Sunday, August 18, 2013

फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उद्‌घोषणा

इन्दौर - दिनांक 18 अगस्त 2013- दिनांक 01/08/2013 को फौजा उर्फ सरफरोज पिता अब्दुल सत्तार, उम्र 27 साल, निवासी 122 साउथ नार्थ तोड़ा, थाना रावजी बाजार, इन्दौर द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर फरियादी दीन मोहम्मद पिता खलील मोहम्मद निवासी 42 जूनापीठा इन्दौर पर पैसों के लेन-देन को लेकर कट्‌टे से फायर किया । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सदर बाजार इन्दौर पर अपराध क्रमांक 286/13 धारा 307, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है । 
आरोपी फौजा उर्फ सरफरोज घटना के बाद से फरार है जो आदतन अपराधी है एवं इसके विरूद्ध विभिन्न थानों पर 8 आपराधिक रिकार्ड पंजीबद्ध है जिनमें थाना रावजी बाजार पर अपराध क्रमांक 374/03 धारा 323, 294, 506, 34 भादवि, अपराध क्रमांक 91/05 धारा 323, 294, 506, 34 भादवि, अपराध क्रमांक 220/11 धारा 456, 324, 506, 34 भादवि, अपराध क्रमांक 71/06 धारा 147, 148, 149, 294 भादवि, अपराध क्रमांक 411/11 धारा 307, 302, 34, 120बी भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 412/11 धारा 341, 324, 294, 506, भादवि, थाना जूनी इन्दौर पर अपराधक्रमांक 402/11 धारा 307, 34 भादवि तथा थाना सदर बाजार पर अपराध क्रमांक 286/13 धारा 307, 34 भादवि के पंजीबद्ध हैं। प्रकरण की गंभीरता की दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इंदौर श्री अनिल सिंह कुद्गावाह द्वारा पुलिस रेग्युलेद्गान की धारा 80 ए की द्गाक्तियो का प्रयोग करते हुऐ यह उद्‌घोषणा की गयी है कि जो कोई व्यक्ति उक्त प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करवायेगा या ऐसी सूचना देगा जिससे कि आरोपी की गिरफ्तारी हो सके। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5000/- रूपये अक्षरी पांच हजार नगदी ईनाम दिया जायेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा। 
पुरस्कार वितरण के संबध मे पुलिस अधीक्षक पद्गिचम जिला इन्दौर का निर्णय अंतिम होगा। 

शातिर वाहन चोर गिरफतार मोटर सायकल जप्त

इन्दौर - दिनांक 18 अगस्त 2013- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी के संबंध में शहर के समस्त थानो के साथ थाना पंढरीनाथ को भी निर्देशित किया था कि मुखबीर लगाकर वाहन चोर पकडे। जिनके निर्देशों के तारतम्य में पिछले दिनों थाना पंढरीनाथ क्षेत्र में मोटर सायकल का ताला तोडकर वाहन चोरीकरने वाले आरोपी को गिरफतार करने में पंढरीनाथ पुलिस को सफलता मिली।
दिनांक 24.07.13 को फरियादी मोहम्मद सोहेल की 15 नयापीठा से वाहन क्रमांक एम.पी 09 -एम.पी. 1985 अज्ञात बदमाश ने चोरी कर ली थी। जिस पर से थाना पंढरीनाथ पर अपराध पंजीबंध्द्व कर विवेचना की गई। 
पंढरीनाथ पुलिस को मुखबीर की सूचना उक्त अपराध में आरोपी मुस्ताक को गिर. किया तथा एक अन्य आरोपी फिरोज पिता मोहम्मद हारून निवासी नयापीठा इन्दौर फरार हो गया था। जिसकी पतारसी करते मुखबीर की सूचना पर इसे मय फोर्स के घेराबंदी कर गिर. किया गया। इनके कब्जे से पुलिस ने 1 अन्य मोटर सायकल एम.पी 09-एम.एल-4661 जिसे आरोपी ने नंदलालपुरा जवाहर मार्ग से चुराई थी जप्त की गई है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी फिरोज पिता मोहम्मद हारून निवासी नयापीठा इन्दौर के पूर्व में भी वाहन चोरी, नकबजनी, अवैध हथियार रखना, मारपीट के करीबन 2 दर्जन से भी अधीक अपराध हैं तथा कई अपराधों में सजायाब भी है। 
आरोपी से पूछताछ पर चोरी के और भी वाहन बरामद होने की संभावना है। श्री जे.डी भोसले नगर पुलिस अधीक्षक सराफा इन्दौर के निर्देशन में श्री पी.एस. राणावतथाना प्रभारी थाना पंढरीनाथ व उनकी टीम सउनि. एम.एस. हाडा एवं आर. विजेन्द्र सिंह बघेल व आर. ब्रजेश सिंह द्वारा उक्त आरोपियों को पकडा जाकर मश्रुका जप्त किया गया है। 

09 आदतन व 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक 18 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आतदन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थाई, 20 गिरफ्तारी व 179 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 18 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 अगस्त 2013 को 07 स्थाई, 20 गिरफ्तारी व 179 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 13 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 अगस्त 2013- पुलिसथाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2013 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डाक तार कॉलोनी खजराना इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले हलीम, फारूख, जीमल, शहजाद, सलीम, शहजाद तथा सलीम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11 हजार 260 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2013 को 15.00 बजे, गाडराखेड़ी आमरोड़ इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनोहर, संजय, रामपाल, संजय तथा दिलावर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7140 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2013 को 11.55 बजे, गौतमपुरा नाका देपालपुर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें असरनावदा निवासी माशुक अली पिता रहमत अली (48) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18अगस्त 2013- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2013 को 22.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेजपुर गड़बड़ी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले जीतनगर निवासी मुरली पिता सरजू (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7200 रूपये कीमत की 25 लीटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2013 को 04.30 बजे, बायपास अरंडिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले सुनिल पिता ज्ञानचंद शर्मा (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 45 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2013 को 19.15 बजे, बापू घनश्यामदास नगर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले अमृत पिता अब्दुल हरिजन (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2013 को 19.00 बजे, मंदिर के पास आम रोड़ से अवैध शराब ले जाते हुये मिले चिकलोदा निवासी सुनिल पिता मुरली (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 22क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।