Sunday, December 6, 2020

शातिर दोपहिया वाहन चोर क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।*

 ★ *


★ *आरोपी से चोरी की 05 मोटरसायकल बरामद।*


★ *थाना गांधीनगर, बाणगंगा, भंवरकुआ और कोतवाली की वाहन चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा।*


★ *आरोपी है आपराधिक प्रवृत्ति का, पूर्व से दर्ज है आधा दर्जन से भी अधिक अपराध।*


इंदौर - दिनांक 6 दिसंबर 2020-           इंदौर शहर में वाहन चोरी के अपराधों पर रोक लगाने एवं पूर्व में हुई घटनाओं के आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री गुरूप्रसाद पारासर  द्वारा क्राइम ब्रांच की एक टीम को इस बिन्दु पर कार्य करने हेतु लगाया गया जिसमें वाहन चोरी की पतारसी के पिछले कई दिनों से लगातार क्राईम ब्रांच द्वारा प्रयास किये जा रहे थे। 


        क्राइम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि भवानी नगर बाणगंगा का रहने वाला अजय उर्फ अज्जु पिता कमल राठौर उम्र 21 साल नि. 393 भवानी नगर इंदौर चोरी के दोपहिया वाहनों को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर कार्यवाही कर क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्राहक बनकर आरोपी अजय उर्फ अज्जू से सम्पर्क किया तो वह पकड़ में आ गया जिससे थाना बाणगंगा, गांधीनगर, भंवरकुआ, सेंट्रल कोतवाली से चोरी किये गए 05 दो पहिया वाहन बरामद हुए।


अजय उर्फ अज्जु पिता कमल राठौर पहले भी थाना बाणगंगा, थाना गांधी नगर से चोरी, डकैती की योजना, अवैध हथियार रखने, आदि मामलों में जेल में निरूद्ध किया जा चुका है। आरोपी पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति का है व चोरी, लूट व अन्य सम्पत्ति सम्बन्धी वारदातों को अंजाम देता रहा है। आरोपी अजय पर पूर्व में थाना बाणगंगा, थाना एरोड्रम थाना गांधीनगर, में 7 अपराध  पंजीबद्ध  हैं। पारिवारिक पृष्ठभूमि आपराधिक प्रवृत्ति की है।


           आरोपी से चोरी के 05 दोपहिया वाहन बरामद किये जाकर, आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना गांधीनगर के सुपुर्द किया गया है।

आरोपी अजय उर्फ अज्जु से अन्य मोटर सायकल चोरी के अपराधों एवं अन्य साथियों के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है, जिसमे अन्य घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 41 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 04 दिसंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 दिसबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 06 दिसंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 41 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


12 आदतन एवं 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 दिसबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन एवं 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 03 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 दिसबंर 2020 को 01 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 03 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

 


जुआं/सट्टा की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 04 दिसम्बर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कमल चैहान के घर के आंगन मे 55 चिटनीस का पूर्वा और श्याम बाबा का मंदिर के पास लालाराम नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शुभम भेरवे, सोनू बोयथ, विक्की सिलावट, सुजल चैहान और लखन हंसारिये, अनुराग विष्णार, गणेश भैरवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4200 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 दिसम्बर 2020 को 10.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजीव नगर बडला खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राखल दास, इमरान, भेरूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 890 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं। 





अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 दिसबंर 2020 को 11.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बी पटेल नगर खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बी पटेल नगर खजराना निवासी रामकन्याबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रुपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 05 दिसबंर 2020 को 14.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास कनाडिया रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शिव मंदिर के पास कनाडिया रोड इन्दौर निवासी योगेश मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 05 दिसबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 84 सांई मंदिर के पास भील कालोनी इन्दौर निवासी वासू और 14 भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर निवासी अश्विन और गली न 02 शांति नगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी मुकेश उर्फ मुक्कु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 दिसबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जनता क्वाटर नंदा नगर आम रोड  और अन्नपुर्णा स्कुल के पास कुलकर्णी का भट्टा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 849 जनता क्वाटर नदा नगर निवासी राजदीप उर्फ मंगु और जबरन कालोनी भेरू महराज मंदिर के पास हाल मुकाम 1156 कुलकर्णी भट्टा निवासी प्रदीप उर्फ लाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 दिसबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, मालवा मिल की पक्की चाल निवासी राधेश्याम और 50 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी हेमंत और 4/1 तोतला नगर बंगाली चैराहा इन्दौर निवासी लखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 05 दिसबंर 2020 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबा चाय दुकान के पास हातोद इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, बजरंगपुरा थाना बेटमा इन्दौर निवासी जीमत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।