गोपाल पिता बद्री (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2012 को 14.35 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाबरियाभेरू चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कल्लू पिता बाबू खां (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।