Saturday, March 7, 2015

क्रिकेट मैच का आनलाईन लाखो का सट्‌टा खेलते आरोपी पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2015-इन्दौर-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर सुश्री सिमाला प्रसाद ने बताया कि क्रिकेट मैच का आनलाईन लाखो का सट्‌टा खेलने वाले एक दम्पत्ति को  पकड़ने में पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
         पुलिस को दिनांक 6.03.2015 को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर थाना आजाद नगर क्षेत्र मे आने वाली कालौनी पिंक सिटी के मकान न.128 मे किराये से रहने वाले दमपत्ती अलोक उर्फ गौरव गर्ग पिता रामसिंह उर्फ राधेद्गयाम गर्ग उम्र 35 साल एवं उसकी पत्नि निद्गाा को भारत व वेस्टीन्डीज के क्रिकेट मैच का ऑन लाईन सटटा करते पकडा। आरोपीयान काफी समय से क्रिकेट मैच के सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त थे। उनके कब्जे से 20000/रूपये नगद मिले एवं लाखो रूपये का सट्‌टे का हिसाब उनके पास के लेपटाप व मोबाईलो पर मिला है। आरोपीयान के पास से एक एल.ई.डी.टी.वी. एक वाय.फाय , एक लेपटाप एवं विभिन्न कम्पनीयो के 08 मोबाईल फोन जप्त किये गये है। आरोपीयान का सटटे के सबंध मे काफी बडा कारोबार है एवं कई सटटे के बुकियो से सम्पर्क है। आरोपी भोपाल मे गर्ग फर्निचर केनाम से दुकान चलाता था एवं इन्दौर मे भी नचनी के नाम से साडी बेचने का शोरूम है। आरोपी अलोक उर्फ गौरव एक प्रकरण मे भोपाल के पिपलानी थाना से फरार है उसका भोपाल न्यायालय से स्थाई वारंट क्र. 2557/2009 का लम्बित है। इस सबंध मे भोपाल के थाना पिपलानी पर सूचना की गई है। आरोपीयान के लेपटाप व मोबाईल पर सटटे के सबंध मे बुकिंग की गई है उसकी जानकारी निकाली जा रही है माना जा रहा है कि दिनांक 6.3.15 को भारत व वेस्टीन्डीज के क्रिकेट मैच मे 10 लाख रूपये से अधिक का सटटा खेला गया है ।

16 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गिरफ्तारी तथा 22 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 मार्च को 03 गिरफ्तारी तथा 22 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 11 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2015-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2015 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, तलावली रोड़ कांकड़ गौतमपुरा से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें धर्मेन्द्र, राजू, जितेन्द्र, कमल, धर्मेन्द्र पाटीदार तथा फारूख को पकड़ा।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3520 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2015 को 00.05 बजे, सागर विहार कालोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें रामजीवन, चंचल, लोकेश, भूपेन्द्र तथा सोहन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2050 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2015 को दीपमाला ढाबे के पीछे एवं दीशा होटल बाणगंगा नाका से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें न्यू शीतल नगर निवासी-दीपक पिता किशोर बिडवाल तथा ग्राम पंचपिपलई जिला उज्जैन हाल गणगौर माता मंदिर के पास राजाबाग कालोनी निवासी-गोपाल पिता औंकारसिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1720 रूपयें कीमत की 43 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2015 को 19.30 बजे, 37/1 छोटी ग्वालटोली से अवैध शराब लेजाते/बेचते मिलें यहीं रहने वाले अजय पांडे पिता महादेव पांडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1395 रूपयें कीमत की 31 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2015 को 15.00 बजे, ग्राम बिज्जूखेड़ी तेजाजी मंदिर के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें यहीं के रहने वाले तूफान सिंह पिता मेहरबानसिंह सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2015 को 15.30 बजे, हाट मैदान महूं सुलभ कॉम्पलेक्स के पीछे से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें यहीं के रहने वाले आकाश पिता राजू कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2015 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, रिंग रोड़ चौराहा खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मालवीय नगर इंदौरनिवासी अप्पू पिता अशोक कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद् धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।