Wednesday, September 4, 2019

दुकान के काउंटर से मोबाइल चुराने वाला मोबाइल चोर, पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा गिरफ्तार



इंदौर- दिनांक 4 सितंबर 2019- पुलिस थाना अन्नपूर्णा में दिनांक 3-09-19 को फरियादी राघवेंद्र पिता विश्राम सिंह राजपूत ने थाने पर रिपोर्ट किया था कि, वह गोली बड़ा पाव स्टोर नरेंद्र तिवारी मार्ग पर काम करता है, दिनांक 3-09-19 दोपहर करीब दो बजे जब वह उक्त स्टोर अंदर किचन में था, तब कोई अज्ञात चोर काउंटर में रखे एक ओप्पो कंपनी का व एक लेनोवो कंपनी का कुल दो मोबाईल कीमत करीब बीस हजार रूपये चुरा ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 380/19 धारा 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।   
प्रकरण की विवेचना psi नागवे को दी गई थी, जिनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी  जितेंद्र पिता चुननीलाल निवासी घनश्याम दास नगर को पकड़ कर घटना के संबंध में पूछताछ की तो चोरी करने से इनकार किया किंतु  पुलिस द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से चुराए गए दोनो मोबाइल जप्त कर लिए गए है  तथा उससे अन्य मामलों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। 
            इस कार्यवाही में पुलिस थाना अन्नपूर्णा के  psi नागवे, प्रधान आर मंगल सिंह, आर जोगेश, आर सुनील की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





· अभियान प्रहार के तहत अवैध गांजा तस्करों के विरूद्ध क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में 03 गांजा तस्कर गिरफ्तार।



·        आरोपियों से लगभग 01 लाख रुपये कीमत के गाँजे सहित सहित तस्करी में प्रयुक्त दो पहिया वाहन बरामद।
·        अपने साथी तस्कर के पकड़े जाने के बाद, सरगना स्वयं करने लगा था तस्करी, गांजा बेचते हुये धरा गया।
·        बदनावर धार से लाते थे गाँजा, जिससे लाते थे उसको भी धरदबोचा

इन्दौर- 04 सितम्बर 2019-        अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु मादक पदार्थाें के विरूद्ध पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश भर में अभियान ‘‘प्रहार’’ जारी किया गया है। उक्त अभियान के तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों की पहचान सुनिश्चित कर, उनकी धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये गये थे। पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
               उक्त निर्देशों के तारतम्य में पतासाजी तथा सूचना संकलन के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को ऐसे आरोपियों के संबंध में सूचना मिली जोकि अवैध मादक पदार्थ बेचकर लोगों को नशा करने का आदी बना रहे थे तथा उनके भविष्य को गर्त में ले जाने का काम कर रहे थे ज्यादातर ऐसे नशा करने वाले आरोपी नशे की हालत में कई बार जघन्य अपराधों को भी अंजाम देते हैं। अतः इस दिशा में मादक पदार्थों के विरूद्ध अभियान प्रहार के तहत पतारसी के दौरान क्राईम ब्रांच पुलिस की टीम को यह सूचना मिली थी कि थाना क्षिप्रा क्षेत्रांतर्गत मांगलिया में दो व्यक्ति मोटर सायकल से गाँजा बेचने करने हेतु घूम रहे है। सूचना पर क्राईम ब्राँच की टीम ने थाना क्षिप्रा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ दो पहिया वाहन क्रमांक MP-09/NA-8856 पर घूमते हुये दो संदेहियों 1. घासीराम पिता अंबाराम मालवीय उम्र 47 साल निवासी दर्जी कराङिया सांवेर एवं 2. दिनेश पिता कल्याण सिंह सोलंकी उम्र 38 साल निवासी ब्राहमण पीपल्या इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। 

          आरोपियों के कब्जे से तलाशी के दौरान लगभग 03 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ जिसके संबंध में तस्दीक करने पर आरोपियों के पास बिना लायसेंस के अवैध मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिये घूमने हुये पाये जाने पर आरेापियों के विरूद्ध थाना क्षिप्रा में अपराध क्रमांक 277/19 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है तथा दो पहिया वाहन व गांजा जप्त किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग बदनावर जिला धार से गाँजा खरीदकर लाते थे जिसके तारतम्य में पतासाजी कर ईश्वर उर्फ राधेश्याम भील उम्र 40 वर्ष निवासी बदनावर धार को भी पकड़ा गया।
          आरोपी घासीराम पिता अंबाराम मालवीय ने पूछताछ में बताया कि वह कक्षा 6वीं तक पढा लिखा है तथा सामान्य तौर पर खेती किसानी करता है। आरोपी ने बताया कि उसके मित्र सहआरोपी दिनेश के साथ पैसे की लालच में अवैध गांजा बेचने के लिये वह बदनावर गया था जहां से गांजा लाकर इंदौर के लोगों को मंहगे दामों में बेचने के लिये घूम रहा था।
              आरोपी दिनेश ने बताया कि वह कक्षा 10 तक पढ़ा है तथा लम्बे समय से सीमावर्ती जिलों से गांजा खरीदकर लाकर इंदौर में बेच रहा था। आरोपी ने बताया कि पहले उसका साथी गांजा खरीदकर लाकर उसे इंदौर में ही सप्लाय करता था जोकि पुलिस कार्यवाही में पकड़ा गया इसलिये वह स्वयं गांजा खरीदकर लाकर बेचने लगा था। आरोपी ने बताया कि वे लोग तीन से पांच गुना कीमत पर गांजा बेचा करते थे। आरोपियों से अन्य तस्करों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 98 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 04 सितंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 04 सितंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 98 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

10 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 106 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 03 सितंबर 2019 को 07 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 106 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 15 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2019 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवकी नगर यादव शोरूम के पास आम रोड खजराना से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 39 देवकी नगर खजराना निवासी कपिल बुंदेला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 630 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उदय पैलेस के पीछे खाली मैदान और विजयनगर सरकारी स्कुल के पास गार्डन में से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विनय पिता श्याम सोलंकी, दुर्गेश पिता छोटेलाल गुप्ता, अमित पिता मुकेश और निखिल पिता तेजकरण चौहान, विशाल पिता हरीश धीमान, संतोष पिता गब्बुलालसोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16430 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2019 को 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई आई टी चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गोमा की फेल मालवा मिल निवासी हेमंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2019 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईजीए प्रोजेक्ट के बाहर खाली स्थान टिगरिया से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संदीप झरवडे, सचिन यादव, अनिल लोखंडे, एकनाथ बाघ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2019 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर याकुब चाचा का खेत में नया मंहु से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, आकाश, दीपेश, मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2019 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीपल चौक ग्राम गुरान से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम गुरान निवासी दिपांशु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2019 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुल के पास एबीरोड ग्राम लसुडिया परमार से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, मंत्री काम्पलेक्स बरलई जागीर रोड क्षिप्रा निवासी भुरा पिता जगनसिंह थाना नेपाली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2019 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोपाल मंदिर मेन रोड सेअवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, विशाल पिता जमुनादास बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2019 को 22.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाबरिया भेरू झोपड पट्‌टी से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, लाबरिया भेरू निवासी प्रकाश पिता दशरथ पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2019 को 02.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवी अहिल्या स्कुल के पास छत्रीबाग से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, छत्रीबाग निवासी कार्तिकचंद्र आत्रें और शुभम शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थानाक्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, निलेश पिता कृष्णबल्लभ डावी, सजंय पिता गोपाल धारू, प्रकाश पिता शकंरलाल, पिटर पिता जोशफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।