Wednesday, January 22, 2020

टी.एन.ए. समिति ने लिया प्रशिक्षणार्थियों से फीडबैक, जानी व्यवहारिक प्रशिक्षण में आने वाली कठिनाईयां और उसे बेहतर करने के उपाय।




इंदौर- दिनांक 22 जनवरी 2020- पुलिस विभाग के मैदानी अमले की रीढ़़ उप पुलिस अधीक्षक, उप निरीक्षक एवं आरक्षक के आधारभूत/बुनियादी प्रशिक्षण को और अधिक बेहतर बनाने एवं उनमें आ रही व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर कर आवश्यक सुधार करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय द्वारा, एक टी.एन.ए. (Training Need Analysis) समिति गठित कर, प्रत्येक ज़ोन स्तर पर प्रशिक्षणार्थियों  के लिये टीएनए सेमिनार का आयोजन किये जाने के निर्देश पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गये है। जिसके तारतम्य में आज दिनांक 22.01.2020 को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर के सभागार में इंदौर ज़ोन में पदस्थ परीवीक्षाधीन एवं पिछले 3 से 5 वर्ष पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त उप पुलिस अधीक्षकगण एवं उप निरीक्षकगणों के लिये एक टीएनए सेमिनार का आयोजन किया गया।
                उक्त प्रशिक्षण सेमिनार में टीएनए समिति के श्री जी.जनार्दन भापुसे अति. पुलिस महानिदेशक/निदेशक जेएनपीए सागर, श्री वीरेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन, श्री टी.के. विघार्थी, पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर, श्रीमती रश्मि पाण्डेय, अति. पुलिस अधीक्षक भौरी भोपाल द्वारा परीवीक्षाधीन एवं पिछले 3 से 5 वर्ष पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त उप पुलिस अधीक्षकगण एवं उप निरीक्षकगणों से उनके बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान व्यवहारिक बातों पर चर्चा करने के साथ उनसे फीडबैक भी लिया गया कि, उनके द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण के मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन में उन्हे क्या सहायता मिलीं तथा किन बातों में कमी लगी व कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।
                इस अवसर पर उक्त टी.एन.ए. समिति के साथ ही, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर श्री विवेक शर्मां, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर रेंज ग्रामीण श्री संजय तिवारी, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो.यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज कुमार वर्मा ने भी प्रशिक्षार्थियों से संबंधित विषय पर चर्चा कर, उनके द्वारा अभी तक प्राप्त बुनियादी प्रशिक्षण एवं फील्ड में की जा रही कार्यप्रणाली पर वन टू वन चर्चा की गयी।
                प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू होते हुए एडीजी श्री जी. जनार्दन ने कहा कि सदैव स्वंय की प्रेरणा से सीखें और अपना काम स्वंय करने का प्रयास करें तथा सीखने के लिये अपने से वरिष्ठ से कनिष्ठ तक सभी रैंक के लोगों से कुछ न कुछ ज्ञान प्राप्त करने के लिये प्रयासरत् रहेगें तो ज्यादा से ज्यादा सीख पांयेगें साथ ही उन्होने प्रशिक्षुओं से बिना किसी भय के अपनी बात रखने के लिये उन्हे प्रेरित भी किया गया।
                इस दौरान आईजी श्री विवेक शर्मा ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक समय में जहां पुलिस के संसाधन बढ़े है, वहीं पुलिस के लिये नई-नई चुनौतियां भी बहुत बढ़ गयी है। पुलिस में रिकार्ड मेंटनेंस, अपराधों की रोकथाम के साथ-साथ सायबर क्राइम की चुनौतियां भी अपने आप में कठिन है और बिना तैयारी के साथ इनसे निपटा नहीं जा सकता, इसलिये सदैव नई-नई तकनीकों को सीखतें रहें।
         पुलिस अधिकारीगण ने कहा कि उक्त टी.एन.ए. सेमिनार के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों से प्राप्त फीडबैक से पुलिस में प्रशिक्षण के स्तर से ही कार्यप्रणाली को और बेहतर व व्यवहारिक बनाने की दिशा में कार्ययोजना बनाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने भी बिना किसी झिझक व उत्साह के साथ के अपने ट्रेनिंग के अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा किया गया।







आईजी द्वारा जोन के सभी डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों की ली गई मीटिंग |




पुलिसिंग में तकनीक और जनसहयोग  की आवश्यकता पर  दिया जोर|

आज दिनांक 22.01. 2020 को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन द्वारा जोन के सभी उप महानिरीक्षको  एवं पुलिस अधीक्षको की मीटिंग ली गई जिसमें आईजी ने अपराध की रोकथाम और डिटेक्शन में तकनीक के प्रभावी इस्तेमाल और जनसहयोग पर जोर दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने  बताया कि सीससीटीवी फुटेज, सीडीआर, आई पी अड्रेस ट्रेसिंग आदि तकनीको का अगर विवेचना के दौरान उचित और विवेकपूर्ण उपयोग किया जाए तो अपराधी की पतारसी और न्यायालयीन प्रक्रिया में पुलिस को काफी लाभ होगा।
साथ ही उन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत बनाने के लिए पुलिसिंग में जनसहयोग बढ़ाने संबंधी निर्देश देते हुए कहा कि नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की मैदानी उपलब्धता सुनिश्चित करना  एवं  उनका सकारात्मक उपयोग किये जाने की आवश्यकता है।
कानून व्यवस्था संबंधी निर्देश देते हुए आईजी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कानून व्यवस्था  दुरुस्त रखने एवं हर स्थिति से निपटने की पूर्व योजना तैयार रखना होगा।
अपराध नियंत्रण के  संबंध में उन्होंने  पुलिस सक्रियता बढ़ाने ,प्रभावी वाहन चेकिंग, और असामाजिक तत्वों विशेषकर चाकूबाजो और शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर प्रभावी नियंत्रण की बात कही आईजी द्वारा सभी एसपी को निर्देशित किया गया कि अपने जिले में अपराध संबंधी विगत वर्षों के आंकड़ों का अध्ययन करें एवं लक्ष्य बनाकर अपराधों पर नियंत्रण सुनिश्चित करें ।
गंभीर अपराध ,संपत्ति संबंधी अपराध और बड़ी दुर्घटना होने की स्थिति में एसपी को  स्वयं घटनास्थल जाने  हेतु निर्देशित किया गया। महिला संबंधी अपराधों की विवेचना में एस ओ पी का पालन किये  जाने की आवश्यकता पर जोर दिया ।
थाना स्तर पर पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता बताते हुए उनके द्वारा वारंट तामीली वाहन चेकिंग एवं रात्रि गश्त को प्रभावी करने संबंधी निर्देश दिए साथ ही जेल रिहाई के दौरान आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों कि अधिक से अधिक जानकारी थाने पर उपलब्ध होने की आवश्यकता पर जोर दिया। पुलिस हिरासत में आरोपी की मृत्यु होने पर अथवा आरोपी के भाग जाने की स्थिति में थाना प्रभारी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे एवं उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी ।
 वर्तमान में चल रही माफिया विरोधी मुहिम में लगातार गैंगस्टर एवं माफिया की गिरफ्तारी की जा रही है ऐसे में उनके गिरफ्तार होने पर क्षेत्र में कोई अन्य गैंग एवं माफिया सक्रिय ना हो इसका ध्यान रखा जाना भी आवश्यक है साथ ही उनके  द्वारा वर्ष 2014 के  पूर्व से न्यायालय में पेंडिंग  चिन्हित अपराधो के निराकरण  संबंधी निर्देश दिए गए।

· इन्दौर शहर मे मिलावट कर दवाई बनाने वाले कारखाने पर क्राईम ब्राँच इन्दौर,आयुष विभाग,ड्रग्स विभाग का छापा,संचालक व कर्मचारी सहित दो आरोपी गिरफ्तार



·        सोनामिंट व सोडामिंट नामक टेबलेट्स बनाई जाती थी सोडियम बायकारबोनेट से जो की दवाई के लिये उपयुक्त नही होता था
·        आयुष विभाग के अधिकारीयों व्दारा सील किया गया कारखाना
·        चाचा व भतीजे मिलकर कर रहे थे कई सालों से यह धंधा , कुछ मुनाफे के लिये अनुपयुक्त मटेरियल से बनाई जा रही थी टेबलेट
·        कारखाने से कई मटेरियलों की जाँच  हेतु लिये गये सैंपल
·        इन्दौर के दवाबाजार मे खपाते थे अधिकतम दवाईयां
·        भारतीय ड्रग एवं कास्मेटिक एक्ट के अन्तर्गत बनाये गये अनेकों नियमो की अनदेखी कर जानबूझकर निम्नगुणवत्ता की एलौपेथिक दवाये बनाकर अपने आर्थिक स्वार्थों की पूर्ति के लिये आम लोगो के स्वास्थय एवं जीवन के साथ किया जा रहा था खिलवाड।
·        अपमिश्रित एवं अमानक दवाईयों को शासकीय खरीदी में करते थे सप्लाई

इंदौर- दिनांक 22 जनवरी 2020-   नवागत पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन श्री विवेक शर्मा के द्वारा इन्दौर शहर मे नकली, अमानक तथा मिलवाटी दवाई बनाने वाले आरोपीयों की धरपकड़ तथा उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के इन्दौर पुलिस को निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशो के पालन मे इन्दौर पुलिस क्राईम ब्रांच, आयुष विभाग , ड्रग्स  विभाग, थाना हातोद, थाना एरोड्रम की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया जिसे मिलावटी दवाई बनाने वाले कारखानों पर दबिश देकर आरोपीयों की धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
                क्राइम ब्रांच इन्दौर की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की म.नं. 35 शिक्षक नगर मे एक व्यक्ति मिलावटी दवाई बनाने का काम करता है तथा उसी स्थान पर कारखाना भी चलाता है ।थाना एरोड्रम पुलिस,ड्रग इंसपेक्टर इन्दौर,आयुष विभाग के अधिकारी के साथ क्राईम ब्राँच की टीम व्दारा मौक पर पहुंचकर दबिश दी, जहाँ पर दो लोग उपस्थित मिले जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम संतोष पिता साहीबराव पाटिल उम्र 38 साल नि. 102 धर्मराज कालोनी इन्दौर तथा फेक्ट्री का संचालक नरेन्द्र जैन पिता एस.एल. जैन उम्र  54 साल नि. कालानी नगर इन्दौर उपस्थित मिले। कारखाने के निरीक्षण के दौरान पाया गया की कारखाने मे सोनामिन्ट नाम से दवाई बनायी जाती है, तथा मार्केट मे होल सेल मे बेची जाता है । कारखाने पर सोनामिन्ट नाम की दवाई की लाखों टेबलेट खुले मे कंटेनरो मे रखी मिली, जो की संचालक नरेन्द्र जैन के व्दारा कारखाने मे ही बनवाई जाती थी। सोनामिन्ट टेबलेट मे सोडियम बायकारबोनेट 250 एमजी, मेनथाल.03 एमजी, जींजर 10 एमजी , पेपरमेंट आईल .0024 एमएल तथा शक्कर व कलर मिलाकर बनाया जाता था एक डब्बे मे 1000 टेबलेट पैक की जाती थी । एक डब्बा नरेन्द्र जैन व्दारा 17 रुपये मे बेचा जाता था जो की मार्केट मे 60 रुपये मे बिकता था। संचालक नरेन्द्र जैन व्दारा जो दवाई बनाई जाती थी उसमे सोडियम बायकारबोनेट जो उपयोग किया जाता था वह मेडिकल मे उपयोग करने लायक नही होता था। कारखाने मे कुल 27 बोरीयां मिली जो मेडिकल मे उपयोग नही कि जाने वाले सोडियम बायकारबोनेट की थी, जिससे नरेन्द्र जैन व्दारा दवाई बनाकर मार्केट मे बेचा जा रहा था जिन्हे पुलिस व्दारा जप्त किया गया है। नरेन्द्र जैन ने अपने भतीजे राजू बंबोरीया के नाम से फार्माकेम नाम से लायसेंस ले रखा था जो कि आयुर्वेदिक दवाई बनाने का लाइसेंस था,  किन्तु उसके कारखाने पर कई एलोपेथिक दवाईयां जो की वर्ष 2009 के पूर्व मे ही एक्सपायर्ड हो गयी है, उनकी भी तीस बोरी रखी मिली। नरेन्द्र जैन के व्दारा टेबलेट बनाने के लिये दो मशीनो का उपयोग किया जाता था। आयुष विभाग के अधिकारीयों व्दारा अनुपयुक्त रा मटेरियल का सैंपल लेने के पश्चात एक रिपोर्ट मय प्रतिवेदन के थाना एरोड्रम मे प्रस्तुत कि जिसमे स्पषट किया गया की संचालक नरेन्द्र जैन , मालिक राजू बंबोरीया व कर्मचारी संतोष पाटिल व्दारा दवाई बनाने के लिये अनुपयुक्त सोडियम बायकारबोनेट का उपयोग किया जाकर दवाई की बडी खेप तैयार की जा रही है तथा इस प्रकार से धोखाधडी से काफ़ी मुनाफा कमाया जा रहा है, उक्त प्रतिवेदन व रिपोर्ट के आधार पर थाना एरोड्रम पुलिस व्दारा अपराध क्रमाँक 40/2020 धारा 420 , 274 , 275 भादवि का अपराध आरोपीगण संचालक नरेन्द्र जैन , मालिक राजू बंबोरीया व कर्मचारी संतोष पाटिल के विरुध्द पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया तथा आरोपीगण नरेन्द्र जैन तथा संतोष पाटिल को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।
                आरोपी नरेन्द्र जैन ने पूछताछ पर बताया की वह करीब 18 साल से दवाई बनाने का काम कर रहा है। पहले वह वर्ष 2000-09 तक एलोपेथि दवाई बनाने का काम करता था । वर्ष 2009 से वह आयुर्वेदिक दवाई बनाने का काम कर रहा है । उसके भतीजे राजू बंबोरिया के नाम से उसने फार्माकेम नाम से लाईसेंस लिया था। नरेन्द्र जैन के व्दारा बताया गया की वह दवाई बनाने के उपरान्त इन्दौर शहर के विभिन्न फार्मा को दवाईयों का सप्लाय करता था जिनके नाम सुगन फार्मा , जैनम फार्मा , शाह फार्मा , माताश्री फार्मा , ममता मेडिकोज जैसे कई फार्मा एजेंसियों को दवाबाजार मे होलसेल मे दवाई सप्लाय करता था। उसके व्दारा बताया गया की हातोद मे पालिया रोड पर उसके भतीजे राजू बंबोरिया का एक ओर कारखाना है, जिसमे एलोपेथिक दवाईया बनाई जाती हैं । कारखाने पर भी क्राईम ब्रांच की दूसरी टीम तथा ड्रग्स विभाग की टीम व्दारा निरीक्षण किया गया तो वहाँ पर भी लाईसेंस मे दि गयी शर्तो को उल्लंघन होना पाया गया तथा कई अनियमितता पायी गयीं। टीम व्दारा दबिश के दौरान पाया गया की भारतीय ड्रग एवं कास्मेटिक एक्ट के अन्तर्गत बनाये गये अनेकों नियमो की अनदेखी कर जानबूझकर निम्नगुणवत्ता की एलौपेथिक दवाये बनाकर अपने आर्थिक स्वार्थों की पूर्ति के लिये आम लोगो के स्वास्थय एवं जीवन के साथ खिलवाड किया जा रहा है। फैक्ट्री के भीतर अकुशल वृध्द महिला श्रमिकों से गंदगी पूर्ण जगह पर बिना प्रयोगशाला परीक्षण के तथा दवाओं मे प्रयुक्त रसायनों के सही अनुपात की मात्रा का ध्यान रखे बिना बडे पैमाने पर दवा निर्माण किया जा रहा है। एक ही कैंपस के भीतर कैपसूल , टेबलेट्स, सीरप का निर्माण किया जा रहा है।इस प्रकार की बडी अनियमितता पाये जाने पर ड्रग्स विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों के व्दारा एरो फार्मा के पालिया स्थित फैक्ट्री को सीलबंद किया गया तथा नमुना सैंपल की जाँच रिपोर्ट पश्चात उसका लायसेंस रद्द कर दिया गया एवं ड्रग्स एवं कास्मेटिक्स एक्च के तहत् कार्यवाही की जा रही है।
                आरोपी नरेन्द्र जैन व्दारा बताया गया की उक्त दवाईयां एसिडिटी व गैस की समस्या से पीडित लोगो के उपयोग मे आती है। नरेन्द्र जैन के व्दारा उक्त दवाईयां सोडियम बायकारबोनेट से बनाई जाती थी, जो की मेडिकल के लिये उपयोगी नही है। नरेन्द्र जैन के कारखाने से वर्ष 2009 की एक्सपायर्ड दवा के करीब 30 बोरे आज भी उसके कारखाने मे दुरुपयोग हेतु रखे हैं, जिन्हे  पुलिस व्दारा जप्त किया गया है। आरोपी व्दारा करीब 10 से 12 फार्मा कंपनीयों को उक्त दवाई बेची जाती  थी, जिससे उसे एक महिने मे लाखों रुपये का मुनाफा होता था। चंद रुपयों के मुनाफे के लालच मे आरोपी नरेन्द्र जैन व्दारा मेडिकल मे उपयोग मे नही लाये जाने वाले सस्ते दाम के सोडिया बायकारबोनेट तथा अन्य प्रोडक्ट उपयोग मे लाये जाते थे। आरोपी मुख्य तौर पर सभी दवाईयां इन्दौर के दवा बाजार मे ही खपाता था। आरोपीयों द्वारा पुछताछ में यह बताया गया है कि उक्त दवाईयां विभिन्न ठेकेदारों को सस्ते दामों में शासकीय सप्लाई को पुरा करने के लिये दी जाती थी।
                आरोपीगण के विरुध्द थाना एरोड्रम मे अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जांच हेतु लिये गये सैंपलो की रिपोर्ट आने के पश्चात आरोपीगण के विरुध्द अन्य कई धाराओं का इजाफा किया जायेगा। आरोपीगण से पूछताछ उपरान्त अन्य लोगो के नाम सामने आने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।







इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 144 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 22 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 22 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 144 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

28 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 28 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 57 गिरफ्तारी एवं 144 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जनवरी 2020 को 06 गैर जमानती, 57 गिरफ्तारी एवं 144 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआॅ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अमित, रोनक, आभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 950 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
                पुलिस थाना छोटी ग्वालाटोली द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शास्त्री ब्रीज यशवंत टी पुल के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रकाश जरिया, राजु जायसवाल, सुरेंद्र वर्मा और राजेंश, विशाल साहु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 16.25 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क के पीछे खुला मैदान इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राहुल पिता कमलेश, मनीष पिता रामचंद्र कसाटे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 960 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोड न 11 दिनेश टी स्टाल के पास नंदा नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 170 अभिनंदन नगर सुखलिया निवासी जितेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, कुम्हारखाडी निवासी राजीव पिता दिनदयाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 कों 06.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पास बिजली के खंबे के पास अलवासा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, निशाद पिता ईशाक, जुबेर पिता नसीर खां, केसर पिता बाबू परमार, जितेंद्र पिता तुलाराम परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआॅ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2020 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्यामचरण शुक्ल नगर काम्पलेक्स के पास से शराब  बेचतें/ले जाते मिले, मियाबाई की चाल हाट मैदान नवलखा इन्दौर निवासी राहुल पिता सुभाष प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2020 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 62 विनोबा नगर निवासी सुनील कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1540 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2020 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिंग रोड शहीद पार्क के पास मैदान इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 35 विवेकानंद कालोनी जावरा हाल मालविय नगर निवासी शोभीत पिता बाबूलाल गौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1900 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2020 को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेट्रो ढाबा के पास एबीरोड देवास नाका चैराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, मेट्रो ढाबा के पास एबीरोड देवास नाका चैराहा इंदौर निवासी टीकाराम पिता मुन्नालाल अहीरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2020 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्टा नाले के किनारें परदेशीपुरा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 391 बजरंग नगर निवासी रोहित ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 25 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2020 को 05.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा बाणगंगा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, नयापुरा बाणगंगा निवासी रामकन्या पति प्रकाश परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2020 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे फाटक के पास ग्राम पुवाल्डादाई से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम पुवाल्डादाई निवासी चेतन पिता चतुर्भुज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2020 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के घर के बाहर ग्राम बिहाडिया खुडैल से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम बिहाडिया निवासी राजु यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2020 को 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टाप के पास मालवा मिल चैराहा की आम जगह से सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते हुए मिलें, 302 शिवाजी नगर इन्दौर निवासी सचिन चैरे को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2020 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरेकृष्ण विहार पानी की टंकी के पास निपानिया इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, स्कीम न 134 आईडिया बिल्डिंग इन्दौर निवासी आकाश पिता अर्जुन खरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदशाह वाली दरगाह के पास ग्राउंड और चिडियाघर के पास रेसीडेंसी गार्डन के पीछे झाडियों की आड में से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 292 न्यु आजाद नगर निवासी शकील पिता बाबुलाल और हुसैनी चैक के पास आजाद नगर निवासी साजिद का पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, फ्लेट न 310 करूणा सागर अपार्टमेट कनाडिया रोड निवासी आयुष पांडे और 144 किर्ती रेसीडेंसी गोकुल नगर निवासी संस्कार उर्फ हर्ष दुबे और 201 अडोस पडोस अपार्टमेंट 35 आशीष नगर निवासी उत्कर्ष महेश्वरी का पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालका माता मंदिर के पीछे कुलकर्णी का भट्टा और भैरू बाबा मंदिर के पास शमशान घाट से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 353 बजरंग नगर इन्दौर निवासी अर्पित और 680 बजरंग नगर निवासी कार्तिक पारिक कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।