Monday, November 30, 2020

थाना तेजाजी नगर के धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार व 3000 रुपए का ईनामी आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त मे।

   ·        आरोपी करीब 2 साल से चल रहा था फरार।

 

·        आरोपी के विरूद्ध धोखा-धडी व कूटरचित दस्तावेज के मामले मे पूर्व से पंजीबद्ध था अपराध।

 

इंदौर- दिनांक 30 नवंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर जिले के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध गंभीर प्रकृति के अपराधों में फरार तथा उदघोषित  ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशो के तारतम्य में इनामी बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के मार्गदशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा फरार  आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर, उसको योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्देश दिये गये थे।

 

            थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर के माध्मय से सूचना मिली थी कि थाना तेजाजी नगर के अपराध क्रमांक 201/19 धारा 420,467,468,471,506 ,34 भादवि के प्रकरण में फरार व  ईनामी आरोपी विनोद वर्मा पिता स्व. चिरोंजीलाल उर्फ छोटेलाल वर्मा उम्र-55 वर्ष निवासी श्रीराम नर्सरी होली क्रास विध्यालय के पास 230 ग्राम लिम्बोदी खंडवा नाका तेजाजी नगर इंदौर, नेमावर रोड ब्रिज के पास घूम रहा है । सूचना की तस्दीक कर थाना तेजाजी नगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये पकडा। जिसे बाद में अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना तेजाजी नगर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। आरोपी लगभग 2 वर्ष से चल रहा था फरार जिसकी गिरफ्तारी हेतु  03 हजार रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। आरोपी से पूछताछ जारी है।

 

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 28 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 30 नवंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 नवंबर 2020 के सुबह से आज दिनांक  30 नवंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 28 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


04 आदतन व 02 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक  29 नवंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


06 गैर जमानती एवं 01 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक  29 नवंबर 2020 को 06 गैर जमानती एवं 01 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



जुआं खेलतें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 नवंबर 2020 को 01.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी कालेज ग्राउंड परिसर दीवाल के पास परदेशीपुरा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, उमेश पिता बाबूलाल पाल, राहुल, वरूण उर्फ मनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रुपयें नगदी व 52 ताश पत्तें जप्त कियंे गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं। 


अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 नवंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गांधीग्राम खजराना निवासी नरेंद्र उर्फ कुबडा और 61 तंजीम नगर खजराना निवासी शक्ति उर्फ इसरार और मित्र बंधु नगर कनाडिया निवासी भरत और 370 चमार मोहल्ला खजराना निवासी रेखाबाई सोलंकी और लीलाधर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 29 नवंबर 2020 को 17.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी कल्लु का मकान के पीछे बाडा खटीक मोहल्ला बडी ग्वालटोली इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 330 बडी ग्वालटोली खटीक मोहल्ला इन्दौर निवासी सुरेंद्र उर्फ कल्लु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 27000 रूपयें कीमत की 54 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 नवंबर 2020 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 04 रोड स्वदेशी मिल भोलेनाथ मंदिर के पास इंदांैर अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 8/5 स्नेहलतागंज भंडारी मिल रेल्वे पटरी निवासी देवेंद्र सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1350 रुपयें कीम की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 नवंबर 2020 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीटखेडी इंदांैर अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 338 कबीटखेडी निवासी रितेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 नवंबर 2020 को 12.20 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोशन नगर खाली मैदान इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, ईशाक कालोनी खजराना निवासी फिरोज शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया। 

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 नवंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्याय नगर पुलिया सुखलिया और रेडिमेड काम्पलेक्स इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 80/9 आदर्श मौलिक नगर निवासी सोहेल और विशाल पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 29 नवंबर 2020 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम रोड बसांद्रा थाना हातोद इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, बसंाद्र नगर इन्दौर निवासी राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।