Wednesday, March 18, 2015

ग्रामीण अंचलों से अनाजमण्डी में आने वाले ट्रेक्टर-ट्रॉली वाहनों को दुर्धटना से बचाने हेतु यातायात पुलिस का विद्गोष अभियान

इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2015-यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा शहर के आस-पास के ग्रामीण अंचलों से प्रतिदिन आने वाले अनाज तथा फल के किसानों के वाहन जिसमें ट्रेक्टर-ट्रॉली, वाहनों को रात्रि के समय होने वाली दुर्धटनाओं से बचाने के लिये विद्गोष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें इन वाहनों की टेल लाईट, ब्रेक लाईट, इण्डिकेटर के चालू न रखने वाले वाहनों के विरूध्द चेकिंग कार्यवाही की जा रही है । इस कार्यवाही में इन वाहनों के पीछे भाग पर रिफ्‌लेक्टर लगाने की कार्यवाही भी जा रही है,ताकि रात्रि में पीछे से आने वाले वाहनों को आसानी से इन वाहनों को देखा जा सके ।
          यातायात विभाग व्दारा दिनांक 23.02.15 से जारी विद्गोष अभियान के अन्तर्गत छावनी अनाज मण्डी के अन्दर आने वाले तथा अन्दर खड़े वाहनों को चेक कर आज दिनांक तक कुल 358 वाहनों के पीछे दोनों साईड रिफ्‌लेक्टर लगाने की कार्यवाही की गयी है, यह कार्यवाही लगातार जारी रखी जावेगी ।
        इस कार्यवाही के दौरान छावनी अनाज मण्डी में इन दिवसों में ग्रामीण अंचलों से आने वाले अनाज वाहनों की संखया की अधिकता को ध्यान में रखते हुए दिनांक 17.03.15 तथा दिनांक 18.03.15 को विद्गोष कार्यवाही जारी करते हुए 113 वाहनों के पीछे दोनों साईड रिफ्‌लेक्टर लगाने की कार्यवाही की गयी है ।



अज्ञात हत्या का पर्दाफाश, मृतक के ससुरालवाले निकलें हत्यारे

इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2015-थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रान्तर्गत लक्की बेकरी के सामने एक व्यक्ति रियाज पिता नियाज मोहम्मद (30) निवासी-गीता नगर बरकत मस्जिद के पास थाना चंदन नगर इन्दौर रोड़ एक्सीडेंट में घायल होकर दिनांक 17.03.15 को जिला अस्पताल इन्दौर में ईलाज हेतु आने की सूचना प्राप्त हुई थी, जहां से रियाज को गंभीर रूप से घायल होने के कारण एम.वाय.एच. इन्दौर रेफर किया गया था। रियाज बेहोशी हालत में होने के कारण घटना के संबंध में नहीं बता पाया था, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक का  एम.वाय.एच. में पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें उसकी मृत्यु सिर में गोली लगने के कारण बतायी गयी, जिस पर थाना अन्नपूर्णा पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप. क्रं 197/15 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
         विवेचना के दौरान मृतक के भाई नौशाद ने बताया कि घटना दिनांक को शाम करीब 06.00 बजे उसके पास भाई रियाज का फोन आया था कि, मृतक रियाज ने कहा था कि भाई जान मेरे पास खान साहब का सेंधवा से फोन आया है कि, उनकी गाड़ी सेंधवा से भोपाल तरफजा रही है, तो उन्होने मृतक को कुछ कपड़ें व सामान देने के लिये डी.मार्ट के सामने रेती मण्डी राजेन्द्र नगर के पास बुलाया है। यहीं बात मृतक ने उसकी मां मलका बी को भी फोन पर कहीं कि मै डी.मार्ट के सामने रेती मण्डी राजेन्द्र नगर जा रहा हूं, अगर 15-20 मिनिट में फोन नहीं आए तो आप मुझे फोन लगा लेना। मृतक ने ऐसा इसलिये कहा क्यूकिं मृतक रियाज और उसकी पत्नि शबाना उर्फ सिम्मी के साथ उसका विवाद होता रहता था, वह रियाज से कहती थी कि मेरे साथ बड़वानी या सेंधवा आकर रहो।
        मृतक रियाज स्कूटर डच्09 श्रक् 9392 से डी.मार्ट के सामने रेती मण्डी राजेन्द्र नगर गया, जहां पूर्व से अय्‌यूब पिता निजाम अली (26) निवासी-गुलशन नगर खरगोन ने बातचीत की, जब रियाज अपने स्कूटर से चंदन नगर जा रहा था, तो पैशन मो.सा. डच्46 डक् 2511 से अय्‌यूब पिता निजाम अली तथा असलम उर्फ जानू पिता एजाज खान(22) निवासी-19/1 मोतीबाग सेंधवा ने मृतक रियाज का पीछा कर लक्की बैकरी सुदामा नगर के सामने रिंग रोड़ पर उसे पिस्टल से गोली मार दी, जिससे रियाज स्कूटर सहित रोड़ पर गिर गया। असलम एवं अय्‌यूब ने मृतक को वहीं छोड़कर मो. साइकल से द्वारकापुरी से बायपास से होते हुएश्रीनगर एक्सटेंशन आये, जहां पर साजिद पिता सज्जाद अली निवासी- श्रीनगर एक्सटेंशन  को मोटर साइकल देकर वापस सेंधवा चले गये। उसके बाद मृतक रियाज की मृत्यु की खबर सुनकर उसके ससुराल पक्ष से ससुर एजाज, असलम उर्फ जानू, अय्‌यूब व अन्य रिश्तेदार के मृतक के घर चंदन नगर आये।
पुलिस टीम द्वारा मृतक के भाई नौशाद कुरैद्गाी के बताये अनुसार असलम उर्फ जानू, एवं अय्‌यूब को थाने लाकर पूछताछ की गयी तो दोनों ने बताया कि मृतक रियाज, हमेद्गाा बहन शबाना उर्फ सिम्मी के साथ मारपीट करता था व पिता एजाज से पैसो की मांग करता था। कई बार पैसे ले चुका था, अभी ट्रक खरीदने हेतु रू. मांग रहा था। मृतक रियाज से परेशान होकर हम लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
         इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर.एस. घुरैया के नेतृत्व में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा दिनेश सिंह चौहान, सउनि बाबूसिंह कुद्गावाह, सउनि गजेन्द्रसिंह सेंगर, पीएसआई सारिका रावत, प्रआर. कमल चौहान, प्रआर. हुकुम शर्मा की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है।

01 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 मार्च2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

26 स्थायी, 58 गिरफ्तारी तथा 194 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मार्च को 26 स्थायी, 58 गिरफ्तारी तथा 194 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 07 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2015 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, मिलन स्टूडियों के पीछे रूस्तम का बगीचा से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें दीपू, अजय, प्रेम, दिनश, हेमंत, विशाल तथा संजय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2015-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2015 को 19.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, एस.आर. कंपाउंड से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, कैलोद कांकड़ पंचवटी के पीछे रहने वाले भगवानसिंह पिता बापूंिसंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2015 को 14.20 बजे, नगर निगम चौराहे के पास मछली मार्केट से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, तिलक पथ नारायण बाग निवासी सोनू उर्फ सुलतान पिता राजू बदनावरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2015-पुलिस थानासांवेर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2015 का 16.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, दशहरा मैदान सांवेर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यहीं रहने वाले राजू पिता बब्बू महंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 32 बोर की एक देशी पिस्टल जप्त की गयी।
          पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2015 को 10.30 बजे, तीन नम्बर स्कल के पास गली से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 142/2 भागीरथपुरा निवासी रोहित पथरीकर पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2015 को 18.15 बजे, निरंजनपुर चौराहा देवास नाका कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 16/12 विजय नगर निवासी नितिन पिता अशोक कुमार कद्गयप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।