Saturday, April 30, 2011

डकैती की योजना बनाते हुए ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३० अप्रेल २०११- अतिक्ति पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र (जोन-२) महेषचंद्र जैन ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी विजयनगर अजय कैथवास व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर डकैती की योजना बनाते हुए ०६ आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
             पुलिस थाना विजयनगर क्षैत्रान्तर्गत आज दिनांक ३० अप्रेल २०११ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग न्याय नगर पुलिया गुमटी के पीछे कही डकैती डालने की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी विजयनगर अजय कैथवास व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक विजेन्द्र शर्मा, आरक्षक विष्वास पांडे, शेलेन्द्र मीणा, गौतम पाल तथा शेलेन्द्र पवांर द्वारा उपरोक्त घटना स्थल न्याय नगर पुलिया गुमटी के पीछे से डकैती की योजना बनाते हुए मिले १. अषोक पिता शेखू चौधरी (३२) निवासी ग्राम राठी बिहार हाल आषाराम नगर इंदौर, २. फारूख पिता इमाम बख्श (२६) निवासी आजाद नगर इंदौर, ३. दीपक पिता नर्मदाप्रसाद कोरी (२४) निवासी साईधाम कॉलोनी इंदौर, ४. मनोज पिता रतनलाल तम्बोली (२०) निवासी रामकृष्णबाग कॉलोनी इंदौर, ५. रामदयाल पिता बंषीलाल गडरिया (४२) निवासी आषाराम नगर इंदौर तथा ६. हुकुमचंद पिता नारायण (२८) निवासी बेगमपुरा उज्जैन को पकडा। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक देषी कट्टा, एक १२ बोर मय जिंदा कारतूस, एक हथौड़ा, एक पेचकस, एक पैकेट में मिर्ची पावडर, एक लोहे का पाईप आदि बरामद किया है।
               पुलिस विजयनगर द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि तथा २५/२७ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

१३ आदतन, ३६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १३ आदतन तथा ३६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१२ स्थायी, ६४ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ३० अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को १२ स्थायी, ६४ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३० अप्रेल २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल्याण मील इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले श्यामाचरण शुक्ल नगर इंदौर निवासी गणेष पिता सुखदेव मराठा (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार ४२० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
           पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को ०६.०० बजे फिरदौस नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नौषाद, तोसिफ, अज्जू तथा अब्दुल कादिर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१९० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को २०.१० बजे बुजुरगंज इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले निर्मल, अषोक, मनीष, विषाल तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११७० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० अप्रेल २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को १९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भगवती नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कैलाष पिता बल्लू बौरासी (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को १७.४५ बजे चंद्रावतीगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले आषाखेड़ी काकड़ निवासी सुनील पिता भंवरसिंह गेहलोत (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को ०८.३० बजे श्रीराम नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले विक्की पिता जोगेन्द्र शर्मा (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को २०.०० बजे चंबल फूलान आमरोड़ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले धामनोद खरगोन निवासी बहादुर पिता भगवान (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५८५ रूपए कीमत की ०७ बॉटल देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ३० अप्रेल २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेल ब्रिज के ऊपर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लुनियापुरा इंदौर निवासी बबलू पिता जगन्नाथ पासी (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
           पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को २०.३० बजे एमआर-९ रोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर निवासी संजय पिता विजयसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को १०.४० बजे गणेष विहार कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सागोर धार निवासी राज उर्फ रामस्वरूप पिता शंकर (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को ०१.४० बजे ड्रीमलैण्ड चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजमोहल्ला महूॅ निवासी रीतू उर्फ रीतेष पिता महेन्द्र वर्मा (२६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ फालिया बरामद किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।