Monday, May 31, 2021

o अवैध शराब सहित चार आरोपी पुलिस थाना महु द्वारा गिरफ्तार

 

            o   आरोपियों से 1,91,250 रूपयें कीमत की 450 लीटर एवं दो कार जप्त की गई।

 

इन्दौर दिनांक 31 मई 2021 - पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर झोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया के द्वारा शहर में अवैध् शराब विक्रय करने वाले लोगो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे । उक्त् निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचन्द जैन एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पुनित गेहलोद के मार्गदर्शन मे एस डी ओ पी महू श्री विनोद शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी मंहु श्री दिलीप कुमार पुरी  के  नेतृत्व मे पुलिस  टीम  गठित कर कार्यवाही के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

                उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को दिनांकः- 31.05.2021 मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि डिजायर कार क्रमांक MP09–WE 0640 एवं हुंडई एसेंट कार क्रमांक CG 07-ZD 9749 मे अवैध शराब भरकर पीथमपुर तरफ से महू आ रहे है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर सूचना पर धारनाका बडी पुलिया के पास महू पहुचे जो दो कार वाहन डिजायर कार क्रमांक MP09–WE 0640 एवं हुंडई एसेंट कार क्रमांक CG 07-ZD 9749 पीथमपुर तरफ से आ रही थी जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा वाहन मे बैठे लोगो के नाम पता पुछने पर उन्होने अपने नाम दृ डिजायर कार के चालक ने अपना नाम कैलाश पिता राम भरोसे सोनी उम्र 45 साल निवासी 228 बाबु मुरई कालोनी एरोड्रम रोड इंदौर एवं दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुनिल पिता सुभाष झोपे उम्र 34 साल निवासी 379 प्रजापत नगर चंदन नगर इंदौर के होना बताये। तथा हुडई एसेंट कार के चालक ने अपना नाम अनुज पिता तेजबहादुर सिह पवार उम्र 35 साल निवासी सी 9 छत्रछाया कालोनी पीथमपुर एवं कार मे साईड मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अमन उर्फ अम्मु पिता सुनिल यादव उम्र 28 साल निवासी काली माता मंदिर के पास सुतारखेडी के होना बताये । बाद डिजायर कार क्रमांक MP09–WE 0640 की  तलाशी लेते कार के अन्दर 30 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 270 लीटर किमती करीबन 1,14,750 रूपये की होना पायी गयी एवं हुंडई एसेंट कार क्रमांक CG 07-ZD 9749 की तलासी लेते  कार के अन्दर 20 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 180 लीटर किमती करीबन 76,500 रूपये की होना पायी गयी। चारो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से कुल 450 लीटर शराब किमती 1,91,250 रुपये एवं दो वाहन डिजायर कार किमती 04 लाख एवं हुडई एसेंट कार किमती 03 लाख  कुल जप्तशुदा मश्रुका किमती  8,91,250 रुपये का जप्त किया गया। जप्तशुदा शराब के संबंध मे पृथक पृथक पुछताछ करने पर चारो आरोपीयो ने बताया कि  हमे उक्त शराब अजय पिता मांगीलाल जायसवाल निवासी पुनर्वास कालोनी धरमपुरी जिला धार एवं बंटी पिता श्रीकृष्ण जायसवाल निवासी धरमपुरी जिला धार ने दी है । आरोपीयो के विरुद्ध थाना महू पर  अपराध क्रमांक 194/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है जिसमे चार आरोपी मौके से गिरफ्तार किये गये एवं दो आरोपी बंटी एवं अजय फरार है ।बंटी जायसवाल एवं अजय जायसवाल शराब तस्कर है एवं लगातार इंदौर शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो मे भी लगातार शराब सप्लाई करवाते है ।दोनो की तलास जारी है । गिरफ्तारशुदा चारो आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।

      उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलिप कुमार पुरी ,सउनि. मेहताब सिह, सउनि. यतिन्द्र मिश्रा, प्रआर. 2418 मुकेश, प्रआर. 2190 योगेश रघुवंशी, आर. 2726 बलराम, आर. 357 अखिलेश यादव, आर. 3899 सुबोध, आर. 887  रवि तिवारी, आर. 355 गोकुल, आर. 3195 सुरेश का सराहनीय योगदान  रहा।





· पुराने बंद हुए नोट को तंत्र मंत्र व्दारा वर्तमान चलित नए नोट मे बदलने वाले आरोपीगण, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में ।


·         पांचों आरोपीगणों से मौके से  500 रूपए व 1000 रूपए के पुराने नोट कुल 3,76,000/- नगदी रूपए जप्त

·         आरोपीगण तांत्रिक क्रिया करके उक्त पुराने नोट को नए चलित नोटों मे बदलवाने की बना रहे थे योजना ।

 

 इंदौर - दिनांक- 31 मई 2021 -  श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इन्दौर शहर में अवैध गतिविधियो पर कडी नजर हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

 

             इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मानपुर क्षैत्र मे  मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 5 व्यक्ति मानपुर में हाईवे किनारे पर बने मुंशी ढाबे के पीछे खेत मे बैठकर योजना बना रहे है उन सभी के पास भारत शासन व्दारा बंद किए संदिग्ध पुराने 5001000 के नोट जो चलन से बाहर हो चुके है अपने अपने पास रखे है और उन नोटो के वर्तमान चलित 500 के नोटों मे बदलने हेतू कोई योजना बना रहे है ।

           उक्त सूचना पर विश्वास कर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने थाना मुखबिर के बताए स्थान मंशी ढाबे के पास मानपुर जिला इन्दौर क्षैत्र मे दबिश की कार्यवाही करते पांच संदेहीगणों को घटना स्थल से पकडा गया जिनके नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम क्रमश : (1) अमृतलाल पिता रामलाल यादव उम्र 59 साल निवासी ग्राम पुनासा  थाना नर्मदानगर जिला खंडवा म.प्र. (2) भूपेन्द्र पिता मोहन सिंह चौहान उम्र 38 साल निवासी ग्राम उमरदा थाना पंधाना जिला खंडवा  (3) लोकेश पिता बद्री लाल जाट उम्र 28 साल निवासी ग्राम सलकनपुर थाना नालछा जिला धार (4) करण पिता पिराजी भील उम्र 38 साल ग्राम छटिया थाना तिरला जिला धार (5) रोहित जाट पिता रमेश जाट उम्र 20 साल निवासी ग्राम सलकनपुर थाना नालछा जिला धार के होना बताया ।

 

            उक्त पांचो संदेही आरोपीगणओं को मुखबिर सूचना से अगवत कराते सभी की जामा तलाशी लेते उनके आधिप्तयो मे क्रमशः (1) अमृतलाल के कब्जे से 1000 के 136 नोट व 500 रूपए के पुराने 80 नोट कुल 1,76,000/- (एक लाख छियत्तर हजार रूपए)  एवं (2) भूपेन्द्र के कब्जे से 1000 के 40 नोट व 500 रूपए के पुराने 20 नोट कुल 50,000/- (पचास हजार रूपए) एवं (3) लोकेश जाट के कब्जे से  1000 के 40 नोट व 500 रूपए के पुराने 20 नोट कुल 50,000/- (पचास हजार रूपए) एवं (4) करण के कब्जे से 1000 के 40 नोट व 500 रूपए के पुराने 20 नोट कुल 50,000/- (पचास हजार रूपए) एवं (5) रोहित के कब्जे से 1000 के 40 नोट व 500 रूपए के पुराने 20 नोट कुल 50,000/- (पचास हजार रूपए) मिले बाद उक्त संदेहियो से पुराने बंद हुए उक्त भारतीय नोट के बारे मे पूछताछ करते कभी कुछ कभी कुछ बताने लगे काफी पुछताछ करने पर भी कोई संतोषप्रद उत्तर नही दे पाये जो उक्त बंद हुए भारतीय रुपए संदेहीगणों के पास मिले वह अब चलन मे नही है । इस हेतु धारा 5/7 THE SPECIFIED NOTE (CESSATION OF LIABILITES) ACT 2017 अन्तर्गत उक्त बंद हुए भारतीय रूपए के नोट उपरोक्त पाचों संदेहीगणों से कुल 3,76,000/- रूपए (तीन लाख छियत्तर हजार रूपए) जो वर्तमान मे उपयोग मे नही है जप्त किए गए ।

             पांचो आरोपीगणों का कृत्य धारा- 5/7 THE SPECIFIED NOTE (CESSATION OF LIABILITES) ACT 2017 अन्तर्गत दण्डनीय होने से थाना क्राईम ब्रांच जिला इन्दौर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाकर अनुसंधान किया जा रहा है । पाचों आरोपीगण व्दारा इतनी बडी मात्रा में पुराने बंद हुए नोट कहां से लाये थे, इसके सम्बध में पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 481 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 31 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 31 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 481 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 448 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 448 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 .151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 को 18.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संयोगितागंज के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें मिलें, मनीष, राकेश, जितेन्द्र, दीपक, अमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2200 नगदी व ताश पत्त्ेंा जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 को 21.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामबाग के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें मिलें, आकाश, सन्नी, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1260नगदी व ताश पत्त्ेंा जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 को 19.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वैभव लक्ष्मी नगर के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें मिलें, हरिशंकर, गोविंद, राोहित, आकाश, राजेंन्द्र, पवन, जितेन्द्र, निक्की, सहिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 7150 नगदी व ताश पत्त्ेंा जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 14 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना तंकोगज द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 144/1 कबीट चैक कंे पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें 144/1 कबीट चैक निवासयी मनोजै पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2100 प्यें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दनांक 30 मई 2021 कों 0.0 बजें ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटनीपुरा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 242 पाटनीपुरा निवासी सुशील ,अशंमन को पकडा या। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 18000 कीमत की 360 लीटर व 3 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कों, 22.10 बजें मुखबिर से मलीं सूचना के आधार पर पालदा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले ाते/बेचतें हुए मिलें, पालदा निवासी लालाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3000 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कों 10.50 बजें मुखबिर े मिलीं सूचना के आधार पर 445 सुदामानगर के पास से इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें ुए मिलें, 254 रिषि पैलेस कालोनी निवासी अजय, विकास, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कोंे 12.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोण्डवास मण्डलावदा के पास सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, निरंजनपुर निवासी मोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2200 रुपयें कीमत की 22 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कोंें 0.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैपाटी चैराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 254 रायल रेसिडैन्संी के पास निवासी जयप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1400 रुप्ये कीमत कीं 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना ंखजराना द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कोंें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आयुष और सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कोंें 23.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, भण्डारी व्रिज के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 392 कुलकर्णी का भट्टा के पास निवासी मोहन केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1400 रुपये ंकीमत की 18 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खण्डवा रोड के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गणेश और सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 9000 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर 30 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कोंे 12.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवगंुराडिया खुडैल के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, देवगंुराडिया निवासी अनिल, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रूपयें कीमत की 16 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कोंे 13.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं. 78 के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, स्कीम नं. 78 निवासी गोलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कोंे 12.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें 36 बंशीप्रेस की चाल निवासी गणेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना किंशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 को 13.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिगडम्बर चैराहे पास इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, लाकेश ,शानू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।