Thursday, April 14, 2011

तीन चैन स्नैचर गिरफ्तार, ०१ सोने की चैन तथा ०१ मोटरसायकल बरामद

इन्दौर - दिनांक १४ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के निर्देषन में  थाना प्रभारी विजयनगर अजय कैथवास व उनकी टीम द्वारा तीन चैन स्नैचरो को गिरफ्‌तार करने में सफलता प्राप्त की है।
        मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस की उक्त टीम द्वारा राहुल उर्फ रवि पिता राजेन्द्र राजपूत (२०) निवासी २४५ गुरूनगर, विजय पिता परमानंद काछी (२१) निवासी प्रकाषचंद सेठी नगर इंदौर तथा बबलू पिता परमानंद काछी (२५) निवासी सदर को पकडा गया तथा पूछताछ की गई तो इन्होने चैन स्नैचिंग की वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस विजयनगर द्वारा इनके कब्जे से सोने की ०१ चैन वजनी १७ ग्राम तथा चैन स्नैचिंग में उपयोग की गई ०१ मोटरसायकल कुल कीमती करीबन ७० हजार रूपये की बरामद की गई।
        उल्लेखनिय है कि आरोपियो ने विस्तृत पूछताछ पर बताया कि इनके द्वारा उक्त चैन स्नैचिंग चंद्रषेखर गार्डन के सामने स्कीम नं. ७४ विजयनगर इंदौर से की गई थी। उक्त चैन स्नैचिंग की रिपोर्ट थाना विजयनगर पर फरियादिया ममता पति नरेन्द्र अरोरा (४४) निवासी ४१ स्कीम नं. ५४ इंदौर द्वारा की गई थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना विजयनगर पर अपराध धारा ३९२ भादवि के तहत्‌ पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। पुलिस द्वारा उक्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।

मोबाईल चोर गिरफ्‌तार

इन्दौर - दिनांक १४ अप्रेल २०११- अति० पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि शहर में हो रही नकबजनी व चोरी के वारदातों के नियंत्रण हेतु क्राईम ब्रांच को अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देश दिये गये, इस पर उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान, आरक्षक राजभान, बसीर खान, रामपाल व रफीक को अपराधियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया, टीम को सूचना प्राप्त हुई कि  एक व्यक्ति जो जयश्री भोजनालय नवलखा बस स्टैण्ड पर कार्य करता हैं तथा रात्रि को १२ बजे घर जाते समय सूने घरों से मोबाईल चुराता हैं, सूचना पर टीम द्वारा आरोपी अनिल पिता तुलसीराम जाति हरिजन बलाई नि० केशुपुरा थाना बरूण तह० छैगांव माखन जिला खरगोन हाल मालवीय नगर बर्फानीधाम के पीछे, इन्दौर को पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने ४ बृजेश्वरी एक्सटेंशन बंगाली चौराहे के पास के मकान से तीन मोबाईल चोरी करना बताया, जिससे २ मोबाईल जप्त किये जा चुके हैं और भी मोबाईल मिलने की संभावना हैं। उक्त घटना के संबंध में थाना पलासिया के अप०क्र० २१३/११ धारा ३८० भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं। आरोपी को थाना पलासिया अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

कुख्यात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक १४ अप्रेल २०११- आज दिनांक १४.०४.११ को पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्रांतर्गत हरिजन कॉलोनी न्यू पलासिया इंदौर निवासी सिक्का उर्फ विकास पिता अषोक गोडाने (२६) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुख्यात बदमाश सिक्का उर्फ विकास को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया जाकर, सेन्ट्रल जेल भोपाल भेजा गया।
        उल्लेखनीय है कि कुख्यात बदमाश सिक्का उर्फ विकास पिता अषोक गोडाने (२६) निवासी हरिजन कॉलोनी न्यू पलासिया इंदौर के विरूद्व थाना तुकोगंज तथा शहर के अन्य थानो पर हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, अडीबाजी, अवैध हथियार आदि जैसे कुल १९ प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। थाना तुकोगंज द्वारा उपरोक्त बदमाष सिक्का उर्फ विकास को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुष लगाने तथा लोक परिषांति बनाये रखने के उद्देष्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।

०२ आदतन १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १४ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १३ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०६ स्थायी, ३१ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १४ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १३ अप्रेल २०११ को ०६ स्थायी, ३१ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १४ अप्रेल २०११- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक १३ अप्रेल २०११ को १२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कडावघाट इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले शांतीलाल, वसीम, जावेद तथा धर्मा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १४ अप्रेल २०११- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १३ अप्रेल २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डकाच्या चौराहा से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ग्राम डकाच्या निवासी मनोज पिता गेंदालाल पटेल (३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपए कीमत की ३४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १३ अप्रेल २०११ को १४.१५ बजे छुट्टन ढाबा के पीछे चौपाटी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले कोदरिया चौपाटी निवासी इरफान पिता मोहम्मद आजम (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपए कीमत की ०५ बॉटल देषी प्लेन शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १३ अप्रेल २०११ को ११.०० बजे ग्राम दतोदा गोया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले लालघाटी दतोदा निवासी वासुदेव पिता हीरालाल (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपए कीमत की १५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक १३ अप्रेल २०११ को २०.१० बजे तिल्लौर बुजुर्ग ब्लॉक कॉलोनी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले पवन पिता गुदिया भील (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपए कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १४ अप्रेल २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १३ अप्रेल २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जनता क्वाटर चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही जनता क्वाटर इंदौर निवासी राकेष उर्फ डैनी पिता रामसिंह परिहार (३४) तथा नंदानगर इंदौर निवासी विजय पिता मांगूसिंह पवार (३१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
              पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १३ अप्रेल २०११ को २१.३० बजे निरंजनपुर चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बापू गांधी नगर इंदौर निवासी महेष पिता कैलाष भोई (३४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गंडासा बरामद किया गया।
             पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १३ अप्रेल २०११ को १२.५५ बजे सिमरोल रोड महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गणेष नगर घाटा बिल्लौद धार निवासी छीतर पिता गप्पू भील (३५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।