Thursday, February 28, 2013

अपृह्‌त युवती सहित आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर -दिनांक 28 फरवरी 2013- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय तथा जितेन्द्र सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि संदिग्ध एक लड़का लड़की हीरानगर क्षेत्र के ईट भटटों में पति-पत्नी बनकर कुछ दिनों से रह रहे है जो कि बोल चाल से इंदौर के निवासी नहीं लगते है। इस आधार पर अधिकारियों ने अपराध शाखा के डीएसपी सीताराम यादव व अजीम खान को निर्देद्गिात कर टीम के सहायक उप निरिक्षक बिजेन्द्र जाट, आर. मनोज राठौड़ तथा श्याम पटेल को पतारसी व तस्दीक हेतु लगाया गया। टीम ने भानगढ़ के आसपास ईंट भट्‌टे पर स्थित झोपड़ों पर पहुंच कर झोपड़े के बाहर मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर लड़के से पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम नवीन जैन निवासी ललीतपुर का होना बताया तथा उसकी पत्नी सीमा 15-20 दिनों से यही पर रहकर काम करते है। टीम द्वारा सखती से पूछताछ करने पर नवीन ने बताया कि सीमा (परिवर्तित नाम) है जो कि ललीतपुर जिले के ग्राम जखोरा तह. तालबेहट की रहने वाली है जिसे नवीन जैन ने अगवा कर इंदौर के खजराना मंदिर में शादी कर पत्नी बनाकर रखा है। 
जिलाललीतपुर (उ.प्र.) के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गा पर थाना जखोरा के उप निरीक्षक नरेन्द्र अपनी टीम के साथ आकर अपराध शाखा इंदौर के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया एवं बताया गया कि नवीन के विरूद्व दिनांक 22/02/2013 को धारा 363, 366 भादवि. के तहत प्रकरण दर्ज किया जा चुका है। नवीन जखोरा में लड़की के मकान में ही किराये से रहता था तथा वही पर ट्रेक्टर के पार्ट्‌स की स्वयं की दूकान संचालित करता है। 
              अपराध शाखा की टीम में उपनिरीक्षक राजेन्द्रसिंह जाट,सउनि. बिन्जेंद्र जाट, प्रआर. राम अवतार दीक्षित, महेश यादव, विजयसिंह परिहार, आर0 मनोज राठौड़, शयाम पटेल, रामप्रकाश वाजपेयी, रमेश  योगेशवर का सराहनीय योगदान रहा। 

हत्या के प्रयास में आरोपी 05 वर्ष के कठोर कारावास एवं 05 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित


इन्दौर -दिनांक 28 फरवरी 2013- बारहवें अपर सत्र न्यायाधीशी, इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा सत्र प्रकरण कं्र. 358/11 आरोपी उज्जवल पिता सुनील के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. उज्जवल पिता सुनील (19) निवासी 1/1 कटकटपुरा इंदौर, को धारा 307,327,34 भादवि के अपराध में दोषी पाते हुए आरोपी को धारा 307,34भादवि में 05 वर्ष के कठोर कारावास एवं 05 हजार रूपये के अर्थदण्ड से, अर्थदण्ड अदा न करने पर 03 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास तथा धारा 327,34 भादवि में 03 वर्ष के कठोर कारावास एवं 03 हजार रूपये के अर्थदण्ड से, अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें। दोनों धाराओं के अंतर्गत दी गयी सजा एकसाथ चलेगी।
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 12 अगस्त 2011 को फरियादी वीरेन्द्र निवासी नार्थतोड़ा को उसके साथ पढ़ने वाले उज्जवल वर्मा का फोन आया तथा फरियादी वीरेन्द्र को खातीपुरा चौराहे पर बुलाया उसके साथ उसका साथी संजय भी था, जो फरियादी को मोटरसाईकिल पर बैठाकर न्यू सियागंज की तरफ ले गये। अभियुक्त ने फरियादी से शराब पीने के लिये पैसे मांगे नही देने पर उज्जवल ने फरियादी का मुॅह पकड़कर दबाया तथा संजय ने जान से मारने की नियत से पीठ और पेट पर चाकू से कई वार किये तथा उसे छोड़कर चले गये। फरियादी के फोन करने पर फरियादी के पिता और कपिल पांचाल घायल अवस्था में उसे एमव्हाय अस्पताल ले गये। पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा अपराध क्रं. 314/11 धारा 307,327,506,294,34 भादवि का पंजीबद्व कर विवचेना के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विद्गोष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

03 आदतन व 17 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

20 स्थायी, 58 गिरफ्तारी व 234 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 28 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 फरवरी 2013 को 20 स्थायी, 58 गिरफ्तारी व 234 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 फरवरी 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2013 को 21.00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर कबीट खेड़ी गोमा की फेल इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें मदनलाल, रतिराम तथा हरिनारायण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।   
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुये 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 फरवरी 2013- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2013 को 20.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुभम नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले स्कीम नं. 51 इंदौर निवासी नयन पिता द्गिावनारायण (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 8000 रूपये कीमत की 230 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27फरवरी 2013 को 13.10 बजे हातोद थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सिंगोनिया निवासी जुगल पिता गज्जूसिंह (22) तथा मांगलिया निवासी मोहन पिता दद्गारथ राजपूत (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 फरवरी 2013- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2013 को 21.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरूनगर रोड़ नं. 9 इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 10 बेरवा समाज बगीचे के पास इंदौर निवासी धनराज पिता जोहरीलाल (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2013 को 08.25 बजे सुदामानगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुदामानगर झोपड़पट्‌टी निवासी अनिल पिता माधव सोलंकी (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारादोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, February 27, 2013

धार्मिक स्थलों में लगातार हो रही चोरियों का पर्दाफाश, 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2013- इंदौर जिले के धार्मिक स्थलों (मन्दिरों) में लगातार हो रही चोरियों को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह (पद्गिचम) इंदौर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर.एस. घुरैया के मार्गदर्शन में अन्नपूर्णा क्षैत्र में हो रही धार्मिक स्थलों की चोरियों पर नियंत्रण पाने के लिये थाना प्रभारी चंदननगर, अन्नपूर्णा, राजेन्द्र नगर को अपने स्टॉफ के साथ मिलकर सघन चेकिंग अभियान एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु कार्ययोजना बनायी थी। इस अभियान में थाना चंदनननगर पुलिस टीम द्वारा आरोपी 01. अजय पिता सुरेशचंद्र शुक्ला (19) निवासी ऋषि विहार कालोनी तथा 02. लोकेश पिता रीछू भीलाल निवासी आकाशनगर इंदौर का रिंगरोड़ से पीछा किया व आकाश नगर में जाकर घेराबंी कर हिरासत में लिया गया जिससे सखती से पूछताछ करने पर थाना चंदननगर क्षैत्र के मंदिरों में 01. हनुमान मंदिर प्रजापत नगर में दानपेटी चोरी करना, 02 गुमास्ता नगर जैन मंदिर में चोरी का प्रयास करना तथा पुलिस सर्तकता के कारण चोरी नही कर सकना और भाग जाना बताया। आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि चोरी से पूर्व मंदिरों के बाहर रेकी करते थे व ढाबो पर खाना खाकर कस्तूर टॉकिज में फिल्में भी देखते थे और सिरपुर तालाब की पाल पर जाकर सो जाते थे व रात्रि करीब 01 बजे उठ कर घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों ने थाना अन्नपूर्णा क्षैत्र के 01. फूटीकोठी हनुमान मंदिर, 02. राधाकृष्ण मंदिर सुदामानगर, 03. महादेव मंदिर गोपुर, 04. दत्तमंदिर अन्नपूर्णा, 05. साईबाबा मंदिर, 06. राम मंदिर बैंक कॉलोनी, 07. थाना राजेन्द्र नगर के जैन मंदिर में चोरिया करना स्वीकार किया है तथा इनके कब्जे से चंदननगर क्षैत्र से चोरी गयी मोटरसायकल नं. एमपी-09/एमएम/4872 को जप्त किया तथा अन्नपूर्णा क्षैत्र से चोरी की गयी जीप नं. एमपी-09/ए/2342 चुराना बताया व उक्त जीप को सिरपुर तालाब की पाल पर खड़ी रखना बताया जिसे वहॉ से बरामद किया गया। 
         इन्ही चोरी की मोटरसायकल व जीप से चोरी करने के बाद उसी वाहन मे दानपेटी व अन्य सामान रखकर चोरी करते थे। जिन्होने और भी मोटरसायकल चुराना व नकबजनी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से चोरी गयी संपत्ति बरामद किया जाना है तथा इनके साथ चोरियों में शामिल रहे साथियों के नाम के खुलासे हुये है जिनके नाम 01. बंटी सरदार निवासी आकाश नगर, 02. रवि पिता कन्हैयालाल निवासी आकाश नगर, 03. चिना उर्फ कैलाश निवासी खरगोन, 04. अंकित उर्फ कैलाश पिता सुरेश यादव निवासी आकाश नगर, 05. प्रेमपाल निवासी ललितपुर है, जिनके साथ मिलकर चोरी व नकबजनी के अपराध जिला इंदौर, देवास, खण्डवा, बड़वानी, ललितपुर जिलों में चोरी करना बताया है। फरार आरोपियों की तलाश हेतु तीन थानों से अलग-अलग टीम गठित कर भेजी गयी है, उक्त आरोपियों के चोरी, नकबजनी करने के अपराधिक रिकार्ड भी है। जिन्हे गिरफ्तार कर भारी मात्रा में संपत्ति बरामद होने की संभावना है तथा इंदौर शहर की अन्य चोरियों का भी पर्दाफाद्गा होने की पूर्ण संभावना है। 
       इस तरह अन्नपूर्णा संभाग की पुलिस द्वारा लगन एवं मेहनत से कार्य करने से लगातार हो रही मंदिर चोरियों का पर्दाफाश कर विराम लगाया हैं। उक्त नकबजनो की गैंग का पर्दाफाश करने वाले अधिकारियों थाना चंदननगर के थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाह, उप निरीक्षक हीरालाल सिंह बघेल, प्रआर सखाराम, दिलीपसिंह,आरक्षक रायसिंह, चंद्रशेखर, संजय, रतनसिंह, सैनिक प्रकाश की अहम भूमिका रही जिन्हे पुरूस्कृत किया जावेगा।

एनडीपीएस एक्ट में आरोपी 04 वर्ष के कारावास एवं 02 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित


इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2013- विशेष न्यायाधीश, एनडीपीएस, इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विद्गोष प्रकरण कं्र. 21/06 ब्रजेश शर्मा पिता मोहनप्रसाद व अन्य के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. बलराम पिता माहरिया (25) निवासी ग्राम नदलपुरा जिला बड़वानी, 2. बीरू पिता रामदास (18) निवासी मूसाखेड़ी इंदौर, धारा 8/20 बी (2) बी एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुए आरोपियों को 04 वर्ष के कठोर कारावास एवं 05 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 10 अक्टूबर 2006 को तत्कालिन उपनिरीक्षक जे.एस. पवांर थाना संयोगितागंज को वाहन चेकिंग के दौरान जीपीओ चौराहे पर जरिये टेलीफोन मुखबिर से सूचना मिली कि ब्रजेश शर्मा अपने तीन-चार साथियों के साथ ऑटो में बैठकर अवैध गांजा किसी को मूसाखेड़ी तरफ देने जाने वाला है। सूचना पर मय फोर्स के जीपीओ चौराहे पहुॅच कर घेरा बंदी कर आरोपी ब्रजेश पिता मोहनप्रसाद शर्मा, बलराम, बीरू, अनिल तथा प्रकाश को पकडा गया तथा इनके कब्जे से गांजा तथा ऑटोरिक्शा क्रं. एमपी-09/केएस/4857 जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विद्गोष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

01 आदतन व 35 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 35 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

19 स्थायी, 60 गिरफ्तारी व 216 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वाराविभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 फरवरी 2013 को 19 स्थायी, 60 गिरफ्तारी व 216 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 10 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2013 को 21.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर चंदूवाला रोड़ चंदननगर इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें मुस्तकीब, हबीब, शाकिर, शरीफ, अखतर, झब्बू, यासीन तथा सलमान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार 300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।   
         पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2013 को 21.20 बजे लाल अस्पताल के पीछे इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें उमरिया निवासी महेद्गा पिता कड़वासिंह (27) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे 10 हजार 620 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।  
          पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2013 को 14.15 बजे कुम्हारखाड़ी का बगीचा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले संजय पिता देवीदास पाटिल (21) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5535 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।  
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुये 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2013- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2013 को 14.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सांतेर से मोटरसायकल पर अवैध शराब ले जाते हुए मिले पत्थर नाला निवासी चंदन पिता रामनाथ (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से उक्त मोटरसायकल तथा 3000 रूपये कीमत की 65 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2013 को 14.25 बजे मूसाखेड़ी चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले द्गिावनगर मूसाखेड़ी निवासी शाहरूख पिता चांद खॉ तथाभूपेन्द्र पिता पूनम बहादुर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4000 रूपये कीमत की 80 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2013 को 21.40 बजे अहिरखेड़ी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले राजा पिता कालूराम (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपये कीमत की 27 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, February 26, 2013

एनडीपीएस एक्ट में आरोपी 03 वर्ष के कारावास एवं 04 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित


इन्दौर -दिनांक 26 फरवरी 2013- विद्गोष न्यायाधीश, एनडीपीएस, इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं. 11/06 आरोपी समीर पिता यतीन्द्र अवस्थी के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी समीर पिता यतीन्द्र अवस्थी (33) निवासी श्रश अपार्टमेंट फ्लेट नं. 304, बैंक कॉलोनी पुराने अन्नपूर्णा थाने के, सामने इंदौर को धारा 8/20 बी (प्प्) बी एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुए आरोपी को 03 वर्ष के कठोर कारावास एवं 04 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 02 मई 2006 को निरीक्षक उमेश शुक्ला नारकोटिक्स सेल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की मारूति 800 कार जिसका नं. एमपी-23/एल/2582 है जो अन्नपूर्णा के सामने श्रश अपार्टमेंट के सामने खड़ी है जिसमें अवैध रूप से तस्करी के लिये गांजा रखा है। सूचना पर मय फोर्स के पहुॅच कर घेरा बंदी कर आरोपी समीर अवस्थी को पकडा गया तथा इसके कब्जे से करीब 04 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विद्गोष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत सिनियर सिटीजन का हेल्थ चेकअप





इन्दौर -दिनांक 26 फरवरी 2013- आज दिनांक 26 फरवरी 2013 को खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत सिनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का अयोजन किया गया जिसमें बुजुर्गो की समस्या जानने के साथ ही उनका हेल्थ चेकअप भी करवाया गया। इस अवसर पर डीआईजी श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष, पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर प्रशांत चौबे तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

02 आदतन व 11 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 26 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 स्थायी, 82 गिरफ्तारी व 201 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 26 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 फरवरी 2013 को 12 स्थायी, 82 गिरफ्तारी व 201 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुये 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 26 फरवरी 2013- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2013 को 20.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्वर्ण मंदिर मैदान इंदौर रोड़ महूॅ से अवैध शराब ले जाते हुए मिले शुभम पिता रामप्रसाद तथा रद्गाीद पिता अहमद नूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4000 रूपये कीमत की 10 बॉटल रम बरामद कीगयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2013 को 11.00 बजे महेद्गा यादव नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अनिल पिता अजब सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, February 25, 2013

नगर एवं ग्राम रक्षा समिति की मासिक मीटिंग आयोजित




इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2013- नगर एवं ग्राम रक्षा समिति की मासिक मीटिंग में उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने अध्यक्षता की जिसमें पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय एवं नोडल अधिकारी श्री विनय प्रकाश पॉल, जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, पूर्वी जिला संयोजक श्री सुधीर ऐरन, पद्गिचम जिला संयोजक श्री तरणजीत सिंह छाबड़ा, सभी सीएसपी संयोजक एवं थाना संयोजक, बीट संयोजक उपस्थित हुयें। नगर सुरक्षा समिति के कार्यो कों संचालित करने के लियें कम्प्युटर का लोकार्पण डीआईजी महोदय ने किया, जिसमें नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के प्रत्येक थाने के द्वारा किये जाने वाले कार्यो का विवरण, नगर सुरक्षा समिति के   पर जानकारी प्राप्त की जावेंगी एवं समिति द्वारा माह जनवरी में किये गये उल्लेखनिय कार्यो का एवं लाईन आर्डर ड्‌यूटियों का प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया जायेगा। डीआईजी महोदय ने अपने उद्‌बोधन में इंदौर नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंशा की तथा कहा कि प्रदेश में कही भी अगर नगर सुरक्षा समिति काआयोजन होता है तो पहले निमंत्रण इंदौर नगर सुरक्षा समिति को दिया जाता है, यहॉ के सदस्यों के द्वारा किरायेदार एवं मकान मालिक की जानकारी एकत्र करने में भी पुलिस को सहयोग करेंगे एवं चैकिंग, गस्त व लाईन आर्डर ड्‌यूटी में भी सूचना संकलन में भी पुलिस का सहयोग देगें। 
     पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि मै कई जिलों मे रहा हूॅ लेकिन इंदौर जैसी समिति नही देखी है, इनकी ऊर्जा को देखते हुये 26 जनवरी की परेड मार्च में भी इनको शामिल किया गया और समिति के सदस्यों द्वारा नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा एक बैन्ड टीम भी तैयार की जा रही है, जो एक मिसाल रहेंगी। सदस्य किसी प्रकार की सूचना संकलन या अपना कोई आईडिया कभी भी हमें या हमारे किसी पुलिस अधिकारी को दे सकते है, जो आम जनता की सुरक्षा के हित में हो। कार्यक्रम का संचालन रमेश शर्मा ने किया तथा आभार श्री विनय प्रकाश पॉल द्वारा किया गया। 

क्राईम ब्रांच ने कुखयात नकबजन को पकड़ा



इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2013- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं श्रीजितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में बढ रही नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु उप निरीक्षक अपराध शाखा कैलाश पाटीदार एवं आमोद सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उप पुलिस अधीक्षक जयंत सिंह राठौर एवं सीताराम यादव के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर टीम प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार टीम के कर्मचारियों को लेकर घेराबंदी की जाकर वेगनआर कार सहित आरोपी कमल पिता अंजर सिंह (36) नि भवानीनगर इंदौर को देवास नाके से आगे पकडा। यह आरोपी पूर्व से ही आदतन अपराध करने का आदि होकर थाना बाणगंगा का निगरानी शुदा बदमाश है। इसके विरूद्ध पूर्व से ही नकबजनी के थाना बाणगंगा हीरानगर, एमआईजी, एरोड्रम, राजेन्द्रनगर एवं उज्जैन जिले में थाना बडनगर में लूट के प्रकरण में तथा उज्जैन के थाना चिमनगंज, जीवाजीगंज में करीब 35-40 अपराध दर्ज है तथा भोपाल थाना गोविंदपुरा व पिपलानी में भी आरोपी के विरूद्ध नकबजनी के प्रकरण दर्ज है। 
                 आरोपी कमल द्वारा उसके साथी दिनेश निवासी भोपाल के साथ मिलकर भोपाल मिनाल में 40 लाख रूपये की नकबजनी भी की गईथी। आरोपी कमल के कब्जे से मिली वेगन आर कार नं. एमपी-09/सीएफ/4690 के बारे में पूछताछ करते थाना भंवरकुआ चौराहे के पास 15 सिद्धार्थ नगर से दो माह पूर्व घर में चोरी कर उसी घर से कार भी चुराना स्वीकार किया गया। आरोपी की कार से रात्री मे मकानों के ताले सेंट्रल लॉक अलमारी तोडने के विशेष उपकरण एवं घटना करते समय पहने जाने वाले दस्ताने और एअर गन पिस्टल चाकू मिले है। आरोपी से पूछताछ कर उसके घर से चोरी के सोने चांदी के जेवरात तथा आर्टिफिशियल ज्वेलरी लाखों रूपयें की बरामद की गई है। वेगनआर कार चोरी के संबध में अप. क्रं. 1126/12 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध है। आरोपी द्वारा उसके साथी दिनेश निवासी भोपाल के साथ मिलकर कई वारदातें करना कबूल की है। आरोपी द्वारा बताया गया की वह उसके साथी दिनेश के साथ चार पहिया वाहन से रात्रि 08-09 बजे वीआयपी कालोनियों में घूमकर ताला लगा मकान की रेकी कर लेते थे और उस मकान के आसपास कार खडी कर कार में लेट जाते थे और 2 बजे बाद उस मकान में वारदात कर वहा से निकल जाते थे। आरोपी काफी शातिर चुस्त एवं चालक है। फरार आरोपी दिनेश की तलाश जारी है। आरोपीकमल से कडी पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य कई बडी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। 
उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के प्रआर दीपक पंवार, रजाक, अनिल सिलावट, रामअवतार दीक्षित, इफि्‌तखार खान, धर्मेन्द्र शर्मा, योगेश, राजकुमार, रामपाल का सराहनीय योगदान रहा। 

03 आदतन व 10 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गिरफ्तारी व 107 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 फरवरी 2013 को 11 गिरफ्तारी व 107 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 17 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2013- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2013 को 15.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर रेल्वे पटरी किनारे इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें अनिल, मोहम्मद शकील, साहिद अली, विजय तथा चंदर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार 100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।   
पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2013 को 17.30 बजे मैकेनिक नगर इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें इकबाल, रामबाबू तथा राधेद्गयाम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2900 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।  
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2013 को 18.40 बजे शांतीपथ रोड़ इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें अजय, शद्गाीकांत, मनोज तथा राहुल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2500 रूपयें नगदी तथा ताद्गापत्तें बरामद किये गये। 
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2013 को 00.30 बजे रूस्तम का बगीचा इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें बहादुर, वीरू, कैलाद्गा, हीरालाल तथा जगन्नाथ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 770 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2013- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2013 को 15.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आद्गााराम बापू चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले भील कॉलोनी इंदौर निवासी करण पिता सुरेद्गा भूरिया (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2400 रूपये कीमत की 24 बॉटल बियर बरामद की गयी।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2013 को 13.30 बजे ग्राम खिलावदा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले भंवरसिंह पिता गुलाबसिंह बागरी (33) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद कीगयी।
       पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, February 24, 2013

उपपुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत अधिकारियों की सम्मानित विदाई







इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2013- पुलिस अधीक्षक श्री डॉ. आशीष ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमती अनुराधा शंकर के निर्देशन मे उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत हुए सभी अधिकारियों के विदाई समारोह में बड़े खाने का आयोजन जिला पुलिस लाईन इंदौर के परिषर मे किया गया। इस अवसर पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (देहात) श्री प्रवीण कुमार माथुर, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री अनिल सिंह कुशवाह, सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण, सभी नगर पुलिस अधीक्षकगण, सभी थाना प्रभारीगण एवं अन्य सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए। उक्त विदाई समारोह के अवसर पर पदोन्नत हुए अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ प्रदाय किये गये।

नकली नोट छापने का कारखाना पकडाया


इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2013- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को शहर में लगातार बढ़ रही नकली नोट कीघटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नकली नोट बाजार में चलाने के लिये घूम रहा है। टीम द्वारा तस्दीक करने हेतु उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रकाश पिता छगनलाल ठाकुर निवासी पिगडंबर का होना बताया। जिससे ग्राहक बनकर नोट के संबंध में बातचीत की गई तो उसने सेम्पल का 500 रू का नोट बताया तथा अन्य नोटों के संबंध में बात करते प्रकाश ने बताया की अपने सेठ से नोट बुलवा दूंगा। सेठ का मोबईल न 9425094784 से संपर्क किया तो रेल्वे स्टेशन राऊ पर बुलाया टीम द्वारा नकाबंदी की गई जैसे ही वह व्यक्ति आया उससे बातचीत की 1000, 500 व 100 रू के नोट बताये तब टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ा तो उसने अपना नाम प्रेमलाल पिता पुरूषोत्तम पाटीदार निवासी तिल्लौर हाल राऊ का बताया जिसकी जैब से 1000 रू के 58 नोट , 500 रू 38 नोट के व 100 रू के 26 नोट कुल 79600 रू पेंट की जैबों में नकली नोट मिले जो पुलिस कब्जे लिये। प्रेम से पूछने पर उसने बताया कि मेरे उपर करीबन 50लाख रूपये का कर्जा हो गया था लेनदार परेशान कर रहे थे। मैं लायसेंस की कलर फोटोकापी करवाने गया तो मेरे मन में आया कि लायसेंस की फोटोकापी हो सकती है तो नोट की क्यों नही। इस पर मेने प्रिंटर व कटींग मशीन खरीदकर किराये के मकान राउ में नोट छापना शुरू कर दिया तथा छपे हुये नोट मैने जब्बार नि क्षिप्रा, दिपक नि क्षिप्रा व प्रकाश नि पिगडंबर तथा बाबू निवासी सिदौडा को चलाने के लिये दिये हैं। नोट छापने का प्रिंटर, स्केनर व कटींग मशीन प्रेम के निशादेही पर उसके घर से जप्त की गई तथा जब्बार, दीपक, प्रकाश, बाबू को भी पकडा। प्रेम ने हनुमान जी के मंदिर पर पंडित जी को चोला चडाने के नाम पर 500 रू का नकली नोट देकर 400 रू वापस पंडित जी से लेकर नोट चलाया। उक्त आरोपियानों को पकडने में थाना राजेन्द्रनगर को साथ लिया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु माल मुलजिम मश्रुका सहित थाना राजेन्द्रनगर को वैधानिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया ।
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. अवधेश अवस्थी चंदरसिंह, आरक्षक रणवीरसिंह, बसीर खान, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा।

03 आदतन व16 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थाई, 29 गिरफ्तारी व 149 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 फरवरी 2013 को 05 स्थाई, 29 गिरफ्तारी व 149 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कलदिनांक 23 फरवरी 2013 को 16.10 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर शांतीनाथपुरी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें रितेद्गा पिता गिरधारीलाल, उमेद्गा पिता रामचन्दानी तथा रितेद्गा पिता लक्ष्मणदास खतोरिया को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 04 मोबाईल फोन, 09 हजार  रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2013 को 15.10 बजे द्गिाव कॉम्पलेक्स रीगल चौराहा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले रमेद्गाचंद्र पिता रामचंद्र (54) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 हजार  रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2013- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2013 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम मेंमदी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले कैलाद्गा पिता मांगीलाल (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये कीमत की05 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, February 23, 2013

दोपहिया वाहन चोर क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर -दिनांक 23 फरवरी 2013- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष सिंह ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया की टीम को इस हेतु लगाया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा आरोपी 1. बबलू उर्फ सुनील उर्फ विजय पिता भागीरथ परमार (21) निवासी ग्राम सतलाना तहसील सांवेर जिला इंदौर तथा 2. राहुल पिता रामसिंह (20) निवासी कुड़ाना, तहसील सांवेर जिला इंदौर को पकड़ा, पूछताछ में आरोपियों ने दो पहिया वाहन जेल रोड़ क्षैत्र से चुराना बताया है, और वाहन को बेचना बताया। जिसका थाना एमजी रोड़ के अपराध क्रं. 594/12 धारा 379 भादवि का पंजीबद्व होना पाया गया है। आरोपियों से 03 वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एमजी रोड़ इंदौर को भेजे गये हैं। आरोपियों से और वाहन जप्त होने की संभावना है।  
उक्त आरोपियों को पकडने में टीम के निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया, सउनि उमाशंकर यादव, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सोलंकी, राजभान, विजयसिंह चौहान, आरक्षक योगेन्द्रसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह, रविन्द्र कुशवाह, सुभाष सूर्यवंशी तथा मनोज राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

04 आदतन व 07 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 23 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 स्थाई, 75 गिरफ्तारी व 183 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 23 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 फरवरी 2013 को 10 स्थाई, 75 गिरफ्तारी व 183 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रोमें, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 07 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 23 फरवरी 2013- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2013 को 23.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर फिरदोस नगर पानी टंकी के पास से ताद्गा-पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले मोह. आरिफ, सईद रिजवान, अमीरहजन, आविद, कल्लू, नावेद तथा जाहीर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14 हजार 40 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।   
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 23 फरवरी 2013- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2013 को 14.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पासीपुरा चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 168 छोटी खजरानी निवासी शंकर पिता मूलचन्द्र वर्मा (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद कीगयी।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 23 फरवरी 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2013 को 18.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भामी समाज धर्मद्गााला के पास गोमा की फेन से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विक्रम उर्फ विक्की पिता बंद्रीलाल (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2013 को 18.05 बजे श्रीराम नगर कांकड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पिपलियाकुमार कांकड निवासी पप्पू उर्फ हरि पिता अमोल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2013 को 11.00 बजे मयूरनगर मूसखेडी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अनिल पिता रामचन्द्र (44) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, February 22, 2013

अवैध डुप्लीकेट द्गाराब भारी मात्रा में बनाने, गुटखा पाउच एवं केरोसिन अवैध रूप से भारी मात्रा में संग्रहित कर अपने कब्जे में रखने वाला आरोपी गिरफ्तार









झाबुआ, दिनांक 22/2/2013.- पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि कल्याणपुरा क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों की डुप्लीकेट द्गाराब बनाने, उनके उपकरण, गुटखा पाउच एवं केरोसीन आदि अत्यधिक मात्रा में संग्रहित कर अपने कब्जे में रखकर ऊंचे दामों पर बेचने की द्गिाकायतें प्राप्त हो रही थी। इस सबंध में आवद्गयक वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया को आवद्गयक निर्देद्गा दिये गये थे। अ0अ0पु0 झाबुआ ने थाना प्रभारी कल्याणपुरा को इसं संबंध में आवद्गयक दिद्गाा निर्देद्गा दिये ।
थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरीक्षक किद्गान पंवार ने थाना कल्याणपुरा, रक्षित केन्द्र झाबुआ एवं कोतवाली झाबुआ से पुलिस टीम तैयार कर अवैध डूप्लीकेट द्गाराब बनाने, गुटखा पाउच एवं केरोसिन अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में संगहित करने वाले व्यक्तियों के बारे में गोपनीय रूप से जानकारी ली गयी तो यह पाया कि भगौर निवासी दिनेद्गा उर्फभूपेन्द्र पिता द्गांकरलाल भानपुरयिा द्वारा अवैध रूप से डूप्लीकेट(नकली) द्गाराब बनाने, गुटखा पाउच एवं केरोसिन अपने घर पर अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में संग्रहित कर रखने का कार्य कर रहा है। थाना प्रभारी कल्याणपुरा एवं पुलिस टीम ने दिनांक 20.02.13 को आस्कमिक रूप से आरोपी दिनेद्गा उर्फ भूपेन्द्र द्गांकरलाल भानपुरिया, निवासी भगौर के घर संयुक्त दबिद्गा दी, पुलिस को देखकर आरोपी दिनेद्गा उर्फ भूपेन्द्र पिता द्गांकरलाल एवं उसका पुत्र राहुल पिता भूपेन्द,्र मौका पाकर घर के पीछे के दरवाजे से भागने में सफल हो गये तथा उसके घर पर नौकर आरोपी विजय पिता पारसिंह वाखला, निवासी भगौर को गिरफतार कर पुलिस रिमांड में लिया गया, आरोपी से अवैध रूप से नकली द्गाराब बनाने के बारे में बरीकी से पूछताछ की जा रही है। अनुसधान के दौरान यह ज्ञात हुआ कि आरोपी दिनेद्गा उर्फ भूपेन्द्र पिता द्गांकरलाल भानपुरिया द्वारा अवैध डुप्लीकेट द्गाराब निर्माण किया जाता है तथा गुटखा पाउच एवं केरोसिन का अवैध रूप से अत्याधिक मात्रा में संग्रहित कर उसे ऊंचे दामो में बेचा जाता है। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में आरोपी दिनेद्गा उर्फ भूपेन्द्र पिता द्गांकरलाल भानपुरिया,राहुल पिता भूपेन्द्र भानपुरिया, विजय पिता पारसिंह वाखला, निवासी भगौर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 37/13, दिनांक 20.2.13, धारा 34(2)36 आबकारी अधिनियम एवं धारा 3/7 आवद्गयक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अनुसंधान के दौरान जांच से यह भी पाया गया कि आरोपी द्वारा विभिन्न प्रकार के जहरीले केमिकल मिलाकर रॉयल स्टार व्हिस्की, ब्लू चीप व्हिस्की, गोवा व्हिस्की, महाकाल डिस्ट्रीलेरी प्रायवेट लिमिटेट के नाम से नकली द्गाराब बनायी जाती थी, जो मानव द्गारीर के लिए हानिकारक है, आरोपी उक्त अवैध द्गाराब, पाउच एवं केरोसीन को ऊंचे दामों पर पड़ोसी राज्य गुजरात में भेजता होगा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी सप्लाय करता होगा।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 02.03.12 को आरोपी दिनेद्गा उर्फ भूपेन्द्र पिता द्गांकरलाल भानपुरिया के घर से 21,80,650/- रूपये की अवैध द्गाराब जप्त कर अपराध क्रमांक 39/12, दिनांक 2.3.12, धारा 34 (2)36 46 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया था, जिसमें आरोपी काफी लम्बे समय तक न्यायिक निरोध में भी रहा है। इसी प्रकरण में राकेद्गा पिता रामदेव सिंह गौतम, निवासी लेबड़, जिला धार को भी अरोपी बनाया गया था,इस अपराध में आरोपी राकेद्गा गौतम को भी गिरफ्‌तार किया गया था। न्यायालय से जमानत करायी गयी थी। आरोपी दिनेद्गा उर्फ भूपेन्द्र पिता द्गांकरलाल भानपुरिया दैनिक जागरण समाचार पत्र का प्रतिनिधि है, इस कारण से प्रिन्ट एवं इलेकाट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि आरोपी दिनेद्गा उर्फ भूपेन्द्र भानपुरिया के विरूद्ध खबर छापने/देने से डरते है। दिनांक     20.2.13 को आरोपी दिनेद्गा उर्फ भूपेन्द्र भानपुरिया के विरूद्ध पंजीबद्ध हुए अपराध की जानकारी, आरोपी ने अपने प्रभाव से अखबारों मे नहीं छपने दी। आरोपी दिनेद्गा उर्फ भूपेन्द्र भानपुरिया के विरूद्ध आबकारी एवं अन्य धाराओं के कुल 06 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के घर से नकली द्गाराब की बोतलों पर लगाने हेतु रायल स्टार व्हिस्की, गोवा व्हिस्की, ब्लू चिप व्हिस्की, होलो गा्र्रम के पैकेट, ढक्कन, खाली बोतल पैकिग के खोखे जप्त किये गये, आरोपी वर्तमान में फरार है। आरोपी को गिरफ्‌तार करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ ने बताया है कि इस प्रकार की पुनः द्गिाकायत प्राप्त होने पर आवद्गयक वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

निरीक्षकों की नवीन पदस्थापना


हाईप्रोफाईल ठग/वाहन चोर पकडाया


इन्दौर -दिनांक 22 फरवरी 2013- पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर डॉ. आशीष ने बताया कि आवेदक आकाश पांडे पिता घनश्याम पांडे नि ग्रेटर तिरूपति इंदौर ने जरिये टेलीफोन सूचना दिया कि एक व्यक्ति जो अपने आपको सिसको कंपनी का एचआर बता रहा है और दो लाख रूपये लेकर नौकरी देने का आश्वासन दे रहा है। प्रथम दृष्टया आकाश पांडे को फर्जी व्यक्ति समझ में आया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा, श्री मनोज कुमार राय द्वारा उपपुलिस अधीक्षक श्री सीताराम यादव को निर्देशित किया जिस पर से एक टीम उनि आमोद सिंह राठौर एवं सउनि भारत सिंह यादव को लगाया। टीम ने व्हाईट चर्च से उक्त फर्जी व्यक्ति को पकडा गया। जिससे पूछताछ में उसने अपना नाम रोहित पिता श्री राम सोंधी (43) नि 3 महावीर बाग थाना पलासिया रहना बताया।
पूछताछ करने पर आरोपी रोहित सोंधी के पास कोई भी वैध दस्तावेज सिसको कंपनी के नही पाये गये। साथ ही थाना पलासिया में अप 401/12 धारा 379 भादवि में मोटर सायकल चोरी एवं थाना छोटी ग्वाल टोली में अप 130/12 धारा 379 भादवि में मोटर सायकल चोरी में विगत 01 वर्ष से फरार चल रहाहै।
आवेदक के द्वारा की गई सक्रियता से उक्त ठग व्यक्ति क्राईम ब्रांच की पकड में आया है। जिससे अन्य प्रकरणों का पता लगाया जा रहा है। रोहित सोंधी के पास एक एप्पल कंपनी का आई-5 सेलफोन एवं टेब भी एप्पल कंपनी का है, जिससे उसने एक फर्जी बेबसाईट बनाकर रखी है। जिसे यह बेरोजगार  लड़को (स्टुडेन्ट्‌स) को दिखाकर नौकरी देने के भरोसा देता है और रूपये ले लेता है। 
रोहित सोंधी का निवास महावीर बाग इंदौर में है, परन्तु वह होटल गेलेक्सी में राजेन्द्र पटेल नि. अरेरा कालोनी भोपाल के नाम से एक कमरा बुक करके रह रहा है। जिसमें आईडी जमा नही कराई गई है। उक्त आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना छोटी ग्वालटोली के सुपुर्द किया गया।
उक्त आरोपी को पकडने में उनि आमोद सिंह राठौर, सउनि भारत सिंह यादव, गणेश सोंलकी, प्रआर तेजसिंह, आर सुरेश मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

03 आदतन व 10 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 22 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, केविरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 स्थाई, 49 गिरफ्तारी व 181 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 22 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 फरवरी 2013 को 13 स्थाई, 49 गिरफ्तारी व 181 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 22 फरवरी 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2013 को 20.40 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर गोमा की फेल इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले गयाप्रसाद पिता सुदंरलाल (46) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 मोबाईल फोन, 47 हजार230 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।  
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2013 को 15.45 बजे हातोद थाना क्षैत्रांतर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें छोटा बांगड़दा निवासी शंकर पिता सत्यनारायण (24), राजेद्गा पिता अंबाराम (42) तथा रमेद्गा पिता देवफूल मीणा (55) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3440 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2013 को 14.55 बजे कोदरिया रोड़ महूॅ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें नई कॉलोनी कोदरिया निवासी संजू पिता पूनमचंद्र (34) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 650 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुये 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 22 फरवरी 2013- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2013 को 11.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोयला बाखल महूॅ से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले शंकर पिता रामचंद्र खटीक (27) तथासेवामार्ग महूॅ निवासी दिनेद्गा पिता भीमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 13 हजार 760 रूपये कीमत की 61 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2013 को 21.15 बजे राजीव गांधी चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले जूनी इंदौर निवासी रोहन पिता देवेन्द्र सेन (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2160 रूपये कीमत की 48 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2013 को 09.30 बजे सुतार खेड़ी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले सुमित पिता रूपलाल वर्मा (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1650 रूपये कीमत की 55 लीटर महुऑ कच्ची शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, February 21, 2013

करोड़ो की धोखाधडी का आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में



  • बजाज एलियान्स की बीमा पालिसी के नाम पर करता था धोखाधडी
  • प्लाट व फार्म हाऊसों की ब्रिकी हेतु लेता था एडवान्स

इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2013- विगत महिनों से बजाज एलियान्स की बीमा पॉलिसी के धारक धोकाधड़ी की शिकायत लेकर थाना तुकोगंज, भंवरकुआ पर शिकायत कर रहे थे इस पर से श्रीमान्‌ पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर डॉ. आशीष सिंह ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक द्वय्‌ श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे, जिनके द्वारा निरीक्षक श्री महेन्द्रसिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम का गठन कर तलाश हेतु लगाया गया। टीम ने लगातार तलाश कर आरोपी विमल पिता त्रिलोकचन्द्र गोयल (33) निवासी सेफरान रेसीडेंसी जानकी नगर को पकडा जो शहर से भागने की तैयारी कर रहा था।
             आरोपी विमल गोयल के विरूद्ध थाना रावजीबाजार में अप. क्रं. 464/12 धारा 452, 323, 506, 34 भादवि का दिनांक 10 नवंबर 2012 से पंजीबद्ध है। जिसमें इसकी अभी तक गिफ्तारी नही हुई है। आरोपी के विरूद्ध बजाज एलियान्स पॉलिसी के सेकडो पीडितो ने विगत दिनों थाना तुकोगंज, भंवरकुआ परइस वावत्‌ ज्ञापन दिया था। आरोपी विमल गोयल ने बजाज एलीयान्स की पॉलिसी धारकों की राद्गिा तथा फार्म हाऊस तथा प्लाट बेचने का बताकर करोडो की राद्गिा की धोखाधडी की है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया। 
              आरोपियों को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सउनि उमाशकर यादव, प्र्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सोलंकी, विजयसिंह चौहान, राजभान सिंह, आरक्षक, योगेन्द्रसिंह चौहान, रविन्द्र कुशवाह, महेन्द्रसिंह, सुभाष व का सराहनीय योगदान रहा ।

09 आदतन व 10 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थाई, 56 गिरफ्तारी व 153 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 फरवरी 2013 को 07 स्थाई, 56 गिरफ्तारी व 153 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 08 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2013- पुलिस थानासिमरोल द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2013 को 16.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम दतोदा से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिले अंबाराम तथा बनेसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 510 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2013 को 11.10 बजे पासीपुरा महूॅ से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिले गब्बर, दीपक, बाबूलाल तथा सुरेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 240 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2013 को 21.00 बजे वाय एन रोड़ इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें भागीरथपुरा इंदौर निवासी राजेद्गा पिता रमेद्गाचंद्र (36) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 560 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
             पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2013 को 20.15 बजे कड़ावघाट इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मिततल नगर इंदौर निवासी मुमताज अली पिता गुलाम अली (60) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2013- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भंवरकुऑ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 786 जनता क्वाटर निवासी विजय पिता अद्गाोक पंवार (22) तथा त्रिवेणी नगर निवासी रमेद्गा पिता गुलाब (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1720 रूपये कीमत की 44 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, February 20, 2013

हत्या मे फरार आरोपी 01 देशी कट्‌टा व 01 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 20 फरवरी 2013- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ पी त्रिपाठी ने बताया कि आज दिनांक को नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रद्गाांत चौबे को सूचना प्राप्त हुई की हत्या का फरार आरोपी अद्गिवनी शर्मा इंदौर में गुजर बसर कर रहा है। नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री प्रद्गाांत चौबे द्वारा सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी विजयनगर निरीक्षक कमल जैन को निर्देद्गिात किया गया है। थाना प्रभारी विजयनगर द्वारा सउनि राकेश तिवारी , आर 540 शैलेन्द्रसिंह पंवार , आर 2871 सुरेद्गा भदकारे , आर 990 जितेन्द्रसिंह सिसौदिया एवं आर 1493 सौरभसिंह जादौन को आरोपी की तस्दीक हेतु लगाया गया है। टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुलिये के आधार पर धेराबंन्दी कर मेघदूत गार्डन के सामने से पकडा गया आरोपी की टीम द्वारा तलाद्गाी लेते आरोपी के पास एक देशी कट्‌टा मय 1 कारतूस के मिला। नाम पुछते अपना नाम आशीष बताया, आरोपी को थाने लाकर हिकमतअमली से पुछताछ कर आरोपी द्वारा अपना सही नाम अशवनी पिता सीताराम शर्मा उम्र-35 वर्ष निवासी 46 इन्दु कालोनी नागदा जक्द्गान उज्जैन बताया। आरोपी ने पुछताछ में बतायाकि वर्ष 2003 मे नागदा ग्राम बिडला मे बहुचर्चित हत्या का फरार आरोपी अद्गिवनी पिता सीताराम शर्मा उम्र-35 वर्ष निवासी 46 इन्दु कालोनी नागदा जक्द्गान उज्जैन का गिरफतार किया गया है। आरोपी वर्ष 2003 में रविन्द्र यादव के पार्षद बनाने पर उसके द्वारा सर्किट हाउस नागदा में दी गई पार्टी में शामिल होकर घर वापस लौट रहे पार्षद रविन्द्र यादव के समर्थक दिलीप शर्मा एवं योगेद्गा दुबे पर बिडला ग्राम बी ब्लाक में अरूण नायर एव जुल्फी एवं उसके तीन चार साथियों ने फायर आर्म्स से गोली मारकर दिलीप शर्मा एवं योगेद्गा दुबे की हत्या कर फरार हो गये थे। 
        इस घटना के पश्चात उसी रात मृतक दिलीप शर्मा एवं योगेद्गा दुबे गुट के जगदीद्गा गुर्जर, द्गिावनारायण, हितेद्गा शर्मा , मीना शर्मा , लोकेद्गा शर्मा , अद्गिवनी शर्मा ने एकमत होकर अरूण नायर के घर पर हमला कर घर पर मौजुद उसके पिता के के नायर की जघन्य हत्या कर घर मे तोडफोड कर व अरूण नायर की मां को गंभीर घायल कर फरार हो गये थे। प्रकरण में सभी आरोपियान गिरफतार हो गये थे। प्रकरण के आरोपी अद्गिवनी शर्मा तब से आज दिनांक तक फरार था। 
            आरोपी द्वारा पुछताछ में सन्‌ 2003 मे हुऐ नागदा मे हुई अरूण नायर केपिता के के नायर की हत्या व उसके घर पर हमला करना स्वीकार्य किया एवं आरोपी पर उज्जैन पुलिस द्वारा 5000 हजार रूपये का नगद इनाम घोषित होने से , उज्जैन पुलिस से संम्पर्क कर स्थिति स्पष्ट की जा रही है।
            आरोपी द्वारा फरारी के समय उसके मददगारों के विरूध कार्यवाही सुनिद्गिचत की जा रही है एवं आरोपी से अन्य वारदातो के बारे में भी पुछताछ की जा रही है। उक्त आरोपी को गिरफतार करने में थाना विजयनगर की टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

03 आदतन व 07 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 20 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थाई, 34 गिरफ्तारी व 160 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 20 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 फरवरी 2013 को 03 स्थाई, 34 गिरफ्तारी व 160 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 10 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 20 फरवरी 2013- पुलिस थानाराजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2013 को 13.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर भीम नगर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिले मांगीलाल, कैलाद्गा तथा राकेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2220 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2013 को 17.30 बजे ग्राम तिल्लोर खुर्द से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिले दीपक, मुकेद्गा, कैलाद्गा, मुकेद्गा तथा गुड्‌डू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 875 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2013 को 15.15 बजे द्गिावाजी चौक पालिया से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें पालिया निवासी राजेद्गा पिता अंबाराम परमार (42) तथा किद्गानबाग कॉलोनी निवासी रमेद्गा पिता देवफुल मीणा (55) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 760 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 20 फरवरी 2013- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2013 को 19.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विष्णुपुरी गेट के सामने से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 214 एनएक्स विष्णुपुरी निवासी मंजीत पिता करण सिंह (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3200 रूपये कीमत की 16 बॉटल देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2013 को 12.10 बजे शंकर कुम्हार का बगीचा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले विनोद पिता प्यारेलाल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
             पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, February 19, 2013

डकैती की योजना बनाते हुए बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक 19 फरवरी 2013- पुलिस थाना सिमरोल क्षैत्रान्तर्गत कल दिनांक 18 फरवरी 2013 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग सिंह पेट्रोल पंप 9 मील खंडवा रोड़ के पास डकैती डालने की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सिमरोल अजीत पटेल व उनकी टीम द्वारा उपरोक्त घटना स्थल से डकैती की योजना बनाते हुए मिले 1. मनोज पिता कमल (28), 2. बाबू पिता रवि (32), 3. विक्की उर्फ विकास पिता मनोज बसोड़ (23), 4. मुरली पिता गोपाल (48) तथा राजेद्गा पिता रोद्गान को पकडा। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से धारिया तथा चाकू बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपीयान पेट्रोल पंप मे डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
पुलिस सिमरोल द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा 399, 402 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

04 आदतन व 11 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 19 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत सेघूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थाई, 59 गिरफ्तारी व 174 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 फरवरी 2013 को 05 स्थाई, 15 गिरफ्तारी व 108 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 19 फरवरी 2013- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2013 को 11.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवा मील चौराहा से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 258 व्यंकटेस विहार निवासीमोहनलाल उर्फ मोहन पहलवान पिता देवी सिंह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा व 01 जिंदा कारतूस जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, February 18, 2013

02 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थाई, 15 गिरफ्तारी व 108 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 फरवरी 2013 को 05 स्थाई, 15 गिरफ्तारी व 108 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 13 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2013- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2013 को 17.00बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम कायस्थ खेडी से ताद्गा पत्तियों द्वारा हाज-जीत का जुआ खेलते हुए मिले वीरेन्द्र, गोपाल सगीर, अ. हुसेन, सोनू उर्फ देवेन्द्र सिंह, कालू, नंदकिद्गाोर तथा प्रकाद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2013 को 18.45 बजे झण्डा चौक आजाद नगर से ताद्गा पत्तियों द्वारा हाज-जीत का जुआ खेलते हुए मिले मोह. इरफान, अमजद, नावेद तथा इरद्गााद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2700 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2013- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2013 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हनुमान चौराहा चन्द्रावतीगंज से अवैध ले जाते हुए मिले बेगमपुरा उज्जैन निवासी सतीद्गा पिता बाबूलाल जायसवाल (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामदकी गयी।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2013 को 12.45 बजे ग्राम पगिडम्बर से अवैध ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले राबिन उर्फ कालू पिता अमरसिंह (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 660 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2013- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2013 को 10.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडवानी प्लाजा आम रोड से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कोल्ड स्टोर गली 12 रामपुर सागर निवासी अनुराग उर्फ सोनू पिता मोहनलाल (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, February 17, 2013

01 आदतन व 08 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 17 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 12 गिरफ्तारी व 98 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 17 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 फरवरी 2013 को 04 स्थाई, 12 गिरफ्तारी व 98 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 17 फरवरी 2013- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक15 फरवरी 2013 को 20.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिचोली हप्सी किराना दुकान से अवैध बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजेद्गा पिता बाबूलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4350 रूपये कीमत की 95 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, February 16, 2013

01 आदतन व 08 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थाई, 33 गिरफ्तारी व 120 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 16 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 फरवरी 2013 को 06 स्थाई, 33 गिरफ्तारी व 120 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुए मिले 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 फरवरी 2013- पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कलदिनांक 15 फरवरी 2013 को 17.40 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सिंधी कॉलोनी चौराहा से ताद्गा पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले रमेद्गा, रूपसिंह, अरूण तथा सुरेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
             पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इन के विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 फरवरी 2013- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2013 को 17.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालानी नगर बगीचे के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 202 भोले नाथ कॉलोनी इंदौर निवासी नितिन उर्फ निखिल व्यास (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, February 15, 2013

अंधे कत्ल का 24 घंटे में पर्दाफाश, आरोपी चाकू सहित गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 15 फरवरी 2013- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 14 फरवरी 2013 को रात्री परदेशीपुरा क्षैत्र में मृतक प्रेमराय उम्र करीबन 39 साल, सेल्स मेन टाटा नमक रोड़ नं. 11 नंदानगर इंदौर स्थायी निवासी सागर की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी जिस पर थाना परदेशीपुरा पर अपराध क्रं. 107/13 धारा 302 भादवि का पंजीबद्व किया गया। घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ. पी. त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी के द्वारा किया जाकर नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा राजेश दंडोतिया को निर्देशित किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा द्वारा दो टीमे बनायी गयी, जिसमें एक टीम में परदेशीपुरा थाना प्रभारी ए.एच.खान, उनि एस.डी. शर्मा, सउनि के.के. तिवारी, प्रआर. देवेन्द्र, आरक्षक गोविन्द, राजाराम को रखा गया, जिन्हे मृतक के साथी लक्ष्मण, पुष्पेन्द्र जो घटना वक्त उसके साथ थे, उसकी पूछताछ हेतु एवं मृतक की पृष्ठभूमि, रंजिश, संदेहियो की कॉल डिटेल हेतु लगाया गया व दूसरी टीम में चौकी प्रभारी भगीरथपुरा जे.सी. मालवीय के नेतृत्व में कोबरा-2 के प्रआर. राजकुमार, आरक्षक जीतू सरदार, कृष्णा पटेल, रामलखन, सुभाष, लखन वर्मा की बनायी गयी, जिन्हे मृतक के मित्र लक्ष्मण एवं पुष्पेन्द्र से आरोपी की हुयी बातचित के आधार पर आरोपी का हुलिया एवं रिद्गतेदारो आदि की जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया गया।
जानकारी के आधार पर लगभग एक दर्जन लोगो से पूछताछ की गयी तब संदेही कल्लू उर्फ रवि पिता कन्हैयालाल रायकवार जाति भोई (22) निवासी भागीरथपुरा इंदौर पर पुलिस को शंका हुयी और उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तब उसके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया गया। उसके द्वारा बताया गया कि मै रात्रि 11.00 बजे के लगभग लौट रहा था कि मांगीलाल चौराहे पर मुझे एक व्यक्ति ने गालिया दी तो मै रूक गया और मेरा उससे झगड़ा हो गया तो मैने उसको चाकू मार दिया फिर मै वहॉ से भाग गया, वह मरा या नही, मुझे नही पता, मै उसे पूर्व में भी जानता नही था। पुलिस द्वारा घटना मे उपयोग किया गया चाकू आरोपी के घर से बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा इस अंधे कत्ल की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझाने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी।  

04 आदतन व 14 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 15 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 स्थाई, 39 गिरफ्तारी व 156 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 15 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 फरवरी 2013 को 11 स्थाई, 39 गिरफ्तारी व 156 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुये 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 15 फरवरी2013- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2013 को 11.00 बजे  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम खजराना सोसायटी के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले मंगलेद्गवर मार्ग देपालपुर निवासी सुरेद्गा पिता हुकुमचन्द्र (20) तथा शक्ति मंदिर रोड गौतमपुरा निवासी अजय पिता रामसिंग (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7 हजार 440  रूपये कीमत की 186 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2013 को 14.00 बजे शुक्ला नगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले सुरेद्गा पिता भेरू (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 15 फरवरी 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2013 को 17.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाणेद्गवरी कुण्ड के पीछे आम रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 12 मुखर्जी नगर निवासीमनिया पिता भरतसिंह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 पिस्टल व 01 जिंदा कारतूस जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2013 को 08.50 बजे महाकाल दूध डेरी के पास जनता क्वाटर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 599/7 नंदानगर निवासी विनोद पिता रमेद्गा (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2013 को 17.30 बजे जीर्ण माता मंदिर के पास पासीपुरा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 91 सिरपुर माता मंदिर के पास इंदौर निवासी राहुल पिता मुन्नालाल (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, February 14, 2013

इन्दौर -दिनांक 14 फरवरी 2013


03 आदतन व 10 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 14 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 स्थाई, 54 गिरफ्तारी व 140 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 14 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 फरवरी 2013 को 12 स्थाई, 54 गिरफ्तारी व 140 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुये 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 14 फरवरी 2013- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कलदिनांक 13 फरवरी 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रावजीबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 269 जबरन कॉलोनी निवासी अमित पिता राजू पंवार (27) तथा 34 जबरन कॉलोनी निवासी रोद्गान पिता कन्हैयालाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600  रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2013 को 20.00 बजे भील कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाली लक्ष्मीबाई पति योगेद्गा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 14 फरवरी 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2013 को 21.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वायएन रोड अंग्रेजी वाइन शॉप के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 138 न्यू शीतलनगर निवासी रोहित पिता दीपसिंह (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2013 को 17.00 बजे भूसा मण्डी रोड मालवीय नगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 265 इदरिद्गा नगर निवासी विनोद पिता बीरबल सिंह (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, February 13, 2013

02 देशी पिस्टल, 01 देशी रिवाल्वर तथा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 13 फरवरी 2013- नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लड़का पिस्टल व देशी कट्‌टे की डिलेवरी देने की फिराक में हुकुमचंद मील क्षैत्र में घूम रहा है, जिस पर थाना प्रभारी परदेशीपुरा ए.एच.खान को निर्देशित किया गया, थाना प्रभारी द्वारा उनि. एल. एस. सिसोदिया, प्रआर देवेन्द्र, आरक्षक गोविन्द, दिलीप की टीम बनायी गयी। टीम द्वारा हुकुमचंद मील गेट के सामने से आरोपी बबलू उर्फ दिलीप पिता केरिया सिंघारे जाति भील (22) निवासी ग्राम सिंघाना तहसील मनावर जिला धार को पकड़ा जिसकी तलाशी लेते दो 9 एमएम देशी पिस्टल, एक देशी रिवाल्वर तथा एक जिन्दा कारतूस 32 बोर का मिला जिन्हे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्व थाना परदेशीपुरा पर अपराध क्रं. 98/13 धारा 52/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

03 आदतन व 08 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 13 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसेआदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थाई, 51 गिरफ्तारी व 161 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 13 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को 03 स्थाई, 51 गिरफ्तारी व 161 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/ सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले 15 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 13 फरवरी 2013- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को 15.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सारवन मोह. आम चौक महूं से ताद्गा पत्तियों द्वारा हाज-जीत का जुआ खेलते हुए मिले रेवाराम, राजू, राजा,संजू तथा अन्य एक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को 19.30 बजे जल्ला कॉलोनी बिजली खम्बे के नीचे से ताद्गा पत्तियों द्वारा हाज-जीत का जुआ खेलते हुए मिले नासिर, सैयद तथा मो. अखतर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1630 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को 16.45 बजे रोड नं. 9 नेहरूनगर चारभुजा के पास इंदौर से ताद्गा पत्तियों द्वारा हाज-जीत का जुआ खेलते हुए मिले हरीद्गा, कपिल, राहुल तथा रणजीत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को 14.30 बजे देद्गाी शराब की दुकान मेकेनिक नगर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले 130 राजनगर चंदननगर मनीष पिता राजू साहू (27) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 920 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण किये गये। 
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को 21.15 बजे सोनकर धर्मद्गााला के सामने बजरंग कॉलोनी से सट्‌टे कीगतिविधि मे लिप्त मिले 63 हरि कॉलोनी इंदौर निवासी बाबूलाल पिता बंद्गाीलाल (42) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 465 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण किये गये।   
  पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को 12.10 बजे ग्राम रेद्गामीपुरा से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले यही के रहने वाले निवासी जयप्रकाद्गा पिता तुकाराम (36) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण किये गये।   
  पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 13 फरवरी 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को 16.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देद्गाी कलाली मालवा मील इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर निवासी राहुल उर्फ छोटू पिता नंदकिद्गाोर (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 कटार जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को 12.00 बजे स्कीम नं. 78 टेम्पो स्टेण्ड से अवैध रूप से हथियार लेकरघूमते हुये मिले 2 क्रिद्गिचयन क्वाटर स्कीम नं. 78 निवासी रवि चौहान पिता गोविन्द (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।