Monday, April 18, 2011

चोरी के लैपटॉप तथा कम्प्युटर सामग्री के साथ आरोपी गिरफ्तार, करीबन १० लाख के चोरी के लैपटॉप, कम्प्युटर सामग्री आदि बरामद

इन्दौर - दिनांक १८ अप्रेल २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्षन में, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के निर्देषन में थाना प्रभारी जूनी इंदौर आर.एस.झाला व उनकी टीम के उपनिरीक्षक प्रजापति, सउनि राजलल्लन, आरक्षक पुष्पराज तथा संतोष बैरागी द्वारा चोरी के लैपटॉप तथा कम्प्युटर सामग्री बेचते आरोपी अर्जुन पिता परमानंद पाटीदार को पकडा गया तथा इसके कब्जे से करीबन ८-१० लाख रूपये कीमत की चोरी की कम्प्युटर सामग्री बरामद की गई।
        उल्लेखनिय है कि दिनांक २७-२८ नवंबर की रात्री में कोई अज्ञात चोर सपना संगीता रोड स्थित सेन्ट्रोनेक्स दुकान से लैपटॉप तथा कम्प्युटर सामग्री चोरी कर ले गया था जिसकी कीमत करीबन १५ लाख रूपये बतायी गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जूनी इंदौर पर अपराध क्रं. ४३९/१० धारा ४५७,३८० भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। विवेचना के दौरान फरियादी द्वारा दुकान से चोरी गये सामान की लिस्ट दी गई थी जिसमें एसेसरिज व उसके नंबर भी लिखे थे। पुलिस जूनी इंदौर द्वारा एसेसरिज व उसके नंबर प्रत्येक दुकानो पर दिये गये थे ताकि जो भी इस तरह का माल बेचने आये तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे।
          मुखबिर द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति लैपटॉप व कम्प्युटर सामग्री बेचने के लिये आया है जो संभवतः चोरी का माल हो सकता है। मुखबिर की सूचना व बताये गये हुलिया के अनुसार संदिग्ध अर्जुन पिता परमानंद पाटीदार (२२) निवासी रामपुरा जिला सिहोर हाल खजराना इंदौर को पकडा गया तथा सघन पूछताछ की गई तो इसने उक्त माल चोरी का होना बताया। विस्तृत पूछताछ करने पर इसने बताया कि उसने यह माल सपना संगीता रोड स्थित दुकान तथा सिल्वर मॉल से चुराया था।
         पुलिस द्वारा तरीका वारदात के संबंध मे पूछते उसने बताया कि वह इलेक्ट्रानिक कटर से दुकान का शटर काटकर, दुकान से लैपटॉप, कम्प्युटर पार्टस चुरा लेता था तथा लोडिंग रिक्षा में सामान भरकर उसकी खजराना स्थित सॉफ्ट कम्प्युटर दुकान में ले जाता था जहॉ से वह माल बेच दिया करता था। पुलिस जूनी इंदौर द्वारा उक्त आरोपी अर्जुन पिता परमानंद पाटीदार (२२) निवासी रामपुरा जिला सिहोर हाल खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर इसकी निषादेही पर चोरी के लैपटॉप तथा कम्प्युटर सामग्री जिसमें की-बोर्ड, कम्प्युटर, माऊस, सीपीयू आदि कीमती करीबन ८-१० लाख का माल बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चोरी का माल बरामद होने की प्रबल संभावना है।

स्वर्ण जयंती पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ







इन्दौर - दिनांक १८ अप्रेल २०११- इंदौर पुलिस द्वारा ५० वी पष्चिमी जोन अंतर जिला वार्षिक पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ आज १८.०४.११ के सुबह १०.०० बजे पाटिल पुलिस परेड ग्राउण्ड इन्दौर में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री संजय राणा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इंदौर एवं उज्जैन रेंज के लगभग ४०० खिलाडियो द्वारा शानदार मार्चपास्ट पुलिस बैण्ड की धुन पर करते हुये मुख्य अतिथि को मंच पर सलामी देते हुये किया गया।
        मुख्य अतिथि द्वारा ५०वी पष्चिमी जोन अंतर जिला वार्षिक पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गई। मुख्य अतिथि द्वारा आसमान में गुब्बारे छोडे जाकर एवं आतिषबाजी की जाकर चारो तरफ खुषी का माहौल बना।
        होस्ट टीम कैप्टन द्वारा सभी खिलाडियो को शपथ दिलाई गई। खेल का शुभारंभ १०० मीटर महिला दौड से प्रारंभ किया गया। प्रथम स्थान महिला आरक्षक फिरोज बी जिला नीमच, द्वितीय स्थान महिला नव आर. संजू जोनवाल जिला इन्दौर एवं तृतीय स्थान महिला आर. मालती जिला इंदौर ने प्राप्त किया। तत्पष्चात विक्टरी स्टैण्ड पर मुख्य अतिथि द्वारा मेडल पहनाकर विजेताओ को पुरूस्कृत किया गया। इस समारोह में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी श्री युआर नेताम आईजी एपीटीसी, श्री पवन श्रीवास्तव डीआयजी इंदौर रेंज, श्री डी. श्रीनिवास राव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्री कुमार सौरभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती कृष्णा बेणी देषावतु भापुसे, श्री महेषचंद जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री मनोज राय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री पद्मविलोचन शुक्ल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, इन्दौर नगर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक एवं उपपुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे। इस समारोह में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक, आरआई ग्रुप, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
        स्वागत भाषण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा दिया गया, प्रतिवेदन उपपुलिस अधीक्षक लाईन श्री बीपी सलोकी द्वारा पढा गया। खेलकूद प्रतियोगिता के संचालन और व्यवस्था रक्षित निरीक्षक इंदौर गोविंद रावत द्वारा सुचारू रूप से की गई। संचालन में श्याम किषोर झरबडे एवं जे.पी. आर्य सूबेदार सहायक रहे। प्रतियोगिता दिनांक १८.०४.२०११ से २२.०४.२०११ तक आयोजित की जावेगी। इस प्रतियोगिता में हॉकी, फूटबॉल, हैण्डबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, कुष्ती, जूडो, बॉक्सिंग, बॉलीवाल, बास्केटबॉल आदि खेलो का आयोजन किया जायेगा।

१२ आदतन १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १८ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १७ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १२ आदतन तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थायी, ०८ गिरफ्तारी व ७४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १८ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १७ अप्रेल २०११ को ०१ स्थायी, ०८ गिरफ्तारी व ७४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १८ अप्रेल २०११- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दिनांक १७ अप्रेल २०११ को ०४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ब्रिज के नीचे सियागंज से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अमृत, दीपक, थावर, विजय तथा गजराज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५५३ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा दिनांक १७ अप्रेल २०११ को २१.३० बजे मदीना नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले शाहरूख, शेख वसीम तथा गुलफाम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब तथा भांग बेचते/ले जाते हुए ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १८ अप्रेल २०११- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १७ अप्रेल २०११ को १०.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल के पास गली इंदौर से अवैध रूप से सूखी भांग बेचते हुए मिले भोई मोहल्ला इंदौर निवासी पारस पिता रमेष गौड (३०) तथा मल्हारगंज इंदौर निवासी हुकुम पिता रूपचंद्र यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९००० रूपए कीमत की ८८ किलो सूखी भांग बरामद की गई।
            पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक १७ अप्रेल २०११ को २०.३० बजे लाबरिया भैरू इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले जीएनटी मार्केट इंदौर निवासी नानूराम पिता राजू भील (३०), सूर्यदेवनगर इंदौर निवासी राजू पिता हेमराज (४५) तथा माणिकबाग इंदौर निवासी राजू पिता नानूराम (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८०० रूपए कीमत की ६० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १७ अप्रेल २०११ को १०.०० बजे ग्राम बडोदिया खान से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सोहन पिता हीरासिंह (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १७ अप्रेल २०११ को १०.०० बजे रेजीमेंट रोड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले कोदरिया निवासी दीपक पिता षिवनारायण परमार (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५७५ रूपए कीमत की २३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १८ अप्रेल २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १७ अप्रेल २०११ को १७.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बापू गांधी नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले संतोष पिता दुलीचंद्र साक्यवार (३४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
              पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १७ अप्रेल २०११ को १२.१० बजे डायमंड पैलेस चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले फे्रंडस कॉलोनी चंदननगर निवासी इकबाल पिता इब्राहिम (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।