Sunday, April 28, 2019

Women On Wheels-Be Bold For Change* *महिलाओं ने पुलिस के संग सीखा गाड़ी चलाना*

*

इंदौर- 28 अप्रेल  2019- महिलाओं को आत्मनिर्भर और मज़बूत बनाने की दिशा में ड्राइविंग के महत्व को देखते हुए उन्हें गाड़ी चलाने में निपुण बनाने हेतु , आई एम वुमन एनजीओ के तत्वावधान मे, इंदौर पुलिस द्वारा एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। जिसके अन्तर्गत जो महिलाएं दोपहिया और चार पहिया वाहन चलाना चाहती हैं और उनका व्यवसायिक उपयोग भी करना चाहती है ऐसा महिलाओं का पंजीयन करने के लिए उक्त एनजीओ के सहयोग से उन्हे  इस संबंध में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के छह महीने सफलता पूर्वक पूर्ण होने के पश्चात,  पैन इंडिया तथा सी एस आर के अन्तर्गत आज दिनाँक 28-04-2019 को DRP लाइन इंदौर में कार्यक्रम का भव्य समापन का किया गया । इसमें डीआरपी लाइन में एक ट्रैक बनाया गया, जिसमे ड्राइविंग के साथ व्हिकल रिलेटेड टास्क करना था और स्वयं के  लिए  हेल्दी फूड का चयन भी करना था उसके आधार पर मार्किंग की गयी और इसे ट्रेज़र  हंट-2 (खोज का दिन) नाम दिया गया।

कार्यक्रम का आयोजन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वेलफेयर श्री विजय कटारिया के  मुख्य आतिथ्य व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र की विशेष उपस्थिति मे किया गया, इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाइन,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, उप पुलिस अधीक्षक लाइन श्री अजीत सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर व सुश्री विनीता  कुमार, आई एम वुमन NGO एवं उनकी टीम ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया गया।
        उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
महिलाएँ घर और बाहर दोनों क्षेत्रों में अपनी ज़िम्मेदारी निभाती हैं , इसलिये गाड़ी चलाने की कला में निपुण होने से जिमेंदारियां सहजता और प्रभावी ढंग से निभा पायेंगी और कभी सम्मान को ठेस भी नहीं लगेगी। इसके साथ -साथ मनोरंजन भी भरपूर होगा। इसमे अन्य महिलाओं के साथ साथ पुलिस परिवार की महिलाओं का  निशुल्क पंजीयन किया गया। 
               प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।  उक्त प्रतियोगिता आयोजित करने वाली संस्था ने बताया कि हम प्रत्येक शहर में तीन दौर (पुणे, भोपाल और इंदौर) कर रहे हैं
राउंड 1 - ड्राइविंग स्किल वर्कशॉप और लाइव डेमो बढ़ाने के साथ कर्टेन रेज़र और इंटरैक्टिव ट्रेनिंग कैंप
राउंड 2 - ट्रेजर हंट और पूरे शहर में अपने ड्राइविंग कौशल का प्रदर्शन करें। हर क्लू में हम ड्राइविंग स्किल एक्सर्साइज को बढ़ाते हुए सेटअप भी करेंगे। यदि प्रतिभागी खुद से करने में सक्षम हैं तो यह बहुत अच्छा है कि हमने उनकी सहायता की कि यह कैसे किया जाए। 
*इस दौरान ट्रेज़र हंट-2 के जीतने वाले प्रतिभागियों ब्रांड एंबेस्डर की घोषणा की गई-*
 इंदौर के पहले ब्रांड एंबेसडर - जी। मीनाक्षी राव, शीतल शर्मा, सुरभि ममतानी, पारुल वर्मा, तस्नीम बेंगलोला और पल्लवी है।

 दो पहिया वाहन श्रेणी (विजेता) - ऐश्वर्या शर्मा और महिमा सिंह
बाइक श्रेणी (विजेता) - आयुषी गोयल और शिवानी पांडे
बाइक श्रेणी (प्रथम रनर अप) - सपना सोंसले और प्रिया कुशवाह
बाइकर श्रेणी (दूसरा रनर अप) - कोमल मंडलोई, मासूम बख्शी, शीतल शर्मा और रुचिका ओखानी
कार श्रेणी (विजेता) - सीमा और स्वाति सिंह
कार श्रेणी (प्रथम रनर अप) - तस्नीम बुरहानी और नूरी
कार श्रेणी (दूसरी रनर अप) - सुरभि ममतानी और पूर्वा मंटानी
कार श्रेणी (विजेता suv श्रेणी) - पारूल संधू वर्मा और रेशमा बरन मोटवानी

इस दौरान पुलिस परिवारों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प सामग्री भी विक्रय सह प्रदर्शन हेतु रखी गई।


★ *अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले 02 आरोपी, क्राईम ब्रांच इन्दौर के हत्थे चढ़े।* ★ *आरोपियों से लाखों रूपये कीमत की चरस हुई बरामद।* ★ *तस्करी में प्रयुक्त दोपहिया वाहन भी बरामद।* ★ *मादक पदार्थों की तस्करी से प्राप्त आय से ही खरीदा था, आरोपियों ने दोपहिया वाहन।* ★ *आरोपीगण इन्दौर, धार, उज्जैन, देवास व आस-पास के अन्य जिलों में करते थे नशीले पदार्थ चरस की सप्लाय।*



इन्दौर- 28 अप्रेल 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र  व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी, तस्करी तथा खपत करने वाले आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में  क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे।

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि सराफा थाना क्षेत्र में वाघमारे बगीचे के आसपास 02 व्यक्ति बिना नम्बर की एच एफ डीलक्स मोटर साईकिल से नशीला पदार्थ चरस  बेचने के लिये ग्राहक का इन्तजार कर रहे है।

उपरोक्त प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना-सराफा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, मुखबिर के बताये अनुसार सराफा क्षेत्र से छानबीन कर, दो व्यक्तियों को बिना नम्बर दो पहिया वाहन एच एफ डीलक्स पर घूमते हुए पकड़ा, जिनसे पुलिस टीम द्वारा सन्देह के आधार पर पूछताछ की गई पूछताछ में उन्होंने अपने नाम *01. इमरान उर्फ मोंटी कुरैशी पिता इकबाल कुरैशी उम्र-22 साल निवासी 129 शामलात रोड चंद्रशेखर आजाद मार्ग जिला-देवास व 02. अरशद उर्फ आशु पिता आजम खान उम्र-25 साल निवासी 36/2 फायर ब्रिगेड के पास मोती तबेला, जिला-इन्दौर* का होना बताये।

उपरोक्त दोनों आरोपियों की पुलिस टीम द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी की सूचना पर, मौके पर ही संदेह के आधार पर विधिवत तलाशी ली गयी जिसमे तलाशी के दौरान  इमरान उर्फ मोंटी कुरैशी पिता इकबाल कुरैशी नामक युवक के कब्जे से 90 ग्राम चरस एवं अरशद उर्फ आशु के कब्जे से 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद हुई जिसकी कीमत करीबन 02 लाख रुपये है।

 आरोपियों के कब्जे से बरामद दो पहिया भी पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होने से जप्त किया है जिसका  नम्बर प्लेट के बिना वह चरस की तस्करी के लिए उपयोग करते थे।

  कुल मश्रुका कीमती करीबन 2,65,000/- रूपये (दो लाख पैंसठ हजार रूपये) का बरामद कर आरोपियों का कृत्य धारा-8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने से आरोपी इमरान उर्फ मोंटी कुरैशी पिता इकबाल कुरैशी व अरशद उर्फ आशु के विरूद्ध थाना-सराफा बाजार में अपराध क्रमांक-53/2019 धारा-8/21 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के अंतर्गत  पंजीबद्ध किया गया।

आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि वे लोग मादक पदार्थ इन्दौर, धार, उज्जैन, देवास तथा अन्य आसपास के जिलों में लगभग 2-3 साल से कर रहे है। उक्त दोनों आरोपी स्वयं भी नशा  के आदी है, और थोक तथा फुटकर क्रेताओं को भी नशीले मादक पदार्थ चरस की सप्लाय के करते थे।

दोनो आरोपीगण कहाँ से चरस  खरीद कर लाते थे तथा किन-किन जगहों पर पूर्व में सप्लाय किया है, इस संबंध मे पुलिस रिमांड लेकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी।

आरोपी अरशद 7 वीं तक पढ़ा है तथा मोंटी नामक साथी आरोपी से चरस खरीद कर पुड़िया बनाकर लोगो को बेचता था आरोपी। आरोपी मोन्टी कुरेशी पर पूर्व में भी धारा 302 भादवि एवं आर्म्स एक्ट के अपराध जिला देवास के थानों में पंजीकृत हो चुके है। मोंटी मुख्य आरोपी है जोकि अरशद के माध्यम से  चरस इंदौर में खपा रहा था जिनको क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना मिलने पर धरदबोचा।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 141 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 28 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 141 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

25 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 28 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 25 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

24 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी एवं 134 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 28 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को 24 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी एवं 134 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अप्रैल 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेकरी गली शिव मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 71 स्कीम न 78 सीएस निवासी मनीष पिता जयप्रकाश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1250 रूपयें नगदी, व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुत गार्डन में सामनें से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अंजनी नगर बडी भमौरी निवासी मुकेश पिता शिवनारायण मेवाडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जें से 630 रूपयें नगदी, व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा पान की गुमठी के पास और परदेशीपुरा चौराहा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, विजय पिता मदनलाल चौहान और सुरज पिता नंदकिशोर बेग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 550 रूपयें नगदी, व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को 0.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल मल्टी के पीछे बनें झोपडें के पास हुकमाखेडी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अशोक पिता मुन्नालाल, नासिर पिता नसरूल्ला खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4000 रूपयें नगदी, व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित आरोपी 12 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अप्रैल 2019-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर अयोध्यापुरी मैदान बरगद के पेड के नीचें और सोलंकी पान सदन के पास छोटी खजरानी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 52/1 नादिया नगर निवासी नरेंद्र पिता तुफानसिंह और नया बसेरा निवासी सतीष पिता प्रेम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आशा पति ओमप्रकाश, संतोष चौहान, उमराव पिता परसराम राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास मालवा मिल और भंडारी ब्रिज के नीचें एम आर 4 रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 63 काजी की चाल निवासी महेंद्र पिता सुरेंद्र पाल और 372 कुलकर्णी का भट्‌टा बैरवा समाज धर्मशाला के पीछें निवासी सुमित पिता राजेश जेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11250 रूपयें कीमत की 30 लीटर व 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 कों 15.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पचमोहरी पुलिया रेल्वे स्टेशन के नीचें साई सुमन नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 82 भगतसिंह नगर मेन रोड निवासी सतीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को 21.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लुनियापुरा कब्रस्तान के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लाल मंदिर के पास राधा गोविंद का बगीचा निवासी विष्णु पिता हेंमचंद्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रू. कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 कों 11.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सहयोग स्कुल के पास  से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 714 नंदन नगर इंदौर निवासी पवन पिता बाबूलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 कों 18.35 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बोरसी वालें कच्चें रस्तें आम रोड बडी कलमेंर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बडी कलमेंर निवासी हेमराज पिता देवीसिंह मेहतर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1680 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 कों 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास टाल मोहल्ला मंहू से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1826 टाल मोहल्ला मंहू इंदौर निवासी राजेश पिता हरिचंद्र रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 17 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अप्रैल 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहें के पास जैसे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन हुए मिलें, 489 पचंम की फेल निवासी गिरजाशकंर पितानानूराम चितरोल को पकडा गया।
                पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम टी के पास जैसे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन हुए मिलें, 20 जगजीवन मोहल्ला निवासी दिलीप पिता स्व बुद्दासिंह को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अप्रैल 2019-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को 23.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेण्ड के पास उज्जैन गेट से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, रामा कालोनी चदंन नगर इंदौर निवासी नदीम पिता अब्दुल रज्जाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्याम नगर मेन माउंट कार्मल स्कुल के पास और एम आर 10 अंशुल डेयरी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 302/6 न्यु गौरी नगर निवासी अमन पिता महेश हार्डिया और भोलेनाथधामकालोनी निवासी राघवेंद्र पिता देवेंद्र चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका सुलभ काम्पलेक्स के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सजंय पिता रामनारायण शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सलीम पिता मुन्नवर खान और शुभम पिता राजेश मेलानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, आनंद पिता अमृतसिंह और नागेश पिता राजेश वाकोडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 238 कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी अजय पिता लक्ष्मीनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हिना कालोनी खाली मैदान खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सम्राट नगर दाउदी पस्जिद के आगें खजराना निवासी सोनू उर्फ सोहेब शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।