Monday, April 18, 2011

स्वर्ण जयंती पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ







इन्दौर - दिनांक १८ अप्रेल २०११- इंदौर पुलिस द्वारा ५० वी पष्चिमी जोन अंतर जिला वार्षिक पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ आज १८.०४.११ के सुबह १०.०० बजे पाटिल पुलिस परेड ग्राउण्ड इन्दौर में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री संजय राणा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इंदौर एवं उज्जैन रेंज के लगभग ४०० खिलाडियो द्वारा शानदार मार्चपास्ट पुलिस बैण्ड की धुन पर करते हुये मुख्य अतिथि को मंच पर सलामी देते हुये किया गया।
        मुख्य अतिथि द्वारा ५०वी पष्चिमी जोन अंतर जिला वार्षिक पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गई। मुख्य अतिथि द्वारा आसमान में गुब्बारे छोडे जाकर एवं आतिषबाजी की जाकर चारो तरफ खुषी का माहौल बना।
        होस्ट टीम कैप्टन द्वारा सभी खिलाडियो को शपथ दिलाई गई। खेल का शुभारंभ १०० मीटर महिला दौड से प्रारंभ किया गया। प्रथम स्थान महिला आरक्षक फिरोज बी जिला नीमच, द्वितीय स्थान महिला नव आर. संजू जोनवाल जिला इन्दौर एवं तृतीय स्थान महिला आर. मालती जिला इंदौर ने प्राप्त किया। तत्पष्चात विक्टरी स्टैण्ड पर मुख्य अतिथि द्वारा मेडल पहनाकर विजेताओ को पुरूस्कृत किया गया। इस समारोह में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी श्री युआर नेताम आईजी एपीटीसी, श्री पवन श्रीवास्तव डीआयजी इंदौर रेंज, श्री डी. श्रीनिवास राव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्री कुमार सौरभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती कृष्णा बेणी देषावतु भापुसे, श्री महेषचंद जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री मनोज राय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री पद्मविलोचन शुक्ल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, इन्दौर नगर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक एवं उपपुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे। इस समारोह में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक, आरआई ग्रुप, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
        स्वागत भाषण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा दिया गया, प्रतिवेदन उपपुलिस अधीक्षक लाईन श्री बीपी सलोकी द्वारा पढा गया। खेलकूद प्रतियोगिता के संचालन और व्यवस्था रक्षित निरीक्षक इंदौर गोविंद रावत द्वारा सुचारू रूप से की गई। संचालन में श्याम किषोर झरबडे एवं जे.पी. आर्य सूबेदार सहायक रहे। प्रतियोगिता दिनांक १८.०४.२०११ से २२.०४.२०११ तक आयोजित की जावेगी। इस प्रतियोगिता में हॉकी, फूटबॉल, हैण्डबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, कुष्ती, जूडो, बॉक्सिंग, बॉलीवाल, बास्केटबॉल आदि खेलो का आयोजन किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment