Wednesday, June 29, 2011

नींद में उपयोग आने वाली औषधि (टेक्वेलाईजर्स) के दुष्प्रयोग एवं नियंत्रण पर संगोष्ठी

इन्दौर- दिनांक २९ जून २०११- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री संजय राणा ने बताया कि विगत दिनों इंदौर में नींद में उपयोग होने वाली औषधि के दुष्प्रयोग से अपराधिक प्रवृत्ति में वृद्वि होने संबंधी तथ्य सामने आये है, जिसके रोकथाम के लिये पुलिस प्रषासन, खाद्य एवं औषधि प्रषासन इंदौर द्वारा संयुक्त प्रयास किये जा रहे है। इस संबंध में आज दिनांक २९ जून २०११ को इंदौर पुलिस की पहल पर देविअहिल्या विष्वविद्यालय सभागृह खंडवा रोड़ पर संगोष्ठी रखी गई थी जिसमें प्रमुख रूप से विधायकगण श्री अष्विन जोषी, श्री सुर्दषन गुप्ता, श्रीमति मालिनी गौर, श्री तुलसी सिलावट, एवं अन्य जनप्रतिनिधी, पुलिस अधिकारीयों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधीकारीगण, खाद्य विभाग एवं औषधि विभाग के प्रतिनिधी, विनय वाकलीवाल अध्यक्ष दवा व्यापारी संघ, वरिष्ठ प्रत्रकारगण, आईएमए के सेके्रटरी श्री अनिल भदौरिया, सी.पी. कोठारी, जिला प्रषासन की ओर से एडीएम श्री नारायण पाटिदार तथा दवा व्यापारीगणो सहित करीब ७००-८०० लोग उपस्थित रहे।
                  उक्त संगोष्ठि में दो मुख्य निर्णय लिये गये, आईएमए (इंदौर मेडिकल एसोसिएषन) के सेके्रटरी श्री अनिल भदौरिया ने बताया कि डॉक्टर ०२ प्रिसकिप्षन लेटर लिखेंगे जिसकी मूल प्रति संबंधित दवा दुकान के पास रहेगी तथा कार्बन कॉपी मरीज के पास रहेगी। १५ जुलाई तक आईएम के १४०० डॉक्टर इसको लिखना शुरू कर देगे।
                 दवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री विनय वाकलीवाल ने दवा व्यापारीयों की तरफ से घोषणा की कि १५ जुलाई से ही दवा दुकानदार संबंधित १२ दवाओ का स्टॉक रजिस्टर एवं बिक्री रिकार्ड रखना शुरू कर देंगे। ०१ अगस्त से पुलिस एवं खाद्य विभाग इसकी तामिली सुनिष्चित करना शुरू कर देंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।
                  जिन औषधियों पर उक्त व्यवस्था लागू की गई है उनके नाम निम्न प्रकार है -

1-  Alprazolan
2. Chlordiazepoxit
3. Clobazem
4. Clonazepam
5. Diazepam
6. Flurazepam
7. Lorazepam
8. Midazolam
9. Nitrazepam
10. Oxazepam
11. Pentazocine
12. Phenobarbital

डकैती की योजना बनाते हुए ०७ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ जून २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना बेटमा क्षैत्रान्तर्गत कल दिनांक २८ जून २०११ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग झलारा फाटा नई पुलिया के नीचे कही डकैती डालने की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रात करीबन २३.४० बजे थाना प्रभारी बेटमा डी.एस.बघेल व उनकी टीम के प्रआर. रामचरण यादव, आरक्षक रामप्रसाद सोलंकी, केषरसिंह, गोविन्द, श्रवण तथा रामविलास द्वारा उपरोक्त घटना स्थल झलारा फाटा नई पुलिया के नीचे से डकैती की योजना बनाते हुए मिले १. इमरान पिता निषार खान (२३) निवासी मंगलेष्वर मार्ग देपालपुर, २. बबलू पिता हामिद खान (२६) निवासी दौलताबाद बेटमा, ३. अनवर पिता ताज मोहम्मद (२५) निवासी चंदूवाला रोड़ चंदननगर इंदौर, ४. अरषद पिता नासिक कुरैषी (२२) निवासी चंदननगर इंदौर, ५. फिरोज पिता मोहम्मद इस्माईल (२२) निवासी मिश्रावाला रोड़ चंदननगर इंदौर, ६. मोहसिन पिता सलीम (२१) निवासी आमवाला रोड़ चंदननगर इंदौर तथा जाहिद पिता छोटे खॉ (२४) निवासी शनिमार्ग के पास गीतानगर इंदौर को पकडा गया।
             पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक देषी कट्टा १२ बोर मय ०१ जिंदा कारतूस, ०२ धारदार छुरे, ०१ लोहे की टॉमी, पिसी मिर्ची, ०६ मोबाईल फोन तथा ०३ मोटरसायकल बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपीयान किसी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस बेटमा द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २९ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २८ जून २०११ को ०५ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
          पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ जून २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २८ जून २०११ को १८.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिंगल बिहार कॉलोनी महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अब्दुल वहाब, आकाष, मोहम्मद जावेद, नदीम, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद जाबिद, राजेन्द्र तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४७ हजार रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २८ जून २०११ को २२.५० बजे गुरूनगर के सामने इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राधेष्यामि पता नारायण प्रसाद (६३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
इन्दौर - दिनांक २९ जून २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २८ जून २०११ को १८.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सनावदा चौराहा बेटमा से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले खटेरिया निवासी कालू पिता रामरतन जायसवाल (४२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की ०४ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २८ जून २०११ को १८.३० बजे चमार मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कन्हैयालाल पिता मनीराम (५६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२० रूपये कीमत की ०४ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

देषी पिस्टल सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २९ जून २०११- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २८ जून २०११ को १२.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जवाहर मार्ग देषी कलाली अड्डा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जगदीषपुरी चंदननगर इंदौर निवासी गौरव उर्फ गोलू पिता दरयावसिंह (२६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी पिस्टल बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।