Friday, September 1, 2017

व्हाट्‌सअप ग्रुप में युवती को बदनाम करने वाला, पूर्व मंगेतर व्ही केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2017- इन्दौर शहर में महिलाओं को परेशान करने संबंधी शिकायतों व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दियें गये।
      पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका ने एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि, मेरी सगाई रोहित चौधरी से हुई थी पर किसी कारणवश हमारी सगाई 3 माह पूर्व टूट गयी है। दिनांक 23.08.17 को मेरे भाई ने देखा कि एक व्हाट्‌सअप ग्रुप में रोहित चौधरी ने मेरी पर्सनल फोटो को ग्रुप में डाल कर, मेरे संबंध में यह लिखा कि, ''ये लड़की घर से भाग गयी है। इसके मां-बाप का कहना है कि जो इसे लायेगा उसके साथ इसकी शादी कर दी जाएगी और 50 एकड़ जमीन भी उसके नाम हो जाएगी''। रोहित चौधरी इस प्रकार गु्रप में मेरे संबंध में घर से भागने की गलत जानकारी डालकर मुझे समाज में बदनाम कर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए अनावेदक रोहित पिता नरेन्द्र चौधरी उम्र 21 वर्ष, निवासी मं.नं. 100 अकबरपुर डबल चौकी देवास को पकड कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के सुपुर्द किया गया है।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी रोहित चौधरी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि, मैं देवास का रहने वाला हूं और 12 वीं पास हूं। मैं देवास से इन्दौर प्रतिदिन आकर शेयर मार्केट में प्रायवेट काम करता हूं। आवेदिका से मेरी सगाई 6 साल पहले हो गयी थी और इन लोगों ने मुझे बिना बताये हमारी सगाई तोड़ दी गयी और कारण भी नहीं बता रहे है, इस कारण मैने यह मैसेज व्हाट्‌सअप ग्रुप में डाला था।


कई नामों से फर्जी परिचय पत्र बनाकर शहर में रह रहा, आरोपी क्रांईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 01 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र को शिकायत प्राप्त हुई थी कि कई व्यक्ति फर्जी परिचय पत्र बनाकर इंदौर शहर में रह रहे हैं तथा किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं, जिस पर उन्होने उचित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में ऐसे संदिग्ध आरोपियों को चिन्हित कर, उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की एक टीम को इस बिन्दु पर कार्य करने हेतु लगाया गया।

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने अपने आसूचना संकलन के द्वारा ऐसे व्यक्तियों की जानकारी जुटाई गई जिनका उल्लेख शिकायत आवेदन में किया गया था। पतारसी के दौरान पता चला कि वैभव नगर कनाडिया मेंरहने वाले एक व्यक्ति ने अपने कई नामों से फर्जी परिचय पत्र बनाकर रखे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच तथा कनाडिया पुलिस के द्वारा सोनू चौधरी उर्फ आसिफ चौधरी पिता काका चौधरी को पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम आसिफ चौधरी है और उसने सोनू चौधरी एवं करण तिवारी पिता अजीत तिवारी के नाम से भी फर्जी आधार कार्ड, पेनकार्ड आदि बना रखे हैं। आरोपी वर्तमान में पुरानी कारों को खरीदने व बेचने का व्यवसाय करता है। आरोपी का पूर्व में आसिफ नाम से आपराधिक रिकार्ड भी रहा है। आसिफ ने लोगों को धोखा देने के लिये कई फर्जी आईडी बना रखी थी। आरोपी सोनू चौधरी के पूर्व में भी थाना पलासिया में चेन स्नेचिंग के मामले में आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं। आरोपी अन्य कई नामों से फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों को अपने प्यार के झांसे में फंसाता रहा है। आरोपी के साथ इस कार्य में और भी लोगों के लिप्त होने की संभावना है, जो इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त हो सकते है। आरोपी के अन्य साथियों का पता लगाकर उनकी तलाश की जा रही है।


हत्या के प्ररकरण में फरार व पांच हजार रू. का इनामी आरोपी पप्पू उर्फ पपिया पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा शहर के विभिन्न अपराधों ंमें फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।  उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदशीपुरा द्वारा हत्या के प्रकरण में फरार व 5000/- रू. के इनामी आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा प्रकरणों में फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी कड़ी में थाना परदेशीपुरा के अपराध क्र 27/17 धारा 302,307,341,147,148,149 भादवि तथा 25/27 आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे आरोपी पप्पू उर्फ पपिया उर्फसुजीत पिता किशनराव जाधव उम्र 42 साल निवासी 302 शिवाजी नगर इंदौर के बारें में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी पप्पू उर्फ पपिया को आज दिनांक 01.09.17 को राजकुमार ब्रिज के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त आरोपी क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर, इस घटना को अंजाम देकर जब से ही फरार था। उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व इंदौर के द्वारा 5000/- रूपये का इनाम घोषित किया था, जिसे आज गिरफ्तार करने में कामयाबी मिलीं। आरोपी पपिया उर्फ सुजीत का बडा भाई संजय फौजी भी इस प्रकरण में फरार है, जिसके बारे मे पूछताछ की जा रही है तथा आरोपी फरारी अवधि में कहां कहां रहा है इस बाबद भी पूछताछ की जा रही हैं। आरोपी पपिया एवं उसका बडा भाई संजय दोनो ही थाना क्षेत्र के सक्रिय व शातिर बदमाश है।

उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी, सउनि देवेन्द्र, प्र.आर. 779 अनिल, आर 3431 राघवेन्द्र, आर 2041 जगदीश, आर 1413 संजय, आर 1003 सतीश तथा थाना तुकोगंज के आर. 1221 किशोरएवं आर 2068 रविन्द्र की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इन्दौर द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 128 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 01 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 31 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
13 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 110 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01 सितंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 अगस्त 2017 को 10 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 110 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 सितंबर 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2017 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संयाजी होटल के पीछे मुक्तिधाम विजय नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जयराम पिता विश्वकुमार, नीरज पिता ओमनारायण वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10225 रूपयें नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 01 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम)श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 31 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 72 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

22 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 01 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 अगस्त 2017 का 05 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिलकराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 सितंबर 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2017 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधीचौक द्वारकापुरी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 17 सी द्वारकापुरी इन्दौर निवासी सोनु पिता अर्जुनदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2017 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इतवारिया बाजार इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 37/2 मल्हार पल्टन इन्दौर निवासी ईशाख पिता युनुस खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 सितंबर 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2017 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंहुनीमच रोड पर सिद्‌दी विनायक पेलेस इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, आशियाना पैलेश थाना बेटमा इन्दौर निवासी कोमलसिंह पिता बहादुरसिंह रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें नगदी व 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न जगहों पर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, तौलियाखेडी इन्दौर निवासी नसीर पिता अब्बास अली और शब्बीर पिता शरारत और अब्बास पिता असगर अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 सितंबर 2017-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2017 को 00.10 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर 03 नम्बर स्कुल पागनिसपागा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम बामनखेडा थाना बागली जिला देवास निवासी रविंद्र पिता हरिसिंह सैंधव को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।