Wednesday, June 29, 2011

डकैती की योजना बनाते हुए ०७ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ जून २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना बेटमा क्षैत्रान्तर्गत कल दिनांक २८ जून २०११ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग झलारा फाटा नई पुलिया के नीचे कही डकैती डालने की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रात करीबन २३.४० बजे थाना प्रभारी बेटमा डी.एस.बघेल व उनकी टीम के प्रआर. रामचरण यादव, आरक्षक रामप्रसाद सोलंकी, केषरसिंह, गोविन्द, श्रवण तथा रामविलास द्वारा उपरोक्त घटना स्थल झलारा फाटा नई पुलिया के नीचे से डकैती की योजना बनाते हुए मिले १. इमरान पिता निषार खान (२३) निवासी मंगलेष्वर मार्ग देपालपुर, २. बबलू पिता हामिद खान (२६) निवासी दौलताबाद बेटमा, ३. अनवर पिता ताज मोहम्मद (२५) निवासी चंदूवाला रोड़ चंदननगर इंदौर, ४. अरषद पिता नासिक कुरैषी (२२) निवासी चंदननगर इंदौर, ५. फिरोज पिता मोहम्मद इस्माईल (२२) निवासी मिश्रावाला रोड़ चंदननगर इंदौर, ६. मोहसिन पिता सलीम (२१) निवासी आमवाला रोड़ चंदननगर इंदौर तथा जाहिद पिता छोटे खॉ (२४) निवासी शनिमार्ग के पास गीतानगर इंदौर को पकडा गया।
             पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक देषी कट्टा १२ बोर मय ०१ जिंदा कारतूस, ०२ धारदार छुरे, ०१ लोहे की टॉमी, पिसी मिर्ची, ०६ मोबाईल फोन तथा ०३ मोटरसायकल बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपीयान किसी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस बेटमा द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment