Friday, September 1, 2017

व्हाट्‌सअप ग्रुप में युवती को बदनाम करने वाला, पूर्व मंगेतर व्ही केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2017- इन्दौर शहर में महिलाओं को परेशान करने संबंधी शिकायतों व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दियें गये।
      पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका ने एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि, मेरी सगाई रोहित चौधरी से हुई थी पर किसी कारणवश हमारी सगाई 3 माह पूर्व टूट गयी है। दिनांक 23.08.17 को मेरे भाई ने देखा कि एक व्हाट्‌सअप ग्रुप में रोहित चौधरी ने मेरी पर्सनल फोटो को ग्रुप में डाल कर, मेरे संबंध में यह लिखा कि, ''ये लड़की घर से भाग गयी है। इसके मां-बाप का कहना है कि जो इसे लायेगा उसके साथ इसकी शादी कर दी जाएगी और 50 एकड़ जमीन भी उसके नाम हो जाएगी''। रोहित चौधरी इस प्रकार गु्रप में मेरे संबंध में घर से भागने की गलत जानकारी डालकर मुझे समाज में बदनाम कर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए अनावेदक रोहित पिता नरेन्द्र चौधरी उम्र 21 वर्ष, निवासी मं.नं. 100 अकबरपुर डबल चौकी देवास को पकड कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के सुपुर्द किया गया है।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी रोहित चौधरी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि, मैं देवास का रहने वाला हूं और 12 वीं पास हूं। मैं देवास से इन्दौर प्रतिदिन आकर शेयर मार्केट में प्रायवेट काम करता हूं। आवेदिका से मेरी सगाई 6 साल पहले हो गयी थी और इन लोगों ने मुझे बिना बताये हमारी सगाई तोड़ दी गयी और कारण भी नहीं बता रहे है, इस कारण मैने यह मैसेज व्हाट्‌सअप ग्रुप में डाला था।


No comments:

Post a Comment