Monday, August 27, 2018

परिचित युवती पर शंका के चलते, उसकी फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर परेशान करनें वाला मनचला, व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) की गिरफ्त्‌ में।



युवती की फर्जी आई.डी. बनाकर किये थे उसके फोटो अपलोड व कर रहा था अश्लील कमेंट्‌स
          
इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
      पुलिस थाना रावजी बाजार क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय में आकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मैं लगभग 4 सालों से फेसबुक आई.डी. चलाती हूं। कुछ समय पूर्व मुझे ज्ञात हुआ कि मेरे नाम से कोई अज्ञात व्यक्ति फेसबुक आई.डी. चला रहा है और उक्त आई.डी. सेमेरे ही परिचित लोगों को मैसेज कर मेरे मोबाइल नंबर की मांग कर रहा है तथा उक्त फर्जी आई.डी. पर मेरे फोटो अपलोड कर अश्लील कमेंट कर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर टीम व्ही केयर फॉर यू क्राईम ब्रॉच जिला इंदौर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक नितिन पिता रामेश्वर सचान उम्र 33 वर्ष निवासी 24 सीसी द्वारकापुरी इन्दौर को पकड कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना रावजी बाजार के सुपूर्द किया गया हैं।
अनावेदक नितिन ने पूछताछ में बताया कि मैं इलेक्ट्रिक का काम करता हूं व आयुर्वेदिक दवाईयां बेचता हूं। आवेदिका को मै 07 सालों से जानता हूं, आवेदिका से मेरी अच्छी दोस्ती थी। पूर्व में आवेदिका द्वारा अन्य लड़के से बातचीत करने के कारण हममें मतभेद हो गया था। मुझे शंका थी कि आवेदिका के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध है, इसलिये मेरे द्वारा फेसबुक पर आवेदिका की फर्जी आई.डी. बनाकर यह जानने की कोशिश की थी कि, आवेदिका के किस अन्य लड़के से संबंध है और आवेदिका के फोटो भी अपलोड किये थे।



तांत्रिक विघा के द्वारा पैसा डबल करने का झांसा देकर, लोगों के साथ ठगी करने वाला शातिर तांत्रिक, पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा गिरफ्तार।


·      
·         लोगों को तंत्र-मंत्र का डर दिखाकर, इन्दौर, रायसेन सहित कई जिलों में दे चुका है अनेकों वारदातों को अंजाम।

इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में लोगों के साथ विभिन्न तरीकों से ठगी व धोखाधड़ी की वारदातों पर अंकुश लगाने व इनमें संलिप्त आरोंपियों की पतारसी कर इनके विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के दियें गयें है। उक्त निर्देद्गाों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर, श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्रीमती वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा लोगों को तांत्रिक विघा के द्वारा पैसा डबल करने का लालच देकर ठगी करने वाले, शातिर तांत्रिक ठग को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना एमजी रोड़ पर दिनांक 26.08.18 को फरियादिया राखी निवासी स्नेहलतागंज ने अपने भाई के साथ आकर रिपोर्ट लिखवाई कि, आज से लगभग तीन माहपूर्व मेरे घर पर राजकुमार पिता हनुमंतसिंह राजपूत निवासी ग्राम बिसर, तह. बाड़ी जिला रायसेन, आया था और हमे कहा कि मैं तांत्रिक विघा करता हूं, मुझे सिद्धि प्राप्त है, कई लोगों के काम करवा दिये है। ऐसा कहकर, मुझे व मेरी मां को भरोसे में लेकर, उसने मेरे घर पर पूजा-पाठ किया और बोला कि मैं रकम एवं रूपयों को अपनी तांत्रिक विघा से डबल कर देता हूं, तो हम उसके कहने में आ गये और मैने उसे घर में रखी नगदी 150000/- रू. एवं एक सोने की चेन तथा एक चांदी की चेन जिसमें दुर्गा माता का सोने का पेंडल डला था, उसे दे दी। उसने मुझसे पूजन सामग्री के लिये 1100 रू. भी लिये तथा घर पर ही तंत्र विघा की और नगदी व रकम तथा मेरा आधार कार्ड लेकर चला गया और बोलकर गया कि मैं तंत्र विघा से इसे डबल करके लाता हूं, तुम परिवार में किसी को बताना नहीं, यदि बताया तो मैं तांत्रिक विघा से तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा। उसकी बातों से डर के कारण हम लोगों ने किसी को नहीं बताया और उसके आने का इंतजार करते रहे। उसके नहीं आनें पर दिनांक 21.08.18 को अपने भाई धर्मेन्द्र को बताया, तो उसने अपने परिचितों को यहबात बतलाई तब उनके द्वारा हिम्मत दिलाने पर, हमने आज आकर थाने पर रिपोर्ट करी। उक्त रिपोर्ट पर से तत्काल पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा अप. क्र. 308/18 धारा 420,506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
                उक्त प्रकरण पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री बी.पी.एस. परिहार के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजेन्द्र चतुर्वेदी की एक टीम गठित की जाकर, उन्हे आरोपी की पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा फरियादियों आदि से पूछताछ के आधार पर आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिये अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान आज दिनांक 27.08.18 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त ठगी करने वाला तांत्रिक इन्दौर सरवटे बस स्टेण्ड पर खड़ा है तथा उज्जैन ठगी करने के लिये जाने वाला है। उक्त सूचना पर तत्काल टीम को सरवटे बस स्टेण्ड भेजा गया, जहां फरियादिया के बताये हुलिये के बताये अनुसार व्यक्ति की तलाश की गयी तो, एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम राजकुमार पिता हनुमंत सिंह निवासी ग्राम बिसर तह.बाड़ीजिला रायसेन बताया तथा उक्त ठगी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उसके गले में दुर्गा माताजी के सोने के पेंडल वाली चांदी की चेन भी मिलीं, जिसे उसने फरियादिया की होना बताया तथा उसकी जेब की तलाशी में फरियादिया का आधार कार्ड भी मिला जिसको जप्त किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने रायसेन जिले में भी लगभग 20-25 लोगों के साथ इस प्रकार की ठगी की वारदात को लोगों तांत्रिक विघा का डर दिखाकर, की है तथा बताया कि उसने सोने की चेन होशंगाबाद में बेची है तथा रूपयों से उसने अपनी उधारी चुका दी है, जिसकी बरामदगी के लिये शीघ्र ही टीमें रायसेन व होशंगाबाद रवाना की जा रही है।
                फरियादिया ने यह भी बताया कि, उक्त ठगोरे तांत्रिक के पास एक विशेष प्रकार के सिंदूर की पोटली रहती है, जिसके कारण हमारे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था तथा हमें चक्कर आते थे, तांत्रिक ने हमारे घर पर पांच दिन रूककर तांत्रिक विघा की लेकिन उस वक्त हमें कुछ सूझ समझ नहीं पड़ी और उसने हमारे साथ उक्त ठगी की। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य वारदातों व उसके अन्य साथी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
                उक्त ठगोरे तांत्रिक को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी एमजी रोड़ श्री राजेन्द्र चतुर्वेदी, उनि प्रहलादसिंह खण्डाते, सउनि सतेन्द्र सिंह जादौन, आर. 480 जवाहर सिंह जादौन, आर. 2454 सुरेश कुशवाह तथा आर. 3194 कमल सिंह यादव की महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।



v 'नशे का सौदागर' क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


v महिला मित्रों पर खर्च करने के लिए आरोपी करता था ब्राउन शुगर का व्यापार।
v शहर के कई नवयुवा एवं विद्यार्थी हो रहे थे नशे के आदी।

इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2018- शहर मे अवैध मादकपदार्थो/ब्राउन शुगर की खरीदी ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने तथा इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करनें हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
              प्रायः यह देखने में आ रहा है कि नद्गो का सेवन कर इसके आदी होने वाले ज्यादातर युवा वर्ग के लोग अथवा विद्यार्थी हैं जोकि नशे का सेवन करते करते इसके आदी हो जाते हैं। जिसके परिणामस्वरूप युवाओं का भविष्य बिगड़ता है एवं नशें के कारण वह कई प्रकार की वारदातों को अंजाम देते हैं। क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा अवैध मादक पदार्थों के क्रय विक्रय व इनका परिवहन करने वाले आरोपियों की पतारसी किये जाने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया जाकर मुखबिंर तंत्र सक्रिय किया गया। इस कड़ी में मुखबिर के माध्यम से क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से ब्राउन शुगर बेच रहा है सूचना पर क्राईम ब्रॉच इंदौर पुलिस की टीम ने थाना बाणगंगा के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये एम आर 04 रोड ईस्सर एलाय के पास से एक संदेही व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम गोलू उर्फ निर्मल पटेल पिता मुरारी लाल पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम करोहन नाना खेड़ा बस स्टैंड के पास जिला उज्जैन का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा संदेही व्यक्ति गोलू पटेल की तलाशी ली गई जिसके कब्जे से ब्राउन शुगर जप्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 02 लाख रुपये है।
         आरोपी गोलू उर्फ निर्मल ने पुलिस टीम को बताया कि उसके पिताजी लोडिंग रिक्शा वाहन उज्जैन में चलाते है कुछ दिनों तक गोलू भी अपने पिता के साथ लोडिंग रिक्शा चलाता था परंतु उससे आरोपी को आमदनी कम होती थी। चॅूकि आरोपी गोलू उर्फ निर्मल को महिला मित्रों का बड़ा शौक है जिनके खर्चों के कारण उसे अधिक रुपयों की जरूरत होती थी इसलिये उसने इंदौर में रहने वाले अपने मौसेरे भाई रवि उर्फ काला निवासी हरसिद्धि मंदिर के पीछे थाना पंढरीनाथ से संपंर्क किया।
              आरोपी गोलू ने बताया कि उसका मौसेरा भाई रवि कॉफी समय से इंदौर व इसके आसपास के क्षेत्रों में नशे का कारोबार कर रहा था जिसने आरोपी गोलू को अपने साथ नशो के कारोबार में संलिप्त कर लिया था। रवि उर्फ काला ने गोलू को काम पर रख लिया था व उसे पुड़िया ब्राउन शुगर की शहर मे बेचने के लिए देने लगा था जिसके एवज में गोलू को रोज के 700/-रुपए मिलते थे। आरोपी ब्राउन शुगर की एक पुड़िया 500/- रुपये मे बेचता था।
              आरोपी गोलू ग्राहकों से संपर्क कर आरोपी शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर उन्हें डिलवरी देता था। आरोपी रवि थाना पंढरीनाथ का निगरानी बदमाश भी है व इस पर रा.सु.का. की कार्यवाही भी की जा चुकी है। गोलू उर्फ निर्मल पटेल रोजाना सुबह 10 बजे अपने गाँव करोहन जिला उज्जैन से इंदौर आकर अपने मौसा रवि काला के घर से ब्राउन शुगर की पुड़िया लेकर दिन-भर बेच कर शाम को फिर अपने गाँव करोहन वापस चला जाता था। आरोपी रवि काला अभी फरार चल रहा है जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा ही है। ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोपीगण नई युवा पीढ़ी की नशे के गर्त मे धकेल रहे हैं।       
              आरोपी गोलू उर्फ निर्मल पटेल का थाना पंढरीनाथ मे आपराधिक रिकार्ड भी है। आरोपी गोलू कोपकड़कर थाना गाणगंगा के सुपुर्द किया गया है जिसके विरूद्ध थाना बाणगंगा पर अपराध क्रमांक 861/18  दर्ज किया जाकर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये आरोपी अवैध मादक पदार्थ शहर मे बेचने के लिए कहॉ से लाते थे एवं अन्य किन किन जगहो पर बेचते थे इस संबंध विस्तृत पूछताछ जारी है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 154 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 55 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 50 आरोपियों, इस प्रकार कुल 105 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

05 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 27 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को 06 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त को 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोमनाथ की जुनी चाल भोलेनाथ मंदिर के पास पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुएं मिलें, दीपक पिता तेजराम सरदार, गोलू पिता चिमनलाल बागरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कलदिनांक 22 अगस्त को 01.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खंबे की लाईट के नीचे रोड पर रविदास नगर पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुएं मिलें, गणेश पिता लक्ष्मीनारायण, विक्रम पिता रामबखश, छोटेलाल पिता जगदीश कोल, रामप्रकाश पिता छोटेलाल, आशीष पिता बंशीलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3350 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सीएचएल अस्पताल के पीछे और पिंक फ्लावर स्कुल नेहरू नगर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 410 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी नीलेश पिता फुलचंद्र और हेमंत पिता नंदराम जाटल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को 14.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामकृष्ण चौराहा के पास सिटीबस डिपों के सामनें इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 28 शिमला पैलेस खजराना कनाडिया इन्दौर निवासी शानू पिता अब्दुल अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, इंद्रा नगर मांगलिया इन्दौर निवासी राजेंद्र पिता राधेलाल और ग्राम पानोड निवासी केदार पिता रामचंद्र मालविय और बजरंग नगर निवासी जयसिंह पिता कालूसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूरी टेकरी ए ब्लाक आईडिया मल्टी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 17 भूरी टेकरी मानवता नगर टापरी इन्दौर निवासी संतोष पिता भागीरथ खेडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थानपर शराब पीतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2018-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडवानी प्लाजा अग्रेजी शराब की दुकान के सामनें आम रोड पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, स्कीम न 78 मकान न 151 सेक्टर बी आरणिय नगर विजय नगर इन्दौर निवासी आशीष पिता दीपक भाटिया और 66 स्वर्ण बाग कालोनी गली न 1 थाना खजराना निवासी मोहन पिता सुरेश नारखेडे को पकडा गया।
       पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अग्रेजी वाईन शॉप के सामनें सरवटे बस स्टेंड पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 22 नार्थ कमाटीपुरा निवासी सुनील पिता बाबूलाल को पकडा गया।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को 21.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी नया बसेरा पुल के पास से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 40 पांचू कुमार की चाल निवासी पुनम उर्फ डीला पिता गिरधारीलाल कुशवाह को पकडा गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्वआबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा देशी कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 54/1 श्यामाचरण शुक्ला नगर इन्दौर निवासी सोनू पिता किशोर बोधे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटनीपुरा चौराहें के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 49 भागीरथपुरा रफैली चौराहा इन्दौर निवासी दीपक पिता रतिपाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया जप्त किया गया।

       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

11 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत सेघूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 10 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गिरफ्तारी एवं 14 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 27 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को 02 गिरफ्तारी एवं 14 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2018-पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 1775 डी सुदामा नगर इन्दौर घर के बाहर प्रांगण से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुयें मिलें, गणेश पिता पवन गवानें, दीपक पिता अशोक तावडे, संदीप पिता सुरेश आपटे, हबीब नुर शाहपिता याकुब अली, विरेंद्र पिता याकुब अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 7000 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हैदर कालोनी के पास खेत में नीम के पेड के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुयें मिलें, सुभाष पिता सेवाराम, विनोद पिता कालूराम, बोरिया उर्फ मनोज पिता नारायण, कालू पिता बाबूलाल, बच्चूलाल पिता खुबचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।

       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2018- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब के पास डी सेक्टर स्कीम न 71 से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 228 चदंन नगर निवासी फरीद उर्फ भय्यु पिता रफीक खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त कीगई।
       पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को 22.20 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निहालपुर मुंडी थाना राजेंद्र नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, निहालपुर मुंडी मकान न 370 निवासी विक्रम पिता ओमकार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को 06.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऋषि पैलेस लाल बाउंड्री गेट इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 510 बी रमा इंगले के घर के सामनें ऋषि पैलेस कालोनी निवासी आनंद उर्फ अन्नु पिता रामचरण साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।